Category: Business

  • विजयादशमी पर 7वें आसमान पर Gold – चांदी भी उछला, जानें – ताजा भाव


    डेस्क : आजकल त्योहारों के सीजन में एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में तेजी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई।

    इस तेजी के बाद सोना 51300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ही बिक रही है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4900 और चांदी 18000 रुपये तक सस्ता मिल रही है। सोमवार को सोना (Gold Price) 899 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 51286 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ।

    जबकि, पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 85 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50387 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 3717 रुपये महंगा होकर 61034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 979 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 57317 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 899 महंगा होकर 51286 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 896 रुपया महंगा होकर 51081 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 823 रुपया महंगा होकर 46978 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 675 रुपया महंगा होकर 38465 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 526 रुपये महंगा होकर 30002 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • बुढ़ापा की चिंता छोड़ दीजिए – Post Office में केवल 95 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 14 लाख का रिटर्न..


    डेस्क : आज के बदलते इस दौर में हर कोई अपने भविष्य की चिंता को लेकर कहीं ना कहीं निवेश करने की जरूर सोचता है। ताकि, बुढ़ापे में किसी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में पोस्ट ऑफिस (POST OFFICE) और एलआईसी (LIC) देश में तमाम ऐसी स्कीम लेकर आती रहती है

    जिसमें मध्यम और गरीब वर्ग के लोग भी आसानी से निवेश कर सकते हैं।आज आप लोगों को पोस्ट ऑफिस (POST OFFICE) के एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम “ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा” है। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें महज ₹95 का निवेश करना होगा, इसमें आपको मनी बैक का भी लाभ मिलेगा।

    इस स्कीम में हर दिन केवल 95 रुपये निवेश करके आप मैच्योरिटी पर 14 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसमें आपको मना बैक का लाभ मिलता है।वही आप 19 साल से लेकर 45 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं। आप इस पॉलिसी को 15 या 20 सालों के खरीद सकते हैं, अगर आप 40 की उम्र में पॉलिसी में निवेश करते हैं तो उसकी मैच्योरिटी 20 साल बाद 60 साल की उम्र होगी,

    वहीं 45 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदने पर आपको केवल 15 साल के निवेश करने का मौका मिलेगा। अगर आपने 15 साल की पॉलिसी का विकल्प चुन किया है, तो 6, 9 और 12 साल पर आपको 20% मनी बैक मिलेगा, वहीं मैच्योरिटी पर 40% मनी बैंक मिलेगा। अब आपको कैलकुलेशन समझाते हैं? यदि आप 25 की उम्र में 20 साल के लिए यह पॉलिसी को खरीदते तो आपको मिनिमम 7 लाख का सम इंश्योर्ड मिलेगा, इसकी मैच्योरिटी आपको 45 साल की उम्र में मिलेगी, इसमें आपको हर माह 2,850 रुपये यानी हर दिन 95 रुपये जमा करने होंगे, आप तीन महीने 8,850 रुपये, 6 महीने पर 17,100 रुपये जमा करना होगा, 45 साल की उम्र में आपको पूरे 14 लाख रुपये फायदा मिलेगा।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार – मिलेंगे 2 लाख से ज्यादा, 18 महीने के बकाया DA Arrear की डेट कंफर्म..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जल्दी ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार अब 18 महीने के DA एरियर (18 Months DA Arrear) पर फैसला सुना सकती है. दरअसल, लम्बे इंतजार के बाद अब पेंशनर्स ने इस मामले का हल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निकालने को कहा है.

    पेंशनर्स के संगठन ने इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंप दिया है. इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया गया है कि जल्दी इस विषय पर फैसला किया जाए. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के खाते में एक बड़ी रकम आएगी.

    DA Arrear आया तो मिलेगा मोटा पैसा :

    DA Arrear आया तो मिलेगा मोटा पैसा : कर्मचारी इस 18 महीने के DA Arrear को लेकर अपनी मांग पर डटे हुए हैं. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत बकाया DA Arrear मिलता है तो कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, Level-1 के कर्मचारियों का DA Arrear 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक Pay Scale 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 (Pay scale) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA Arrear का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

    पेंशनर्स की प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी :

    पेंशनर्स की प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी : इन पेंशनर्स का कहना है कि 18 महीने का बकाया बड़ी रकम है और उनके जीवनयापन के लिए यही एकमात्र स्रोत है. ऐसे में इस रूपयों को रोकना कहीं से भी पेंशनर्स के हित में नहीं है. गौरतलब है कि Covid-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से मई 2020 से 30 जून 2021 तक DA Arrear में बढ़ोतरी को रोका गया था. इसके बाद 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता भी बहाल हो चुका है, जिसका फायदा पेंशनर्स और कर्मचारियों दोनों को मिल रहा है.

    18 महीने के Arrear पर नहीं हुआ फैसला :

    18 महीने के Arrear पर नहीं हुआ फैसला : गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 से महंगाई भत्ते को एकमुश्त 11 फीसदी तक बढ़ाया था. लेकिन, उस अवधि (18 महीने) के दौरान महंगाई भत्ते का Arrear अब तक कर्मचारियों को नहीं दिया गया. इस विषय पर पिछले साल वित्त मंत्रालय की तरफ कहा गया कि फ्रीज महंगाई भत्ते की एवज में Arrear का भुगतान नहीं होगा. लेकिन, दूसरी तरफ संगठनों की डिमांड के चलते सरकार पर लगातार दबाब बढ़ता जा रहा है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.

    [rule_21]

  • सावधान! Pan Card धारकों पर लगेगा ₹10,000 का जुर्माना, जानिए – नया नियम..


    Pan Card : इस समय पैन कार्ड बेहद ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। इसके गैर मौजूदगी में कोई भी वित्तीय लेन देन का काम कोई व्यक्ति नहीं कर पाता। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर लोन लेने तक में पैन कार्ड होना जरूरी है।

    इतना ही नहीं इसकी जरूरत हर वित्तीय ट्रांजेक्शन करने में पढ़ती है बैंक से लेकर ऑफिस तक में इसके बिना आप कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं। पर आपको इसी पैन कार्ड से जुड़ी एक बात पता होनी चाहिए, वर्ना आपसे भारी जुर्माना वसूला जा सकता है और आपको भरी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    दो पैन कार्ड धारकों पर हो सकती है कार्यवाही :

    दो पैन कार्ड धारकों पर हो सकती है कार्यवाही : यदि आपके पास भी एक ही नाम से दो अलग अलग पैन कार्ड हैं तो आपको भरी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इससे आपका बैंक कार्ड फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा आपको 10,000 रूपए जुर्माना के तौर पर देना होगा। तोन्यादि आपने भी 2 अलग पैन कार्ड बनवा रखा है तो फौरन ही अपना दूसरा PAN कार्ड विभाग के पास सरेंडर कर दें। मालूम हो इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍शन 272B में इस बात का प्रावधान भी है। इन स्टेप्स को फॉलो करके सरेंडर करें दूसरा कार्ड

    ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर

    ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर

    मालूम हो कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम बने दो अलग अलग पैन कार्ड इसी श्रेणी में आते हैं। तो यदि आपके पास भी दो पैन कार्ड है तो आपके एक सरेंडर करना ही होगा।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! दिवाली से पहले औंधे मुंह गिरा Gold – अब ₹46600 में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    Gold Rate : भारत में ये पूरा महीना त्योहारों से घिरा हुआ है। और ऐसे में अक्सर लोग सोने या चांदी की खरीददारी करते हैं। इस समय एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार दिवाली (Diwali 2022) पर सोना सस्ता हो सकता है। पर इससे विपरीत आज एमसीएक्स पर गोल्ड (MCX Gold Price) की कीमतों में तेजी दिखी है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में बढ़त जारी है।

    MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी : मल्टी कमोडिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसर, 4 अक्टूबर 2022 को गोल्ड का भाव 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 51416 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से कारोबार रहा है। इसके अलावा चांदी की कीमतें आज 1.24% की बढ़त के साथ 61,665 पर कारोबार कर रहा है।

    50,000 के नीचे आ जायेगा सोना : एक्सपर्ट के अनुसार, यदि सोना 49650 रुपये के लेवल को क्रॉस कर और फिसल जाता है तो इसका भाव 48000 रुपये तक टूटने के आसार हैं। फिर उसके नीचे आते के साथ ये 46600 रुपये तक फिसल जायेगा। और यदि सोने में गिरावट देखी गई तो खरीददारों के लिए बेहद अच्छी खबर है। मालूम हो लंबे समय में सोने की कीमतों में तेजी ही देखने को मिलेगी।

    सोना खरीदने से पहले ये बाते रखें याद : यदि आप भी मार्केट जा कर सोना खरीदने वाले हैं तो हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखें। हमेशा गोल्ड पर हालमार्क देख कर ही खरीददारी करें। इसके अलावा सोने की शुद्धता जांचने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल करें। ‘BIS Care app’ के माध्यम से आप सोने की शुद्धता माप सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। साथ ही आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

    [rule_21]

  • बेटियों पर मेहरबान हुई सरकार! Account में क्रेडिट होंगे 15,000 रुपए- ऐसे करें पंजीकरण..


    डेस्क : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है कन्या सुमंगल योजना। सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए योजना शुरू की है। योगी सरकार का लक्ष्य 15 दिसंबर तक राज्य की 2 लाख बेटियों को कन्या सुमंगल योजना से जोड़ना है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ज्यादातर लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकें।

    सितंबर में हुई थी योजना :

    सितंबर में हुई थी योजना : रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर महीने में ही राज्य की 2 लाख बेटियों को इस योजना से जोड़ने की योजना बनाई थी. जिला स्तर पर बेटियों को योजना से जोड़ने के कार्य में तेजी लाई जा रही है। अब तक 1.55 लाख बेटियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। सुमंगला योजना क्या है यूपी कन्या सुमंगला योजना के तहत, यूपी सरकार लाभार्थियों को जन्म के समय से एक निश्चित समय अवधि के दौरान 15,000 रुपये प्रदान करती है।

    लाड़ली के जन्म के समय से लेकर प्रथम टीकाकरण के समय तक क्रमश :

    लाड़ली के जन्म के समय से लेकर प्रथम टीकाकरण के समय तक क्रमश : 2000 और 1000 रु. इस योजना के तहत, सरकार बेटियों को कक्षा 1 से 6 में प्रवेश करने पर 2,000 रुपये का भुगतान करती है। पांचवीं किस्त 3,000 रुपये है जब बेटियां 9वीं कक्षा में प्रवेश करती हैं। 12वीं या डिप्लोमा में लड़कियों के प्रवेश पर सरकार 5,000 रुपये की अंतिम किस्त का भुगतान करती है।

    ऐसे मिलता है पैसा :

    ऐसे मिलता है पैसा : कन्या के जन्म पर राज्य सरकार देती है रु. बेटी के पहले टीकाकरण के समय रु. 1,000 लाभ का भुगतान किया जाता है। जब कोई लड़की प्रथम श्रेणी में पढ़ने जाती है तो 2,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। सरकार एक बेटी के छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 2,000 रुपये का भुगतान करती है। 9वीं कक्षा में प्रवेश के समय 3,000 रुपये की सहायता उपलब्ध है।

    10वीं और 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा में एडमिशन के लिए 5,000 रुपये दिए जाते हैं. सभी सहायता राशि बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाती है। पात्र है, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। प्रति परिवार अधिकतम 2 बेटियों को लाभ मिलेगा। अगर बेटी जुड़वां है, तो तीसरी बेटी भी इस लाभ के लिए पात्र होगी।

    [rule_21]

  • देश के करोड़ों लोगों के Account में सरकार डालेगी 5000 रुपये? जानें क्या है स्कीम..


    डेस्क : केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कई स्कीम चलाई जाती है, जिसका फायदा देश के हर वर्ग के लोगों को प्राप्त होता है. कोरोना महामारी के बाद सरकार की तरफ से वैक्सीन लगवाने की मुहिम काफी तेजी से बढ़ाई गयी थी. इस कड़ी में सरकार ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी कई तरह से प्रेरित किया था, लेकिन अब एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जिन भी लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन लोगों को अब 5000 रुपये मिलेंगे.

    जन कल्याण विभाग दे रहा रुपया :

    जन कल्याण विभाग दे रहा रुपया : आपको बता दें इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए इसका फैक्ट भी चेक कराया है. इस वायरल मैसेज में यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग के द्वारा ये राशि आपको दी जा रही है.

    PIB ने किया हैं ट्वीट :

    PIB ने किया हैं ट्वीट : PIB ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. PIB ने कहा है कि इस मैसेज का दावा फर्जी है. कृपया इस फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड ना करें.

    [rule_21]

  • अचानक 99 रुपये सस्ता हुआ LPG Cylinder – खुशी से झूम उठे लोग, जानिए ताजा रेट..


    LPG Cylinder Rate : तेल और गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया है। अक्टूबर महीने के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शुक्रवार देर रात नई दरें जारी कीं। नई दरें भी शनिवार, अक्टूबर से लागू होती हैं

    ये हैं सिलेंडर के नए रेट :

    ये हैं सिलेंडर के नए रेट : नवरात्रि और त्योहारी सीजन के बीच रसोई गैस सिलेंडर 99 रुपये सस्ता हो गया है। 19 किलो का एक वाणिज्यिक सिलेंडर 39.50 रुपये घटकर 2,110.50 रुपये हो गया है। इसी तरह 47 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 99 रुपये से घटकर 5,2 रुपये हो गया है।

    बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1151.00 रुपये, 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये और 10 किलो के समग्र सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये तय की गई है। दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में लोग महंगे घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. यह राज्य सरकार द्वारा लगाए गए करों के कारण है। पटना में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली के मुकाबले करीब 50 रुपये महंगा है।

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – मार्केट में आई भारी गिरावट, जानें – 10 ग्राम का नया भाव..


    Gold Rate : त्योहारी सीजन में एकबार फिर से सोने के चांदी की चमक लौटने लगी है। लगातार गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से पीली धातु की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 50,302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56,338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।

    दो दिन बाद जारी होगा नया रेट

    दो दिन बाद जारी होगा नया रेट : आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

    शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट

    शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट : पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50,003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56,338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1,134 रुपये प्रति किलो की रेट से बढ़कर 55,658 रुपये प्रति किलो तक गई थी।

    हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

    हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना : सोना खरीदते समय ग्राहकों को इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत में एकमात्र एजेंसी है जो हॉलमार्क निर्धारित करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, नियम और विनियम के तहत काम करती है।

    [rule_21]

  • क्या आपके भी गलती से बन गए हैं 2 Pan Card? जल्दी ठीक करें..वरना होगी जेल!


    Pan Card : आज के समय में पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। पैन केवल बैंक या आयकर रिटर्न से संबंधित अन्य लेनदेन में आवश्यक है। पैन कार्ड का उपयोग पहचान और वित्तीय लेनदेन के लिए भी किया जाता है, लेकिन कभी-कभी लोग गलती से एक या एक से अधिक पैन कार्ड बना लेते हैं।

    हालांकि ये पैन कार्ड सही पहचान और विवरण के आधार पर ही बनाए जाते हैं, लेकिन 2016 से पहले आयकर विभाग को कई शिकायतें मिली थीं। इस शिकायत में खुलासा हुआ कि दो से ज्यादा पैन कार्ड हैं। अगर मेरे पास 2 पैन कार्ड हैं तो मुझे क्या करना चाहिए: अगर आपके पास भी एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो उसे सरेंडर कर देना ही बेहतर है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।

    एक से अधिक पैन कार्ड रखने पर सजा हो सकती है :

    एक से अधिक पैन कार्ड रखने पर सजा हो सकती है : आयकर विभाग का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं तो न्यूनतम छह महीने की सजा और न्यूनतम 10,000 रुपये का जुर्माना है। ये सजा और जुर्माना दोनों बढ़ सकते हैं।

    जानें क्या हैं नियम :

    जानें क्या हैं नियम : यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं, तो यह अवैध होने के साथ-साथ धोखाधड़ी भी है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको यह समझना होगा कि आपका पैन कार्ड किस वार्ड या सर्कल से बना है।

    आवेदन कैसे करें

    आवेदन कैसे करें

    [rule_21]