Category: Business

  • माता-पिता के जीवित रहते बेटा को नहीं मिलेगा संपत्ति का अधिकार, जानें – नियम..


    डेस्क : बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। यह फैसला देश के हर मां-बाप के लिए ऐतिहासिक है। हाईकोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि माता – पिता के जीवित रहने पर उनके संपत्ति पर संतान का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट में एक व्यक्ति ने याचिका दायर किया था, जिसमें कहा गया कि उनके माता-पिता के संपत्ति में आधा हिस्सा उसे चाहिए। याचिका दायर करने वाले सोनिया खान के बेटे हैं। यह अपने तर्क में कहते हैं कि हमारे माता- पिता के पास 2 फ्लैट हैं जिसमें से एक पर मेरा अधिकार है।

    कोर्ट ने दलील सुनने के बाद साफ-साफ कह दिया कि माता पिता के जीवित रहते उनकी संपत्ति पर बच्चों का कोई अधिकार नहीं है। बता दें कि मामले की सुनवाई करते समय संबंधित बेंच को कोई ऐसा दस्तावेज याचिकाकर्ता द्वारा कोर्ट में नहीं पेश किया गया जिससे यह पता चल सके कि उसने अपने माता-पिता की कवि देखरेख की भी है।

    बॉम्बे कोर्ट ने इस याचिका को असंगत और अतार्किक बताया। बेंच ने तर्क देते हुए कहा कि उत्तराधिकारी कानून के तहत देश में कोई भी संतान तब तक संपत्ति पर अधिकार नहीं जमा सकता है, जब तक उनके माता-पिता जीवित है। मामले में अपने पिता का विधि संरक्षण से जुड़ी याचिका में दखलअंदाजी करने की मंजूरी देने से मना कर दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा कही गई यह बात कि माता पिता के जीवित रहने पर उनकी संपत्ति पर बेटों का अधिकार नहीं है। यह बयान काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल उत्तराधिकारी कानून के तहत इस बात की प्रमाणिकता की जा सकती है। वहीं कई बार कानून बने रहने के बाद भी लोग जबरदस्ती करते हैं। इस पर हाईकोर्ट का यह चोट शानदार रहा।

    [rule_21]

  • धनतेरस पर Gold खरीदारों की बल्ले बल्ले! महज ₹27563 में खरीदे एक तौला सोना..


    डेस्क : आज धनतेरस है और परसो दिवाली, ऐसे में कई लोग सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे, ऐसे लोगों के लिए बड़ी काम की खबर है। सर्राफा बाजार में लगातार चढ़ाव चढ़ने के बाद अब सोना गिरता नजर आ रहा है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 के हाई रेट से सोने के दाम की तुलना में आज सोना सबसे निचले स्तर पर बना हुआ है।

    इतना ही नहीं, 24 कैरेट के सोने के दामों में 5000 रुपए तक की भारी गिरावट देखी गई है। साथ ही 18 कैरेट और 14 कैरेट के सोने की ज्वैलरी में भी गिरावट देखी गई है। सर्राफा बाजार के आंकड़ों के अनुसार 14 कैरेट के बने जेवर केवल 27563 रुपए प्रति तौला यानी 10 ग्राम पर मिल रहे हैं।

    ग्लोबल मार्केट का ये हाल :

    ग्लोबल मार्केट का ये हाल : घरेलू मार्केट के साथ साथ यदि वैश्विक मार्केट की बात करें तो बीते दिन, 24 कैरेट सोने में 66 रुपए की गिरावट देखी गई। जिसके बाद बीते दिन यानी शुक्रवार, यानी हफ्ते का आखिरी कारबारी दिन सोना 50,516 प्रति तौला पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की बात करें तो कल चांदी में चमक बढ़ती दिखी थी। 101 रुपए की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी बंद हुआ है।

    बताया जा रहा है कि इसी साल मार्च के आस-पास सोने की कीमत 55489 प्रति तौला तक पहुंच गई थी। यदि आज की कीमत से उसकी तुलना की जाए तो लगभग 5000 रुपए तक मंदी सोने के दामों में देखने को मिल रही है। धनतेरस के अवसर पर कई कंपनियां सोने और चांदी पर कुछ ऑफर भी कर रही हैं. जैसे तनिष्क सोने की ज्वैलरी पर एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री दे रहा है।

    [rule_21]

  • Ration Card : अब राशन लेने के लिए 2 बार लगाना होगा अंगूठा, जानिए – क्यों?


    डेस्क : राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। राशन कार्ड पर मिलने वाली सरकारी राशन का लाभ यदि आप ले रहे हैं तो इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। इस नए बदलाव के तहत लाभार्थियों को राशन लेते समय दोबारा अंगूठा लगाना होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह बदलाव किया गया है। अब राशन लेने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए तमाम नियमों का पालन करना होगा।

    आपको बता दें कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो खाद्यान्न दिया जाता है। ऐसे में अब लाभार्थी को केंद्र और राज्य सरकार के नाम दो बार अपना अंगूठा लगाना होगा। वर्तमान में एक बार लाभार्थी को अपना अंगूठा लगाने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र पर राशन मिलता है। लेकिन अक्टूबर से यह व्यवस्था बदल गई है। लेकिन इससे लोगों को राशन लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अब दो बार अंगूठा लगाने की प्रक्रिया के चलते लोगों को राशन लेने के लिए अधिक समय देना होगा।

    बता दें कि सरकार के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार कर अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न भार में सुधार की प्रक्रिया को और आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत, सरकार देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 2 रूपये पांच किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये चावल दी जाती है।

    [rule_21]

  • बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर मिलेगी ₹5000 की आर्थिक सहायता? जानिए – कैसे मिलेगा फायदा..


    डेस्क : मोदी सरकार (Modi Govt) देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इन दिनों Whatsapp और सोशल मीडिया पर भी एक मैसेज वायरल है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है

    कि एक ऑनलाइन फार्म भरने के बाद सभी को “प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग” के द्वारा 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. तो क्या सच में 5 हजार रुपये मिलेंगे? आइये जानें…आपको बता दें कि भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस मैसेज की पड़ताल की है.

    क्या हैं ये वायरल मैसेज :

    क्या हैं ये वायरल मैसेज : इस वायरल मैसेज में येदावा किया जा रहा है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद “प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग” द्वारा सभी को ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

    जानिए क्या है पूरा सच :

    जानिए क्या है पूरा सच : PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. PIB ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि इस वेबसाइट पर किया गया यह दावा फ़र्ज़ी है. ऐसे किसी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी को साझा न करें अन्यथा आपके बैंक एकाउंट खाली हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • Post Office Scheme : प्रतिमाह मिलेंगे 4000 रुपए, बस 10 साल की उम्र में खोले खाता..


    Post Office : अगर आप भी कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post office)की ये स्कीम आपकी सारी समस्या को खत्म कर देगी. सिर्फ एक बार के निवेश में आप पूरी जिंदगी प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि का लाभ उठा सकते हैं.

    आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post office)की कोई भी स्कीम पूरी तरह से जोखिम रहित होती है. पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम (saving scheme)की खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई समय-सीमा नहीं है. सिर्फ 10 साल की उम्र से ही सेविंग स्कीम का एकाउंट खुलवाया जा सकता है. यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो ज्यादा जानकारी कार्यालय से जुटा सकते हैं.

    दरअसल, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के कई अन्य लाभ भी हैं. जैसे इस स्कीम में यदि आपने निवेश किया है तो बैंक आपको इसके आधार पर लोन भी प्रदान कर सकता है. साथ ही स्कीम से जु़ड़ने के बाद से आपके बच्चों की फीस देने की टेंशन खत्म हो जाएगी. क्योंकि आपको जो मंथली ब्याज मिलेगा उससे आप आराम से बच्चों की फीस भरते रहेंगे. साथ ही आपका मूल धन भी हमेशा जिंदा रहता है. यदि आप आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एमुश्त जमा होने वाला निवेश बढ़ाना पड़ेगा. जितना ज्यादा आपका निवेश होगा, मंथली ब्याज उतना ही ज्यादा आपके खाते में क्रेडिट होता जाएगा.

    ये है पीछे का गणित :

    ये है पीछे का गणित : अगर आपके बच्चे की उम्र दस साल है. साथ ही आपने उसके नाम से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में खाता खुला हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक अगर आप एकमुश्त 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा. 5 साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे. इस तरह छोटे बच्चे के लिए आपको हर माह 1100 रुपए मिलेंगे. साथ ही यदि जितना आप निवेश बढ़ा देंगे, उतनी ही प्रतिमाह मिलने वाली रकम में में इजाफा भी हो जाएगा. 4 लाख का एकमुश्त निवेश करने पर आपको 2500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा.

    [rule_21]

  • 1 नवंबर से बदल जाएगा LPG Cylinder से जुड़ा नियम – आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर..


    डेस्क : फिलहाल लोग त्यौहार में काफी व्यस्त चल रहे हैं। यह व्यस्तता धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा के लिए है। इस महीने लोगों के जेब से काफी खर्च होंगे। वहीं हर बार की तरह इस बार भी महीने के पहले दिन से कई बड़े बदलाव होंगे। जिससे आपके जेब पर असर देखने को मिलेगा।

    1 नवंबर से बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टा और व्हाट्सएप भी अपनी सर्विस में बदलाव कर सकती है। बताया तो यह भी जा रहा है कुछ मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टाग्राम बंद भी हो सकती है। इसके अलावा गैस सिलेंडर में भी कुछ सस्ता होने के आसार है। इस तरह कई बदलाव हो सकते हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक के चार्ज में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, सर्दी के चलते रेलवे 1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव करता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर की बुकिंग में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नवंबर से घरेलू सिलेंडर (एलपीजी कीमत) की कीमतों में कुछ कमी आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन अकाउंट के लिए 150 की जगह 155 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही बैंक जनधन खाताधारकों को बिना गारंटी के कर्ज देने की घोषणा भी कर सकता है।

    ट्रेन संबंधी बदलाव :

    ट्रेन संबंधी बदलाव : भारतीय रेलवे ने सर्दी के चलते कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव 1 नवंबर से किया जाएगा। हालांकि अभी ये संभावनाएं हैं। बताया जा रहा है कि एक नवंबर से 10 हजार यात्री ट्रेनों और 5 हजार मालगाड़ियों के समय में बदलाव की संभावना है। वहीं, देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय में बदलाव की संभावना है।

    इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। सैंडविच, आईओएस 9, और काईओएस 2.5.0 हालांकि, यह सभी अटकलों पर आधारित जानकारी है।

    [rule_21]

  • धनतेरस पर Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ सस्ता..


    डेस्क : दिवाली और धनतेरस का त्योहार आने वाला है। दिवाली में अब जहां सिर्फ 4 दिन बचे हैं तो धनतेरस में 3 दिन। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर सोने और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है।

    इसी कड़ी में बुधवार को सोने के दाम के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गयी। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे ही दिन बुधवार को सोना करीब 50300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 55700 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6000 और चांदी 24000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    बुधवार को सोने (Gold Price) 404 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 50236 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोने (Gold Rate) 68 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 404 रुपये सस्ता होकर 55606 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 367 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 56010 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    [rule_21]

  • अब घर बनाना हुआ सस्‍ता! पहले से आधी हो गई सरिया की कीमत, जानिए लेटेस्‍ट रेट..


    डेस्क : यदि आप भी इस साल की दिवाली से अपने सपनों के आशियाने का निर्माण करना चाहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। दरअसल, मकान बनाने के लिए सबसे जरूरी और महंगी चीज सरिया की कीमत गिर गई है। सरिया की कीमत घटने से मकान बनाने के समय होने वाला खर्च भी घट जाएगा। बीते 6 महीनों में ही स्‍टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक घटे हैं।

    बता दें इसी साल के अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में सरिया की कीमतों में भारी बढ़त देखी गई थी। जिसके बाद सरिया का भाव 85 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया था। अप्रैल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जून में सरिया की कीमत घटना शुरू हुई। जिसके बाद फिर से 10 जुलाई के बाद सरिया के रेट बढ़े। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक बार फिर कीमतों में गिरावट हुई है और सरिया का भाव अधिकतम 55,200 रुपये प्रति टन तक आ गया है। इस पर खरीदार को 18 फीसदी जीएसटी भी चुकानी होती है।

    TMT Bars रेट :

    TMT Bars रेट : देश में सरिया की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart ने जारी किया है कि इस समय देश में सबसे सस्ता सरिया छत्‍तीसगढ़ के रायगढ में मिल रहा है। यहां सरिया 50,000 रुपये प्रति टन बिक रहा। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में सरिया का भाव देश में सबसे ज्‍यादा है और यहां यह 55,200 रुपये प्रति टन बिक रहा है। बता दे गाजियाबाद में सरिया का भाव 52,200 रुपये प्रति टन है। तेलंगाना के हैदराबाद में सरिया 52,00 रुपये प्रति टन मिल रहा है।

    दिल्‍ली में रेट 53,300 रुपये :

    दिल्‍ली में रेट 53,300 रुपये : वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सरिया की कीमत 53,300 रुपये प्रति टन है। गुजरात के भावनगर में सरिया का भाव 54500 रुपये प्रति टन बिक रहा है। महाराष्‍ट्र के मुंबई में 55,100, नागपुर में 51,900 और जालना में 54000 प्रति टन बिक रहा है। राजस्‍थान के जयपुर में सरिया का भाव 53100 रुपये प्रति टन है तो उड़ीसा के राउरकेला में यह 51100 रुपये प्रति टन के दर से बिक रहा है। तमिलनाडू के चेन्‍नई में सरिया का भाव 54500 रुपये है। मध्‍यप्रदेश के इंदौर में सरिया इस समय 54,200 रुपये प्रति टन मिल रहा है।

    [rule_21]

  • दिवाली पर औंधे मुँह गिरा LPG Cylinder, कीमत में आई भरी गिरावट, जानें – नई कीमत…


    LPG Cylinder : केवल कुछ दिनों में दिवाली आने वाली है। ऐसे में अभी से ही दिवाली को लेकर तैयारियां जबरदस्त हैं। पर इस बार दिवाली पर खास ये होगा की एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम हो सकती है। पर ये कटौती में कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) पर होगी।

    मालूम हो इस सिलेंडर में आम घरेलू सिलेंडर (domestic cylinder) की तुलना में कम गैस आती है और ये हल्का भी होता है। जिन घरों में कम खर्च है उनके लिए ये सिलेंडर लाभकारी है। सामने आई जनवरी के अनुसार l कंपोजिट गैस सिलेंडर के रेट लगभग 30 रुपए कम करने की तैयारी में इंडेन है। जिसके बाद खबर है कि राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत महज 720 रुपए हो जायेगी।

    इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है। पूरे देश में इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमत 1070 रुपए के आसपास है। बता दें हाल ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करने पर भी विचार विमर्श किया गया है। जिसके बाद खबर है कि दिवाली से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने की पूरी संभावना है।

    पर इस रिपोर्ट में हम खास तौर से कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder)की बात कर रहे हैं। बता दें इस सिलेंडर में 5 किलोग्राम कम गैस आती है। ये सिलेंडर 10 किलोग्राम का होता ही। वैसे तो इसकी कीमत अलग शहरों में अलग अलग है। पर खबर है की दिवाली पर इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली 720 रुपए हो जाएगी।

    घरेलू गैस सिलेंडर भी होंगे सस्ते :

    घरेलू गैस सिलेंडर भी होंगे सस्ते : सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग की थी। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है की सरकार द्वारा सरकारी तेल कंपनियों को 22 हजार रुपए का अनुदान दिया जाए। इस अनुदान का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमत के साथ एलपीजी सिलेंडर पर भी पड़ेगा। मालूम हो बीते 2 सालों में सिलिंडर के दाम करीब 450 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ें हैं। मालूम हो अक्टूबर 2020 में 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट 594 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 1070 तक कर दिया गया है।

    [rule_21]

  • छठ से पहले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन Account में आने लगेगा वेतन….


    बिहार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब अक्टूबर का वेतन पाने के लिए उन्हें 1 नवंबर का इंतजार नहीं करना होगा। इस बार 20 अक्टूबर को ही खाते में वेतन मिल जाएगा। दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए इस बार बिहार सरकार ने 10 दिन पहले ही वेतन देने की घोषणा की है। इस ऐलान से राज्य के लाखों कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी जरूर देखी जा सकती है।

    मालूम हो राज्य के वित्त मंत्री (Finance Minister) ने खुद से ही मीडिया के सामने समय से पहले वेतन देने का ऐलान किया है। उनका कहना था कि 20 से 23 अक्टूबर तक सभी राज्य कर्मचारियों के खाते में वेतन का पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

    इस बार अक्टूबर महीने में लगभग सभी बड़े त्योहार हैं। पर दिवाली और छठ पूजा दोनों ही मुख्य पर्व महीने के आखिर में हैं। जिस कारण से नौकरीपेशा लोगों को त्योहार मनाने में संकट का सामना करना पड़ रहा है। अब इस गंभीर समस्या को लेकर बिहार सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन सामन्य दिनों से 10 दिन पहले ही रिलीज करने का एलान किया हैं मालूम हो बिहार का महापर्व छठ भी इसी महीने के आखिर में हैं। यही कारण है कि फिक्स वेतन पाने वालों के सामने आर्थिक संकट न आए इसके लिए सरकार ने पहले ही वेतन देने का निर्णय लिया है।

    बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आगामी उत्सवों के मद्देनजर इस महीने सामान्य समय से जल्दी वेतन जारी करने की घोषणा की है। सैलरी कर्मचारियों के खाते में 20 अक्टूबर से आनी शुरू हो जाएगी। पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते बिहार राज्य के लोग छठ पूजा का जश्न ठीक से नहीं मना पा रहे थे। ताकि इस बार त्योहार ठीक से मन सके इसके लिए सरकार को वेतन समय से पहले रिलीज करने का निर्णय लेना पड़ा है।’

    [rule_21]