Category: Business

  • कर्मचारियों की चमकी किस्मत! 28,000 हजार तक बढ़ गई सैलरी, नोटिफिकेशन हुआ जारी..


    7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसा इसीलिए क्योंकि त्योहारों के सीजन के ठीक पहले DA का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बात का मेसेज कई कर्मचारियों के फोन पर भी जा चुका है। विगत 28 सितंबर केन्द्रीय कैबिनट की बैठक में लगभग 1 करोड़ 12 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स के डीए (Dearness Allowance) की बढोतरी पर मुहर लगाई गई थी।

    कैबिनेट बैठक के फैसले के हिसाब से 50 लाख कर्मचारी व 62 लाख पेंशनर्स को जुलाई से बढ़ा हुआ भत्ता देने का फैसला फाइनल हुआ था, अब इसका नोटिस जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं ये भी दावा किया गया है कि दिवाली से ठीक पहले भत्ता खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च के महीने में ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढोतरी की थी। जिसके बाद इसे बढ़ाकर अब 38% कर दिया गया है। DA में बढ़ोतरी के बाद कर्मियों की सैलरी में 6840 से लेकर 27,312 रुपये तक की बढ़त हो सकती है। मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जायेगी। सामने आई जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों को मोबाइल पर DA बढोतरी का मैसेज भी मिल गया है। तो अगर आप भी लाभार्थियों में से एक हैं तो अपना मेसेज तुरंत चेक करें। हालाकि अभी धीरे-धीरे लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंच रहा है।

    1 करोड़ लोगों को होगा फायदा :

    1 करोड़ लोगों को होगा फायदा : दिवाली से एक दम पहले केंद्र सरकार द्वारा लिये गए फैसले से लगभग 1 करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे फायदा मिलेगा। 38 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी खाते में सैलरी के हिसाब से बढ़ोतरी होने वाली है। जैसे यदि आपकी सैलरी 40 हजार रुपए है तो प्रतिमाह 1600 रुपए की बढ़ोतरी वेतन में हो जाएगी। यानि सालान 19200 रुपए का फायदा कर्मचारियों को निश्चित रूप से मिलेगा।

    [rule_21]

  • अचानक उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ Gold – अब महज 30325 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना.


    Gold Rate : त्योहारों के मौसम में एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी आ रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी सस्ती हुई है। इस रफ्तार के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है।

    हालांकि सोना अभी भी अपने अधिकतम कीमत से करीब 4300 और चांदी की बात करे तो 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।गुरुवार को सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 899 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था।

    वहीं चांदी की बात करे तो 364 रुपये सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर जाकर रुका। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 3717 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61034 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।सोने की खरीदारी करते वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए।

    हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! FD पर सालाना मिलेगा 14 फीसदी का ब्याज दर, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : निवेश का एक नया विकल्प सामने आया है। इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि बेंगलुरु स्थित क्रिप्टो स्टार्टअप WeTrade ने एक खास सुविधा शुरू की है। यह ‘वेसेव’ है। यह एक ऐसी सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को उनकी स्थिर क्रिप्टोकरेंसी (जैसे एथेरियम और बिटकॉइन) निवेश पर एक निश्चित ब्याज दर से कमाई और लाभ उठाने की अनुमति देगी। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को सालाना 14 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है,जो रोजाना क्रेडिट, टीडीएस फ्री होगा और कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होगा।

    टीथर के साथ निवेश करें

    टीथर के साथ निवेश करें : जैसे ही उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से WeSave के माध्यम से USDT (Tether) खरीदते हैं, वे उस दिन के औसत USDT बैलेंस के आधार पर ब्याज अर्जित करना शुरू कर देंगे। इसे रोजाना उनके पोर्टफोलियो में जमा किया जाएगा। कोई लॉक-इन अवधि नहीं होगी। इससे यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार अपना निवेश निकाल सकेंगे। यह इसकी खास विशेषताओं में से एक है।

    कोई टीडीएस नहीं इसके अलावा निवेशकों द्वारा अर्जित ब्याज पर कोई टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) लागू नहीं होगा। टीडीएस शुल्क को कवर करने के लिए आपको बिक्री के बिंदु पर कैशबैक भी मिलेगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत यूजर्स पहले दो महीनों के लिए 14 फीसदी और बाद में 12 फीसदी का लाभ उठा सकते हैं।

    इस विशेष सुविधा पर टिप्पणी करते हुए, WeTrade के संस्थापक और सीईओ,प्रशांत कुमार ने कहा कि नया WeSave फीचर प्लेटफॉर्म के लिए एक निश्चित अंतर है। यह अपनी तरह की पहली विशेषता है जो उपयोगकर्ताओं को उनके स्थिर क्रिप्टो निवेश पर ब्याज अर्जित करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सर्वोत्तम रिटर्न, सर्वश्रेष्ठ उपयोगकर्ता के अनुकूल ऑनबोर्डिंग अनुभव प्रदान करना है।

    यह सुनिश्चित करने के लिए कि निवेशकों का पैसा सुरक्षित और सुरक्षित है, हम उच्चतम स्तर की सुरक्षा बनाए रखते हैं, प्रशांत कुमार कहते हैं। वीट्रेड की स्थापना 2022 में एक प्रौद्योगिकी दिग्गज प्रशांत कुमार ने की थी। उन्होंने फ्लिपकार्ट होलसेल के लिए इंजीनियरिंग का नेतृत्व किया था। कंपनी ने फ्लिपकार्ट के पूर्व सीटीओ रवि गरिकीपति को अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया।

    [rule_21]

  • त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ Gold – अब महज 30325 रु में खरीदें 10 ग्राम..


    Gold Rate : त्योहारों का सीजन दस्तक दे चुका है। 2 दिन पहले ही दुर्गा पूजा खत्म हुआ है, जिसके बाद अब दिवाली का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस समय एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी देखी गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को एक ओर सोने की कीमत में तेजी देखी गई, तो वहीं चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। गुरुवार की तेजी के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है। तब भी अपनी ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी भी करीब 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ती बिक रही है।

    गुरुवार को सोने में 552 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हुई, जिसके बाद सोना m 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 899 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ था और होकर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ था। इसके अलावा गुरुवार को चांदी 364 रुपये सस्ती होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को चांदी 3717 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 61034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 की बड़ी बढ़त से 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होने के बाद 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रूपए की बढ़त के साथ 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपय की बढ़त से 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये की बढ़त के साथ 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    हॉलमार्क जरूर करें चेक :

    हॉलमार्क जरूर करें चेक : सोना खरीदते समय इसकी क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें। हमेशा ध्यान दे कि इसका हॉलमार्क देखने के बाद ही सोने की खरीददारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

    [rule_21]

  • सावधान! Aadhar Numer से हैक हो जाएगा आपका Bank Account? सेफ्टी के लिए करें ये काम..


    डेस्क : आधार कार्ड(Aadhaar) आज के समय में हमारी पहचान के सबसे अहम कागजातों में एक है. इसके बिना सरकारी स्कीमों (Government Schemes) का लाभ लेने से लेकर बैंकों में खाता (Bank Account) खुलवाने तक का काम पूरा होना मुश्किल है. आजकल तमाम तरह के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी हमें आधार कार्ड नंबर देना पड़ता है. इसलिए हमारा आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Number) कई जगहों पर शेयर हो जाता है.

    आधार नंबर में हमारे पर्सनल डिटेल्स भी होते हैं, इसलिए लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठना लाजिमी हैं. इनमें से सबसे बड़ा और जरूरी सवाल यह है कि क्या आधार नंबर से किसी का बैंक का अकाउंट हैक हो सकता है? इस सवाल का जबाव आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने दी है.

    12 अंकों में छुपी होती हैं अहम जानकारियां :

    12 अंकों में छुपी होती हैं अहम जानकारियां : किसी भी व्यक्ति को उसके पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार कार्ड नंबर जारी किया जाता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशेष संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता भी चलता है. इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां भी होती हैं.

    क्या हो सकता है आपका Account हैक?

    क्या हो सकता है आपका Account हैक? अब सवाल यह उठता है कि क्या आधार नंबर से आपके बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है? तो इस सवाल का जवाब है कि नहीं. UIDAI ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर इस संबंध में एक जानकारी दी थी. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा था- ‘मात्र आधार नंबर की जानकारी भर से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है. यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का भी उपयोग कर सकते हैं. यह मान्य है और इसे बड़े पैमाने पर स्वीकार भी किया जाता है’.

    [rule_21]

  • मार्केट में आ रही है शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 400Km, जानिए कितनी है कीमत


    डेस्क : भारत में पिछले कुछ समय से लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर खासा क्रेज बना हुआ है, इसी वजह से इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लगभग सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में ला रही हैं। इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि वॉल्वो 26 जुलाई को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज लॉन्च करने जा रही है। Volvo XC40 Recharge एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज दे सकती है। तो आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी तमाम बातें और इसके खास फीचर्स के बारे में।

    जानकारी के लिए बता दें कि वोल्वो की XC40 रिचार्ज एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कंपनी को 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया है।

    गौर करने वाली बात है कि Volvo XC40 Recharge के बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 78kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस कार को सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलाया जा सकता है, लेकिन अगर रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो यह आसानी से 350 किमी तक चल सकती है।

    हालांकि वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल ही पेश किया था। इसकी प्री बुकिंग भी जून 2021 से शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर महीने से वह कार बिक्री और डिलीवरी के लिए भी तैयार हो जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 26 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है।

    [rule_21]

  • राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले! सरकार Free में दे रही LPG Cylinder – तुरंत करें अप्लाई..


    LPG Cylinder : राशन कार्ड धारकों (Ration Cardholder) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो अब आपको सरकार की तरफ से मुफ़्त गैस सिलेंडर मिलेगा. इस बार त्योहारी सीजन में आप सरकार की इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.आइये आपको बताते हैं कि कौन लोग इस सरकारी सुविधा का फायदा ले सकते है.

    3 सिलेंडर के नहीं देने होंगे पैसा :

    3 सिलेंडर के नहीं देने होंगे पैसा : आपको बता दें उत्तराखंड सरकार की तरफ से राशनकार्डधारकों को यह सुविधा दी जाती है. अगर आप भी उत्तराखंड में रहते है तो राशन कार्ड के जरिए 1 साल में 3 फ्री गैस सिलेंडर ले सकते हैं.

    पात्र कार्डधारकों को ही मिलेगा फायदा : वित्तीय वर्ष 2022-23 में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को 3 गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा. पात्र अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की ही राज्य सरकार की इस सुविधा का भी फायदा मिलेगा.

    हर साल 3 LPG सिलेंडर फ्री में पाने की पात्रता

    हर साल 3 LPG सिलेंडर फ्री में पाने की पात्रता

    कब-कब मिलेंगे ये सिलेंडर :

    कब-कब मिलेंगे ये सिलेंडर : उत्तराखंड सरकार ने बताया कि कार्डधारकों को पहला सिलेंडर अप्रैल से जुलाई माह के बीच में दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरा सिलेंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलेंडर दिसंबर से मार्च माह के बीच में मिल जाएगा.

    किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा :

    किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा : यदि अंत्योदय उपभोक्ता गैस एजेंसी से अपने गैस कनेक्शन (gas connection) की मैपिंग नहीं कराते हैं तो वे भी लाभ से वंचित हो जाएंगे. उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 2 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को भी फायदा होगा. इस योजना पर कुल 55 करोड़ रुपये का बोझ भी पड़ेगा.

    [rule_21]

  • माता वैष्णो देवी के 1 और 2 रुपये वाला सिक्का बेचकर कमा सकते हैं 5 लाख रुपये! जानिए – कैसे ?


    डेस्क : माता वैष्णव देवी के दर्शन के दौरान मिलने वाले प्रसाद में दिये जाने वाला सिक्का आपको घर बैठे-बैठे ही लखपति बना सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है तो हम आपको बता दें कि इन दिनों एंटीक और पुराने सिक्कों को लेकर लोगों में इनका खूब क्रेज बढ़ा है.

    लोग जमकर पुराने सिक्कों की खरीदारी कर रहे हैं. तो अब आप भी घर बैठे इन सिक्कों को बेचकर काफी कमाई कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक खास 2 रुपये के सिक्के के बदले में आपको पूरे 5 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

    1 रुपये, 2 रुपये, वैष्णो देवी के फोटो वाले सिक्के की बाजार में खूब ही डिमांड है तो अगर आपके पास भी वैष्णो देवी का एक या फिर 2 रुपये वाला सिक्का है तो ये लाखों रुपये आपको मिल भी सकते हैं. आप इन सिक्कों को अलग-अलग वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं.

    जैसे कि Indiamart.com, CoinBazar या फिर OLX जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ सिक्के का फोटो अपलोड करना होगा अपने आप को उस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराना होगा. आपको बता दें कि आप सिक्कों की कीमत को लेकर साइट पर मोलभाव भी कर सकते हैं. अगर आपके पास 2 रुपये का 1994, 1995, 1997 या वर्ष 2000 सीरीज का है तो आप 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

    [rule_21]

  • अगर आपके पास इस तरह का PAN CARD है तो लगेगा ₹10000 का जुर्माना, जानें- नया नियम!


    PAN CARD : आज के समय में पैन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं हो सकता है। प्रत्येक वित्तीय लेनदेन करना और बैंक में खाता खोलना आवश्यक है। बैंक से लेकर ऑफिस तक आप इसके बिना कोई भी आर्थिक काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है।

    अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इससे आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसके अलावा आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो तुरंत ही आपका दूसरा पैन कार्ड विभाग को सरेंडर करना होगा। इसके लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 272बी में भी प्रावधान है। आइए जानते हैं कि आप कैसे पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।

    पैन सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है।

    पैन सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है।

    आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम से आने वाले दो अलग-अलग पैन कार्ड इस श्रेणी में आते हैं। अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो एक को देना होगा।

    [rule_21]