Category: Business

  • 1 दिसंबर से बदल जाएगा LPG Cylinder से जुड़ा नियम – एक बार फिर से आपके जेब पर पड़ेगा बुरा असर..


    डेस्क : साल का हर महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आता हैं। दिसंबर का माह शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इस बार दिसम्बर यह महीना आम आदमी को राहत देने वाला हो सकता है। तो आइए, जानते है कि दिसंबर का महीना आपको कितनी राहत देगा और कितनी मुश्किलें बढ़ाएगा।

    घरेलू गैस सिलेंडर LPG की कीमतों में बदलाव : पिछले महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई थी, लेकिन घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन, इस बार यह उम्मीद है कि रसोई गैस के सिलेंडर अब सस्ते हो सकते हैं। खुदरा महंगाई दर में नरमी के बाद इस बात की यह उम्मीद है कि पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में अब बदलाव की घोषणा कर सकती हैं।

    ATM से होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बैंक दिसंबर से ATM से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है। 1 दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड डालने के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP जेनरेट होगा। इस OTP के उपयोग के बाद से ही नकद बाहर निकाला जा सकता है।

    [rule_21]

  • नया घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले! PNB बेचेगा 13,000 से भी ज्यादा मकान, सस्ते में मिलेंगी प्रॉपर्टी..


    न्यूज डेस्क: देश का जाना माना सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को घर खरीदने का बड़ा मौका दे रहा है। पीएनबी के इस मौके के तहत आप कम कीमत पर शानदार सपनों का घर खरीद सकते हैं। इस बात की जानकारी पीएनबी ने अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। घर खरीदने के लिए इच्छुक लोग 29 नवंबर यानी कल इस मौके का फायदा ले सकते हैं। तो आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    PNB का ट्वीट

    पंजाब नेशनल बैंक में अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल पर लिखा की पीएनबी के इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेकर आप अपने सपनों का मकान बना सकते हैं ट्वीट में कहा गया कि कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए लगाया जा सकता है। इस नीलामी के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://ibapi.in/ विजिट कर सकते हैं।

    इतने सारे प्रॉपर्टी होंगे नीलाम

    इतने सारे प्रॉपर्टी होंगे नीलाम

    आप 13082 आवासीय संपत्तियों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इस नीलामी में 2544 कमर्शियल प्रॉपर्टी, 1339 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, 98 कृषि भूमि के लिए भी बोली लगा सकते हैं। इस नीलामी में आपको हर तरह की प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।

    ऐसे प्रॉपर्टी की होती है नीलामी

    ऐसे प्रॉपर्टी की होती है नीलामी

    [rule_21]

  • अब पानी की बोतल बेचने पर भी लगेगा लाइसेंस – देने होगी ये जानकारियां..


    न्यूज डेस्क: देश में इन दिनों प्लास्टिक बैन है। हालांकि लोकल मार्केट में अभी भी लोग प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाते हैं। लेकिन सरकार इसे पूर्णतः बंद करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पानी की बोतल बनाने वाली कंपनियों को अब लाइसेंस लेना होगा। यह नियम प्लास्टिक की बोतल में पानी बेचने वाली कंपनियों के लिए है। लाइसेंस में उन्हें इस बात को जाहिर करना होगा कि वे प्लास्टिक निस्तारण के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।

    बता दें कि पानी सप्लाई करने वाली कंपनियों को IPR के दायरे में लाया जाएगा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर नगर निगम आईपीएल लागू करने पर काम करेगा। यह नियम पानी के बोतल बेचने वाली कंपनियों के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रोडक्ट पर भी लागू होगा। इसके अलावा नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक दिसंबर से 75 जिलों में 75 घंटे अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की घोषणा की है।

    कम्पोजिट मशीन होगा अनिवार्य

    कम्पोजिट मशीन होगा अनिवार्य

    इस संबंध में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए बड़े सरकारी, निजी और पीएसयू को अपने कचरे के निस्तारण के लिए कम्पोजिट मशीन लगाना अनिवार्य किया जाएगा। सफाई को लेकर नगर निगम ने सर्वे करवाया है। इनमें 30 प्रतिशत कचरा केंद्र व पीएसयू से, 30 प्रतिशत व्यवसायिक स्थलों से, 30 प्रतिशत घरों से तथा 10 प्रतिशत शहर में बागवानी से उत्पन्न हो रहा है। नगर निगम शहर में गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जाएगा। एनजीओ व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हर मोहल्ले में चलेंगे।

    [rule_21]

  • Pan Card धारक ध्यान दें! अब लगेगा ₹1000 का जुर्माना – जारी हुआ नया नियम..


    डेस्क : अगर आप भी पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लिए ये जानकारी बेहद आवश्यक है. आपने अभी तक अपने PAN CARD के आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा लें. नहीं तो आपका PAN CARD निष्क्रिय कर दिया जाएगा और फिर आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं.

    अगर आप अपना PAN CARD 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड से लिंक नहीं कराते हैं, तो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा आपका PAN CARD निष्क्रिय (Pan Card Inactive) कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वह आप पर 1000 रुपए तक का जुर्माना भी लगा सकता है. जिससे आपको इसके लिए भी पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं.

    आयकर विभाग (Income Tax) ने बताया था कि 31 मार्च 2022 तक PAN CARD धारकों को आधार कार्ड के साथ दस्तावेज को जोड़ने में विफल रहने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि ऐसे कार्डधारकों को मार्च 2023 तक PAN CARD का उपयोग करने की अनुमति होगी, लेकिन मार्च 2023 के बाद इसे इनएक्टिव कर दिए जाएंगे. इसलिए आप 1000 रुपए जुर्माना देकर आधार कार्ड को PAN CARD से लिंक भी करा सकते हैं.

    आपको हम बता दें कि PAN CARD को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कई बार बढ़ा भी चुका है. महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लिंक करने की वर्तमान अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी. CBDT ने कहा है कि जिन व्यक्तियों को 1 जुलाई 2017 तक PAN CARD आवंटित किया गया है और आधार संख्या प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, उन्हें 31 मार्च 2023 तक या उससे पहले अपने AADHAR CARD को निर्धारित प्राधिकारी को सूचित करना आवश्यक है.

    इनएक्टिव हो जाएगा PAN CARD

    CBDT ने कहा कि PAN CARD को आधार कार्ड से लिंक करने में विफल रहने पर यह इनएक्टिव हो जाएगा और PAN CARD की आवश्यकता वाली सभी प्रक्रियाओं को रोक दिया जाएगा. विभाग ने कहा कि निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद ही निर्धारित प्राधिकारी को आधार की सूचना देने पर PAN CARD को फिर से एक्टिव किया जाएगा

    [rule_21]

  • लग्न के सीजन में 7वें आसमान से गिरा Gold – अब महज ₹39,495 में खरीदे एक तोला सोना..


    न्यूज डेस्क: अभी सीजन शादी विवाह का चल रहा है। लोग अपने अपने हिसाब से सोने चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि मार्केट में सोना चांदी अपने ऑलटाइम से सस्ता चल रहा है। बीते कारोबारी सप्ताह में जहां सोना सस्ता हुआ, वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, जबकि चांदी 509 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई। इस समय सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो रही है।

    अब शुक्रवार 25 नवंबर को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61829 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं, पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 18 नवंबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 रुपये पर बंद हुई थी।

    जारी होगा आज नया रेट

    दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली थी। ऐसे में आज सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की चाल कैसी रहती है।

    14 से 24 कैरेट तक की कीमत

    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 53,52660 रुपये, 23 कैरेट सोना 53 रुपये सस्ता होकर 52,449 रुपये, 22 कैरेट सोना 48 रुपये, 48,237 रुपये, 18 कैरेट सोना 40 रूपये सस्ता होकर 39,495 रुपये और 14 कैरेट सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये पर रहा।

    अब तक के उच्चतम स्तर की बात करें तो सोना की कीमत अभी 3540 रूपये 10 ग्राम पर चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 के अगस्त महीने में सोना ऑल टाइम हाई पर चला गया था उस वक्त सोने सोने की कीमत 56200 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी की बात करें तो ऑल टाइम हाई सेट से 18151 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।

    [rule_21]

  • पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 51 हजार रुपये, मोदी सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या है योजना


    न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार सभी वर्गों के लिए कई सारे योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) सीनियर सिटीजन के लिए चलाई गई है। इस योजना में लाभार्थियों को पेंशंस की शत-प्रतिशत गारंटी दी जाती है। यदि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्सुक हैं तो 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पति पत्नी दोनों की उम्र 60 होनी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

    यह एक सोशल सिक्योरिटी योजना है इसके तहत लाभार्थियों को लाभार्थियों को सालाना त्रैमासिक और मासिक पेंशन दिया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के द्वारा लाया गया यह योजना एलआईसी द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना का हिस्सा बनने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 60 या उससे अधिक होना चाहिए।

    ऐसे मिलेंगे पैसे

    ऐसे मिलेंगे पैसे

    यदि पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो दोनों को करीब 1000 रुपये का निवेश करना होगा। इस स्कीम पर 7.40 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है। इस हिसाब से निवेशक की सालाना पेंशन 51 हजार 45 रुपये होगी। अगर आप यह पेंशन मासिक लेना चाहते हैं तो आपको हर महीने 4100 रुपये की राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।

    10 साल बाद मिलेंगे सारे पैसे

    10 साल बाद मिलेंगे सारे पैसे

    इस योजना में आपका निवेश 10 साल के लिए है। आपको 10 साल तक सालाना या मासिक पेंशन दी जाएगी। अगर आप इस स्कीम में 10 साल तक बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश आपको वापस मिल जाएगा। इस प्लान में आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • क्या आप भी बिजली बिल से परेशान है? अब सर्दियों में जमकर चलाएं हीटर..आधी से भी कम आएगा बिल..


    डेस्क : अगर बात करें तो गर्मियों की तुलना में सर्दियों में बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। इसका कारण दिनभर हीटर या गीजर का उपयोग हो सकता है। इसके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी हैं जिनका इस्तेमाल अब काफी ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं, अगर बिजली चली जाए तो सारे काम भी रुक ही जाते हैं। सर्दियों में ठंडे पानी होने के कारण कई कामों पर रोक भी लग जाती है, जिसके चलते हमें लाइट आने का इंतजार भी करना पड़ता है।

    हालांकि, आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस (Electricity Tips and Tricks) लेकर आए हैं जिसके उपयोग से बिजली का बिल (Electricity Bill Reducing Tips) ना के बराबर आता है और बिजली जाने पर भी उसका उपयोग किया जा सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Portable हैं Solar Generator

    Portable हैं Solar Generator

    अगर आपके यहां बार-बार बिजली चली जाती है और फिर बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है तो इसके लिए अपने घर में पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) भी लगा सकते हैं। इसके यूज से घर के सभी बिजली प्रोडक्ट्स चल सकते हैं। इसका यूज करने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

    Portable Solar Generator के Specification

    Portable Solar Generator के Specification

    एक पोर्टेबल सोलर जनरेटर की ये खासियत है कि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होता है। हालांकि, अगर सूरज की रोशनी से आप इसे चार्ज नहीं कर पा रहे हैं तो इसको फोन की तरह या फिर चार्जर की तरह भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉवर प्लग और USB पोर्ट भी दे दिया गया है।

    [rule_21]

  • 25 साल तक Free बिजली, खूब चलाएं टीवी, फ्रीज, पंखे…जल्दी से उठाएं फायदा!


    डेस्क : देश भर में बढ़ती महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें अब आसमान छू रही हैं. इसके चलते आम लोगों के लिए बचत कर पाना भी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका अपनाकर अपने व्यय को कम कर सकते हैं.

    हालांकि, इसके लिए आपको एक बार थोड़ी बड़ी धनराशि खर्च करनी होगी. साथ ही इस कार्य में सरकार की तरफ से भी आपको मदद मिल जाएगी. बस आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का भी काम करना है. सोलर प्लेट लगवाकर आप महंगी बिजली (Electricty Bill) से आजादी भी पा सकते हैं.

    सरकार दे रही है आपको सब्सिडी

    सरकार दे रही है आपको सब्सिडी

    आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली भी पैदा कर सकते हैं. सरकार भी इस काम में आपकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित भी कर रही है और इसके लिए पूरी सब्सिडी भी दी जा रही है.

    अगर आप अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगवाना चाहते हैं, तो आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी. लेकिन सबसे पहले इस बात का आंकलन करना बेहद जरूरी होगा कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. इससे आप को मालूम हो जाएगा कि कितनी कैपेसिटी वाला सोलर पैनल आपको यहाँ लगवाना है.

    [rule_21]

  • खुशखबरी! आपकी बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये, बिना देरी के जल्दी करें अप्‍लाई..


    डेस्क : सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना बनाती रहती है. इसी तरह अब सरकार ने बालिकाओं के लिए एक ऐसी योजना बनाई है, जिसमें आपकी बेटी को 5 इंस्टॉलमेंट में 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा की कर राशि दी जाएगी.

    हालांकि यह योजना बेहद पुरानी है, लेकिन कई लोगों को इस स्‍कीम के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए अगर आपके यहां बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जानना चाहिए क्‍योंकि इस योजना में दस्‍तावेज भी बहुत कम ही मांगे जाते हैं. जिससे ज्‍यादातर लोगों कागजी काम के लिए परेशान भी नही होना हैं इससे लोगों को इस योजना का फायदा मिल जाता है, तो चलिए जान लीजिए इस योजना के बारे मे.

    पैसा कब तक मिलेगा?

    पैसा कब तक मिलेगा?

    इस योजना के तहत सरकार बालिका के नाम से, 6-6 हजार रुपये एक कोष में जमा कराती है यानी कि कुल 30,000 रुपये तक बालिका के नाम से जमा किए जाते हैं. फिर बालिका को कक्षा 6टी में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं जब बालिका की उम्र 21 वर्ष हो जाती है, तो उन्‍हें 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान भी होता है. हालांकि अब सरकार ने इस योजना में धनराशि बढ़ा दी है, तो आखिरी इंस्टॉलमेंट भी अब बढ़ कर आएगी.

    ऐसे करें इसके लिए आवेदन

    ऐसे करें इसके लिए आवेदन

    कोई भी व्‍यक्ति अपनी बालिका के सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकता हैं. इसके अलावा आप परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र या किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन भी कर सकते हैं. इसके बाद आपका आवेदन स्वीकृति करने के लिए परियोजना कार्यालय चले जाएगा, वहां आपका आवेदन स्वीकृत अथवा अस्वीकृत भी किया जा सकता है.

    आवेदन के लिए कौन हैं पात्र?

    आवेदन के लिए कौन हैं पात्र?

    इस योजना का लाभ प्रदेश की उन बेटियों को दिया जाता है, जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और वे आयकर न देते हों. इस योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना रखा है.

    [rule_21]

  • लीजिए, अब E-Shram Card धारकों को मिलेगा 2 लाख का फायदा, ऐसे करें आवेदन..


    देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए E-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक मदद (Financial Help)भी पहुंचाती है.

    श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) की तरफ से विकसित किए गए E-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) पर अभी तक 28.42 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है. इसमें सबसे अधिक रिजस्ट्रेशन 8.2 करोड़ केवल उत्तर प्रदेश में हुए हैं. इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा है.

    केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है. E- श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर जैसे- फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, ठेले वाले घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा इसका लाभ उठा सकते हैं. वहीं अगर कोई व्यक्ति टैक्स पे करता है या फिर कारोबारी है, तो उसको इसका कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.

    E-श्रम कार्ड के फायदे

    E-श्रम कार्ड के फायदे

    E-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के कुछ दिनों बाद मजदूर और श्रमिकों का कार्ड बन जाता है. इस पोर्टल के तहत देश भर के सभी मजदूरों को एक प्लेटफाॅर्म पर जोड़ा जा रहा है. इसके कारण, अगर भविष्य में केंद्र सरकार अगर कोई योजना शुरू करती है, तो इस पोर्टल की मदद से रजिस्टर्ड श्रमिकों और मजदूरों को लाभ भी देगी. फिलहाल इस पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.

    यह हैं जरूरी दस्तावेज

    यह हैं जरूरी दस्तावेज

    [rule_21]