Category: Business

  • 7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – 6197 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हुआ सस्ता..


    डेस्क : इस त्योहार के सीजन में सोने चांदी की गहना खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। अक्सर देखा जाता है कि त्यौहार के अवसर पर लोग गहने खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में कीमत को लेकर मन में दुविधा रहती है। लेकिन अभी आपके लिए मौका अच्छा है। सोने चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

    सोने चांदी की कीमत में लगातार हलचल मची हुई है। ऐसे में समय रहते गहना खरीद लेना आपके लिए सही रहेगा। वर्तमान में सोना 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55658 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है। इतना ही नहीं, सोना अब तक के उच्चतम स्तर से 6100 रुपये और चांदी 24300 रुपये सस्ता हो रहा है।

    मालूम हो कि गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना प्रति दस ग्राम 24 रुपये सस्ता देखने को मिला और 49505 रूपये पर ठहर गया। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो 1134 रुपये महंगी होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 867 रुपये प्रति किलो सस्ता होकर 54524 रुपये रहा।

    जानिए ताजा भाव :

    जानिए ताजा भाव : गुरुवार को 24 कैरेट सोना 498 रुपये 50003, 23 कैरेट सोना 496 रुपये और 49803 रुपये, 22 कैरेट सोना 456 रुपये बढ़कर 45803 रुपये, 18 कैरेट सोना 373 रुपये 37502 रुपये और 14 कैरेट सोना 373 रुपये महंगा हो गया। कैरेट सोना 292 रुपये महंगा हुआ और 29252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

    एक मिस्ड कॉल पर जाने कीमत :

    एक मिस्ड कॉल पर जाने कीमत : सोने-चांदी की कीमत मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की ज्वैलरी का रिटेल रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए कुछ ही देर में रेट मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • अब 3 बेटियां पर भी ले सकते हैं Sukanya योजना का लाभ, जानें – क्या हैं नियम?


    डेस्क : सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) देश की बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी सी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या योजना सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. अब इस सुकन्या योजना में और भी शानदार फायदे मिल रहे हैं. अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं या करते हैं तो सरकार की तरफ से किए गये बदलाव जरूर जानने चाहिए.

    आपको बता दें कि सुकन्या योजना में अभी तक 2 बेट‍ियों के खाते पर ही 80C के तहत टैक्‍स छूट का भी फायदा म‍िलता था. तीसरी बेटी होने की स्थिति में कर में छूट नहीं मिलती थी. लेक‍िन, अब नियमों में कुछ बदलाव किया गया है.

    जानिए क्या हैं नये नियम :

    जानिए क्या हैं नये नियम : अगर एक बेटी के बाद 2 जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी एकाउंट खोलने का प्रावधान किया गया है. मतलब सुकन्या योजना में एक साथ 3 बेट‍ियों के नाम पैसा जमा किया जा सकता है और उस पर कर छूट भी क्लेम कर सकते हैं.

    मिलता है 7.6 फीसदी सालाना का ब्याज :

    मिलता है 7.6 फीसदी सालाना का ब्याज : सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरें बैंक FD से ज्‍यादा हैं और इसमें अन्‍य छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले बेहतर रिटर्न भी मिलता है. SSY में फिलहाल 7.6 फीसदी सालाना ब्याज भी मिल रहा है.

    कहां खुलेगा SSY खाता?

    कहां खुलेगा SSY खाता? सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस खाते से पैसा निकाल सकती हैं.

    कितना कर सकते हैं निवेश?

    कितना कर सकते हैं निवेश? करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना SSY के तहत न्यूनतम 250 रुपये अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • नवरात्रि में सोना खरीदने वाले की बल्ले बल्ले! अचनाक 6695 रूपए सस्ता Gold, जाने – नया रेट..


    अगर आप भी नवरात्रि के मौके पर सोने या सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबार के तीसरे दिन बुधवार को चांदी के साथ सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इस कटौती के बाद सोना फिलहाल 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54524 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है।

    इतना ही नहीं सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6600 रुपये और चांदी 25400 रुपये सस्ता हो रहा है। बुधवार को सोना 24 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ वहीं चांदी 867 रुपये सस्ता होकर 54524 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 17 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55391 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 49505 रुपये, 23 कैरेट सोना 24 रुपये बढ़कर 49307 रुपये, 22 कैरेट सोना 22 रुपये 45347 रुपये, 18 कैरेट सोना 18 रुपये बढ़कर 37129 रुपये हो गया। सोना फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6695 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25456 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

    [rule_21]

  • नवरात्री में सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 587 रुपए अपने घर ले जाइए, जानें -कैसे ?


    डेस्क : दिनों- दिन बढ़ रहे महंगाई से लोग काफी परेशान है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छूती जा रही है। लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है। दरअसल, घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किया जाएगा। जिसके बाद 900 रूपये में जो गैस अभी मिल रही है। उसकी कीमत 587 रूपये हो जाएगी।

    मालूम हो कि कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाला सब्सिडी हटा दी थी। इसे अब फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है। सूत्रों की माने तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे। सब्सिडी के शुरू होते ही देश के लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी की राशि 303 रूपये है।

    वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 303 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 303 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 587 रूपये ही लगेंगे।

    इस गैस की कीमत काफी कम :

    इस गैस की कीमत काफी कम : इसके अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर विकल्प है। बता दें कि सरकार ने पूरे देश में अब कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। कंपोजिट सिलेंडर सामान्य गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का होता है। यह बिल्कुल पारदर्शी है। इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि गैस कितने खपत हुए हैं और कितने बच्चे हैं। कम अपोजिट गैस सिलेंडर हल्का और मजबूत सिलेंडर है। यह 10 और 5 किलोग्राम में उपलब्ध है। इस गैस को आप 634 रूपये में खरीद सकते हैं।

    [rule_21]

  • जनधन खाताधारकों चमकी किस्मत! अब कभी भी निकाल सकते हैं ₹10,000, जानें- पूरी प्रक्रिया…


    डेस्क : मोदी सरकार ने साल 2014 में देशवासियों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत कोई भी अपना बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खुलवा सकता है. लेकिन सरकार ने इस योजना में कई बदलाव कर दिए है. योजना के तहत जिन लोगों ने खाता खुलवाया है अब वे लोग इन खातों से 10 हजार रुपये तक की राशि प्राप्‍त कर सकते हैं. इस अमाउंट को आप कैसे अपने खाते में जमा करवा सकते हैं. जानिए पूरी जानकारी

    केंद्र सरकार की ये योजना गरीबों के लिए एक वरदान की तरह है. इस योजना में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप अपने खाते पर ओवरड्राफ्ट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ कोई भी अकाउंट होल्‍डर उठा सकता है, लेकिन इसके लिए आपके बैंक मैनेजर से संपर्क करना पडेगा. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक प्रकार का लोन ही होती है. ब्रांच में संपर्क करने के बाद बैंक आपको ओवरड्राफ्ट देगी, जिसे आप बहुत ही आसानी से एटीएम कार्ड या यूपीआई से विड्रॉल कर सकते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में रोजाना के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता है.

    अगर आप ओडी में फिर से पेमेंट जमा करते हैं तो उस अमाउंट पर आपको ब्‍याज नहीं भरना होगा. बैंक पहले पीएम जनधन खातों में 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मुहैया करवाती थी. अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. ओवरड्राफ्ट का फायदा उठाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीना पुराना होना जरूरी है.. अगर आपका खाता 6 महीने पुराना नहीं हैं तो बैंक आपको केवल 2 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी देगी.

    सरकार की इस योजना के तहत जरिए आप खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बस आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पडेगी. इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का खाता खुलवाया जा सकता है. खाता खुलवाने पर खाताधारक को डेबिट कार्ड मिलता है. इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगी. साथ ही 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.

    [rule_21]

  • Post Office Scheme : महज 3 साल में मिलेंगे 10 लाख रुपये, बस इतना करना होगा निवेश..


    Post Office : आज भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने निवेश को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए एकदम सही है। क्योंकि यहां आपको पैसे खोने का भी डर नहीं है। अगर आप कम समय के निवेश से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप इस शानदार योजना में डाकघर में निवेश कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि महज 3 साल में 10 लाख रुपये कैसे पाएं।

    क्या है ये प्लान :

    क्या है ये प्लान : पोस्ट ऑफिस में आपको टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलना होगा। इस खाते में आपको एकमुश्त 8 लाख 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इस योजना के तहत डाकघर आपको 5.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगा। तदनुसार, केवल 3 वर्षों के बाद परिपक्वता पर प्रतिफल रुपये से अधिक होगा। यानी 3 साल में 1 लाख 51 हजार रुपये का ब्याज।

    प्रक्रिया का तरीका :

    प्रक्रिया का तरीका : इस योजना में खाता खोलने के लिए, आपको निकटतम डाकघर में एक सावधि जमा खाता या सावधि जमा खाता खोलना होगा। आप इस योजना में 1,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं और निवेश की कोई अधिकतम राशि नहीं है। इस योजना में केवल 10 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि नाबालिग बच्चों के खाते उनके माता-पिता की देखरेख में खोले जाते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

    समय से पहले निकासी की सुविधा :

    समय से पहले निकासी की सुविधा : इस योजना का फायदा यह है कि अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत है तो आप इस पैसे को निकाल सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि डाकघर ने इसके लिए नियम बनाए हैं। आपको निवेश के 6 महीने के भीतर निकासी की अनुमति नहीं होगी। वहीं, 6 से 12 महीने के बीच निकासी पर आपके सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप 2, 3 या 5 साल से पहले खाते से पैसे निकालते हैं, तो आपके कुल ब्याज से 2% राशि काट ली जाती है।

    [rule_21]

  • नवरात्रि में अचानक सस्ता हुआ Gold – अब 28960 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना…


    न्यूज डेस्क : इस त्यौहार के अवसर पर सोना- चांदी खरीदना आसान होता नजर आ रहा है। दरअसल सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी सोने चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। ऐसे में सोना 49505 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 54524 रूपये प्रति किलो है। बतादें कि सोना और चांदी अपने ऑलटाइम हाई से क्रमशः 6600 और 25400 रूपये सस्ता है।

    बता दें कि बुधवार को सोना 24 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा चांदी 867 रुपये सस्ता होकर 54524 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 17 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55391 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    जानिए क्या है ताजा भाव :

    जानिए क्या है ताजा भाव : गोल्ड के सभी कैरेट के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोना 49505 रुपये सस्ता, 23 कैरेट सोना 24 रुपये सस्ता 49307 रुपये, 22 कैरेट सोना 22 रुपये 45347 रुपये सस्ता, 18 कैरेट सोना 18 रुपये सस्ता हुआ। 37129 रुपये और 14 कैरेट का सोना 15 रुपये सस्ता हुआ और 28960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट, जानें – 10 ग्राम का ताजा भाव..


    डेस्क : देश में त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में कई लोग गहने खरीदना चाहते हैं, तो यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज है नवरात्रि का तीसरा दिन, आज के दिन सोना के साथ साथ चांदी की कीमत भी धाएं से गिर गई है।

    हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोने में 161 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी में भी आज 1198 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई। इस समय सोना 49368 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54193 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रहा है। बताते हैं इस समय सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट से 6800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 25700 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता बिक रहा है।

    IBJA पर सोना और चांदी का हाल
    इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक आज 28 सितंबर को सोना 161 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49368 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेत से कारोबार कर रहा है। वहीं बीते दिन यानी मंगलवार 27 सितंबर को सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं आज चांदी 1198 रुपये प्रति किलो की रेट से सस्ती होकर 54193 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। वहीं, बीते दिन की बात करें तो चांदी 17 रुपये महंगा होकर 55391 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

    MCX पर सोने-चांदी के रेट
    इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी में गिरावट देखी है। एमसीएक्स पर आज सोना 126 रुपये की दर से सस्ता होकर 49,193 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 652 रुपये की गिरावट के साथ 54,727 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

    [rule_21]

  • Ration Card धारकों की बल्ले बल्ले! अब Free में मिलेगा दोगुना राशन, केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा..


    Ration Card : राशन कार्ड धारकों के ल‍िए मोदी सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर बड़ी खुशखबरी आयी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबि‍नेट मीट‍िंग में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को 3 महीने के ल‍िए और बढ़ा द‍िया गया है. अब इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से द‍िसंबर माह तक फ्री राशन का फायदा म‍िलेगा.

    अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी PMGKAY योजना :

    अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी PMGKAY योजना : केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से इस योजना को कोव‍िड काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू क‍िया गया था. बाद में मार्च 2022 में इसे 6 महीने के ल‍िए बढ़ाकर स‍ितंबर तक कर द‍िया गया. अब सरकार ने एक बार फ‍िर इसे 3 महीने के ल‍िए बढ़ाकर द‍िसंबर 2022 तक कर द‍िया है. हालांक‍ि मीड‍िया र‍िपोर्ट में इसके 6 महीने बढ़ाने की बात चल रही थी.

    80 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा :

    80 करोड़ लोगों को सीधे फायदा होगा : सरकार की तरफ से यह ऐलान किए जाने के बाद इससे सीधे तौर पर 80 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा. इस योजना को सरकार की तरफ से बढ़ाए जाने का इशारा पहले ही द‍िया जा चुका था. केंद्रीय खाद्य विभाग के सचिव ने भी इसका इशारा कर द‍िया था. आपको बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) बिश्व की सबसे बड़ी अन्‍न योजना है.

    3.40 लाख करोड़ हुये खर्च :

    3.40 लाख करोड़ हुये खर्च : केंद्र सरकार की तरफ से योजना को आगे बढ़ाने के ल‍िए स्टॉक पोजीशन की प‍िछले द‍िनों समीक्षा की गयी थी. गौरतलब है क‍ि इस योजना पर अब तक कुल 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं. केंद्र की इस योजना के तहत देश के सभी गरीब राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 किलोग्राम राशन प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि मुहैया कराया जाता है. शुरुआत में एक परिवार को 1 किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट भी दी गई थी.

    [rule_21]

  • खुशखबरी! दिवाली पर फ्री में मिलेगा LPG Cylinder, बस करना होगा ये काम


    न्यूज डेस्क : त्योहार के समय में घर में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। भारत में हर क्षेत्र के अलग-अलग पकवान है। लोग अपने-अपने एरिया के हिसाब से त्यौहार को पकवान का आनंद लेते हुए मनाते हैं। ऐसे में गैस सिलेंडर का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह सभी पकवान गैस सिलेंडर पर ही बनते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को दिवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है। दरअसल 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार ने जनता से वादा किया था। अब इस वादे को निभाने के लिए दिवाली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।

    विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। चूंकि होली के चंद दिनों बाद यूपी में नई सरकार बनी थी, इसलिए इसे होली 2022 पर लागू नहीं किया जा सका। जो महिलाएं सिलेंडर के तोहफे का इंतजार कर रही थीं, उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। अब इस दिवाली से सरकार बीजेपी के लोक संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने जा रही है। सीएम योगी ने दो महीने पहले गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुफ्त सिलेंडर देने की बात दोहराई थी।

    CM योगी ने दिया ये बयान :

    CM योगी ने दिया ये बयान : गोरखपुर में लॉन्चिंग से संबंधित कार्यक्रम के दौरान जुलाई में सीएम योगी ने कहा था कि एक करोड़ लोग जिन्होंने कभी एलपीजी सिलेंडर को ग्रीन फ्यूल के तौर पर नहीं देखा, उन्हें मुफ्त कनेक्शन दिया गया। मुफ्त में कनेक्शन मिलने के बाद अब सरकार ने यह भी तय किया है कि दिवाली और होली के मौके पर उन्हें मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाए।

    [rule_21]