Category: Business

  • EPFO कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! दिवाली से पहले मिलेगा 50,000 रुपए बोनस, जानें –


    डेस्क : EPFO खाता धारकों के लिए एक बडी खुशखबरी है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक भविष्य निधि संगठन PF खाता धारकों (PF account holders)को एडिशनल बोनस (Additional Bonus)भी देने का प्लान कर रहा है. जिसके तहत आप 50 हजार रुपए तक बोनस भी पा सकते हैं.

    हालाकि इसके लिए कई नियम व शर्तें भी होती हैं. आज भी ज्यादातर कर्मचारियों को पता नहीं होता कि PF डिपार्टमेंट (PF Department)वे सिर्फ लोन ही नहीं ले सकते, बल्कि एडिशनल बोनस भी आपको मिलता रहता है. बताया यह जा रहा है कि इस दिवाली पर भी कुछ कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. जिन्होने डिपार्टमेंटल फॅारमल्टी पूरी कर ली हैं.

    यह है बोनस आवेदन करने का तरीका :

    यह है बोनस आवेदन करने का तरीका : आपको यह बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की धनराशि खाता धारक को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत ही दी जाती है. बोनस की धनराशि आपको कितनी मिल सकेगा इसकी गणना आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से भी की जाती है. जानकारी के मुताबिक जिन खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें कुल 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. वहीं जिसकी बेसिक सैलरी 10 हजार से ज्यादा होती है उन्हे कुल 50 हजार रुपए तक एडिशनल बोनस दिया जाता है.

    यह हैं नियम और शर्तें :

    यह हैं नियम और शर्तें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नियमों के मुताबिक यदि कोई कर्मचारी 20 साल की नौकरी पूरी करने से पहले ही विकलांग हो जाता है, तो उन्हें सशर्त छूट दी जाती है. इन्हीं कर्मचारियों को रिटायर्मेट पर एडिशनल बोनस (Additional Bonus) भी दिया जाता है.

    ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) भी दिया जाता है. सूत्रों का यह दावा है कि इस दिवाली भी कई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जो नियम व शर्तों के मुताबिक बोनस के पात्र हैं. बताया ये जा रहा है. कि हजारों ऐसे कर्मचारी हैं , जिन्हें बोनस की रकम दिवाली से पहले ही मिलने वाली है. हालाकि आधिकारिक रूप से इसकी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.

    [rule_21]

  • Air India ने दिया बड़ा झटका – अब वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों की छूट की आधी, जानें –


    Air india : एयर इंडिया की ओर से बुजुर्गो को झटका दिया गया है। दरअसल एयर इंडिया इकोनॉमी श्रेणी में छात्रों और सिनियर सिटीजनों के किराए पर जो छूट दे रही थी उसे आधा कर दिया है। एयर इंडिया अब तक दोनों कैटेगरी में 50 फीसदी डिस्काउंट दे रही थी। आधा करने के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आइए विस्तार से कारण को जानते हैं।

    एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “बाजार की स्थितियों और बाजार की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए, हमने व्यापक उद्योग रुझानों के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है। इस समायोजन के बाद भी, वरिष्ठ नागरिकों और एयर के छात्रों दोनों के लिए आधार किराए में छूट अन्य निजी एयरलाइनों की तुलना में भारत लगभग दोगुना हो जाएगा।

    8.4 फीसदी मार्केट शेयर :

    8.4 फीसदी मार्केट शेयर : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में एयर इंडिया की हिस्सेदारी जुलाई महीने में 8.4 फीसदी रही। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें विमान के केबिन में सुधार करना, सीटों को अधिक आरामदायक बनाना और चलते-फिरते मनोरंजन प्रदान करना शामिल है।

    [rule_21]

  • दिहारी मजदूरों की बल्ले बल्ले! न्यूनतम मजदूरी दर में की गई बढ़ोतरी, जानें – क्या होगा नया रेट?


    डेस्क : बिहार में काम कर रहे मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। इन मजदूरों की दिहाड़ी मजदूरी में वृद्धि हुई है। इसके तहत 7 रूपये से 11 रूपये तक मजदूरी में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद मजदूरों को रोजाना न्यूनतम 373 रूपये दिए जाएंगे। श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की सहमति के बाद विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार के इस आदेश से राज्य के तीन करोड़ कामगारों को फायदा होगा।

    बता दें कि 27 सितंबर को बिहार न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई थी। इस बैठक में नियोक्ताओं के प्रतिनिधि और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसी बैठक में तय हुआ कि तय मूल वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। बढ़ी हुई मजदूरी दर को 1 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया गया।

    इसके तहत सामान्य कार्य के रोजगार में कार्यरत अकुशल श्रेणी के मजदूरों को सात रुपये प्रतिदिन बढ़ाकर 366 रुपये करने का निर्णय लिया गया। कुशल वर्ग को प्रतिदिन 380 रुपये से आठ रुपये की वृद्धि दी गई। वहीं कुशल कामगारों को 463 रुपए प्रतिदिन से 9 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि दी गई।

    वहीं श्रमिकों को 577 रुपये प्रति दिन 11 रुपये प्रतिदिन बढ़ाकर 566 रुपये दिए जाएंगे। जबकि लिपिक या पर्यवेक्षी कार्य करने वालों को 10 हजार 688 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, जो रुपये के बजाय 210 रुपये की वृद्धि होगी। 10478 प्रति माह। न्यूनतम मजदूरी न मिलने की स्थिति में श्रमिक संबंधित प्रखंड के श्रम प्रवर्तन अधिकारी या पटना के नियोजन भवन स्थित श्रम संसाधन मुख्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो उन नियोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    [rule_21]

  • नवरात्रि पर 7वे आसमान से धड़ाम हुआ Gold – अब 30000 में खरीदें 10 ग्राम सोना


    Gold Price Update : इस बार त्योहारों में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में हलचल के बीच इस कारोबारी पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।

    Gold Price

    फिलहाल सोना 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना (Gold Price) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 23600 रुपये सस्ता मिल रही है। शुक्रवार को सोना (Gold) 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोने का भाव 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़कर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

    वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1134 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इसी तरह से शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 299 महंगा होकर 50302 रुपये, 23 कैरेट सोना 298 रुपया महंगा होकर 50101 रुपये, 22 कैरेट सोना 274 रुपया महंगा होकर 46077 रुपये, 18 कैरेट सोना 225 रुपया महंगा होकर 37727 रुपये और 14 कैरेट सोना 175 रुपये महंगा होकर 29427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    Gold Price

    सोना ((Gold Price) फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5898 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23642 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल पा रहा था।

    [rule_21]

  • फेस्टिव सीजन में जनता को लगेगा बड़ा झटका, अब EMI हो जायेगा महंगा


    डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने त्योहारों के सीजन में बड़ा झटका दिया है। बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिए हैं। जिसके बाद अब EMI महंगी हो जाएगी। आपको बता दें अब नई रेपो रेट की दर 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई है। इसके साथ ही SDF की दर 5.15% से बढ़कर 5.65% हो गई है। रेपो रेट बढ़ाते हुए RBI ने कहा कि महंगाई अभी भी सभी सेक्टर्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंक ब्याज दर में वृद्धि चुके हैं।

    मई से लेकर अब तक बढ़े रेपो रेट :

    मई से लेकर अब तक बढ़े रेपो रेट : आपको बता दें इसके पहले MPC की सिफारिश के आधार पर ही आरबीआई (RBI) ने जून के बाद अगस्त में दो बार रेपो रेट में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की थी। हालांकि मई में इसके पहले केंद्रीय बैंक ने अचानक ब्याज दर को 0.40 प्रत‍िशत बढ़ाया था। जिसके बाद अब तक रेपो रेट में 1.90% की बढ़त आई है।

    महंगे हो जाएंगे लोन :

    महंगे हो जाएंगे लोन : रेपो रेट में बढ़ोतरी से कॉस्ट ऑफ बोरोइंग यानी उधारी की लागत बढ़ जाएगी। जब बैंको को पैसा महंगा म‍िलेगा तो आने वाले समय में लोन और महंगे हो जाएंगे, फिर इसका असर बैंक द्वारा ग्राहकों पर डाला जाएगा। इससे मकानों की बिक्री और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

    अब जानिए क्या है रेपो रेट :

    अब जानिए क्या है रेपो रेट : गौरतलब है कि रेपो रेट वह दर है जिस पर की बैंक को RBI द्वारा कर्ज दिया जाता है और फिर इसी के आधार पर बैंक ग्राहकों को कर्ज देते हैं, जबकि रिवर्स रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंकों की ओर से जमा राशि पर RBI उन्हें ब्याज देती है। ऐसे में, जब आरबीआई रेपो रेट बढ़ाती है तब बैंकों पर बोझ बढ़ता है और बैंक की तरफ से तब बैंक रेट में यानो लोन महंगा होता है।

    [rule_21]

  • त्योहार के मौके पर Gold में आई चमक – यहां चेक करें लेटेस्ट रेट


    डेस्क : जहां एक ओर देश में सोने चांदी के दामों में तेजी दिख रही है। वहीं, वायदा बाजार तक में उतार चढ़ाव जारी है। शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में तेजी देखी गई। आज महीने के आखिरी दिन यानी 30 सितबत को सोना फिर से 50,000 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी भी 56,300 के ऊपर कारोबार कर रही है। इसके अलावा आज RBI आज रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ा दिया है जिसके बाद शेयर बाजार ऊपर चढ़ा, और इधर बुलियंस में भी तेजी दर्ज की गई।

    आज के डिटेल्स :

    आज के डिटेल्स : आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 59 रुपये की तेजी के साथ 50,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सिल्वर फ्यूचर 437 रुपये या 0.78% की तेजी लेकर 56,597 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया। आज सोने का एवरेज प्राइस 50099.94 रुपये प्रति यूनिट पर था, जबकि पिछले सेशन में सोना 49,994 रुपये पर जाकर बंद हुआ।

    ग्लोबल मार्केट का हाल :

    ग्लोबल मार्केट का हाल : एक ओर भारत में तो तेजी देखी गई, वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में आज गिरावट देखी गई। यदि अमेरिकी बाजार की बात करें तो आज गोल्ड 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1668.60 के आसपास ट्रेन कर रहा था। वहीं, चांदी 0.168 डॉलर या 0.89% की गिरावट के साथ 18.712 डॉलर प्रति औंस पर था। ग्लोबल मार्केट में कल भी गिरावट दर्ज की गई थी।

    घर बैठे चेक करें रेट्स :

    घर बैठे चेक करें रेट्स : अब आप सोने की लेटेस्ट कीमत अपने घर पर बैठे चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के हिसाब से आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

    [rule_21]

  • अब खाना बनाना होगा और महंगा ! 40 फीसदी तक बढ़ेंगे घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम – जानें


    डेस्क : कल से यानी नए महीने की शुरुवात से आपको महंगाई थोड़ी और डराती नजर आएगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि कल से सीएनजी से लेकर पीएनजी तक महंगा हो सकता है। इतना ही नहीं बिजली से लेकर खाद भी महंगी हो सकती है। दरअसल सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 40 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है, ये फैसला कल से लागू होगा। बता दें जो अब प्राकृतिक गैस की कीमत को 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है।

    इसके पहले इसी साल अप्रैल के महीने में भी प्राकृतिक गैस को कीमत बढ़ा दी गई थी। उस समय गैस के दाम को बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया था। जिसके बाद अब 1 अक्टूबर, 2022 से इसे बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया। जिसका मतलब गैस के दाम में सीधे तौर पर 40% की वृद्धि कर दी गई है। मालूम हो अप्रैल में दामों में दोगुनी बढोतरी की गई थी। साथ ही सरकार द्वारा गहरे क्षेत्रों से निकाले जाने वाले प्राकृतिक गैस की कीमतों 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है।

    गैस के दाम बढ़ने के बाद रसोई में खाना पकाने से लेकर बिजली और ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च बढ़ जायेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मालूम हो हर 6 महीने पर सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस के दामों की समीक्षा की जाती है।

    बताते चलें यदि अगर प्राकृतिक गैस के दाम एक डॉलर बढ़ता है तो सीएनजी के दाम 4.5 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दिए जाते हैं, तो इसका सीधा रूप से असर CNG की कीमत पर पड़ेगा। ऐसे में सीएनजी के दाम 12 से 13 रुपये प्रति किलो तक बढ़ाने की दरकार है। तो बिजली से लेकर घरों में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी के दाम भी बढ़ जायेंगे। सरकार पर फर्टिलाइजर सब्सिडी बिल के खर्च का बोझ भी बढ़ेगा।

    [rule_21]

  • Bank Account बंद कराने से पहले जान ले ये महत्वपूर्ण बातें! वर्ना होगा भारी नुकसान..


    डेस्क : देश में सभी बैंक बचत खाते यानि बचत खाते खोलने की पेशकश करते हैं, जो जमा किए गए पैसे पर ब्याज भी देते हैं। इसके साथ ही इस खाते के दौरान लोगों को कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में कई लोग एक के बजाय एक से अधिक खाते खोलते हैं, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिलता है, लेकिन सभी बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि का प्रबंधन नहीं करने के लिए उनसे शुल्क भी लिया जाता है।

    सभी खातों में न्यूनतम राशि का प्रबंधन करने में विफलता के कारण लोग एक खाते को बंद करके और अन्य सभी खातों से पूरी राशि निकालकर खाते बंद कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप इन खातों से लाभ नहीं निकाल सकते हैं, तो भी बचत खाता बंद कर देना चाहिए। वहीं अगर यह सेविंग अकाउंट बंद नहीं किया गया तो आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। आप अपनी होम बैंक शाखा में जाकर अपना खाता बंद कर सकते हैं या खाता बंद करने के लिए ग्राहक सेवा सेवाओं से भी अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि, कुछ चीजें हैं जो बचत खाता बंद करने से पहले की जानी चाहिए या जांच की जानी चाहिए, अन्यथा वित्तीय सुरक्षा के संबंध में नुकसान हो सकता है।

    अपना बैंक बैलेंस देखें और स्टेटमेंट रिकॉर्ड रखें :

    अपना बैंक बैलेंस देखें और स्टेटमेंट रिकॉर्ड रखें : अगर आप सेविंग अकाउंट बंद कर रहे हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपना बैंक बैलेंस चेक करें। अगर कोई राशि बची है तो उसे निकाल लें। अपना बैलेंस चेक करने के साथ-साथ पिछले 2 से 3 साल के स्टेटमेंट डाउनलोड करें और रिकॉर्ड रखें। यदि भविष्य में इस खाते से संबंधित किसी जानकारी का अनुरोध किया जाता है, तो यह एक रिकॉर्ड के रूप में उपयोगी होगी। साथ ही यह स्टेटमेंट आईटीआर भरने में काम आएगा।

    Unpaid शेष राशि और सेवा शुल्क का निपटान करें :

    Unpaid शेष राशि और सेवा शुल्क का निपटान करें : अगर आपके सेविंग अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस है तो बैंक आपको कभी भी अकाउंट बंद नहीं करने देगा। न्यूनतम राशि नहीं बनाए रखने और सेवा शुल्क का भुगतान न करने से ऋणात्मक शेष राशि हो सकती है। यह आपके क्रेडिट कार्ड को भी प्रभावित कर सकता है।

    स्थायी निर्देश और स्वचालित निकासी :

    स्थायी निर्देश और स्वचालित निकासी : यदि आप इस खाते के माध्यम से ऋण EMI, बिल और मासिक सदस्यता का उपयोग कर रहे हैं, तो सभी निर्देशों को साफ़ करें और लिंक से हटा दें। अगर इसे क्लियर नहीं किया गया तो बैंक आपका अकाउंट बंद नहीं करेगा और आपका क्रेडिट प्रभावित होगा।

    खाता बंद करने का शुल्क :

    खाता बंद करने का शुल्क : यदि बचत खाता खोलने के कुछ दिनों के भीतर खाता बंद कर दिया जाता है तो कई बैंक एक समापन शुल्क लेते हैं। आमतौर पर खाता खोलने के एक साल बाद खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।

    खाता विवरण अपडेट करें :

    [rule_21]

  • RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, जान‍िए – अब क‍ितनी बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI..


    अगर आप कर्ज लेने जा रहे हैं या कर्ज लेने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें। कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कल रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा सकता है। रेपो रेट बढ़ने से आपका कर्ज महंगा हो जाएगा। नया कर्ज लेना महंगा होगा, साथ ही पुराना कर्ज भी पहले की तुलना में बढ़ेगा। आपकी ईएमआई बढ़ेगी, जिसका सीधा असर आपके पैसे पर पड़ेगा। रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक चल रही है जिसमें रेपो रेट बढ़ाने पर फैसला 30 सितंबर को आ सकता है। इस वित्तीय वर्ष में यह चौथी बढ़ोतरी होगी।

    डॉलर के मजबूत होने और महंगाई में तेजी को देखते हुए ज्यादातर विशेषज्ञ रेपो रेट बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. अगस्त में खुदरा महंगाई 7 फीसदी रही है, जिस पर काबू पाने के लिए आरबीआई रेपो रेट में 35 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। देश और दुनिया के हालात को देखते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। रेपो रेट में बढ़ोतरी से बाहरी बेंचमार्क से जुड़े सभी तरह के फ्लोटिंग रेट रिटेल लोन महंगे हो जाएंगे। ज्यादातर एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो रेट से जुड़े होते हैं। इसलिए रेपो रेट बढ़ने से रिटेल लोन महंगा हो जाएगा।

    रेपो रेट में कोई भी बदलाव होम लोन को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा। होम लोन में बदलाव होते ही लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। जो कर्ज एमसीएलआर, बेस रेट और बीपीएलआर से जुड़े हैं, उनकी ईएमआई भी प्रभावित होगी। रिजर्व बैंक अगर रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करेगा तो बैंक अपनी लेंडिंग रेट को 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा सकते हैं। आरबीआई ने इस साल मई से अपने रेपो रेट में 140 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है, जिससे बैंकों के होम लोन की ब्याज दर में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है।

    जानकारों का कहना है कि रेपो रेट बढ़ने से सभी बैंकों के ग्राहकों का कर्ज तेजी से नहीं बढ़ेगा। यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह रेपो रेट में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने ग्राहकों को कितना मुआवजा देता है। पिछले चार महीने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद बैंकों ने एमसीएलआर में आधे तक की बढ़ोतरी की है। उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ने 2022 में एमसीएलआर में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है जबकि अगस्त तक रेपो रेट में 140 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है। अब सबकी नजर 30 सितंबर को होने वाली एमपीसी की बैठक और रेपो रेट में बढ़ोतरी पर होगी।

    अब यह जानना जरूरी है कि रेपो रेट बढ़ने से कितनी ईएमआई बढ़ेगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति ने स्टेट बैंक से 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का कर्ज लिया है तो उसकी मौजूदा दर 8.35% है। इस रेट पर ग्राहक को 25,751 रुपये की ईएमआई देनी होगी। यह ईएमआई रेपो रेट बढ़ोतरी से पहले की है। अगर आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करता है तो होम लोन की ब्याज दर बढ़कर 8.85 फीसदी हो जाएगी। इस आधार पर ईएमआई बढ़कर 26,703 रुपये हो जाएगी। इस तरह ग्राहक को पहले के मुकाबले 952 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

    [rule_21]