Category: Business

  • खुशखबरी! करवा चौथ पर ₹5445 सस्ता हुआ Gold – अब ₹38066 में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    Gold Rate : आज ही करवा चौथ का पावन पर्व है। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गयी तो चांदी कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22800 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    बुधवार को गोल्ड (Gold Price) 19 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 384 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 510 रुपये सस्ता होकर 57104 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1335 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 19 महंगा होकर 50755 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 19 रुपया महंगा होकर 50552 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 18 रुपया महंगा होकर 46492 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 14 रुपया महंगा होकर 38066 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 11 रुपये महंगा होकर 29692 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • Amazon और Flipkart फेल- यहां आधी कीमत में मिल रही समान, जल्दी करें खरीदारी..


    डेस्क : भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। दिवाली चंद दिनों में आने वाली है और ज्यादातर लोग खरीददारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स चुन रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन साइट्स पर काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं। त्योहारों में सेल का प्रचलन अब ऑनलाइन वेबसाइट पर भी आ गया है और इसमें फ्लिपकार्ट और अमेजन सबसे आगे हैं।

    पर क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे वेबसाइट्स भी हैं जहां इन साइट से भी सस्ते के आपको किफायती सामान मिल जायेगा। यदि आपकी इस बात की खबर नहीं है तो इस रिपोर्ट को पढ़े। अपनी इस खबर में आपको विस्तार से बताते हैं उन साइट्स के बारे में जहां आप तकरीबन आधी कीमत में सामान खरीद सकते हैं।

    Meesho :

    Meesho : Meesho भारत में काफी चर्चित ट्रेंडिंग शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन गया है क्योंकि इस पर सामान किसी भी अन्य वेबसाइट के मुकाबले आधे दामों में मिलते हैं। और Meesho पर कितनी किफायती सामान मिलते हैं इस बात का यकीन नहीं कर पाएंगे आप। कपड़ों की खरीदारी हो या बच्चों के खिलौने हर प्रोडक्ट पर भयंकर डिस्काउंट मिल जाता है। यदि आप ऑनलाइन दिवाली शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो Meesho एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा। यहां पर आपको 50 फीसद से ज्यादा का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

    Shopsy :

    Shopsy : इस वेबसाइट पर आप शॉपिंग के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। ये वेबसाइट हाल ही में पब्लिक हुई और तब से ही अब तक इससे भी जमकर शॉपिंग हुई। इस एप से शॉपिंग करके ग्राहक पैसे बचा रहे हैं अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन शॉपिंग के दौरान काफी सारे पैसे बचाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकती है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! दिवाली से पहले कर्मचारियों के सैलरी के साथ मिलेगा एरियर का पैसा, जारी किया आदेश..


    डेस्क : केंद्र सरकार (Central Governmnet) के अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा है. इस बार दिवाली से पहले सरकार ने 7वें वेतन आयोग के एरियर की 5वीं किस्त जारी कर दी है.आपको बता दें इस 5वीं किस्त के रूप में जनवरी 2017 से लेकर मार्च 2017 तक की सैलरी का पेमेंट किया जाएगा.

    6 किस्तों में किया जाना एरियर का पेमेंट :

    6 किस्तों में किया जाना एरियर का पेमेंट : आपको बता दें कि यह बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है. राज्य सरकार ने 6 किस्तों में एरियर का पेमेंट करने का भी फैसला लिया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने चौथी किस्त का भुगतान करने का आदेश दिसंबर 2021 में कर दिया था.

    वित्त विभाग ने दी बड़ी जानकारी :

    वित्त विभाग ने दी बड़ी जानकारी : वित्त विभाग की तरफ से दी जारी की गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिवाली के पहले ही एरियर का पैसा भी मिल जाएगा. यह पैसा सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

    6 फीसदी तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता :

    6 फीसदी तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता : राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई इस किस्त से राज्य के करीब 3.80 लाख कर्मचारियों को बड़ा फायदा भी मिलेगा. आपको बता दें राज्य सरकार जल्द ही कैबिनेट बैठक में 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला ले सकती है. आपको बता दें ये वाली कैबिनेट बैठक भूपेश बघेल की अध्यक्षता में की जाएगी.

    इस 17 अक्टूबर को हो सकती है बैठक :

    इस 17 अक्टूबर को हो सकती है बैठक : आपको बता दें आगामी 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है. महंगाई भत्ते के अलावा इस बैठक में HRA पर भी फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल अभी तक इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले इसको लेकर एक फैसला लिया जा सकता है.

    [rule_21]

  • Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! अचानक ₹5400 सस्ता हुआ सोना, जानें – 10 ग्राम का नया रेट..


    Gold Rate : करवा चौथ का पतित पावन पर्व कल यानी गुरुवार को है। इससे पहले मंगलवार को सोने (Gold ) के साथ-साथ चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold ) गिरकर 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    मंगलवार को सोना (Gold Price) 384 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 645 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 1335 रुपये सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1899 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 58949 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 384 सस्ता होकर 50736 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 382 रुपया सस्ता होकर 50533 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 352 रुपया सस्ता होकर 46474 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपया सस्ता होकर 38052 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपये सस्ता होकर 29681 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • Gold खरीदारों की लगी लॉटरी! 5400 रुपये से भी ज्यादा हुआ सोना, जानें – 10 ग्राम का नया रेट


    Gold Rate : नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही सोना (Gold ) और चांदी फिसलते नजर आ रहे हैं। सोमवार 10 अक्टूबर को सोना (Gold ) और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई थी। 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,317 रुपये दर्ज की गई थी।

    Gold

    साथ ही चांदी की कीमत में भी 2074 रूपए की गिरावट हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को भी राहत भरी खबर सामने आई। बीते दिन के मुकाबले सोना (Gold ) और चांदी फिर कम कीमत पर दर्ज किए गए। सर्राफा बाजार में सोना (Gold ) और चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखी गई। आपको बता दें बाजार में सोना और चांदी की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं। यही कारण है कि इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहता है।

    औंधे मुंह गिरा सोना :

    औंधे मुंह गिरा सोना : सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,771 रुपये कीमत की स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 349 रुपये की गिरावट हुई। साथ ही वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 347 रुपये की गिरावट देखी गई।

    995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 320 रुपये की गिरावट के बाद 46,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 262 रुपये गिरने के बाद 38,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

    चांदी की कीमत में आई कमी :

    चांदी की कीमत में आई कमी : बता दें सर्राफा बाजार में चांदी के कीमत में भी गिरावट हुई। चांदी के 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1068 रुपये गिरकर 57,881 रुपये अपडेट हुई है।

    [rule_21]

  • Flipkart पर ऑर्डर की घड़ी – डिब्बा खोला तो निकले गोबर के उपले, आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?


    डेस्क : त्योहारों के सीजन ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स एक से बढ़ के एक ऑफर्स लाती हैं। भारी डिस्काउंट और लुभाने वाले ऑफर्स के ज़रिए ऑनलाइन तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अपनी बिक्री बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जहां ग्राहकों ने ऑर्डर किया कुछ और उन्हें डिलीवर हुई दूसरी चीज।

    ऐसा एक मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक महिला ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे सेल के दौरान एक रिस्ट वॉच यानी कलाई की घड़ी ऑर्डर की थी, पर जब उनका ऑर्डर डिलीवर हुआ तो उन्हें घड़ी के बदले गोबर मिले।

    सामने आई जानकारी के अनुसार, ग्राहक का नाम नीलम यादव है, उन्होंने 28 सितंबर को जारी सेल के दौरान उन्होंने कुछ 1,304 रूपए की घड़ी ऑर्डर की थी। जहां उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुका, जब उनका ऑर्डर 7 अक्टूबर की दोपहर में आया और उन्होंने बॉक्स खोला तो उसमें घड़ी की जगह चार छोटे गोबर के उपलों का एक पैकेट मिला।

    डिलीवरी बॉय को बुलाकर की शिकायत :

    डिलीवरी बॉय को बुलाकर की शिकायत : इस गलती पर नीलम ने इस पर तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने उस डिलीवरी बॉय कोई फौरन बुलाया और इस बात की शिकायत की। जिसके बाद हालांकि, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने नीलम को पूरे पैसे वापस कर दिए और ग्राहक से गलती से डिलीवर किए गोबर के उपलों को अपने पास रख लिया।

    ये हैं अन्य मामले :

    ये हैं अन्य मामले : कुछ ऐसा ही मामला सामने आया छत्तीसगढ़ के कारोबा जिले से। जहां एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट पर मिल रहा लैपटॉप ऑर्डर किया था। पर जब उन्होंने डिलीवर हुआ पार्सल खोला तो उन्हें किताबें मिली। इस ठगी की घटना में पीड़ित व्यक्ति का नाम विनय सोनी है। घटना के बाद रजगामार चौकी और फ्लिपकार्ट कंपनी में मामले की शिकायत की गई है।

    आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?

    आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें? यदि आप भी जमकर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और कभी आपके साथ भी ठगी हो जाती है तो ऐसे में आप क्या करें? ऐसे में सबसे बढ़िया उपाय है कि जब भी आपका ऑर्डर डिलीवर होने वाला होता है तो उसे खोलते समय उसका वीडियो बना लें। अगर बॉक्स में ऑर्डर किए गए सामान की जगह कुछ और निकलता है तो सबसे पहले शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी शिकायत करें। कई मामलों में कंपनियां रिफंड जारी कर देती है। हालांकि आप पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • No-cost EMI कराने से पहले जान लीजिए ये बातें – वरना होगी बड़ी परेशानी..


    डेस्क : त्यौहारों के मौसम में कई घरेलू उपकरण, नए वाहन, बाइक और गैजेट्स खरीदने की प्लानिंग बहुत लोग करते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि फेस्टिव सीजन में कई कंपनियां और ऑनलाइन रिटेलर्स ग्राहकों के लिए कई तरह के सेल ऑफर लेकर आते हैं। इन आकर्षण ऑफर में नो-कॉस्टइक्वेटेड मंथली किस्त (ईएमआई) योजनाएं भी शामिल रहती हैं।

    मालूम हो नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर उसे कहते हैं जहां उपभोक्ताओं को अतिरिक्त ब्याज या शुल्क का भुगतान किए बिना किश्तों में विभिन्न उत्पाद खरीद सकते हैं। नए गैजेट या घरेलू उपकरण के मालिक होने के लिए कई लोगों द्वारा नो-कॉस्ट ईएमआई योजना का व्यापक रूप से लाभ उठा सकते हैं। पर कुछ भी खरीददारी करने के पहले आपको कई बातों के बारे में जरूर जान लें।

    जब कभी भी आप कुछ खरीदने के लिए आप नो-कॉस्ट ईएमआई या जीरो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुनते हैं, तो आप उस प्रोडक्ट के लिए बिना किसी ब्याज या शुल्क के मासिक किस्त भरेंगे। यानी की आप बाद ईएमआई में विभाजित उत्पाद के असल दाम का भुगतान करेंगे। कई सारे बैंक अलग विकल्प में नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा प्रदान करते हैं। वहीं, कुछ कर्जदाता कुछ उत्पादों पर शून्य-डाउन भुगतान की योजना भी देते हैं। जिसके तहत आपको किसी भी राशि का अग्रिम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है और आसानी से मासिक किश्तें बना सकते हैं।

    इसके अलावा कुछ बैंक डाउन पेमेंट के रूप में न्यूनतम राशि चार्ज करते हैं जिसके बाद बची हुई राशि को EMI के तरह विभाजित किया जाता है। पर ध्यान रहे कि नो-कॉस्ट EMI करते समय आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं। यह 3 महीने से लेकर 24 महीने तक कभी भी हो सकता है। अब अगर यह योजना आपकी अगली खरीदारी के लिए एकदम सही लगती है, तो कुछ चीजें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। जबकि नो-कॉस्ट ईएमआई में मूल राशि पर कोई ब्याज नहीं लगता है। पर इसका अर्थ ये नहीं कि आपको केवल अपनी समान की वास्तविक कीमत का भुगतान करेंगे।

    इसके अलावा कई कर्जदाता प्रोसेसिंग शुल्क भी चार्ज करते हैं और इसे प्रोसेसिंग शुल्क कहा जाता है। यह बैंक को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में ब्याज लेने की अनुमति देता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुनते समय आपको उस उत्पाद पर दी जाने वाली छूट नहीं मिलती है, जिसका आप लाभ उठाना चाहते हैं। इसलिए इन कारकों का विश्लेषण करना और उसके बाद ही नो-कॉस्ट ईएमआई के लिए जाना बेहतर है। नो-कॉस्ट ईएमआई योजना का लाभ उठाने का निर्णय लेने से पहले नियम और शर्तों को पढ़ना हमेशा उचित रहता है।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों की आई मौज! अब दिवाली पर मिलेगी 10 दिनों की छुट्टी, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में दिवाली सबसे बड़े त्योहार के तौर पर देखने को मिलता है. भारत में दिवाली काफी बड़े त्योहार के तौर पर देखा भी जाता है. वहीं दिवाली पर लोग अपने परिवार के साथ ही इस त्योहार को मनाना चाहते हैं, लेकिन अक्सर देखने को मिला है कि नौकरीपेशा लोगों को त्योहारों पर छुट्टी बेहद मुश्किल से ही मिल पाती है. वहीं अब एक कंपनी ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है और दिवाली पर लंबी छुट्टी देने का ऐलान भी किया है.

    दीपावली ब्रेक :

    दीपावली ब्रेक : मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली कंपनियों की नवीनतम प्रवृत्ति के बाद अब ऑफिस स्पेस को मुहैया करवाने वाली ग्लोबल कंपनी WeWork ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, कंपनी ने भारत में अपने कर्मचारियों के लिए 10 दिनों की दिवाली की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों को 10 दिनों का दिवाली ब्रेक भी दिया है.

    सरप्राइज हॉलिडे ब्रेक :

    सरप्राइज हॉलिडे ब्रेक : We Work कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों को परिवार और प्रियजनों के साथ रोशनी का त्योहार मनाने और “कुछ बहुत जरूरी डाउनटाइम” का आनंद लेने में मदद करने के लिए “सरप्राइज हॉलिडे ब्रेक” की घोषणा की गयी है. WeWork पहले से ही 10 ऐसे दिन प्रदान करता है जहां कर्मचारी देश भर में किसी भी स्थान की यात्रा कर सकते हैं और काम भी कर सकते हैं.

    दूसरी कंपनी भी उठा चुकी है यह कदम :

    दूसरी कंपनी भी उठा चुकी है यह कदम : इसी तरह की पहल पिछले महीने E- कॉमर्स स्टार्टअप Meeshoo के जरिए की गई थी, जब उसने कर्मचारियों को काम से पूरी तरह से दूर करने और त्योहारी बिक्री अवधि के बाद मानसिक कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए 11 दिनों के पूरी कंपनी स्तर पर ब्रेक की घोषणा करी थी.

    [rule_21]

  • कर्मचारियों पर बरसीं लक्ष्‍मी – महंगाई भत्‍ता बढ़कर 38% पहुंचा, जानें – कितनी सैलरी बढ़ेगी


    डेस्क : केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के बाद कई राज्यों ने भी सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता देने का फैसला किया है। सबसे पहले झारखंड सरकार ने राज्‍य के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 38 फीसदी डीए और डीआर देने का फैसला कर लिया है। इसके पहले केंद्रीय कैबिनेट ने डीए को 4% से बढ़ा दिया था, फिर प्रभावी महंगाई भत्‍ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गई थी।

    इसी क्रम में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार ने महंगाई भत्‍ता 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई, से दिया जाना है और बकाया राशि का भुगतान एरियर के रूप में हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का फायदा 2 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.35 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौर पर होगा।

    महंगाई भत्ता को लेकर राज्‍य की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, “मंत्रि परिषद ने बैठक के दौरान कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला प्रमुख है। इसके अलावा पेंशनधारकों को भी 4 फीसदी बढ़ा हुआ डीआर दिया जाएगा। वेतन में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू होगी और कर्मचारियों व पेंशनधारकों को 38 फीसदी के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।”

    झारखंड कैबिनेट द्वारा DA-DR के साथ 19 अन्‍य प्रस्‍तावों को भी मंजूरी दी गई है। इन प्रस्तावों में साल 2023 का निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराने का फैसला किया गया। दादेल ने कहा, “अगले साल चुनाव होंगे और ओबीसी सीट को अनारक्षित सीट की तरह लिया जाएगा. इसके अलावा झारखंड हाईकोर्ट के जजों के लिए 21 एसयूवी खरीदने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी गई है।”

    कितना बढ़ जाएगा वेतन :

    कितना बढ़ जाएगा वेतन : कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़त के बाद उनका वेतन सीधे तौर पर हजारों रुपए से बढ़ जायेगा। जैसे की कर्मचारी का बेसिक वेतन 40 हजार रुपये है तो उसे अभी तक 34 फीसदी डीए के तहत 13,600 रुपये का भुगतान होता था। अब उस कर्मचारी को 38 फीसदी डीए यानी 15,200 रुपये का भुगतान होगा। इस तरह वेतन में अगले महीने से 1,600 रुपये का इजाफा होगा। जिसका मतलब साल में कुल 19,200 रुपये वेतन में बढ़त हो जायेगी।

    [rule_21]

  • करवाचौथ के पहले धड़ाम हुआ Gold – अब महज ₹38000 में खरीदें प्रति 10 ग्राम सोना..


    Gold Rate : 13 अक्टूबर को करवाचौथ मनाया जाएगा जिसके पहले सोने चांदी की कीमत में गिरावट आई है। बता दें सोमवार 10 अक्टूबर से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुवात हुई और सोना और चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है। सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं। जहां चांदी की कीमत में 2000 रुपये तक के गिरावट देखे गए वहीं, सोना भी सस्ते भाव पर मिल रहा है।

    सोने के भाव बाजार में हुए आज कम :

    सोने के भाव बाजार में हुए आज कम : सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,317 रुपये कीमत पर खुला। बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 448 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत भी घट गई है।

    सोमवार को 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 411 रुपये की गिरावट के बाद 47,006 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ। 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 336 रुपये गिरने के बाद 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ।

    चांदी की कीमत भी हुई काम :

    चांदी की कीमत भी हुई काम : मालूम हो सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई। बीते दिन चांदी 2074 रुपये गिरकर 58,774 पर जाकर बंद हुई।

    मिस्ड कॉल से चेक करें डिटेल्स :

    मिस्ड कॉल से चेक करें डिटेल्स : आपको बता दें आप केवल एक मिस्ड कॉल से भी सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस कॉल देना होगा। और मार्केट में हो रही रोजाना अपडेट की जानकारी आपको मिल जाएगी।

    [rule_21]