Category: Business

  • Gold ग्राहकों की चमकी किस्मत – अब महज ₹30875 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    न्यूज डेस्क: अभी सीजन शादी- विवाह वाला है। हर कोई सोना चांदी खरीदने के लिए तैयार है। ऐसे में यदि आप भी सोने – चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस लेख में हम आपको इस कारोबारी हफ्ते सोने चांदी की कीमत के की उतार-चढ़ाव के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि आपके लिए अभी सोना चांदी खरीदना कैसा रहेगा। बता दें कि सोना 3400 प्रति 10 ग्राम और चांदी 18000 किलो से भी सस्ता खरीदने का बेहतर अफसर है।

    इस हफ्ते के दूसरे दिन सोना 2 रूपये प्रति 10 ग्राम की हल्की बढ़त के साथ 52777 रूपये के स्तर से बंद हुआ। वहीं मंगलवार की बात करें तो सोने की कीमत में 77 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता देखा गया था।

    वही कारोबारी बाजार के दूसरे दिन बुधवार को चांदी की कीमत में भी 215 रूपये बढ़ोतरी दर्ज की गई इसी के साथ 61900 रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर से बंद हुई। वही पिछले कर वाली दिन मंगलवार की बात करें तो चांदी की कीमत में 425 रूपये गिरावट दर्ज की गई।

    14 से 24 कैरेट सोना का कीमत

    सोने की बात करें तो बुधवार को 24 कैरेट सोना 52777 रुपये, 23 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 52566 रुपये, 22 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 48344 रुपये, 18 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 39583 रुपये और 14- कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 30,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! आचनक सस्ता हुआ LPG Cylinder – चेक करें 1 दिसंबर की नई रेट..


    LPG Cylinder : गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर उतार चढ़ाव लगा रहता है। आज हर परिवार रसोई गैस का इस्तमाल कर रहा है। इसी कड़ी में सभी परिवारों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को राहत मिली है। ऐसे में आप गैस सिलेंडर की बुकिंग करने से पहले अपने शहर में इसकी कीमत को जान लें। बता दें कि गैस सिलेंडर की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है तो आइए आपके शहर में गैस सिलेंडर की कीमतों को जानते हैं।

    IOCL ने जारी किए रेट्स

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले 6 बार से लगातार 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी।

    दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिसंबर 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1053 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में यह 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।

    पिछली बार इस दिन हुआ था कीमतों में बदलाव

    पिछली बार 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर को बदलाव किया गया था। अक्टूबर महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि इससे पहले 22 मार्च को कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

    [rule_21]

  • आज ही शुरू करें ये व्यवसाय – हर महीने होगी 10 लाख तक की कमाई..


    डेस्क : इन दिनों कई लोग अपनी आम पेशा नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ओर रुख कर रहे हैं। यदि आप भी छोटे न्वेश में हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें। आज आपको बताते हैं एक ऐसे छोटे निवेश के बारे में जिसमें आपको जबरदस्त मुनाफा मिल सकता है। इस आइडिया के तहत आपको डेयरी प्रोडक्ट्स की प्रसिद्ध कंपनी अमूल के साथ बिजनेस करने का अवसर प्राप्त होगा। अमूल की फ्रेंचाइजी आपको हर महीने बंपर कमाई करवा सकती है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है। तो चलिए आपको बताएं सारी जानकारी

    अमूल के साथ बिजनेस करना बेहद सरल है। इसके पीछे 2 कारण है। पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा यह शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है। अमूल हर शहर में बहुत मशहूर है और इसका कस्टमर बेस काफी मजबूत है। बड़ा या छोटा शहर, हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं। बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है। इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है।

    अमूल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपये, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपये का खर्च आता है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट या फ्रेंचाइजी पेज पर जाकर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

    यदि आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी खोलना या चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको इसमें आपको थोड़ा अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी। इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, इसमें आपको ब्रांड सिक्‍योरिटी के रूप में 50 हजार रुपये, रिनोवेशन 4 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

    यदि आपको भी अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेनी है तो इसके लिए आपके पास मात्र 150 वर्ग फुट की जगह होना आवश्यक है। यदि आपके पास जरूरत के हिसाब से पर्याप्त जगह है तो कंपनी आपको फ्रेंचाइजी दे देगी। हालांकि, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास इतनी जगह नहीं है तो अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगा।

    इस बारे में अमूल फ्रेंचाइजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री आसानी से हो सकती है। साथी ही साथ अमूल का आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर आपको कमीशन भी देगी। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है।

    [rule_21]

  • विवाहित जोड़ों को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए – सरकार की इस योजना में करें अप्‍लाई..


    न्यूज डेस्क : देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य हर एक वर्ग तक सहायता का हाथ बढ़ाना है। इसी कड़ी में सरकार की एक ऐसी योजना है,जो समाज में फैले असमानता को हटाकर समानता को बढ़ावा देता है। इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाती है।

    इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग से आने वाले लड़के को दलित समुदाय की लड़की से शादी करनी होगी, यानी एक ही जाति का दूल्हा-दुल्हन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपको हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत विवाह का पंजीकरण कराना होगा। ध्यान रहे, आपकी शादी पहले नहीं हुई हो। अगर आप दूसरी बार शादी कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ लिया है तो वह राशि कम हो जाएगी, यानी अगर आपने किसी अन्य योजना में 50,000 रुपये प्राप्त किए हैं, तो सरकार 50,000 रुपये काट लेगी। और अपने बैंक खाते में 2 लाख रुपये भेजें।

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    [rule_21]

  • चुटकियों में ATM से मिलेगा 5 लाख का लोन – जानिए कैसे ?


    डेस्क : दुनिया में किसी को भी अगर पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. कई बार लोन के लिए बैंकों के हज़ार चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की भी कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने ATM से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा,

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ATM से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं? खास बात है कि आपको ATM से लोन लेने के लिए न ब्रांच के न तो चक्क र काटने पड़ेंगे और न ही कई दस्तावेज भी जमा करने होंगे. आप ATM के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने ATM से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, तो आइए बताते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक ATM से पर्सनल लोग कैसे लें.

    दुनिया में किसी को कभी भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. कई बार लोन के लिए बैंकों के हज़ार चक्‍कर लगाने भी पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की भी कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े यानी भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं. शायद अभी तक आपने ATM से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा,

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ATM से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं? खास बात है कि आपको ATM से लोन लेने के लिए न ब्रांच के न तो चक्‍कर काटने पड़ेंगे और न ही कई डॉक्‍युमेंट्स भी जमा करने होंगे. आप ATM के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने ATM से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, तो आइए बताते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक ATM से पर्सनल लोग कैसे लें.

    [rule_21]

  • गलत Account में UPI पेमेंट होने पर घबराए नहीं! ऐसे मिलेगा पूरा पैसा.. जानें –


    न्यूज डेस्क : इन दिनों देश में अधिकांश लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट एक ऐसा माध्यम जो विद्यार्थियों में काफी प्रचलित है। हालांकि डिजिटल क्रांति हर वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ लिया है। अब बात करते हैं डिजिटल पेमेंट के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में।

    कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते समय मोबाइल नंबर का एक अंक इधर से उधर हो जाता है तो पैसे गलत अकाउंट में चले जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से कैसे उबर जाए। तो आइए वापस अपने खाते में पैसे पाने के तरीके को जानते हैं।

    इनकी कोई गलती नहीं

    इनकी कोई गलती नहीं

    अगर यूपीआई पेमेंट गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है तो उसके लिए गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप जिम्मेदार नहीं होंगे। इसके लिए आपको सीधे अपनी बैंक शाखा से संपर्क करना होगा, जिसके साथ आपका यूपीआई भुगतान बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर पैसा गलत खाते में ट्रांसफर हो गया है तो इसकी जानकारी आपको सीधे बैंक के कस्टमर केयर को देनी होगी। वैसे तो ज्यादातर मामलों में कस्टमर केयर बैंक को डायरेक्ट मेल करने की जानकारी देता है।

    बैंक संबंधित ये काम

    बैंक संबंधित ये काम

    अपने संबंधित बैंक को मेल करने से अधिकांश मामलों का समाधान हो जाता है, लेकिन यदि मेल से मामला नहीं सुलझता है, तो आपको संबंधित बैंक शाखा में जाना होगा। हालांकि, बैक ब्रांच में जाने से पहले मेल प्रिंटआउट जैसे सभी दस्तावेज साथ ले जाने होते हैं। इसके बाद बैंक मैनेजर रिप्लाई कर बैंक में पैसा वापस कर सकता है।

    क्या कहता है RBI?

    भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक बैंक को गलत खाते में पैसा ट्रांसफर होने की शिकायत मिलने के 7 से 15 दिनों के भीतर शिकायत का निपटारा करना होता है। ऐसे में गलत खाते में पैसा ट्रांसफर होने पर जल्द से जल्द संबंधित बैंक शाखा और बैंक अधिकारी से बात करें। अगर वह व्यक्ति आपकी ओर से भेजे गए पैसे को गलत अकाउंट में खर्च कर देता है तो नियमानुसार बैंक को आपका पैसा वापस करना होगा। वहीं, पैसा खर्च करने वाले का बैलेंस नेगेटिव हो जाएगा।

    [rule_21]

  • वरिष्ठ नागरिकों की आई मौज! बिना कुछ खर्च के खाते में आएंगे ₹2500 महीना, जानें – कैसे ?


    न्यूज डेस्क : देश में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है। यह योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए तैयार किया जाता है। इसी कड़ी में राज्य सरकार एक विशेष योजना के तहत वृद्ध व्यक्ति को जीवन यापन के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। ऐसे में वृद्ध व्यक्तियों के लिए काम की खबर है। दिल्ली सरकार की ओर से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टेंशन के रूप में प्रति महीना 2500 रुपए दिया जा रहा है।

    मालूम हो कि दिल्ली सरकार वृद्धा पेंशन के रूप में 60 से 69 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों को 2000 रूपये और 69 से अधिक आयु वाले लोगों को 2500 दे रही है। इसके अलावा राज्य में रह रहे 1.14 लाख दिव्यांगों को भी इस पेंशन राशि की सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि बिहार के मुकाबले दिल्ली सरकार चार गुना वृद्धा पेंशन प्रदान कर रही है।

    बता दें कि वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत दिए जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते तक ट्रांसफर किया जाता है। यह दिल्ली सरकार भारतीय रिजर्व बैंक की ईसीएस प्रणाली प्रणाली के सहायता से करती है। इस पेंशन राशि से लाखों बुजुर्गों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीने में सहूलियत मिली है। अब बुजुर्गों को वृद्धावस्था में किसी के आगे हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। दिल्ली सरकार पेंशन की राशि इतनी दे रही है, जिससे किसी भी सिंगल व्यक्ति का घर आसानी से चल सकता है।

    इस प्रकार करें अप्लाई

    इस प्रकार करें अप्लाई

    इस योजना के तहत जुड़ने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Public/Downloads.html पर जाकर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सभी मांगे गए जानकारी के साथ डाक्यूमेंट्स जमा करना होगा। आवेदन किए जाने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। उसके बाद आपके खाते में हर महीने पेंशन की राशि दे दी जाएगी।

    [rule_21]

  • क्या आप जानते है ये 2 रुपए के सिक्के से मिलेंगे पूरे 5 लाख रुपए, जानिए – कैसे?


    न्यूज डेस्क: इस बदलते जमाने के साथ कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें प्राचीन चीजों का काफी शौक है। यह लोग प्राचीन वस्तुओं को कलेक्ट करने के लिए लाखों रुपए देने को तैयार है। ऐसे में यदि आपके पास 2 रूपये का यह सिक्का पड़ा है तो आप रातों-रात लखपति बन सकते हैं।

    एक सिक्के का 5 लाख मिल रहा है और इस सिक्के को बेचने के लिए आपको किसी दुकान पर भी नहीं जाना होगा। बल्कि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बेच सकते हैं। खरीदार हाथ खोले हुए खड़े मिलेंगे। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    आज के समय में सोशल मीडिया काफी सशक्त है। ऐसे में कई ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप पुराने सिक्कों को बेचकर लाखों कमा सकते हैं। इन सिक्कों को लेने वालों की कमी नहीं है। लोग शौक के पीछे लाखों खर्च करने को तैयार हैं। इसके लिए सिर्फ आपको वेबसाइट पर सिक्कों को पोस्ट कीमत के साथ करना होगा। जिसके बाद ग्राहक खुद ब खुद आपके पास आ जाएगी। बता दें कि एक सिक्के की कीमत 5 लाख तक जा सकती है। ऐसे में यदि आपके पास 10- 15 से सिक्के हैं तो आप समझिए कि धनवान हो गए।

    बता दें कि आपके घर में यदि 1994, 1995 और 1997 वाला 2 रूपये का सिक्का है तो आप जल्दी से बेच सकते हैं। इन सिक्कों की मार्केट में काफी मांग है। इसे खरीदने वाले लोग लाखों रुपए तक दे जाते हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इन सिक्कों को कैसे और कहां बेचें। बता दें कि 2 रूपये के सिक्कों के अलावा मार्केट में 1 रूपये वाले सिक्कों का भी काफी मांग है यदि आपके पास 1918 के बने सिक्के हैं जो कि अंग्रेज शासनकाल की है तो आपको इस एक सिक्के के लिए 9 लाख रुपए मिल सकते हैं।

    इस तरह बेचें पुराने सिक्के

    • इन सिक्कों को बेचने के लिए क्विकर ऐड प्लेटफार्म बेस्ट है।

    • क्विकर वेबसाइट पर जाकर आपको Quikr विक्रेता के तौर पर अपने आपको साइन अप करना होगा।

    • उसके बाद सिक्के का फोटो स्पष्ट रूप से अपलोड कर देना है।

    • अब यहां अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी सहित मांगे गए सभी विवरण भर देना होगा। इसके बाद आपसे ग्राहक जोड़ने लगेंगे।

    [rule_21]

  • महज ₹400 से कम में 200 Mbps की तेजतर्रार स्पीड, गजब के हैं ये ब्रॉडबैंड प्लान..


    न्यूज डेस्क : आज के समय में इंटरनेट किसी भी काम करने का एक बेहतर जरिया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों तक को इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यदि आप भी अपने घर पर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड कम कीमत पर अधिक लाभ में लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कई कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेहतर और किफायती साबित होगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    Airtel Entertainment pack

    Airtel Entertainment pack

    एयरटेल 200mbps इंटरटेनमेंट पैक पेश किया है। कंपनी के प्लान में ग्राहकों को 3.3 TB मिलता है। एयरटेल अपने इस ब्रॉडबैंड पैक के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मुहैया कराता है। इस में विंक म्यूजिक अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

    Exitel broadband Plan

    Exitel broadband Plan

    एक साइकिल अपने 200mbps वाले प्लान को अलग अलग बर्ताव के साथ अलग-अलग कीमत पर पेश करती है। इसकी कीमत की बात करें तो 592, 522, 470 और 424 रूपये में क्रमशः 3, 6, 9 और 12 महीनों के लिए खरीद सकते हैं। यह प्लान ग्राहकों को लिमिटेड टाटा प्रदान करता है इसके अलावा इस पर इसपर एफयूपी डाटा नहीं है।

    ACT Fibernet

    ACT Fibernet

    BSNL Bharat Fiber

    BSNL Bharat Fiber

    ग्राहकों के लिए बीएसएनएल के 200 Mbps में दो प्लान है। इनमें फाइबर प्रीमियर प्लस और फाइबर प्रीमियर प्लस ओटीटी शामिल है। इसकी कीमत की बात करें तो क्रमसः 1299 और 1499 रूपये है। इंप्लांट्स में ग्राहकों को कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! अब आधी कीमत में मिलेगी LPG Cylinder – सरकार ने बनाया दमदार प्लान..


    डेस्क : देश की आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही गैस की कीमतों LPGको लेकर फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा जल्द ही गैस LPG सस्ती करने के लिए खास प्लान बना रही है. इससे खाना बनाने वाली गैस समेत CNG की कीमतों में गिरावट आएगी. इस समय LPG की कीमतों (LPG Price) में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले महीने भी कॉमर्शियल गैस (Commercial Gas) की कीमतों में तेजी भी देखने को मिली थी. जिससे आम लोगों की जेब पर खर्च का बोझ गया है.

    तय हो सकती है गैस की मूल्य की सीमा :

    तय हो सकती है गैस की मूल्य की सीमा : गैस LPG की कीमतों की समीक्षा करने वाली कमेटी की तरफ से एक प्लानिंग भी की जा रही है, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की मूल्य सीमा तय करने करने का फैसला भी लिया जा सकता है. इसको लेकर सिफारिश भी की जा सकती है. सरकार के इस फैसले से CNG और PNG दोनों की ही कीमतों में गिरावट आएगी. जिससे आम जनता को काफी राहत मिल मिलेगी.

    एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारेख की अध्यक्षता वाली कमेटी अपनी मीटिंग पर कार्य कर रही है और इसको आखिरी रूप भी दे रही है. माना यह जा रहा है कि समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट बनाकर सरकार को पेश कर सकती है.

    [rule_21]