Category: Business

  • करवा चौथ से पहले ₹5080 सस्ता हुआ Gold – अब 30000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम


    Gold latest Rate : कारवा चौथ का पावन पर्व इसी गुरुवार को है। इससे पहले सोमवार को गोल्ड(Gold) के साथ-साथ चांदी कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी, इस कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को गोल्ड (Gold) 51120 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58949 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5000 और चांदी 21000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    सोमवार को गोल्ड (Gold Price) 645 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Rate) 73 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 1899 रुपये सस्ता होकर 58949 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 178 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 645 सस्ता होकर 51120 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 643 रुपया सस्ता होकर 50915 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 591 रुपया सस्ता होकर 46826 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 483 रुपया सस्ता होकर 38340 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 378 रुपये सस्ता होकर 29905 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • सरकार ने बंद किया PF का लाभ, ऐसे होगा हर तरह के कर्मचारी को नुकसान


    अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है। क्योंकि अगर आपने अभी तक ई-नामांकित नहीं किया है, तो आपको पूरे 7 लाख रुपये का नुकसान होने वाला है। EPAO विभाग ने एक बार फिर सभी खाताधारकों से ई-नॉमिनेशन करने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक अगर किसी EPFO ​​ग्राहक की अचानक किसी वजह से मौत हो जाती है तो उसके खाते में जमा राशि का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाता है. ऐसे में EPFO खाताधारकों को नॉमिनी की डिटेल अपडेट रखने की सलाह देता है। इसलिए समय पर नामांकन कराएं ताकि आप 7 लाख रुपये की सुविधा से न चूकें।

    ई-नामांकन नियम क्या हैं: EPFO अपने खाताधारकों को ई-नामांकन (epf e-nomination) दाखिल करने की अनुमति देता है। खाताधारक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को पीएफ नॉमिनी के रूप में नामांकित कर सकते हैं। वहीं, कोई भी पुराना नामांकन रद्द किया जा सकता है। ईपीएफओ नामांकन करते समय, खाताधारक को नामांकन करने वाले का नाम, आधार संख्या, पता प्रमाण, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और नामांकित व्यक्ति का स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करना होगा।

    निम्नलिखित लाभ उपलब्ध हैं: आपको बता दें कि (EPFO) अपने खाताधारकों को ई-नामांकन करने की सलाह देता है। दरअसल, ई-नॉमिनेशन कराने से खाताधारक को 7 लाख रुपये का पूरा फायदा मिलता है. ई-नामांकन प्रक्रिया पूरी होने पर कर्मचारी जमा लिंक बीमा योजना (EDLI Insurance Cover) द्वारा प्रत्येक खाताधारक को 7 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। ऐसे में अगर खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में खाताधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर नामांकित व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र का दावा कर सकता है। साथ ही अगर आपने ई-नॉमिनेशन नहीं कराया है तो आपको इस सुविधा से वंचित किया जा सकता है।

    कर्मचारियों को नहीं देनी होती कोई राशि: आपको बता दें कि EDLI में कर्मचारियों को कोई राशि नहीं देनी होती है। यदि किसी कारण से आप ई-नामांकन नहीं कर सकते हैं, तो कवरेज मृतक कर्मचारी की पत्नी, अविवाहित बेटी और नाबालिग पुत्र होगा। यदि दावेदार की आयु 18 वर्ष से कम है, तो एक व्यक्ति अभिभावक के रूप में भी दावा कर सकता है।

    [rule_21]

  • खुशी से झूम उठेंगे कर्मचारी – 8वें वेतन आयोग में 44% से ज्यादा बढ़ेगी सैलरी! जानें – नया अपडेट..


    डेस्क : 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी मिल रही है. अब चर्चा है कि अगले वेतन आयोग में उन्हें बढ़िया सैलरी की हाइक मिल सकती है. हालांकि, सरकार के पास अभी वेतन आयोग को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. लेकिन, जल्द ही इसे भी अमल में लाया जा सकता है. हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया है.

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. चर्चा थी कि 8वां वेतन आयोग नहीं आएगा. लेकिन, सरकारी महकमों में अब यह चर्चा है कि 8वें वेतन आयोग पर बात आगे बढ़ रही है. 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) को साल 2024 में प्लान किया जा सकता है. अब अगर ये चर्चा सही है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है.

    मतलब उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल भी आ सकता है. सूत्रों की मानें तो पिछले सभी वेतन आयोग की तुलना में 8वें वेतन आयोग में काफी चीजें अलग भी हो सकती हैं. मसलन फिटमेंट फैक्टर के बजाए किसी दूसरे फॉर्मूले से वेतन की समीक्षा की जाए. साथ ही 10 साल के अंतराल पर होने वाली समीक्षा को सालाना लागू किया जाए.

    सैलरी के नये पैमाना पर हो सकता है काम :

    सैलरी के नये पैमाना पर हो सकता है काम : मौजूदा 7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (न्यूनतम वेतन की सीमा) 18,000 रुपए तक है. सैलरी के लिए फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को लागू किया गया था. इसमें हर ग्रेड पर एक जैसा ही फिटमेंट लागू किया गया. कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन, तय सीमा से देरी होने पर इसे सिफारिशों के अनुकूल लागू कर दिया गया हैं. हालांकि, खुद तत्कालीन वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली ने भी यह माना था कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने के लिए कुछ नये पैमानों पर काम करना चाहिए. फिलहाल, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही पुरानी बेसिक पे स्केल रिवाइज्ड बेसिक पे की कैलकुलेशन होती है.

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 4362 रुपये कम में करें सोना की खरीदारी..


    डेस्क : इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। शरद पूर्णिमा के बाद अब लोग करवा चौथ का इंतजार कर रहे हैं। करवा चौथ के मौके पर लोग बड़ी संख्या में सोना, चांदी या ज्वैलरी खरीदते हैं। फिलहाल सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रही है। सोना अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 4300 रुपये और चांदी 19000 रुपये सस्ता है।

    दरअसल आज से एक नया बिजनेस वीक शुरू हो रहा है। नए कारोबारी सप्ताह का आज पहला दिन है। इससे पहले सर्राफा बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह में सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली थी। ऐसे में आज सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी किस तरह चलता है।

    पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 73 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

    वहीं चांदी 178 रुपये महंगी होकर 60848 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा गई थी। जबकि गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 364 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • बैंक चक्कर का झंझट खत्म! अब घर बैठे आसानी से बदले Bank Account से जुड़ा मोबाइल नंबर, जानिए –


    डेस्क : कई बार ऐसा होता है कि बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर या तो खो जाता है या फिर बंद हो जाता है ऐसे में बैंक ग्राहकों को पैसा निकासी या फिर OTP संबंधित कई अहम जानकारियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी।

    मालूम हो की बैंकिंग से जुड़े कई सारे काम करने के लिए आपको मोबाइल नंबर पर OTP की जरूरत पड़ती है। सिक्योरिटी रीजन के चलते भी यूजर्स के पास अपना मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन अगर आपका नंबर काम करना बंद कर दे या फिर आप अपना नंबर यूं ही बदलना चाहते हों तो इसके लिए कुछ प्रोसेस हैं। जिनके जरिए आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। अगर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बात करें तो मोबाइल नंबर के जरिए, ATM की मदद से या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

    SBI में ऐसे करें नंबर चेंज

    SBI में ऐसे करें नंबर चेंज

    [rule_21]

  • करवाचौथ के पहले सस्ता हुआ सोना, जानें – नए रेट्स


    भारत में इस पूरे महीने त्योहारों का सीजन चल रहा है। बीते दिन ही शरद पूर्णिमा थी, जिसके बाद लोगों को करवाचौथ का इंतजार है। करवाचौथ के मौके पर बड़ी संख्या में सोना, चांदी या फिर गहनों को खरीददारी की जाती है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में सोने की मांग मार्केट के बढ़ सकती है।

    इस समय सोना सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो के ऊपर कारोबार रही है। तब भी इन समय सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से कुछ 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

    आज सोमवार है, आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने वाला है। तो आज सोने चांदी के नए रेट्स जारी होंगे। हालांकि इसके पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद आज के लिए बड़ी बात ये है क नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के हाव भाव कैसे होते हैं।

    बीते हफ्ते के सोने-चांदी के रेट :

    बीते हफ्ते के सोने-चांदी के रेट : बीते करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोने में 73 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरावट हुई, जिसके बाद सोना सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, उसके पहले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर पर बंद हुआ था। साथ ही चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी 178 रुपये महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं गुरुवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 364 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : उसी प्रकार शुक्रवार को जारी हुए रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • जनधन खाता पर मिलता है 1.30 लाख रुपये का फायदा, जल्दी से कीजिए ये काम..


    डेस्क : प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत करीब 47 करोड़ लोगों ने खाता खुलवाया है। यदि आप भी इस योजना के खाताधारक हैं तो ये आपके काम की खबर है। इस योजना के अंतर्गत खाता धारकों को कई लाभ मिलते हैं, जिसमें कई फायदे लोगों को पता ही नहीं होती।

    ऐसे में आप पूरे 1 लाख 30 हजार रुपये का नुकसान कर सकते हैं। तो अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएं हैं इसके फायदे के बारे में आपको बताते हैं। आपको बताएं की कैसे आपको 1 लाख 30 हजार रुपये का फायदा होगा और इसके लिए आपको क्या करना होगा।

    ऐसे मिलेंगे 1 लाख 30 हजार रुपये :

    ऐसे मिलेंगे 1 लाख 30 हजार रुपये : इस सरकारी योजना के जरिए अकाउंट होल्डर्स को 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। यदि किसी खाताधारक की मृत्यु एक्सीडेंट में हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है। वहीं सामान्य परिस्थिति में मृत्यु होने पर 30,000 रुपये का बीमा कवर मिलता है।

    अकाउंट पर मिलेगा लोन :

    अकाउंट पर मिलेगा लोन : मालूम हो जनधन खाते पर अकाउंट होल्डर्स को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। साथ ही इस अकाउंट को मेनटेन करने के लिए कोई मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट नहीं होती। साथ ही आपको Rupay डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। साथ ही आप चाहें तो किसी जरूरत के समय में अपने खाते पर 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।

    आधार को अकाउंट करना होगा :

    आधार को अकाउंट करना होगा : अपने जन धन खाते को आप बैंक जाके आधार से लिंक जरूर कराएं। यहां आप अपना आधार कार्ड और पासबुक जरूर लेकर जाएं। कई बैंक, एटीएम (ATM) से भी बैंक खाते को आधार से लिंक करने का विकल्‍प दे रहे हैं।

    ये दस्तावेज रखना जरूरी :

    ये दस्तावेज रखना जरूरी : आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है। आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटभ्कि से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो साफ नजर आए।

    [rule_21]

  • LIC Scheme : बेटी के शादी की उम्र पर मिलेगी 26 लाख रूपये – बस करना होगा इतना निवेश..


    डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) सभी लोगों के लिए ऐसी कई पॉलिसीज लेकर आता है, जो न कि सिर्फ बेहतर रिटर्न देती हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश का भी विकल्‍प देती हैं. अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आपके लिए LIC की कन्‍यादान पॉलिसी एकदम लिए बेस्‍ट है. इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी पिता अपनी बेटी की बेहतर शिक्षा और शादी के लिए आसानी से निवेश कर सकता है.

    LIC की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव के अनुसार ये पॉलिसी LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Scheme) का कस्टमाइज्ड वर्जन है, जिसको कन्‍यादान पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है. इस पॉलिसी के अंतर्गत यदि बेटी का पिता को मासिक रूप से 3600 रुपए का प्रीमियम अगर 22 सालों तक देता है, तो 25 साल के बाद इसके बदले में 26 लाख रुपए की रकम दी जाती है.

    हालांकि यह जरूरी नहीं कि आपको इस पॉलिसी के लिए 3600 रुपए मासिक का ही प्रीमियम लेना होगा, अगर आप हर महीने इतनी रकम नहीं बचा पा रहे, तो आप इससे कम प्रीमियम का भी प्‍लान ले सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो ज्‍यादा का प्रीमियम भी ले सकते हैं. आपके प्रीमियम के हिसाब से पॉलिसी के मैच्‍योर होने के बाद इसका लाभ आपको दिया जाएगा.

    [rule_21]

  • सरकारी स्कीम! पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10000 रु, जानिए – कैसे ?


    डेस्क : वैसे तो मार्केट मे कई पेंशन योजनाएं हैं। कई निजी हैं तो कई सरकारी है। पर क्या आज केंद्र सरकार की खास अटल पेंशन योजना के बारे में जानते हैं? ये बड़े काम की योजना है और उपभोक्ता के बड़े काम आयेगी। दरअसल अटल पेंशन योजना के तहत पति पत्नी दोनों ही मासिक पेंशन पा सकते हैं। पति पत्नी दोनों मिलकर इस योजना के जरिए 10,000 रूपए मासिक तौर पर पा सकते हैं।

    कई लोग इस खास योजना के बारे में नहीं जानते कि मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना (एपीवाई) न केवल 5000 रुपये प्रति माह तक की गारंटीड पेंशन दिलाती है, बल्कि आपके परिवार के लोगों को भी इस योजना के लिए आवेदन करने में भी मदद करती है। इसका मतलब है कि एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य एपीवाई के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन की आयु सीमा :

    आवेदन की आयु सीमा : इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम m आयु 18 वर्ष है। 18 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति को केवल 210 रुपये प्रति माह निवेश करके 5000 रुपये प्रति माह की गारंटीड पेंशन मिल सकता है। इस योजना की खासियत यह है कि यदि पति पत्नी 30 वर्ष की आयु में भी निवेश शुरू करते हैं तो वो दोनो 60 साल की आयु के बाद 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन पा सकेंगे

    ये है गुना गणित :

    ये है गुना गणित : अगर 30 वर्ष की आयु के पति-पत्नी एपीवाई के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें अपने एपीवाई खातों में अलग अलग 577 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे। इस तरह उनका डेली योगदान (577×2/30) 38.4 रुपये होगा। फिर 60 साल की आयु पर दोनों को 5-5 हजार रु की पेंशन मिलेगी। यानी दोनों मिला हर महीने जीवन भर 10000 रु प्राप्त कर पायेंगे।

    खास बात ध्यान रहे कि एपीवाई के लिए आवेदक के पास बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है। एपीवाई खाते पर अपडेट प्राप्त करने की सुविधा के लिए आवेदकों को बैंक आधार और मोबाइल नंबर प्रोवाइड करने के लिए कहेगा।

    केन्द्र सरकार का योगदान :

    केन्द्र सरकार का योगदान : केंद्र सरकार करती है योगदान अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के सभी नागरिकों पर मुख्य तौर पर केंद्रित है। मालूम हो इस योजना केंद्र सरकार भी ग्राहक के योगदान का 50% या सालाना 1,000 रुपये, जो भी कम हो, का सह-योगदान करती है।

    [rule_21]