Category: Business

  • Gold खरीदारों की लगी लॉटरी! आचनक ₹3700 की आई भारी गिरावट, जानें – 24 कैरेट का ताजा भाव…


    डेस्क : देश भर में त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन सोने के कीमतों में जहां कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई।

    फिलहाल सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 54700 रुपये प्रति kg के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25200 रुपये तक सस्ता मिल रही है। गुरुवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 349 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50902 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति Kg पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति Kg पर बंद हुई थी। इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 25 महंगा सस्ता होकर 50877 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 26 रुपया सस्ता होकर 50673 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 23 रुपया सस्ता होकर 46603 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 22 रुपया सस्ता होकर 38158 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 71 रुपये सस्ता होकर 29706 रुपये प्रति 10gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • बैंक जाने का झंझट खत्म! अब घर बैठे Aadhar Card से यूं चेक करें अपना बैंक बैलेंस, ये रही पुरी प्रक्रिया..


    डेस्क : आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है, जिसका उपयोग आधुनिक समय में कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है आधार कार्ड का उपयोग न केवल पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है। बैंक खाता खोलने और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

    आधार कार्ड को बैंक खातों के साथ-साथ पैन कार्ड से भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर की मदद से आप बिना किसी एटीएम काउंटर या बैंक शाखा में जाए अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस फीचर से उन लोगों को फायदा होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं या होम बेस से अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं। अगर आप आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो यहां स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है कि आप आधार के साथ अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

    12 अंकों के आधार नंबर का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि यूजर्स दूसरे काम भी कर सकते हैं। आधार की मदद से आप आधार कार्ड की मदद से पैसे भेज सकते हैं, सरकारी सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं या पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और आधार केंद्रों पर जाकर आधार से पैसे निकाल सकते हैं।

    UIDAI ने हाल ही में कहा था कि वह आपके फोन नंबर को आधार से लिंक करने, अन्य विवरण अपडेट करने आदि जैसी डोरस्टेप सेवाओं की पेशकश करने की योजना बना रहा है और तैयारी कर रहा है। इन सेवाओं के लिए लोगों को आधार सेवाओं पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यूआईडीएआई वर्तमान में इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहा है। फिर आधार सेवा डाकिया के माध्यम से आपके घर पहुंचा दी जाएगी।

    [rule_21]

  • महज 5000 रुपये में लें Post Office की फ्रेंचाइजी, 10% तक का मिलेगा कमीशन, यहां जाने पूरी जानकारी..


    डेस्क : Post Office को देश की धमनी कहा जाता है। देश भर में 300,000 से अधिक डाकघर हैं। कृपया ध्यान दें कि ये डाकघर न केवल पत्र या पार्सल वितरित करते हैं, बल्कि बचत योजनाओं और बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करते हैं। डाकघर न केवल आपको ब्याज से पैसा कमाने का अवसर प्रदान कर रहा है, अब आप एक डाकघर फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते हैं। इस फ्रेंचाइजी को अपने क्षेत्र में लेकर आप आम लोगों की सेवा कर सकते हैं और खुद अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

    डाक विभाग फ्रेंचाइज़िंग कर रहा है :

    डाक विभाग फ्रेंचाइज़िंग कर रहा है : डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेकर आप स्टाम्प, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनीआर्डर आदि सेवाएं देकर कमाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक डाकघर की फ्रेंचाइजी ले सकता है। भारतीय डाक विभाग ने फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत डाकघरों की स्थापना शुरू कर दी है। एक बार डाकघर की फ्रेंचाइजी हो जाए। उन 6 महीनों के बाद इसे और आगे ले जाने के लिए इसकी समीक्षा की जाएगी। डाक विभाग के अनुसार यदि आपका काम अच्छा है तो उसका प्रमोशन होगा।

    ऐसे करें अप्लाई :

    ऐसे करें अप्लाई : पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास 8वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। इस योजना की अनूठी विशेषता यह है कि इसकी कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है, यानी आप सेवानिवृत्ति के बाद भी इसे फ्रेंचाइजी कर सकते हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 5,000 रुपये सुरक्षा के तौर पर डाक विभाग के पास जमा कराने होंगे और आपके पास 200 वर्ग फुट का ऑफिस भी होना चाहिए. उसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मॉडल पर पोस्ट ऑफिस मिलेगा।

    कमीशन कितना होगा :

    कमीशन कितना होगा : भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट के मुताबिक रजिस्ट्रेशन पर 3 रुपये, स्पीड पोस्ट पर 5 रुपये, टिकट की बिक्री पर टिकट की कीमत पर 5 फीसदी कमीशन, स्पीड पोस्ट पार्सल पर 7 से 10 फीसदी कमीशन मिलता है। आयोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

    आप यहां पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं :

    आप यहां पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं : डाकघर केवल उन्हीं स्थानों पर खोले जा सकते हैं जहां वर्तमान में कोई डाकघर नहीं है। जहां आप रहते हैं और उस इलाके में कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है तो आप फ्रेंचाइजी मॉडल पर पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवा भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

    फ्रेंचाइजी कितने प्रकार की होती है :

    फ्रेंचाइजी कितने प्रकार की होती है : डाक विभाग की वेबसाइट के मुताबिक विभाग की ओर से दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर की जा रही हैं। पहला विकल्प फ्रैंचाइज़ी आउटलेट शुरू करना है और दूसरा डाक एजेंट बनना है। जहां डाक सेवा की मांग है लेकिन वहां डाकघर खोलना संभव नहीं है, वहां फ्रेंचाइजी के माध्यम से आउटलेट खोले जा सकते हैं। वहीं, डाक एजेंट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में टिकट और स्टेशनरी बेच सकते हैं।

    [rule_21]

  • LIC : महज 253 रुपये का छोटा निवेश कर प्राप्त करें 54 लाख का फंड! जानें -पॉलिसी के डिटेल्स..


    डेस्क : बदलते समय के साथ देश की कई बड़ी बीमा कंपनियों ने भी बाजार में कदम रखा है, लेकिन आज भी देश में एक बड़ा वर्ग है जो भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी में निवेश करना पसंद करता है। एलआईसी देश में लाखों लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करता रहता है। इसमें सभी प्रकार के वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग शामिल हैं। अगर आप छोटे निवेश में अच्छा पैसा पाना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी जीवन लाभ योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए आपको एलआईसी लाइफ बेनिफिट पॉलिसी के बारे में बताते हैं-

    LIC की लाइफ बेनिफिट पॉलिसी क्या है :

    LIC की लाइफ बेनिफिट पॉलिसी क्या है : एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी एक बंदोबस्ती पॉलिसी है। यह एक गैर-लिंक्ड, सहभागी, व्यक्तिगत, बचत योजना जीवन बीमा है। यह पॉलिसी आपको बचत और सुरक्षा लाभ दोनों प्रदान करती है। वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड का लाभ जुड़ जाता है। यदि किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को बीमित राशि का न्यूनतम 105% लाभ प्राप्त होगा।

    जानिए पॉलिसी की डिटेल्स :

    जानिए पॉलिसी की डिटेल्स : एलआईसी ने वर्ष में पॉलिसी लॉन्च की है यह कम से कम 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान करेगी। अधिकतम राशि की भी कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में आप 8 साल से लेकर 59 साल की उम्र तक की पॉलिसी खरीद सकते हैं। आप पॉलिसी में 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं, प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, 6-मासिक या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। आपको बता दें, अगर आप 59 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आप इसमें सिर्फ 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी की अधिकतम परिपक्वता सीमा केवल 75 वर्ष तक है।

    ऋण सुविधा उपलब्ध :

    ऋण सुविधा उपलब्ध : इस पॉलिसी में जहां पॉलिसीधारक की मृत्यु पर पॉलिसीधारक को बीमा कवर का लाभ मिलता है, उसके जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी पर एकमुश्त लाभ मिलता है। साथ ही, आप इसमें निवेश कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर पॉलिसी के विरुद्ध ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

    निवेश और रिटर्न के लिए लेखांकन :

    निवेश और रिटर्न के लिए लेखांकन : अगर आप 25 साल की उम्र में एलआईसी लाइफ बेनिफिट पॉलिसी में निवेश करते हैं तो आपको 25 साल की अवधि के बाद करीब 54 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए आपको एक ऐसा प्लान चुनना होगा जो कम से कम 20 लाख रुपये का आश्वासन दे। वार्षिक प्रीमियम 92,400 रुपये है और मासिक प्रीमियम लगभग 7,7 रुपये है अगर आप हर दिन इस योजना को देखते हैं, तो आपको हर दिन लगभग 253 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे में 50 साल की उम्र में आपको पूरे 54.50 लाख रुपये मिलेंगे।

    [rule_21]

  • रिटायरमेंट बाद हर महीने 75000 रुपये पेंशन चाहिए, तो यहां लगाएं पैसा


    रिटायरमेंट बाद अगर आप हर महीने 75,000 रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम यानी कि एनपीएस में आप निवेश कर सकते हैं. एनपीएस को रिटायरमेंट प्लानिंग का सबसे अच्छा जरिया कहा जाता है. यह एक सरकारी योजना है जिसमें रेगुलर पैसे जमा किए जाएं तो रिटायरमेंट तक बड़ी रकम मिल सकती है. एनपीएस की मैच्योरिटी होने पर पेंशन धारक एक लमसम अमाउंट निकाल सकते हैं और बाकी बचे पैसे से एन्युटी प्लान खरीदा सकते है ताकि उससे महीने की फिक्स पेंशन मिल सके.

    एनपीएस उन लोगों के लिए अच्छा माना जाता है जिन्हें रिटायरमेंट बाद खर्च के लिए हर महीने एक फिक्स रकम की जरूरत होती है. खासकर तब जब कमाई की कोई स्रोत नहीं हो. एनपीएस निवेश में जोखिम बहुत कम होता है और पीपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक रिटर्न आपको देता है. एनपीएस के जरिए ग्राहक एक्टिव और ऑटो चॉइस में निवेश कर सकते है.

    कैसे मिलेगी 75000 रुपये की पेंशन

    कैसे मिलेगी 75000 रुपये की पेंशन एक्टिव चॉइस में ग्राहक अपने पैसे को स्टॉक, सरकारी सिक्योरिटी जैसे साधन में निवेश करने की अनुमति देते है. एनपीएस के कुल निवेश का 75 परसेंट हिस्सा एक्टिव चॉइस में लगा सकते है. तो आइए जानते हैं कि हर महीने 75,000 रुपये पेंशन के लिए एनपीएस में कितना निवेश करना पड़ता है.

    हर महीने 75,000 रुपये निवेश के लिए एनपीएस का मैच्योरिटी अमाउंट यानी कि ग्राहक के 60 साल होने पर 3.83 करोड़ रुपये की जरूरत होती है. यह पैसा एन्युटी प्लान से मिलेगा जिसे मैच्योरिटी के समय निवेश किया जाता है. सबसे जरूरी यह है कि 3.83 करोड़ रुपये कैसे इकट्ठा होंगे जिससे 60 की उम्र के बाद हर महीने 75,000 रुपये पेंशन मिल सके.

    [rule_21]

  • दिहाड़ी मजदूर की जागी किस्मत! अब हर माह मिलेंगे 3,000 रुपये, जानिए क्या है योजनाएं..


    डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी पेंशन योजना का दायरा बढ़ा सकता है और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रस्तावित पेंशन योजना में शामिल किया जा सकता है। इस प्रस्तावित योजना को यूनिवर्सल पेंशन योजना कहा जा सकता है। नई योजना में सेवानिवृत्ति पेंशन, विधवा पेंशन, बाल पेंशन और विकलांगता पेंशन का प्रावधान होगा।

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) असंगठित क्षेत्र को बड़े तोहफे देने की तैयारी कर रहा है, जिनमें दिहाड़ी मजदूर और छोटे मजदूर शामिल हैं। इन कर्मचारियों को ईपीएफओ द्वारा प्रस्तावित पेंशन योजना में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी पेंशन योजनाओं का कवरेज बढ़ा सकते हैं। नई योजना व्यक्तिगत योगदान पर आधारित होने का प्रस्ताव है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक कर्मचारी को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन मिले।

    यह प्रस्तावित योजना, जिसे सार्वभौमिक पेंशन योजना के रूप में नामित किया जा सकता है, का उद्देश्य मौजूदा कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 की विभिन्न चुनौतियों का समाधान करना है। 15,000 रुपये प्रति माह से अधिक कमाने वाले कर्मचारियों के लिए कोई कवरेज नहीं है, बल्कि एक साधारण पेंशन राशि है। नई योजना में सेवानिवृत्ति पेंशन, विधवा पेंशन, बाल पेंशन और विकलांगता पेंशन का प्रावधान होगा। हालांकि, इस पेंशन लाभ के लिए सेवा की न्यूनतम अर्हक अवधि 10 से बढ़ाकर 15 वर्ष की जाएगी। यदि किसी सदस्य की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है, तो परिवार को यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत पेंशन का भुगतान किया जाएगा।

    हर महीने न्यूनतम 3,000 रुपये पेंशन के लिए कुल 5.4 लाख रुपये जमा करने होंगे। ईपीएफओ के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) द्वारा गठित एक समिति ने कहा कि ईपीएफओ सदस्य स्वेच्छा से उच्च योगदान का विकल्प चुन सकते हैं और उच्च पेंशन के लिए अधिक राशि जमा कर सकते हैं। वर्तमान में, 20 से अधिक श्रमिकों वाले प्रतिष्ठानों में प्रति माह 15,000 रुपये कमाने वाले श्रमिकों के लिए ईपीएफ योगदान अनिवार्य है। ईपीएफ योजना में प्रत्येक कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12% भुगतान करता है।

    [rule_21]

  • LPG Gas Agency खोलकर हर महीने करें 3 से 4 लाख की कमाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जल्दी करें


    LPG Gas Agency : अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे गैस सिलेंडर की डीलरशिप लेकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. पेट्रो गैस एनर्जी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक डीलरशिप दी जा रही है, जिसमें अप्लाई करके आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

    कंपनी कर रही कारोबार का विस्तार

    कंपनी कर रही कारोबार का विस्तार बता दें पेट्रो गैस एनर्जी इंडिया लिमिटेड पेट्रोलियम ईंधन का उत्पादन करती है. भारत में बड़े लेवल पर इस कंपनी के कई कारोबार हैं. कंपनी की ओर से एलपीजी गैस ओपन करने के लिए एक डीलरशिप दी जा रही है. कंपनी हर घर तक अपनी पहुंच के लिए यह डीलरशिप दे रही है.

    कौन कर सकता है अप्लाई-

    कौन कर सकता है अप्लाई-

    आपके पास होना चाहिए बड़ा स्पेस

    आपके पास होना चाहिए बड़ा स्पेस आपको इस डीलरशिप को लेने के बाद इसे चलाने के अच्छी जगह होनी चाहिए क्योंकि छोटे जगह में इसको शुरू नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही आपके पास डॉक्युमेंट्स भी होने जरूरी है इस एजेंसी को चलाने के लिए आपको 10 हेल्पर की भी जरूरत पड़ेगी इसके अलावा आपको Godown भी बनवाना होगा.

    चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट

    चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट अगर आपके पास अपनी जमीन है और आप गैस एजेंसी की डीलपशिप ले रहे हैं तो करीब 5 से 10 लाख का रुपये आपको लगाना होगा. आप पेट्रो गैस की ऑफिशियल वेबसाइट https://petrogas.co.in/ पर विजिट करके यह डीलरशिप ले सकते हैं.

    कैसे कर सकते हैं अप्लाई-

    कैसे कर सकते हैं अप्लाई-

    अच्छा होता है प्रॉफिट मार्जिन

    [rule_21]

  • फर्टिलाइजर बनाने वाली 8 कंपनियों का होगा निजीकरण, देखिए – सभी का नाम?


    डेस्क : केंद्र सरकार ने निजीकरण की प्रक्रिया को गति दी है। निजीकरण के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी बीच 8 सरकारी उर्वरक निर्माण कंपनियों की निजीकरण की बात सामने आई है। इन कंपनियों के निजीकरण को लेकर नीति आयोग की बैठक में मंजूरी मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों में राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर , नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड और फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड सहित कुल 8 फर्टिलाइजर कंपनियां शामिल है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने नई विनिवेश नीति के तहत इन कंपनियों के विनिवेश का फैसला लिया है। सार्वजनिक उद्यम विभाग ने भी इन कंपनियों के विनिवेश की सिफारिश की है। नेशनल केमिकल फर्टिलाइजर्स (RCF) में सरकार की 75 फीसदी, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में करीब 74 फीसदी और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    निजीकरण में ये कंपनियां शामिल :

    निजीकरण में ये कंपनियां शामिल : सरकार द्वारा चिन्हित उर्वरक कंपनियों में आरसीएफ, एनएफएल और एफएसीटी सहित 8 कंपनियां शामिल हैं। इन तीनों के अलावा मद्रास फर्टिलाइजर्स, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन को भी विनिवेश की सूची में शामिल किया गया है। RCF मुख्य रूप से यूरिया और कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स बनाती है। एनएफएल नीम कोटेड यूरिया और जैव उर्वरक बनाती है।

    [rule_21]

  • Plane Ticket : अब महज 1000 रूपये में करें हवाई सफर, सरकार के फैसले से घटी टिकट की कीमत..


    डेस्क : अब हवाई सफर करना आसान हो गया है। देश में आज भी हवाई सफर करने के लिए लोग बेताब रहते हैं। लेकिन किराए अधिक होने की वजह से लोगों को शौक दबाना पड़ता था। हालांकि अब हर कोई हवाई सफर कर सकेंगे। दरअसल सरकार की ओर से फेयर कैप हटाने के बाद हवाई टिकट की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। बता दें कि कई ऐसे रूट भी हैं जहां 50% तक टिकट की कीमत में कटौती हुई है।

    जानिए फेयर कैप :

    जानिए फेयर कैप : पहले जान लेते हैं कि फेयर के कैप क्या होता है। फेयर कैप के तहत विमान कंपनियां तय लिमिट से किराया कम नहीं कर सकती है। वहीं इससे अधिक भी वे नहीं कर सकती। बता दें कि बीते हफ्ते सरकार की ओर से फेयर कैप हटाने का की घोषणा की गई थी। जिसे सरकार ने हटा दिया है। अब यात्रियों को हवाई टिकट पर काफी राहत मिलेगी

    1500 रुपये में से कम में हवाई सफर :

    1500 रुपये में से कम में हवाई सफर : बता दें कि अकासा एयरलाइन का संचालन एक महीने पहले शुरू हुआ था और अब कंपनी 2,000-2,200 रुपये में मुंबई-बेंगलुरु रूट पर यात्रा करने का मौका दे रही है। वहीं, पिछले महीने की बात करें तो उस समय इस रूट का किराया 3,948 रुपये प्रति व्यक्ति था। वहीं, मुंबई-अहमदाबाद रूट का किराया पहले करीब 5000 रुपये था, जो अब घटकर 1500 रुपये हो गया है।

    किराए में भारी गिरावट :

    किराए में भारी गिरावट : अगर दिल्ली से लखनऊ के किराए की बात करें तो यह पहले 3,500-4,000 रुपये के बीच था, लेकिन अब कंपनियों ने इस किराए को घटाकर 1900 से 2000 के बीच कर दिया है। वहीं, अगर हम कोच्चि और बैंगलोर के किराए की बात करें, तो इस रूट का किराया भी 1100 से 1300 के बीच कम हो गया है। इस रूट पर सबसे सस्ती फ्लाइट की सुविधा गो-फर्स्ट, इंडिगो और एयर एशिया की ओर से दी जा रही है।

    [rule_21]

  • बेटी के भविष्य की नो टेंशन! केवल ₹250 महीना जमा करने पर शादी के समय मिलेंगे 65 लाख, समझे – पूरा गणित..


    डेस्क : आम आदमी या मध्यम वर्ग की श्रेणी में आने वाले परिवारों के लिए अच्छी खबर है। अकसर इस श्रेणी के लोग अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी में होने वाले खर्चों को लेकर चिंतन करते रहते हैं। पर अब आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आपको हर दिन केवल 8 से 10 रुपय बचाने होंगे और आपको इस चिंता से छुटकारा मिल जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जहां आप बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम पा सकते हैं। साथ ही आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित भी कर सकते हैं।

    सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के जरिए बेटियों के भविष्य को निश्चित रूप से सुरक्षित किया जा सकता है। इसके तहत एक माता-पिता या गार्जियन बेटी के नाम पर केवल अकाउंट खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस अकाउंट को आप किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं।

    योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट प्रमाण के तौर पर जमा करना होगा। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा।

    इस स्कीम में आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस खाते को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से काफी राहत मिलेगी। इसमें एक बेटी के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। यदि किसी अभिभावक की दो बेटियां हैं तो दोनों के नाम पर अलग-अलग खाते खुलवाने होंगे।

    मालूम हो वर्तमान में इस योजना के तहत 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। साथ ही इस पर इनकम टैक्स में भी छूट भी मिलेगी। अगर इस योजना के तहत आप हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये तो 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर लगभग 15,22,221 रुपये हो जाएंगे।

    [rule_21]