Category: Business

  • SBI ब्रांच जाने का झंझट खत्म! अब घर बैठे ऐसे खोलें सेविंग खाता, जानिए – पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : भारतीय स्टेट बैंक वीडियो केवाईसी के आधार पर ऑनलाइन बचत खाते खोल सकता है। स्टेट बैंक ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। एसबीआई ने ट्वीट में लिखा, ‘आप बैंक की शाखा में जाए बिना बचत खाता खोल सकते हैं। बिल्कुल नया केवाईसी वीडियो फ़ंक्शन आपको किसी भी समय और कहीं भी एक बचत खाता खोलने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको SBI YONO ऐप पर अप्लाई करना होगा।

    SBI ने की घोषणा :

    SBI ने की घोषणा : SBI ने कहा, ‘डिजिटल अकाउंट अब फिजिकल के बजाय खोले जा सकते हैं और वह भी वीडियो केवाईसी की मदद से। इसके लिए SBI Yono पर एक नया फीचर पेश किया गया है। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए ये खाते बिना किसी संपर्क के पूरी तरह से खुलेंगे।

    वीडियो केवाईसी खाता क्या है

    वीडियो केवाईसी खाता क्या है

    [rule_21]

  • नवरात्रि के पहले सस्ता हुआ Gold – अब महज इतने रुपए में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    डेस्क : भारत में त्योहारों का मौसम दस्तक देने वाला है। जिसका सीधा असर गहनों की खरीदारी पर पड़ता है। हमेशा ही त्योहारों के सीजन में लोग गहने खरीदने की तैयारियां करते हैं। हालांकि धातुओं की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। इसी क्रम में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

    380 रूपए सस्ता हुआ सोना :

    380 रूपए सस्ता हुआ सोना : बुधवार 14 सितंबर को सोने के भाव में 380 रूपए की गिरावट देखी गई। जबकि चांदी में 1215 रूपए गिरावट हुई। जिसके बाद अब सोना 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56100 रुपये किलो के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23900 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है।

    IBJA पर सोना और चांदी का हाल :

    IBJA पर सोना और चांदी का हाल : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक आज सोना 380 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50296 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं बीते मंगलवार को सोना 191 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50676 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    साथ ही आज चांदी 1215 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 56055 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 1363 रुपये सस्ता होकर 57270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    [rule_21]

  • Gold 5524 रुपये हुआ सस्ता – अब ₹29645 में खरीदें एक तोला सोना..


    डेस्क : देश भर में त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को गोल्ड के दाम में जहां कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई। फिलहाल सोना फिलहाल 50700 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 57300 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5500 और चांदी 22700 रुपये सस्ता मिल रही है

    सोमवार को सोना (Gold Price) 14 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50863 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 14 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50863 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1363 रुपये महंगा होकर 57270 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 1237 रुपये महंगा होकर 55937 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 191 सस्ता होकर 50676 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 186 रुपया सस्ता होकर 50473 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 181 रुपया सस्ता होकर 46419 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 140 रुपया सस्ता होकर 38007 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 110 रुपये सस्ता होकर 29645 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 750 रुपए अपने घर ले जाइए, जानें –


    डेस्क : रसोई गैस दैनिक घरेलू इस्तेमाल की वस्तु है। इसके महंगे होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी कीमत दिनों दिन आसमान छू रही है। इसी बीच आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको 300 रूपये कम में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। ऐसे में गैस सिलेंडर के लिए आपको 750 रूपये खर्च करने होंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    इंडेन कंपनी की ओर से आम लोगों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई है। इस सिलेंडर का वजन सामान्य सिलेंडर के वजन से कम होता है। इसलिए इसकी कीमत भी कम रखी गई है। इस सिलेंडर को आप महज 750 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

    कंपोजिट सिलेंडर नियमित सिलेंडर की तुलना में वजन में हल्के होते हैं। इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है। इसके चलते इन सिलेंडरों की कीमत भी कम रखी गई है। ट्रांसपेरेंसी इस सिलेंडर की खूबियों में से एक है।

    28 शहरों में उपलब्ध ये सुविधा :

    28 शहरों में उपलब्ध ये सुविधा : इंडेन फिलहाल 28 शहरों में यह सुविधा मुहैया करा रही है। जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा और यह सिलेंडर सभी शहरों में उपलब्ध होगा। इसके लिए कंपनी फिलहाल काम कर रही है।

    [rule_21]

  • बेहतरीन PPF स्कीम! महज 100 रुपये निवेश करें और पाएं 25 लाख रुपये, जानिए विस्तार से..


    डेस्क : कम ब्याज दर के बावजूद PPF के कई फायदे हैं। अगर आप इस योजना में पैसा जमा करते हैं तो निवेश भी होता है और टैक्स भी बच रहा है। इसका लाभ नौकरीपेशा और सेल्फ एम्प्लॉयड दोनों तरह के लोग भी उठा सकते हैं। इस बचत योजना में सरकार सुरक्षा की गारंटी देती है और रिटर्न की भी गारंटी होती है।

    फिलहाल PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज भी मिलता है। परिपक्वता पर ब्याज आय और परिपक्वता राशि यहां पूरी तरह से कर से मुक्त है। अन्य योजनाओं में म्यूचुअल फंड में रिटर्न निश्चित रूप से अधिक ही होता है, लेकिन 20 फीसदी तक का दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर लगाया जाता है।

    आइए निवेश के नजरिए से इस योजना के हर पहलू पर अब एक नजर डालते हैं।

    आइए निवेश के नजरिए से इस योजना के हर पहलू पर अब एक नजर डालते हैं।

    इक्विटी म्यूचुअल फंड :

    इक्विटी म्यूचुअल फंड : हाल ही में एक फाइनेंशियल फ्रीडम सर्वे भी आया था। ऐसे में रिटायरमेंट के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड ही पहली पसंद हैं। इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि और फिर सार्वजनिक भविष्य निधि का स्थान भी आता है। PPF लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न देता है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज से ही इस स्कीम में पैसा जमा करना भी शुरू कर दें, रिटायरमेंट फंड होगा बहुत बड़ा। PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है। उसके बाद भी इसे 5-5 साल के अंतराल में इसे बढ़ाया जा सकता है।

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम! अब 4000 रुपये सस्ता होगा सोना, जानिए – क्या होगी नई कीमत..


    डेस्क : दुनिया में सबसे अधिक गोल्ड भारत में खरीदा जाता हैं। लोग गोल्ड के जेवर पहनना और रखना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में गोल्ड की कीमत अधिक होने पर लोग कहीं न कहीं हतोत्साहित हो जाते हैं। हालांकि इससे अब राहत मिलने वाली है। दरअसल गोल्ड की कीमत 4000 रूपये तक कम होने वाला है। बता दें कि देश में बुलियन एक्सचेंज खुला है ऐसे में गोल्ड की कीमत कीमतों में गिरावट की संभावना है।

    हाल ही में देश में पहला बुलियन एक्सचेंज खुला है। इस एक्सचेंज पर ज्वैलर्स सीधे सोना खरीद सकते हैं। इस एक्सचेंज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सोना खरीदते ही आपको इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। यानी भौतिक सोना प्राप्त किया जा सकता है। यही वजह है कि यह एक्सचेंज एक हफ्ते से भी नहीं खुला है, जबकि देश के कई दर्जन ज्वैलर्स इसके सदस्य बन चुके हैं। वहीं, सोना बेचने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां सदस्य बन रही हैं।

    कैसे सस्ता मिलेगा सोना :

    कैसे सस्ता मिलेगा सोना : जानकारों के अनुमान के मुताबिक अगर इस एक्सचेंज से एक साल में 100 टन सोना खरीदा जाए तो ज्वैलर्स को करीब 50 लाख डॉलर (400 करोड़ रुपये) की बचत होगी। यदि इसे एक किलो प्रति किलो में जोड़ दिया जाए तो प्रति किलो की दर लगभग 50 डॉलर (4000 रुपये) तक कम हो सकती है। यह एक प्रारंभिक अनुमान है। जानकारों का मानना ​​है कि इस सोने के एक्सचेंज में पारदर्शी ट्रेडिंग से इन कीमतों में और भी गिरावट आ सकती है।

    [rule_21]

  • बड़ी राहत! सोना 5337 रुपये हुआ सस्ता – अब महज 29755 रु में खरीदें 10 ग्राम Gold..


    डेस्क : देश भर में त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को गोल्ड के दाम में जहां कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई। फिलहाल सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही

    सोमवार को सोना (Gold Price) 14 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50863 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1237 रुपये महंगा होकर 55937 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 14 महंगा सस्ता होकर 50863 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 14 रुपया सस्ता होकर 50659 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 13 रुपया सस्ता होकर 46590 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 11 रुपया सस्ता होकर 38147 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 11 रुपये सस्ता होकर 29755 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • आम आदमी को बड़ी राहत! 300 रुपये सस्ता मिल रहा LPG Cylinder, फटाफट करा लें बुकिंग..


    डेस्क : अगर आप भी गैस सिलेंडर की बुकिंग (gas cylinder booking) करने जा रहे हैं तो आपके लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है. देशभर में एक तरफ जहां गैस सिलेंडर की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, इस समय आपको करीब 300 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर भी मिल रहा है. आपके पास सस्ते में गैस बुकिंग कराने का मौका भी है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 750 रुपये में गैस सिलेंडर ले सकते हैं.

    इंडेन ने शुरू की है सुविधा :

    इंडेन ने शुरू की है सुविधा : आपको बता दें सरकारी तेल कंपनी की तरफ से आम जनता के लिए एक खास सुविधा भी शुरू की गई है. इंडेन की इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ 750 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त हो जाएगा.

    कंपोजिट सिलेंडर की शुरू हुई हैं सुविधा :

    कंपोजिट सिलेंडर की शुरू हुई हैं सुविधा : इंडेन कम्पनी की ओर से ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई है. इस कम्पोजिट गैस सिलेंडर को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 750 रुपये खर्च करने होंगे. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसको आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसपर कर सकते हैं. आपको बता दें इस सिलेंडर का वजन भी सामान्य सिलेंडर की तुलना में कम होता है.

    आसमान पर हैं गैस सिलेंडर के दाम :

    आसमान पर हैं गैस सिलेंडर के दाम : आपको बता दें देशभर में इस समय गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं. दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1053 रुपये है. ऐसे में आपको सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से 750 रुपये में एक सिलेंडर दिया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सस्ते दाम में गैस सिलेंडर ले सकते हैं.

    जल्द सभी शहरों में मिलेगा कम्पोजिट सिलेंडर :

    जल्द सभी शहरों में मिलेगा कम्पोजिट सिलेंडर : आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में अपेक्षाकृत हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस भी मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत भी कम होती है. इस सिलेंडर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. इस समय यह गैस सिलेंडर 28 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस गैस सिलेंडर को सभी शहरों में उपलब्ध कराने के लिए काम भी कर रही है.

    [rule_21]

  • पिता जी के मृत्यु के बाद भाई में संपत्ति का बंटवारा कैसे करे ? जानिए क्या हैं नियम..


    डेस्क : हर घर में एक न एक बार बटवाड़ा जरूर होता है। इस बंटवारे के दौरान कई बार कई बड़े विवाद सामने आते हैं। परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में यह समस्या बनी रहती है। इन दिनों भाई- भाई में विवाद का यह बड़ा कारण माना जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए भी कई नियम बनाए गए हैं जिससे इन विवादों से बचा जा सके।

    यदि घर के मुखिया स्वर्गवास से पूर्व ही वसीयत तैयार किए होते हैं तो उस स्थिति में विवाद होने की संभावना ना के बराबर होती है। बतादें कि वसीयत में परिवार का मुखिया अपने बच्चों अथवा किसी आत्माजन को अपनी संपत्ति सौंपकर जाता है। ऐसे में झगड़ा लड़ाई की स्थिति ना के बराबर पैदा होती है। क्योंकि संपति पहले से ही किसके हिस्से में किया गया होता है।

    हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम,1956 :

    हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम,1956 : यदि आपसी सहमति से बटवाड़ा ना हो तब उत्तराधिकारी अधिनियम 1956 के तहत किया जाता है। इस अधिनियम के तहत परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में उनके संपत्ति का हकदार उत्तराधिकारी को माना जाता है। संपति बंटवारे के संबंध में कई कानूनी समस्याएं सामने आते हैं। इस स्थिति में लोग आपसी सहमति और जानकारों की मदद से जमीन को उलझाने लेना पसंद करते हैं।

    संपति बंटवारे से जुड़े कई ऐसी बातें हैं जिस पर ध्यान देना और जरूरी हो जाता है। सभी वारिस को यह देख लेना चाहिए कि जमीन पर कोई कर्ज या लेनदेन तो नहीं है। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो सभी को मिलकर पहले इसे चुका देना चाहिए, ताकि किसी एक पर इसका बोझ ना पड़े। इन कानूनों को अपनाने से पहले किसी एक्सपर्ट से लड़ाई जरूर लेनी चाहिए। हालांकि ग्रामीण इलाकों में लोग अमीन की मदद से जमीन का बंटवारा बराबर बराबर कर लेते हैं।

    [rule_21]

  • WhatsApp से करते हैं पैसों का ट्रांजैक्शन, तो रखें इन बातों का ध्यान


    व्हाट्सएप समय समय पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाते रहता है। ऐसे में कंपनी द्वारा पैसों के लेन देन को लेकर भी सुविधा जारी की गई। जिसके बाद अब नए पेमेंट फीचर से आप हर ट्रांजैक्शन के बाद अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पायेंगे। तो यानी आप पैसों से जुड़ा कोई भी ट्रांजेक्शन के लिए WhatsApp पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए अपडेट लाई है। इस नए फीचर को आजमाने के लिए आपको नए व्हाट्सएप फीचर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करना होगा और व्हाट्सएप पेमेंट्स करते समय बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर को भी शुरू करना होगा।

    पेमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

    पेमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें WhatsApp आपके बैंक खाते की जानकारी की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है, ताकि लेनदेन में कोई दिक्कत न आए। हालांकि ये आपको भी जानना चाहिए कि आपका UPI पिन 4 या 6 अंकों की संख्या है जिसे लेनदेन करने से पहले आपको दर्ज करना ज़रूरी है।

    यूपीआई पिन से सिक्योर पेमेंट

    यूपीआई पिन से सिक्योर पेमेंट व्यक्तिगत यूपीआई पिन द्वारा सभी तरह के लेन देन सुरक्षित रहते हैंऔर इसे किसी और के साथ शेयर भूल कर भी न करें। पर यदि आपको पास अपने बैंक खाते के लिए पहले से ही एक यूपीआई पिन है, तो आपको व्हाट्सएप में एक नया यूपीआई पिन बनाने की कोई आवश्कता नहीं है।

    WhatsApp Payment:
    ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

    -व्हाट्सएप ओपेन करें

    -पेमेंट्स पर क्लिक करें

    -इसके बाद आपको व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करना होगा

    -अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. आप अपना अकाउंट बैलेंस अब चेक कर पाएंगे

    -पेमेंट मैसेज स्क्रीन से, आपको पेमेंट मेथड पर टैप करना होगा

    [rule_21]