Category: Business

  • अब Ration Card धारकों को सस्ते में मिलेंगे चावल, दाल और चीनी, जानिए – कैसे ?


    Ration Card : सरकार देश के करीब हर एक वर्गो के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं। सरकार की इन्ही योजनाओं में से एक योजना हैं राशन कार्ड की योजना। यह जो योजना हैं इस योजना के माध्यम से सरकार देश के करोड़ों लोगों को फ्री में और सस्ते में राशन की सुविधा देता हैं।

    देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है और तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को परेशान भी कर रखा हैं। ऐसे में गरीब लोगों और ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। उनको सरकार में फ्री राशन देने की योजना को दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया हैं। ऐसे में इस योजना का फायदा देश के कुल 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। दिवाली के त्योहार को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक और ऐलान किया हैं।

    चीनी अब मिलेगी 20 रूपये में :

    चीनी अब मिलेगी 20 रूपये में : चीनी की कीमतों को कम करने का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से किया गया हैं। राशन की दुकान से अब आप 20 रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से चीनी ले सकते हैं। इसका लाभ जिनके पास अंत्योदय कार्ड हैं उनको ही मिलेगा। राशन की दुकान से आप गेहूं, चावल, दाल और चीनी सहित बहुत सारे सामान भी ले सकते हैं।

    ग्रोसरी का सामान का सामान सिर्फ 100 रूपये में उपलब्ध :

    ग्रोसरी का सामान का सामान सिर्फ 100 रूपये में उपलब्ध : देश में तेजी से बढ़ती महंगाई को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया हैं। इस ऐलान में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया हैं कि राशन कार्ड धारक को केवल 100 रूपये में ग्रॉसरी का भी सामान मिलेगा।

    इस समान से लोगों को मिठाई और नाश्ता तैयार करने में सहायता काफी मिलेगी। खाने का तेल, सूजी, मूंगफली और पीली दाल 100 रूपये में लोगों को मिलेगी। यह जो योजना हैं इसका लाभ राज्य के कुल 1.70 करोड़ लोगों को मिलेगा। यह जो सामान हैं इसका राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा जो संचालित दुकानें है उससे प्राप्त कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Bonus Tax : अब त्योहारों पर मिलने वाले बोनस और गिफ्ट पर भी लगेगा टैक्स? समझिये – पूरा गणित..


    डेस्क : दिवाली और नए साल जैसे कई मौकों पर कंपनी अपने कर्मचारियों को बोनस देती है। इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग नई चीजें खरीदते हैं। ऐसे मामलों में, बोनस के रूप में आपको जो अतिरिक्त पैसा मिलता है, वह बहुत उपयोगी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोनस पर आयकर भी आपके बोनस की राशि पर लगाया जा सकता है?

    हालांकि कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में भुगतान की गई राशि एक निश्चित सीमा तक कर के दायरे से बाहर है, फिर भी आपको बोनस पर कर का भुगतान करना होगा। इस लेख में हम बात करेंगे कि किन परिस्थितियों में बोनस राशि पर कर लगता है?

    दीपावली या किसी अन्य अवसर पर किसी कंपनी द्वारा प्राप्त बोनस या वाउचर आयकर के लिए उत्तरदायी होते हैं, जब राशि रुपये से अधिक हो। यह सीमा एक ही वित्तीय वर्ष के भीतर प्राप्त एक या अधिक बोनस पर लागू होती है। यदि आपको एक वित्तीय वर्ष में बोनस के रूप में 5,000 रुपये से अधिक मिलता है तो यह आपकी आय में जुड़ जाता है, फिर आपके आयकर स्लैब के अनुसार कर लगाया जाता है।

    बोनस राशि कब टैक्स के दायरे में आएगी :

    बोनस राशि कब टैक्स के दायरे में आएगी : सभी कंपनियों के अलग-अलग बोनस भुगतान नियम और उनकी राशि होती है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को साल में एक बार से ज्यादा बोनस देती हैं। यदि कोई कंपनी दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को 5,000 रुपये का बोनस देती है और फिर क्रिसमस के दिन 4,000 रुपये का बोनस देती है, तो ऐसे में क्रिसमस के दिन बोनस के रूप में प्राप्त 4,000 रुपये की राशि पर कर लगता है। दायरे में आ जाएगा।

    ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक वित्तीय वर्ष में आपको बोनस पर 5,000 रुपये तक का टैक्स ब्रेक मिलेगा। एक बार जब आप 5,000 बोनस ले लेते हैं, तो आप अपनी सीमा तक पहुँच जाते हैं। बोनस राशि को तब आपकी आय में जोड़ा जाता है और फिर कर लगाया जाता है।

    क्या उपहार भी कर योग्य है :

    क्या उपहार भी कर योग्य है : कंपनी से बोनस के साथ, आपको यह भी जानना होगा कि अगर आपको दिवाली पर परिवार के किसी सदस्य से उपहार के रूप में पैसा मिलता है, तो उस पर कर नहीं लगेगा। .. ..

    उपहारों पर परिवार के किन सदस्यों पर कर नहीं लगेगा :

    किसी रिश्तेदार को उपहार पर कर :

    किसी रिश्तेदार को उपहार पर कर : यदि आप उपरोक्त के अलावा किसी अन्य रिश्तेदार से उपहार के रूप में धन प्राप्त करते हैं, तो यह कर योग्य है वहीं अगर आपका कोई दोस्त है जो आपको गिफ्ट के तौर पर पैसे देता है तो वह टैक्स के दायरे में आता है। इसके लिए भी एक सीमा निर्धारित की गई है। किसी रिश्तेदार की ओर से दिया गया उपहार 50,000 रुपये तक कर योग्य नहीं है। अगर यह रकम इससे ज्यादा है तो आपको उस पर टैक्स देना होगा।

    [rule_21]

  • मोदी की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 15 हजार, ऐसे उठाए लाभ..


    डेस्क : केंद्र सरकार ने वैसे तो कई योजनाएं शुरू की है। पर मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ देश के साथ साथ बाहर भी होती है। योजना के तहत गरीबों को बेहरत उपचार में मदद भी मिलती है। चुकी ये योजना स्वास्थ्य से जुड़ी है इससे रोजगार भी मिल रहा है। मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच साल में 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य बनाया था

    तैनात हुए एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र :

    तैनात हुए एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र : इस योजना के जरिए सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र तैनात हो चुके हैं। बता दें आयुष्मान मित्रों को वेतन के अलावा भी कई अन्‍य सुविधाएं मिलती हैं। यदि आप भी सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते तो आप भी आयुष्मान मित्र बनकर हर महीने 15 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान मित्र की भर्ती के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

    क्या है आयुष्मान मित्र का काम :

    क्या है आयुष्मान मित्र का काम : आयुष्मान मित्र की बड़ी जिम्मेदारी है योजना से जुड़ा हर फायदा लाभार्थी तक पहुंचना। इन लोगों को योजना से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया जाता है। क‍िसी का आवेदन कराना और उसके आयुष्मान कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी आयुष्मान मित्र की ही होती है। आयुष्मान मित्र 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चयनित होते हैं। जिसके बाद 12 महीने पूरे होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

    वेतन और इंसेंट‍िव :

    वेतन और इंसेंट‍िव : आयुष्मान मित्रों को प्रतिमाह 15,000 रूपए दिए जाते है। साथ ही प्रति मरीज के हिसाब से 50 रूपए का इंसेंटिव भी दिया जाता है। जिले के हिसाब से प्रत्‍येक ज‍िले पर आयुष्मान मित्र नियुक्त किए जाते हैं। बता दें इनकी नियुक्ति जिला स्तरीय एजेंसी करती है। चयन के बाद प्रशिक्षण की जिम्मेदारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा उठाई जाती है।

    आयुष्मान मित्र की योग्यता :

    आयुष्मान मित्र की योग्यता : आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी भी होनी चाहिए। स्थानीय भाषा का जानकार हो और उसने आयुष्मान मित्र ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो। सभी आवेदक 32 वर्ष से ज्यादा के नहीं होने चाहिए। बता दें इस सरकारी नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को वरीयता अधिक मिलती है।

    [rule_21]

  • TATA कंपनी बनाना चाहती है पार्टनर – महज 10 हजार रुपये में ऐसे जुड़ें, होगी जबरदस्त कमाई..


    डेस्क : COVID-19 महामारी ने ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन सेवाओं में भारी बदलाव देखा है। 1MG एक ऐसी कंपनी है जो चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से घरेलू उपचार की ऑनलाइन आपूर्ति करती है। टाटा समूह ने हाल ही में कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो एक महान व्यावसायिक अवसर है। विशेषज्ञों का कहना है कि फार्मेसी व्यवसाय एक फलता-फूलता उद्योग है, चाहे वह कहीं से भी शुरू हो।

    टाटा डिजिटल के पास वर्तमान में ePharmacy 1MG में बहुलांश हिस्सेदारी है। 1MG वर्तमान में कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए देश के हर कोने में विस्तार कर रहा है। इस 1MG फ्रेंचाइजी से कई लोग अच्छी कमाई करते नजर आ रहे हैं। टाटा समूह ने इसके लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम को ‘स्वास्थ्य के साथ’ कहा जाता है, तदनुसार, आपको एक क्षेत्र दिया जाएगा जहां आपको नए ग्राहक खोजने होंगे।

    मात्र 10,000 रुपये से शुरू करें :

    मात्र 10,000 रुपये से शुरू करें : यदि आप पात्र हैं और आप इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, तो आप केवल 10,000 रुपये के निवेश के साथ ऐसा कर सकते हैं। इसमें ब्लड प्रेशर चेकर, शुगर चेकर और 500 विजिटिंग कार्ड होंगे।

    1MG की स्थापना 2015 में हुई थी। वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन डॉक्टर, ऑनलाइन मेडिसिन, लैब टेस्ट, ब्लड टेस्ट जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा यहां आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध हैं। कोरोना टेस्ट और काउंसलिंग जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। यह फार्मेसी व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, भारत का ई-फार्मेसी व्यवसाय 2023 तक 2.7 बिलियन तक बढ़ने का अनुमान है। कहा जाता है कि उद्योग का कारोबार 2,500 करोड़ रुपये है।

    आप कैसे कमाते हैं और कितना?

    आप कैसे कमाते हैं और कितना? देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और उचित मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसमें कंपनी हर डिलीवरी पर कमीशन देगी ताकि वह हर महीने हजारों रुपये कमा सके। उसी समय, आपकी कंपनी आपको सिखाएगी कि कैसे कार्य करना है। कामकाजी लोगों को कंपनी के लिए ऑर्डर लेने होते हैं और लोगों को नियमित ग्राहकों के रूप में 1mg जोड़ना पड़ता है। ऐसे में जब उनसे ज्यादा लोग जुड़ेंगे तो उनकी कमाई बेहतर होगी.

    उस वेबसाइट पर क्या लिखा था?

    उस वेबसाइट पर क्या लिखा था? इस संबंध में विस्तृत जानकारी 1mg वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप एक महीने में 500 रुपये के औसत मूल्य के साथ 300 ऑर्डर लाते हैं यानी पूरे महीने में कंपनी को 1,5000 रुपये का कुल ऑर्डर देते हैं, तो कंपनी आपको 7,650 रुपये का कमीशन देगी। जितने अधिक ऑर्डर, उतना अधिक आपका कमीशन।

    ऐसे करें अप्लाई :

    [rule_21]

  • Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! आचनक 5700 रुपये सस्ता मिल रहा सोना , जानें – 10 ग्राम नया रेट..


    करवा चौथ के बाद अब लोग बड़ी तादाद में दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी सोना और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं। शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में गिरावट भी दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शुक्रवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के करीब बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5700 और चांदी 24000 रुपये जकात सस्ता मिल रही है।

    शुक्रवार को सोना (Gold Price) 431 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50438 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 114 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1044 रुपये सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किग्रा पर बंद जाकर हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 18 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 431 सस्ता होकर 50438 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 429 रुपया सस्ता होकर 50236 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 395 रुपया सस्ता होकर 46201 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 323 रुपया सस्ता होकर 37829 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 252 रुपये सस्ता होकर 29506 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • Birth Certificate बनाना हुआ आसान – अब घर बैठे जोड़ सकेंगे 4 साल के बच्चे का नाम..


    डेस्क : दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा ऐलान किया गया है कि बच्चे के जन्म के 4 साल बाद तक बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट में ऑनलाइन जोड़ा जा सकेगा। इतना ही नहीं इस प्रोसेस को अपने आप मंजूरी भी मिल जायेगी। इस विषय में एक वरिष्ठ अधिकारी न बताया कि “इससे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नाम जुड़ने में सात से 10 दिन का समय लग जाता था। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया होने से काम जल्दी निपटाया जा सकेगा।”

    अधिकारी ने आगे बताया, “अब माता-पिता और अभिभावक बच्चे के जन्म के चार साल बाद तक उसका नाम जन्म प्रमाणपत्र में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं और इस प्रक्रिया को अपने आप मंजूरी भी मिल जाएगी। कई अभिभावकों ने शिकायत की थी कि उन्हें अपने बच्चों के दाखिले के लिए जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत है और अधिकारियों इसे मंजूरी देने में काफी समय लगा रहे हैं।”

    सुविधा मिलेगी 4 सालों तक :

    सुविधा मिलेगी 4 सालों तक : एमसीडी द्वारा जारी औपचारिक बयान में कहा गया है कि, ‘दिल्ली नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा और व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जन्म के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए बच्चे के जन्म के चार साल बाद तक ऑनलाइन नाम जोड़ने और उसे स्वत: मंजूरी देने का विकल्प लाया गया है। दिल्ली के लोगों के लिए यह राहत भरा कदम है क्योंकि कई कार्यों में जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।’

    MCD के बयान के मुताबिक, जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम-1949 के तहत यदि किसी भी बच्चे का जन्म से जुड़ा रजिस्ट्रेशन बिना नाम के किया गया है तो ऐसे बच्चे के माता-पिता या अभिभावक निर्धारित अवधि के भीतर रजिस्ट्रार को मौखिक या लिखित रूप से बच्चे के नाम के बारे में जानकारी देंगे। उसके बाद ही रजिस्ट्रार रजिस्टर में उस नाम को दर्ज करेगा।

    घर बैठे जुड़ेगा नाम :

    घर बैठे जुड़ेगा नाम : एमसीडी के बयान में बताया गया है कि दिल्ली नगर निगम अपने उपलब्ध संसाधनों से नागरिकों को बेहतर और क्वालिटी नागरिक सुविधाएं देने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं। वर्तमान में ज्यादातर कार्यों का निपटारा ऑनलाइन हो जा रहा है जिससे समय की बचत होती है। इसका फायदा ये भी है कि लोगों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलता है। खास बात ये कि ऑनलाइन सुविधाएं घर बैठे उठाई जा सकती हैं।

    बेहद ज़रूरी है बर्थ सर्टिफिकेट :

    बेहद ज़रूरी है बर्थ सर्टिफिकेट : चाहे वो बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो या फिर किसी अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना हो, बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत तो पड़ती ही है। इसके बिना कई काम रुक जाते हैं, तभी लोगों के समस्याओं को देखते हुए समस्या के तौर पर एमसीडी ने यह नई प्रक्रिया शुरू की है। पहले 10 दिन के भीतर नाम जोड़ने की सुविधा मिलती थी, पर अब इसे घटाकर 4 दिन कर दिया गया ह।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों को तोहफा – DA के बाद DR में 4% का हुआ इजाफा, खाते में आंएगे इतने रुपये..


    डेस्क : दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इससे पहले सरकार ने महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर 38 फीसदी कर दिया था. और अब सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत (Dr) में 4% की बढ़ोतरी की है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के कार्यालय ज्ञापन (OM) के अनुसार, डीआर को अब तक बढ़ा दिया गया है। कुल का 38%।

    जानें क्या है ज्ञापन में अच्छा :

    जानें क्या है ज्ञापन में अच्छा : विभाग की ओर से 8 अक्टूबर 2022 को जारी किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ‘केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को मंहगाई राहत को मौजूदा 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया जाएगा। दोपहर 01.07 बजे से ।’ Dr में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों से पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा।

    यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि डीआर आमतौर पर सितंबर और मार्च के महीनों में साल में दो बार घोषित किया जाता है। इसके अलावा, पेंशनभोगी पोर्टल के अनुसार, “जनवरी और फरवरी के महीनों में पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर डीआर की गणना पिछले साल दिसंबर के महीने के लिए उपलब्ध Dr दरों के अनुसार की जाएगी।

    1 जुलाई 2022 से लागू होगा DA हाइक :

    1 जुलाई 2022 से लागू होगा DA हाइक : सरकार की ओर से DA बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी. इससे पहले मार्च 2022 में सरकार ने जनवरी से DA (inflation allowance) बढ़ाने की घोषणा की थी. उस वक्त केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था. अब यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। इस हिसाब से कर्मचारियों को सितंबर के वेतन में दो महीने का डीए एरियर मिलेगा। वहीं, 28 सितंबर को डीए बढ़ोतरी का दावा करने वाली ज़ी मीडिया की रिपोर्ट पर मुहर लग गई है।

    इस आधार पर बढ़ता है डीए :

    इस आधार पर बढ़ता है डीए : आपको बता दें कि केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए AICPI-IW (अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- औद्योगिक श्रमिक) सूचकांक के आंकड़ों पर विचार करती है। जुलाई के लिए डीए की घोषणा पहली छमाही AICPI-IW डेटा के आधार पर की गई थी। जून में इंडेक्स बढ़कर 4 फीसदी हो गया।

    [rule_21]

  • Gold खरीदने में ना करें देरी – अब 29758 रुपये में खरीदे 10 ग्राम सोना


    Gold Rate : करवा चौथ के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में काफी जबरदस्त रौनक देखने को मिली। अब दिवाली और धनतेरस भी आने वाले हैं। करवा चौथ के दिन गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गयी । जबकि चांदी कीमत में गिरावट का दौर जारी ही रहा। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार को गोल्ड 51000 रुपये प्रति 10 Gm और चांदी 57000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के करीब बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 22800 रुपये जाकर सस्ता मिल रही है

    गुरुवार को गोल्ड (Gold Price) 114 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Rate) 19 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 18 रुपये सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 510 रुपये प्रति किगर की दर से सस्ता होकर 57104 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 114 महंगा होकर 50869 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 112 रुपया महंगा होकर 50665 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 104 रुपया महंगा होकर 46596 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 86 रुपया महंगा होकर 38152 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 66 रुपये महंगा होकर 29758 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था

    [rule_21]

  • इस राज्य के कर्मचारियों की आई मौज- अब 19,200 रुपए बढ़कर आएगा वेतन


    केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता देना शुरू कर दिया है। हाल ही में, झारखंड सरकार ने भी 2 लाख राज्य कर्मचारियों और 1.35 लाख पेंशनभोगियों को दिवाली उपहार की घोषणा की। 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों के वेतन में 19,2 रुपये की वृद्धि होगी केंद्र सरकार की तर्ज पर झारखंड ने 1 जुलाई से बढ़े हुए भत्ते की गणना करने की घोषणा की है, बढ़ा हुआ भत्ता राज्य सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा. धनतेरस से पहले पात्र कर्मचारियों के खाते

    सरकार के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने 4 फीसदी डीए को मंजूरी दी है। कर्मचारियों को अब 38 फीसदी महंगाई भत्ता देने की जगह जुलाई से बढ़ा हुआ भत्ता भी गिनने पर सहमति बनी है। इसके अलावा, झारखंड कैबिनेट ने डीए-डीआर के साथ 19 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है, जिसमें ओबीसी आरक्षण के बिना 2023 के निकाय चुनाव कराने का निर्णय शामिल है। कैबिनेट की बैठक में झारखंड हाईकोर्ट के जजों के लिए 21 एसयूवी खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।

    वेतन की गणना इस प्रकार की जाएगी: विशेषज्ञों के अनुसार, कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि के बाद उनके वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलने वाली है। मान लीजिए कि अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये है, तो उसे अब तक 34 फीसदी डीए के तहत 13,600 रुपये का भुगतान किया जाता था। उन कर्मचारियों को अब 38 प्रतिशत डीए या 15,2 रुपये का भुगतान किया जाएगा, साथ ही, 1600 को जोड़ने से भुगतान 19,200 रुपये तक हो सकता है। जबकि जिन कर्मचारियों का वेतन 40,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

    [rule_21]

  • Post Office में तुरंत पैसा होगा डबल, जानें – कैसे उठाएं फायदा


    डेस्क : पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स द्वारा कई ऐसी स्कीम चलाई जाती हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही सालों में आसानी से अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। अगर आप भी पैसा दोगुना करने की योजना ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिनमें आपका पैसा जल्द ही दोगुना हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि इन योजनाओं में आपका पैसा दोगुना करने में आपको कितने साल लगेंगे।

    इन योजनाओं में डाकघर समय जमा, डाकघर बचत खाता, डाकघर आवर्ती जमा, डाकघर मासिक आय योजना, डाकघर लोक भविष्य निधि, डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता और डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र शामिल हैं।

    डाकघर समय जमा

    डाकघर समय जमा : पैसे को दोगुना करने के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सबसे अच्छी योजना है। इसमें 1 से 3 साल तक के सावधि जमा पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

    डाकघर मासिक आय योजना :

    डाकघर मासिक आय योजना : डाकघर मासिक आय योजना में पैसा करीब 10.91 साल में दोगुना हो जाता है। इसमें आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।

    डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

    डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना : डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में करीब 9.73 साल में पैसा दोगुना हो जाएगा। इसमें 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा।

    डाकघर बचत खाता :

    डाकघर बचत खाता : डाकघर बचत खाते में पैसा दोगुना होने में करीब 18 साल लगेंगे। आपको बता दें कि इस योजना में सबसे अधिक समय लगता है क्योंकि इसमें ब्याज दर भी कम होती है। फिलहाल इसमें ग्राहकों को 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

    [rule_21]