Category: Business

  • धनतेरस से पहले लुढ़का Gold – अब 29502 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना


    डेस्क : दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई।

    इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5700 और चांदी 24000 रुपये तक सस्ता मिल रही है। सोमवार को सोना (Gold Price) 8 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50430 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ।

    जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 431 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50438 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 399 रुपये सस्ता होकर 55643 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1044 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव ;

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव ; इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 8 रुपये सस्ता होकर 50430 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 8 रुपया सस्ता होकर 50228 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 7 रुपया सस्ता होकर 46194 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 6 रुपया सस्ता होकर 37823 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 4 रुपये सस्ता होकर 29502 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • गजब! कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक..


    डेस्क : दिवाली का त्योहार बिल्कुल नजदीक है। इस मौके पर ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को मिठाई के अलावा कुछ न कुछ गिफ्ट भी देती ही रहती हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट देते हैं, जिसकी चर्चा हर जगह होती है।

    ऐसा ही एक मामला अभी चेन्नई से आया है, जहां ज्वैलरी शॉप के मालिक ने 10 कर्मचारियों को कार और 18 कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट में दी है। ऐसा खास गिफ्ट पाकर कई कर्मचारियों के खुशी की वजह से उनके आंखों से आंसू तक निकल आए

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 10 लोगों को कार दी गयी है, वह शुरू से उनके साथ काम कर रहे हैं। इस गिफ्ट के बारे में कम्पनी के किसी भी कर्मचारी को पहले से नहीं पता था, जैसे ही अचानक से कर्मचारियों को गिफ्ट दिया गया तो सब हैरान हो गए।

    कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतुदिया गिफ्ट :

    कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतुदिया गिफ्ट : एक ज्वैलरी दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि कर्मचारियों ने मेरे हर उतार चढ़ाव में साथ दिया। इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी जैसे संकट में भी हमारा साथ दिया। कोरोना के दौरान जहां ज्यादा पैसों के लिए दूसरी कंपनी में जाना सिर्फ एक आम बात थी उस समय में भी इन लोगों ने हमारा जो साथ दिया, जो हमारे परिवार की तरह हैं। इसलिए यह गिफ्ट उनको प्रोत्साहित करने के लिए ही दिया गया है।

    [rule_21]

  • PM मोदी ने की ‘आयुष्‍मान कार्ड’ की शुरुआत, प्रत्येक परिवार को मिलेगा 5 लाख का लाभ


    डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) ने गुजरात में PMJJAY-MA योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की. PM मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमके दौरान वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बात भी की.

    गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) अब तक छप चुके हैं और जल्द ही सभी कार्ड लाभार्थियों को भी दे दिए जाएंगे. साल 2012 में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों (BPL) के लिए यह स्वास्थ्य योजना लॉन्‍च की गयी थी. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये तक का हेल्थकवर भी उपलब्‍ध कराया जाता है.

    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से केंद्र की पीएमजेएवाई (PMJAY) स्कीम को गुजरात की मुख्यमंत्री अमृतम (MA) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (MAV) योजना के साथ साल 2019 में जोड़ दिया गया था. कार्ड वितरण समारोह में गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी इसमें वर्चुअली शामिल हुए. सरकार के अनुसार, आयुष्मान भारत-PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर भी मिलता है.

    [rule_21]

  • PM Kisan : क्या आपके अकाउंट में पहुंच गए ₹2000? अगर नहीं आया तो ऐसे मिलेगा..


    डेस्क : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 12 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने स्वयं डिजिटली माध्यम से देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 12वीं किस्त (12th installment)के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं.

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि (PM Kisan Nidhi) सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. अब तक सरकार की इसकी 12 किस्तें किसानों को वितरित भी कर चुकी है. 11वीं किस्त भी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ही 30 मई 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर भी की थी. हालाकि इस बार भी कुछ किसान स्कीम के लाभ से वंचित भी रह गए हैं. क्योंकि कुछ किसानों अभी तक E-KYC नहीं कराया था.

    दरअसल, सालाना किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तरत 6000 रुपए दिये जाते हैं. स्कीम की 11 किस्त पात्र किसानों को अब तक मिल भी चुकी हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को 12वीं किस्त का तोहफा दे दिया है. बताया यह जा रहा है कि इससे सरकार पर 16000 रुपए का अतिरिक्त बोझ़ पड़ेगा. किसान सम्मान निधि का स्टेटस चैक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट होगा. इसके अलावा (Google Play store) पर भी प्रधानमंत्री किसान ऐप इंस्टॅाल करके अपना स्टेटस चैक कर सकता है.

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gas Cylinder के दाम – अब ग्राहकों को इतने रुपए का होगा सीधा मुनाफा..


    डेस्क : इस महंगाई के दौर में जब हर चीज की कीमत ऊपर ही जा रही हो तब गैस सिलेंडर LPG के सस्ते होने की खबर भी आपको बेशक खुश कर देगी। खास तौर से यह कीमतें तब घटी हैं जब दीपावली जैसा त्योहार आने वाला है जिसमें गैस का इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है। हालांकि, कुछ लोग सरकार के इस फैसले को सिर्फ राजनीति से प्रेरित भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि गुजरात में आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं

    2 सिलेंडर भी मुफ्त :

    2 सिलेंडर भी मुफ्त : गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले लोगों को यह एक खास तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर भी मुफ्त में दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने ये घोषणा आज 17 अक्टूबर को की है। इसके साथ ही सरकार ने CNGवाहन मालिकों को भी खुश किया है, क्योंकि गुजरात सरकार ने CNG और PNG पर लगने वाले VAT में 10 फीसदी की कटौती की है।

    5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा :

    5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा : वैट पर कटौती से अब CNG और PNG का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सीधे तौर पर प्रतिकिलो पर 5 से 7 रुपए का फायदा होना हैं। हालांकि, CNG और PNG पर छूट देकर राज्य सरकार अपने ऊपर अतिरिक्त 300 करोड़ का बोझ भी ले रही है। जबकि LPG पर छूट देने से सरकार पर अतिरिक्त 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा।

    गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती :

    गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में भारी कटौती करी है। राज्य सरकार ने गैस पर VAT सीधे 10 फीसदी तक घटा दिया है। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत अब साल में कुल 2 सिलेंडर देने की भी घोषणा की है।

    [rule_21]

  • बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत! अब नहीं लगाने होंगे ब्लॉक के चक्कर, ऐसे डाउनलोड करें पेंशन सर्टिफिकेट..


    डेस्क : Digilocker आपके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक ही स्थान पर संग्रहीत करने के लिए एक बहुत ही सुरक्षित स्थान है। तो अगली बार जब आप किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को खोजने की जल्दी में हों, तो आप दस्तावेज़ खोजने की परेशानी से बचेंगे क्योंकि वे डिजिलॉकर ऐप पर 24/7 उपलब्ध हैं।

    यह भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली क्लाउड-आधारित सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने प्रमाणित दस्तावेजों तक पहुंचने की अनुमति देती है। विशेष रूप से डिजिलॉकर के साथ, आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और शैक्षिक दस्तावेजों जैसे अपने आवश्यक दस्तावेजों को सहेज और एक्सेस भी कर सकते हैं।

    डिजिलॉकर सेवाओं को अब पेंशन प्रमाणपत्र तक बढ़ा दिया गया है। दरअसल, बुजुर्गों की मदद के लिए एक बड़े कदम के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र उन्हें पेंशन सर्टिफिकेट जारी करेगा। इसलिए, यदि आप जानना चाहते हैं कि डिजिलॉकर के माध्यम से अपना पेंशन प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें, तो इन चरणों का पालन करें:

    डिजिलॉकर से पेंशन प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें

    डिजिलॉकर से पेंशन प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें

    अब आप अपने व्हाट्सएप ऐप के जरिए भी डिजिलॉकर एक्सेस कर सकते हैं। आपको बस MyGov के WhatsApp नंबर (9013151515) पर ‘Hi’ लिखकर भेजना है। DigiLocker Services पर टैप करें और फिर निर्देशों का पालन करें। यह आपको सभी मौजूदा दस्तावेज़ों को देखने और डाउनलोड करने की अनुमति देता है। व्हाट्सएप पर मैसेज करते समय आप इनमें से कोई भी प्राप्त कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • देश को 75 Digital Banking Unit की सौगात! PM मोदी बोले – अब बैंक खुद चलकर घर जाएंगे


    डेस्क : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बैंकिंग सुविधाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने के उद्देश्य से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयाँ (DBU) लॉन्च की हैं। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों सहित देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन किया।

    इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की ओर एक बढ़ता हुआ कदम है। ये सेवाएं कागजी कार्रवाई, लेखन और अन्य परेशानियों से मुक्त होंगी। ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएंगी। इससे गांवों और छोटे शहरों में पैसे भेजने से लेकर कर्ज लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा मकसद बैंकिंग सिस्टम में सुधार, मजबूती और पारदर्शिता लाना है। लोगों का सशक्तिकरण हमारी सरकार का लक्ष्य है। अब बैंक खुद गरीबों के घर जाएंगे, इसके लिए हमें बैंक और गरीबों के बीच की दूरी को कम करना होगा।’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बैंकिंग सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज, भारत के 99% से अधिक गांवों में पांच किमी के भीतर किसी न किसी बैंक शाखा, बैंकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र हैं। Digital Banking Unit उस दिशा में एक और बड़ा कदम है जो भारतीयों के जीवन को आसान बनाने के लिए देश में चल रहा है। यह एक ऐसी विशेष बैंकिंग प्रणाली है, जो न्यूनतम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ज्यादा से ज्यादा सेवाएं देने का काम करेगी।डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की शुरुआत के साथ, आपको अब बचत खाते खोलने, पासबुक प्रिंट करने, विभिन्न बैंक योजनाओं में निवेश करने और ऋण के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब यह सुविधा घर के पास ही मिलने वाली है।बता दें कि इस साल के बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोलने की घोषणा की थी।

    [rule_21]

  • अब आधी कीमत में मिलेगी गैस – वित्तमंत्री सीतारमण ने बड़ी दी जानकारी, जानकर हो जाएंगे खुश..


    डेस्क : भारत समेत कई अन्य देशों में गैस की कीमतों (Gas Price) में तेजी देखने को मिल रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गैस की कीमतों को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि वैश्विक ऊर्जा संकट के बीच गैस बहुत ही महंगी (Gas Price Hike) होने के कारण कोयला की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पश्चिमी दुनिया के देश फिर से कोयले की तरफ बढ़ रहे हैं.

    पश्चिमी दुनिया के देश बढ़ रहें हैं आगे :

    पश्चिमी दुनिया के देश बढ़ रहें हैं आगे : आपको बता कि दें इस समय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिकी गयी हुई हैं. उन्होंने भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि पश्चिमी दुनिया के देश कोयले की तरफ बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रिया पहले भी यह कह चुका है, और आज वे कोयले की ओर लौट रहे हैं.

    प्राकृतिक गैस में हुयी कटौती :

    प्राकृतिक गैस में हुयी कटौती : यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध भी लगाए हैं, जिसके चलते यूरोप को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में तेजी से कटौती होने लगी है. ऐसी स्थिति में उनके लिए वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की तलाश बेहद जरूरी हो गई है. वित्त मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्रिटेन में भी एक पुराने ताप-बिजली संयंत्र को उत्पादन के लिए अब फिर से तैयार किया जा रहा है.

    गैस का खर्च हर दिन बढ़ ही रहा है :

    गैस का खर्च हर दिन बढ़ ही रहा है : निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वास्तव में वह खुद को एक ताप इकाई के लिए ही फिर से तैयार कर रहा है. इस तरह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देश भी (कोयले की तरफ) वापसी कर रहे हैं. कोयला अब वापस भी आने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि गैस का खर्च अब उठाया नहीं जा सकता है या गैस उतनी उपलब्ध ही नहीं है, जितनी जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूरोप ने सही निर्णय लिया है और यदि उन्हें जरूरत के मुताबिक अब गैस नहीं मिल रही है तो अन्य स्रोतों की भी तलाश करनी ही होगी.

    [rule_21]

  • इसी महीने से ही आधा हो जाएगा बिजली बिल, बस सॉकेट में लगा दीजिए ये छोटी-सी डिवाइस


    डेस्क : सर्दी हो या गर्मी, बिजली का बिल हमेशा बना रहता है। एसी हो या हीटर, बिजली के बिल जरूर आते हैं। अब बिजली के बिल इतने अधिक हैं कि कभी-कभी बजट भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग बिल कम करने के तरीके तलाशने लगते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बता रहे हैं। अमेज़ॅन पर एक बिजली बचत उपकरण उपलब्ध है जो आपके बजट को बनाए रखते हुए आपके बिजली बिल को काफी कम कर देता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

    वेलबर्ग पावर सेवर 100% बिजली बचाएं कीमत :

    वेलबर्ग पावर सेवर 100% बिजली बचाएं कीमत : यह डिवाइस अमेज़न पर उपलब्ध है | वैसे इसकी कीमत 60 फीसदी की छूट के साथ 799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    विशेषताएं :

    विशेषताएं : यह पावर सेवर मशीन आपके घर या कार्यालय विद्युत प्रणाली में स्थापित है। यह गर्मी उत्पादन, एम्परेज या बिजली की खपत को कम करता है। यह एक पावर सेवर मशीन है जो बिजली के पैनलों को ठंडा करने और पावर सर्ज क्षमताओं में मदद करती है। इसका सीधा सा मतलब है कि यह बिजली की खपत को कम करता है और आपके बिजली बिल को कम करता है।

    जब यह पावर मशीन लगाई जाती है, तो यह पावर फैक्टर को सही करती है। एक घर का पावर फैक्टर 0.99 होना चाहिए। अगर यह इससे कम या ज्यादा है तो यह डिवाइस इसे बैलेंस कर देगा। जिससे बिजली बिल कम हो। इस मशीन का उपयोग करना बहुत आसान है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह उपकरण वोल्टेज की आपूर्ति को स्थिर करता है और घरेलू उपकरणों की सुरक्षा करता है। आपको बस इतना करना है कि डिवाइस को अपने होम सॉकेट में प्लग करें और आपका काम हो गया।

    [rule_21]

  • अब हुआ कंफर्म! कर्मचारियों के DA में की गई 9% की वृद्धि, जानें – कितनी बढ़ेगी सैलरी..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। केंद्र सरकार में काम कर रहे कर्मचारियों को पांचवें व छठे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद छठे वेतन आयोग के अंतर्गत सैलरी पा रहे कर्मचारियों का डीए 203 फीस दी से बढ़कर 212 फीस दी तक पहुंच गया। बता दें कि डीए की नई दरें साल 2022 के 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी। वहीं पांचवी आयोग की बात करें तो कर्मचारियों के डीए में 15 फ़ीसदी से बढोतरी 396 फ़ीसदी कर दिया गया है।

    महंगाई भत्ता एक कर्मचारी के मूल वेतन के आधार पर तय किया जाता है। यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन 43000 रुपये प्रति माह होता तो उसे पुराने डीए (203 फीसदी) के तहत 87,290 रुपये मिलते। वहीं, डीए 212 प्रतिशत होने के बाद यह बढ़कर 91,160 रुपये हो जाएगा। इससे उनके वेतन में लगभग 3800 रुपये की वृद्धि होगी। बता दें कि व्यय विभाग (डीओआई) ने 12 अक्टूबर को कार्यालय ज्ञापन जारी कर डीए वृद्धि की जानकारी दी थी।

    बतादें कि सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन लेने वाले कर्मचारियों का डीए और डीआर (महंगाई राहत) सितंबर में 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद से छठे और पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन लेने वाले कर्मचारी/पूर्व कर्मचारी डीए या डीआर बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

    ये होता है महंगाई भत्ता जेड सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से लड़ने के लिए भत्ता देती है। इसे महंगाई भत्ता (कर्मचारियों के लिए) और महंगाई राहत (पेंशनभोगियों के लिए) कहा जाता है। केंद्र सरकार जुलाई और जनवरी में इसकी समीक्षा करती है। डीए उस क्षेत्र पर भी निर्भर करता है जिसमें कर्मचारी काम करता है। यानी शहरी इलाकों, छोटे शहरी और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले कर्मचारियों का डीए अलग-अलग होता है।

    [rule_21]