Category: Business

  • Labour Code : अब हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी..4 दिन 12 घंटे काम, जानें – 8 बड़ी बातें..


    डेस्क : नौकरी पेशा लोगों के लिए जल्द केंद्र सरकार एक अच्छी खबर लाने वाली है। केंद्र सरकार, देश में जल्द ही नया श्रम कानून लागू करने वाली है। इस श्रम कानून के राज्य हफ्ते में महज 4 दिन काम करना होगा और 3 दिन छुट्टी मिलेगी। हालांकि इस कानून के आने पर कोई स्पष्ट तिथि नहीं आई है पर इतना तय है कि इसे जल्द देश में लागू किया जाएगा।

    वर्किंग टाइम में होंगे बदलाव :

    वर्किंग टाइम में होंगे बदलाव : प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच में काम और लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के लिए सरकार नए श्रम कानून को लाने जा रही है। इसकी डिमांड काफी लंबे समय से जनता की ओर से इस कानून की मांग की जा रही थी। मांग ये थी कि सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी हो और हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करना हो। मालूम हो इस कानून में एक समस्या ये आएगी कि दिन में काम के घंटे 9 से बढ़कर 12 हो जाएंगे। तो यदि कंपनी 12 घंटे के वर्क शिफ्ट को लागू करती है तो कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी देनी पड़ेगी। मतलब एक सप्ताह में कर्मचारियों को टोटल 48 घंटे काम करना होगा। नए कानून में दिन में दो बार आधे-आधे घंटे की छुट्टी मिलेगी।

    सैलरी में होगी कटौती :

    सैलरी में होगी कटौती : जहां नए श्रम कानून लागू होने से काम में आसानी होगी वहीं इन हैंड सैलरी में कटौती की जाएगी। पर इस कटौती का फायदा रिटायरमेंट के समय मिलेगा, जिससे किसी भी व्यक्ति को मोटी रकम मिलेगी। कंपनियों को ऊंचे पीएफ दायित्व का बोझ उठाना पड़ेगा। नए ड्राफ्ट रूल्‍स के अनुसार, बेसिक सैलरी कुल वेतन की 50% या ज्‍यादा होगी। बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा बढ़ जाएगा। पीएफ अकाउंट में जाने वाला पैसा कर्मचारी के बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है।

    मिलेगी लंबी छुट्टी :

    मिलेगी लंबी छुट्टी : इस कानून का सबसे बड़ा फायदा छुट्टी को लेकर होगा। पहले जिस भी कर्मचारी को छुट्टी लेनी होती थी उसे साल के 240 दिन तक काम करना पड़ता था। पर अब केवल 180 दिन काम करने पर छुट्टी मिल जाएगी। यानी 6 महीना काम करने के बाद आप लंबी छुट्टी के लिए अपने कंपनी में आवेदन कर सकते हैं।

    सभी राज्यों में होगा एक साथ लागू :

    सभी राज्यों में होगा एक साथ लागू : हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने नए श्रम कानून को लेकर कहा था कि “हमने पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उचित मेहनताना सुनिश्चित करने पर काम किए है, जिसके लिए ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड वेज स्टैंडर्ड पर विचार किया गया है। केंद्र सरकार ने पहले ही चार नए श्रम कानूनों को फाइनल कर दिया है। केंद्र सरकार चाहती है कि सभी राज्यों में यह एक साथ लागू हो। राज्य इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इसका सरकार इंतजार कर रही है।”

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम – अब ₹30,000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    डेस्क : गोल्ड या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमत में भी जारी उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज भारतीय सर्राफा बाजार में जहां गोल्ड सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है।

    आज गोल्ड 219 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 376 रुपये की तेजी देखी ही जा रही है। इसके बाद गोल्ड फिलहाल 51000 रुपये और चांदी 55000 रुपये के करीब ही बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 5500 रुपये प्रति 10 gm और चांदी करीब 24900 रुपये प्रति किग्रा की दर से भी सस्ता मिल रही है।

    इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (12 September) को गोल्ड (Gold Price Update) 219 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50658 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 376 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 55076 रुपये के स्तर पर जाकर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    [rule_21]

  • Gold Price : सोना खरीदना है तो बिलकुल न करें देरी, इतने हजार सस्ते में तुरंत करें खरीदारी


    Gold Price यदि आपको भी सोना चांदी या गहने खरीदने के योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बीते कुछ दिनों में दोनो ही धातुओं की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। वर्तमान की बात करें तो सोना 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54700 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रहा है। मालूम हो सोना इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5600 और चांदी 27500 रुपये सस्ता मिल रही है।

    आज यानी सोमवार से कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी गई थी। तो आज के सबके लिए ध्यान देने वाली बात ये होगी कि हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

    शुक्रवार को इस रेट पर बंद हुआ सोना

    शुक्रवार को इस रेट पर बंद हुआ सोना पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करती।

    वहीं चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज जारी हुए ताजा धातुओं के रेट से हम आपको अपडेट कराते रहेंगे।

    [rule_21]

  • LIC : केवल 29 रु रोजाना निवेश पर एक साथ पाएं 4 लाख रु, जानिए स्कीम के बारे में..


    डेस्क : LIC एक बेहतरीन बीमा कंपनी है। लोगों का विश्वास एलआईसी पर अन्य बीमा कंपनियों के मुकाबले अधिक है। एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती है। इसी कड़ी में एक योजना आपके लिए बेहतर विकल्प के तौर पर साबित हो सकता है। इस योजना का नाम एलआईसी आधारशिला योजना है। यह विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत महज 29 रूपये रोजाना के निवेश पर आप 4 लाख रुपए तक पा सकते हैं।

    क्या है आधार शिला योजना :

    क्या है आधार शिला योजना : यह योजना नागरिकों को सुरक्षा और बचत का एक संयोजन प्रदान करती है और परिपक्वता से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता का स्रोत बन जाती है। इस पॉलिसी में जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। साथ ही यह प्लान अपने ऑटो कवर के साथ-साथ लोन सुविधा के जरिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

    ऐसे मिलेंगे 4 लाख रुपए :

    ऐसे मिलेंगे 4 लाख रुपए : अगर कोई निवेशक प्रतिदिन 29 रुपये की बचत करता है तो वह एक साल में 10,959 रुपये एलआईसी आधार शिला योजना में जमा कर सकेगा। मान लीजिए अगर निवेशक 20 साल तक ऐसा करता रहता है और वह 30 साल की उम्र में इस योजना को शुरू करता है। तो इस तरह वह 20 साल में 2,14,696 रुपये का निवेश करेंगे, ब्याज के साथ रिटर्न 3,97,000 रुपये होगा।

    [rule_21]

  • New Labour Code : महिला-पुरुष को समान वेतन, 4 दिन ड्यूटी- 3 दिन छुट्टी, PF ज्यादा, जानें –


    डेस्क : केंद्र सरकार देश में नए श्रम संहिता को लागू करने की तैयारी में लगी हुई है. सरकार नौकरीपेशा लोगों के कामकाजी जीवन को बदलने के लिए नए नियम लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, देश में नया श्रम संहिता कब से लागू होगा? इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसका अमल होना तय है। एक बार नया कोड लागू होने के बाद, साप्ताहिक छुट्टी का भुगतान करने वालों के वेतन में बदलाव होगा।

    ये हैं चार नए लेबर कोड :

    ये हैं चार नए लेबर कोड : केंद्र सरकार चाहती है कि सभी राज्य एक साथ नए श्रम संहिता को लागू करें। यह अवधारणा लोगों के निजी जीवन और काम को संतुलित कर रही है। चार नए कोड नए श्रम कोड मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक संबंध और व्यावसायिक सुरक्षा से संबंधित हैं।

    3 दिन की छुट्टी :

    3 दिन की छुट्टी : तीन दिवसीय साप्ताहिक अवकाश नए श्रम संहिता के लागू होने के बाद से सबसे अधिक चर्चित बदलाव रहा है। नया श्रम संहिता तीन छुट्टियों और चार कार्य दिवसों का प्रावधान करती है। हालांकि काम के घंटे बढ़ेंगे। नए श्रम संहिता के लागू होने से कार्यालयों को दिन में 12 घंटे काम करना होगा। कुल मिलाकर आपको हफ्ते में 48 घंटे काम करना होता है। उसके बाद, आपको साप्ताहिक रूप से तीन दिन की छुट्टी मिलती है।

    त्योहार को लेकर होंगे बड़े बदलाव :

    त्योहार को लेकर होंगे बड़े बदलाव : साथ ही छुट्टियों को लेकर भी बड़े बदलाव होंगे। पहले, एक संगठन को लंबी अवधि की छुट्टी लेने के लिए एक वर्ष में कम से कम 240 दिनों के काम की आवश्यकता होती थी। लेकिन नए लेबर कोड के तहत आपको 180 दिन काम करना होता था। हालांकि, नए श्रम संहिता के तहत, आप 180 दिन (6 महीने) काम करने के बाद लंबी छुट्टी ले सकते हैं।

    वेतन नीचे आ जाएगा :

    वेतन नीचे आ जाएगा : नया वेतन संहिता लागू होने के बाद आपके खाते में टेक होम सैलरी यानी हाथ में वेतन पहले की तुलना में कम हो जाएगा। सरकार ने नए नियमों में प्रावधान किया है कि एक कर्मचारी का मूल वेतन उसके कुल वेतन (CTC) का 50 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। अगर आपकी बेसिक सैलरी ज्यादा है तो पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा। सरकार के इस प्रावधान से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय बड़ी रकम मिलेगी। वहीं ग्रेच्युटी की रकम भी ज्यादा होगी। इससे उनका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 29706 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    डेस्क : त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दुर्गापूजा और दिवाली जैसे त्योहार आने ही वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ता सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक बढ़ियां मौका भी है। सोने की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों से ये गिरावट की स्थिति बनी हुई है। सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 54700 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25200 रुपये तक सस्ता मिल रही है

    गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को दाम जारी नहीं किये जाते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Rate) 349 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50902 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 25 महंगा सस्ता होकर 50877 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 26 रुपया सस्ता होकर 50673 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 23 रुपया सस्ता होकर 46603 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 22 रुपया सस्ता होकर 38158 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 71 रुपये सस्ता होकर 29706 रुपये प्रति 10 gmके स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • बेटी की शादी की नो टेंशन! सरकार मदद करेगी 1 लाख रुपए, जानिए – कैसे?


    डेस्क : केंद्र सरकार लड़कियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर भी बहुत सी खास योजनाए चलाती है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियो को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाना और उनकी शादी के समय पालक की मदद भी करना है। सरकार की ऐसी ही एक योजना का नाम लाडली लक्ष्मी योजना है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा सरकार की तरफ से बेटी की शादी में इस योजना के तहत एक लाख रु की सहायता राशि दी जाती है। आइए जानते है इस योजना के बारे में।

    इस योजना की शुरुवात साल 2007 से हुई इस योजना की शुरुवात 2 मई 2007 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इस योजना में जो परिवार कर नहीं भरता है वो इसका लाभ उठा सकता है। इस योजना की शुरुवात का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के विकास को अच्छा बनना था । इस योजना में तहत बालिकाओं को वित्तीय सहायता भी दी जाती है और उनके शिक्षा दीक्षा पर जोर दिया जाता है।

    सहायता राशि मिलती है एक लाख रु की :

    सहायता राशि मिलती है एक लाख रु की : सरकार के द्वारा बेटियो के परिवार को उसकी शादी के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी जाती है। जिस बेटी की शादी 18 साल से पहले ही हो जाती है। उनको इसका कोई लाभ नहीं मिलता है। इस योजना के तहत शिक्षा के खर्चे को भी सुनिश्चित किया गया हैं। बेटी को स्कूल भेजने के लिए परिवार सक्षम हो। वो लड़कियां इस योजना के फायदे के लिए पात्र नही होगी जो स्कूल जाना छोड़ देती है। अगर आप अपने बेटी के लिए इस योजना का फायदा लेना चाहते है तो बेटी का वैध जन्म प्रमाण पत्र, पासबुक की फोटो कॉपी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र की आपको आवश्यकता होगी।

    [rule_21]

  • बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले! ये बैंक FD पर दे रहा 7.50% तक का ब्याज दरें, जानिए विस्तार से..


    डेस्क : जो वरिष्ठ नागरिक अपनी कर देयता को कम अब करना चाहते हैं। उनके लिए हमारे पास विभिन्न कर-बचत फिक्स्ड डिपोजिट जैसी योजना हैं जो उनके लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प साबित हो सकते हैं। टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इन्वेस्टर्स के लिए प्रमुख फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट हैं जो सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की वार्षिक कटौती की अनुमति देती हैं। हालांकि, टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पाँच साल का लॉक-इन समय जरूरी है और जैसा कि स्पष्ट है इस मामले में समय से पहले निकासी की कोई अनुमति नहीं है।

    बंधन बैंक :

    बंधन बैंक : बंधन बैंक ने 22 अगस्त, 2022 को अपनी ब्याज दरों को समायोजित किया था और अब बैंक बुजुर्ग निवासियों को टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर भी प्रदान कर रहा है। हालांकि, NRI वरिष्ठ नागरिक दरों के लिए पात्र नहीं हैं। यह विशेष रूप से भारत के निवासियों के लिए ही उपलब्ध हैं। यह उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है जो बैंक को अपने उम्र का प्रमाण प्रस्तुत करते हैं।

    यस बैंक :

    यस बैंक : यस बैंक ने पिछले महीने 10 अगस्त, 2022 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही ब्याज दरों को भी समायोजित किया। संशोधन के बाद, बैंक अब बुजुर्ग निवासियों को पाँच साल की कर-बचत फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। यह भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और एक एफडी कम से कम रु. 10,000/- के साथ खोली जानी चाहिए। योजना के इस हिस्से के रूप में, वरिष्ठ नागरिकों के पास तिमाही भुगतान प्राप्त करने या अपनी कर-बचत सावधि जमा का पुनर्निवेश करने का विकल्प भी होता है और वे टैक्स सेवर FD बुक करते समय उच्च ब्याज दरों, कर छूट और बैंक के यस रिवार्ड्स पॉइंट्स से भी लाभान्वित हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • Gold Price : मौसम बदलते ही सोने-चांदी के दामों में भारी कटौती- खरीदारी का सही समय! इतने हजार रुपये हुआ सस्ता


    Gold Price Update : त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन सोने के दाम में जहां कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

    फिलहाल सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54700 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25200 रुपये सस्ता बिक रही है। गुरुवार को सोना 25 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 349 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर बंद था। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 924 रुपये महंगा हुआ और 54320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 25 महंगा सस्ता हुआ और 50877 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 26 रुपया सस्ता हुआ और 50673 रुपये मिल रहा है, 22 कैरेट वाला सोना 23 रुपया सस्ता होकर 46603 रुपये पर बंद हुआ, 18 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 38158 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 29706 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

    ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 25600 रुपये मिल रहा है सस्ता

    ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 25600 रुपये मिल रहा है सस्ता सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5323 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई रिकार्ड बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25280 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! सस्ते हो गए दाल-चावल और सरसों का तेल – नया रेट सुनकर खुश हो जाएंगे आप..


    डेस्क : देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। यह महंगाई लोगों का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। महंगाई इतनी है कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाला हाल है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। खाने-पीने वाले सामान की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल रसोई में उपयोग होने वाले कई मुख्य सामान आटा, गेहूं, चावल और चीनी वगैरह सस्ता हुआ है। दरअसल इन सामानों का रेट सरकार की ओर से तय की गई है।

    सस्ता हुआ खाने की सामान :

    सस्ता हुआ खाने की सामान : बता दें कि सरकार की ओर से रेट्स की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। कंजूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर आपको खाने के सामान की डेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी। देश में रह रहे हर व्यक्ति का अधिकार है कि सरकार के द्वारा तय किए गए मूल्य पर सामान खरीदें। वेबसाइट के मुताबिक चावल 37.6 एक रुपए प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ है। वही गेहूं, चीनी और सरसों तेल की रेट की बात करें तो कर्मशः 30.86 रूपये, 42.65 रुपये और 171.67 रूपये मिल रहा है। वहीं दाल की बात करें तो चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल और मूंग दाल क्रमशः 72.99 रुपये, 110.68 रुपये,107.63 रुपये और 101.86 रुपये प्रति किलो है, जो कि पिछले हफ्ते रेट्स इससे हाई दर्ज की गई थी।

    महंगाई ने ली सांस :

    महंगाई ने ली सांस : पिछले दिनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई पर राहत की शुरुआत हो गई है। धीरे-धीरे महंगाई की दर पहले की तुलना में कम होती दिख रही है। महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि महंगाई किफायती स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश की आर्थिक वृद्धि प्राथमिकता बनी हुई है। दिल्ली में ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और धन का समान वितरण ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान है। अब महंगाई ने खाने पीने के सामान पर थोड़ी बहुत राहत तो दी है। लेकिन अब देखना यह होगा कि राहत भरी सांस लोग कितने दिनों तक नहीं पाते हैं।

    [rule_21]