Category: Business

  • दिवाली पर अचानक सस्ता हुआ Gold – अब महज 46100 रुपए में खरीदें एक तोला सोना..


    सर्राफा बाजार में इन दिनों जबरजस्त रौनक है. महापर्व दिवाली पर हर कोई जेवर आभूषण की खरीदी के लिए बेकरार है. दिवाली पर सोने-चांदी के सिक्के, भगवान की मूर्तियों, चांदी के बर्तनों की भी खासी डिमांड है. इस बार त्योहार पर सोने-चांदी के भाव आनुपातिक रूप से कम चल रहे हैं जिससे ग्राहकी काफी मजबूत हो गई है. सोने के दामों में तो जबरजस्त गिरावट दर्ज की जा रही है..

    इंदौरा सर्राफा में 22 कैरेट सोना 46100 रुपए प्रति तोले के भाव से बिका जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 51500 रूपए प्रति 10 gmरहे. इस प्रकार भाव में करीब 5 हजार रूपए तोला का अंतर आ गया है. सस्ता होने से इस बार 22 कैरेट सोने के जेवर बनवाने में लोगों की अधिक रूचि दिख रही है.

    सोना.चांदी की कीमतों में आयी कमी से इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना 46100 रुपए प्रति 10 gm बिका। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना का यह भाव बिना GST के रहा. बाजार में GST पर 22 कैरेट सोने का भाव 47400 रुपए प्रति 10 gm रहा।

    व्यापारियों ने बताया कि कॉमेक्स पर गोल्ड ऊपर में 1629.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1623.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी प्रकार चांदी ऊपर में 18.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया था बाद में यह 18.34 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सर्राफा बाजार बंद भाव में सोना कैडबरी -99.50- 51500 रुपए प्रति 10 gm रहा। इसी प्रकार चांदी एसए 56700 रुपए प्रति किलो रही। RTGS में सोना कैडबरी 51500 रुपए प्रति 10 gm रहा जबकि चांदी एसए चौरसा 56700 रुपए किलो रही।

    [rule_21]

  • कैसे लें Free बिजली योजना का लाभ, ये रहा स्टेप बाय स्टेप गाइड


    दिल्ली में रहने वाले लोगों को फ्री बिजली (Free Electricity) का लाभ दिया जाता है. इसके लिए सरकार सब्सिडी भी देती है. दिल्ली सरकार ने 2019 में फ्री बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत दिल्ली के लोग हर महीने 200 यूनिट से कम बिजली पर 100 फीसदी तक सब्सिडी पाते हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि कोई व्यक्ति अगर महीने में 200 यूनिट तक बिजली खपत करता है, तो उसे एक भी रुपये का बिल नहीं देना होगा. इसी तरह महीने में 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी (800 रुपये तक) दी जाती है.

    अब दिल्ली सरकार ने एक नयी स्कीम वॉल्यूंटरी सब्सिडी स्कीम यानी कि VSS की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अगर किसी को सब्सिडी का लाभ लेना है तो उसे इसके लिए अप्लाई करना होगा. नया नियम इसी साल 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गया है. इसका मतलब हुआ कि आपका बिजली बिल 0 नहीं आएगा या बिजली बिल पर सब्सिडी अपने आप लग कर नहीं आएगी बल्कि उसके लिए पहले आपको अप्लाई करना होगा.

    Whatsapp से ऐसे करें अप्लाई :

    .Whatsapp से ऐसे करें अप्लाई :

    [rule_21]

  • 1 नवंबर से आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या-क्या होंगे अहम बदलाव..


    डेस्क : इन दिनों सभी दिवाली और धनतेरस (Diwali and Dhanteras) की खरीदारी में मशगूल हैं. लेकिन महज 10 दिन बाद 1 नवंबर (1st November)भी आने वाला है. जिसके आते ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में कई अहम बदलाव भी देखने को मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक Instagram और व्हाट्सएप (insta and whatsapp) जैसी कंपनियां अपनी सेवाओं में आमूल-चूल परिवर्तन करने वाली है.

    बताया यह जा रहा है कि कुछ मोबाइल पर whatsapp की सेवा बंद होने की भी खबर है. यही नहीं गैस सिलेंडर (gas cylinder)के कुछ सस्ता होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. इसके अलावा कई बैंक भी इस बार अपने ब्याज दरों में बढोतरी कर सकते हैं. जिसका असर सीधा आपकी ही जेब पर पड़ने वाला है. वहीं ट्रेनों के समय सारणी (train time table)में बदलाव देखने को मिलेगा.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक के चार्ज में कुछ इजाफा होने की भी संभावना है. वहीं, सर्दियों के चलते 1 नवंबर से ट्रेनों के समय सारणी में भी रेलवे बदलाव करता है. इसके अलावा गैस सिलेंडर बुकिंग (gas cylinder booking)में भी कुछ बदलाव किये जाएंगे. बताया यह जा रहा है कि नवंबर से घरेलू सिलेंडर (LPG price)के दामों में कुछ कटौती होने की भी संभावना है. बताया यह जा रहा है कि 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 की जगह 155 रुपये चुकाने होंगे. वहीं जनधन एकाउंट को बैंक बिना गारंटी वाला लोन देने का ऐलान भी कर सकता है.

    [rule_21]

  • महज ₹1499 में करें हवाई सफर – ये एयरलाइंस कंपनी दे रही है आपको मौका! जानें –


    डेस्क : रेलवे ही नहीं अब एयर कंपनी भी यात्रियों को दिवाली ऑफर देने के मामले में पीछे नहीं है. आपको बता दें कि Air Vistara ने दिवाली पर यात्रियों को टिकट में भारी छूट ऑफर की है. आपको बता दें कि दिवाली पर घर जाने के लिए आपको शुरुआती टिकट महज 1499 रुपए में ही मिल जाएगा.

    ये टिकट वन-वे इकोनॉमी क्लास का है. यदि आप भी दिवाली पर घर जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है तो आप हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन ये ऑफर सिर्फ आज के लिए ही मान्य है. जानकारी के मुताबिक डिस्काउंट पर टिकट पाने के लिए आपको आज 9 बजे तक हर हालत में बुकिंग करना होगा. अन्यथा आप छूट का लाभ नहीं मिलेगा.

    वहीं Air Vistara ने प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट 2999 रुपये रखी है. इसके बिजनेस क्लास टिकट की अगर बात करें तो आपको कुल 8999 रुपये में मिल जाएगी. Air कंपनी ने स्वयं ट्विटर पर इसकी जानकारी जनता के साथ शेयर कर छूट और ऑफर की भी जानकारी दी है. वहीं कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत कुल 14149 रुपये से की है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट बुक करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गयी है. जिनकी यात्रा 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की जानी हैं .

    यह है बुकिंग का तरीका :

    यह है बुकिंग का तरीका : Air Vistara की टिकट बुक करने के लिए आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट airvistara.com पर जाना होगा, या Vistara के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस जाकर संपर्क करना होगा. ज्यादा जानकारी आप Vistara की वेबसाइट या एप से प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि आज यानि 19 अक्टूबर को जो घरेलू उड़ानों की टिकट बुक होंगी. उनकी यात्रा आप 25 अक्टूबर की तारीख तक कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • किस्मत! Dream11 ने बनाया करोड़पति, 49 रु से जीते 1 करोड़ रु..


    डेस्क : सभी क्रिकेटर काफी अमीर होते हैं। उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में होती है। मगर अब क्रिकेटर्स कई लोगों को भी करोड़पति बना रहे हैँ। जी हां कोई भी अब 50-60 रु में करोड़पति बन सकता है। ये मौका देता है एक APP, जिसका नाम है Dream11,.हाल ही में एक व्यक्ति ने इस पर 1 करोड़ रु जीता है और वो भी सिर्फ 49 रुपये में

    कौन से मैच में जीते 1 करोड़ रु :

    कौन से मैच में जीते 1 करोड़ रु : कहते हैं जब किस्मत साथ ही देती है तो इंसान को एक झटके में ही मालामाल बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रामेश्वर सिंह के साथ। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कुछ वार्म-अप मैच भी हुए। इनमें एक मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी हुआ। रामेश्वर ने उसी वार्म अप मैच में Dream 11 पर अपनी टीम बनाई।

    मिलेंगे 70 लाख रु उस T20 वार्म अप मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत गयी थी। वहीं रामेश्वर ने घर बैठे-बैठे ही 1 करोड़ रु भी जीते। उनकी कामयाबी की खबर पूरे इलाके में फैल गयी हैं। रामेश्वर इस वक़्त एक गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत हैं। पर अब उनकी किस्मत रातोंरात बदल चुकी हैं। T-20 वार्मअप मैच के लिए उन्होंने जो टीम बनाई थी, जो पहले नंबर पर रही। इससे उन्होंने 1 करोड़ रु जीते, जिसमें से 30 प्रतिशत मनोरंजन टैक्स काट कर बाकी 70 लाख रु रामेश्वर को दिए जाएंगे

    [rule_21]

  • आज ही अपने घर ले आएं ये सूर्य नूतन सोलर स्टोव – बिना किसी खर्च के बनेगा खाना, जानें –


    डेस्क : वर्तमान समय में लोग बढ़ती गैस की कीमतों से परेशान है। इस त्योहार के सीजन में यह परेशानी और भी बढ़ गई है। त्योहार के समय गैस का इस्तेमाल अधिक होने की वजह से खपत भी अधिक हो रही है। ऐसे में सरकार ने आपके लिए एक बेहतर विकल्प पेश किया है। हम बता कर रहे हैं सोलर स्टोव की। इस सोलर स्टोव को सरकारी गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पेश किया है। इस स्टोव का नाम सूर्य नूतन है। इस स्टोव से आप बिना खर्च के खाना बना सकते हैं।

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सूर्य नूतन सोलर स्टोव का शुभारंभ किया गया। इस खास तरह के स्टोव को इंडियनऑयल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, फरीदाबाद ने बनाया है। जबकि इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट कराया है। इस गैस की कीमत की बात करें तो इसकी बेस मॉडल की कीमत 12000 रूपये रखा गया है। इसकी टॉप मॉडल लेने पर आपको 23 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि कुछ दिनों बाद सरकार की ओर से इस पर सब्सिडी दिए जाने की बात चल रही है।

    किचेन में फिक्स्ड होगी सोलर स्टोव :

    किचेन में फिक्स्ड होगी सोलर स्टोव : यह एक अत्याधुनिक स्टोव है। इस स्टोव से आप बिना खर्च के खाना बना सकते हैं। सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस स्टोव को किचन में फिक्स्ड किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। यह स्टोव स्प्लिट एसी की तरह है। यानी एक यूनिट को धूप में रखा जा सकता है, साथ ही दूसरी यूनिट को किचन में भी लगाया जा सकता है। यह एक रिचार्जेबल स्टोव है। मतलब आप धूप होने पर भी चूल्हे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही धूप न होने पर भी रात में खाना बनाया जा सकता है।

    [rule_21]

  • Ration Card : दिवाली पर Free राशन – अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त…


    डेस्क : ठीक दिवाली से पहले देशभर में फ्री राशन का वितरण शुरू हो गया है। यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो अपनी राशन दुकान पर जाकर जानकारी जरूर लें। इस समय पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के लाभार्थियों को फ्री राशन मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया गया निर्देशों के मुताबिक आप दिवाली से पहले फ्री राशन ले सकते हैं। इस समय लाभार्थियों को अगस्त महीने का राशन बांटा जा रहा है।

    31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन :

    31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन : 20 अक्टूबर से ही उत्तर प्रदेश में फ्री राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह राशन सभी लाभार्थी को 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के 5Kg प्रति यूनिट चावल दिए जाने की सुविधा है। साथ ही इस बार चीनी का भी वितरण किया जा रहा है।

    मिल रही चीनी :

    मिल रही चीनी : उत्तर प्रदेश के अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर माह की 3 किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी भी बंट रही है। दिवाली से पहले आप राशन दुकान से सस्ते में चीनी ले सकते हैं। चीनी के साथ फ्री राशन का लाभ भी ले सकते हैं।

    महाराष्ट्र में मिला ये गिफ्ट :

    महाराष्ट्र में मिला ये गिफ्ट : वही दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया है। 100 रुपये के पैकेट में आपको 1 किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल का वितरण किया जाएगा।

    [rule_21]

  • Post Office की धांसू स्कीम! हर महीने होगा 4000 तक का लाभ, जानें – कैसे ?


    Post Office : यदि आप भी कहीं निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। एक ऐसी स्कीम जिससे आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी। ये स्कीम आपको पोस्ट ऑफिस के तरफ से मिलेगी। इसमें बस एक बार के निवेश करने पर आपको जीवनभर हर महीने एक निश्चित धनराशि का लाभ उठा सकते हैं।

    मालूम हो पोस्ट ऑफिस (Post office)की हर एक स्कीम जोखिम रहित होती है। साथ ही खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम की कोई समय-सीमा नहीं है। महज 10 साल की उम्र से सेविंग स्कीम का खाता खुलवाया जा सकता है।

    बता दें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के ढेर सारे फायदे हैं। यदि आपने इस स्कीम में निवेश किया तो आपको इसके आधार पर बैंक से लोन भी मिल सकता है। इसके अलावा स्कीम से जुड़ते ही आपको बच्चों की फीस देने की टेंशन भी नहीं रहेगी।

    ऐसा इसलिए क्योंकि जो मंथली ब्याज मिलेगा उससे आप आराम से बच्चों की फीस भर पाएंगे। और तो और आपका मूल धन हमेशा जिंदा रहता है। यदि आप इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एमुश्त जमा होने वाला निवेश बढ़ाना पड़ेगा। जितना ज्यादा आपका निवेश होगा, मंथली ब्याज उतना ही ज्यादा आपके खाते में क्रेडिट होता रहेगा।

    कुछ ऐसे होगा फायदा :

    कुछ ऐसे होगा फायदा : यदि आपका बच्चा 10 साल का है तो आप उसके नाम से खाता खुलवाया है तो अनुमान के अनुसार आप यदि वन टाइम 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये होगा। पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे। इस तरह छोटे बच्चे के लिए आपको प्रतिमाह 1100 रुपए मिलेंगे। साथ ही यदि जितना आप निवेश बढ़ा देंगे, उतनी ही प्रतिमाह मिलने वाली रकम में में इजाफा हो जाएगा। 4 लाख का वन टाइम निवेश करने पर आपको 2500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा।

    [rule_21]

  • अपनी बेटी के लिए जमा करे 416 रुपये, 21 साल में आपकी लाडली के Account में आएंगे 65 लाख..


    डेस्क : अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से सम्पन्न हो. उसे कभी भी पैसों की को दिक्कत न आए तो इस दिवाली अपनी लाडली को कुछ खास उपहार दें. आप सरकार की इस शानदार स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस खास स्कीम में निवेश करने पर आपकी लाडली महज 21 साल में ही लखपति बन जाएगी. इस योजना में आपको बस रोजाना 416 रुपये सेव करने है. ये साधारण सी बचत ही आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी.

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं?

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं? Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर एकदम निश्चिंत हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती हैं. पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कुल कितनी रकम चाहिए. आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन को समझाते हैं.

    बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना :

    बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना : ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर निवेश स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में एकअकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब ही मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी की उम्र 18 साल की नहीं हो जाती. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी का हिस्सा निकाल सकती है. जिसका इस्तेमाल वो स्नातक या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है. इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की हो जाएगी.

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार का बड़ा फैसला – कर्माचारियों की रोकी जा सकती है पेंशन और ग्रेच्युटी..


    डेस्क : केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्र को कर्मचारियों को DA में 4 प्रतिशत ब़ढोत्तरी के साथ दिवाली बोनस का उपहार दिया था। अब सरकार ने ग्रेच्युटी और पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के नये नियम में चेतावनी भी दी है। लागू होने वाले नए नियमों के मुताबिक अगर कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन और ग्रेच्यूटी दोनों ही बंद हो सकती है।

    काम में नहीं होनी चाहिए कही भी लापरवाही :

    काम में नहीं होनी चाहिए कही भी लापरवाही : अगर कोई कर्मचारी काम में लापरवाही बरतता है तो रिटायरमेंट के समय सरकार उसका ग्रेच्यूटी पर रोक सकती है। ये नये नियम सभी केंद्रिय कर्मचारियों पर लागू होंगे। यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसे राज्य के कर्मचारियों के लिए लागू करना चाहती है या नहीं, अगर राज्य सरकारें चाहें तो इसे लागू कर सकते हैं।

    केंद्र सरकार ने हाल ही में सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) अभिनियम 2021 के तौर पर नए नियम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि पेंशन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुआ है, कुछ नए कानून भी जोड़े गए हैं। नए नियमों के तहत अगर केंद्र सरकार के कर्मचारी नौकरी के दौरान किसी गम्भीर आरोप के दोषी पाए जाते हैं या फिर लापरवाही बरतते हैं तो उनकी ग्रेच्यूटी रोकी जा सकती है

    [rule_21]