Category: Business

  • Airtel चुपके से लॉन्च की धांसू प्लान – महज 99 रुपये में 28 दिनों तक मिलेगा डाटा और कॉलिंग..


    डेस्क : Airtel के कॉलिंग प्लान्स के साथ ही डाटा और वैलिडिटी प्लान्स को भी काफी पसंद किया जाता है. दरअसल यह प्लान्स आपको अच्छे-खासे बेनिफिट्स देते हैं साथ ही साथ इनकी कीमत भी बेहद ही कम रहती है. आप अगर वैलिडिटी बनाए रखने के लिए एक सस्ता प्लान भी तलाश रहे हैं और आपके बजट में कोई प्लान फिट नहीं हो पा रहा है तो हम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके बजट में फिट हो जाएगा.

    कौन सा है एयरटेलका ये प्रीपेड प्लान

    कौन सा है एयरटेलका ये प्रीपेड प्लान : एयरटेल के जिस प्रीपेड प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत महज 99 रुपये की है, इस प्लान को उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार भी किया गया है जो वैलिडिटी को बनाए रखना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं. प्रीपेड प्लान के हिसाब से यह एक सस्ता प्लान है जो ग्राहकों के बजट में आसानी से फिट भी हो सकता है. अगर आप भी इस प्लान को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं.

    क्या हैं इसके बेनिफिट्स

    क्या हैं इसके बेनिफिट्स : अगर बात की जाए इसके बेनिफिट्स की तो Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. किफायती कीमत में 1 महीने की वैलिडिटी मिलना एक बड़ी बात है, ऐसे में यह आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है और आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है.

    अगर दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको 200 MB डेटा भी मिल जाता है जो आपकी छोटी-मोटी इंटरनेट की जरूरतों को भी पूरा करने का काम करता है. अगर आप भी Airtel ग्राहक हैं और एक ऐसे ही प्लान की तलाश में थे तो अब आप इसे एक्टिवेट करवा सकते हैं और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स का आप लाभ भी ले सकते हैं.

    [rule_21]

  • अगर आपके पास भी PAN CARD है तो एक झटके में लग जाएगा 10 हजार का जुर्माना, जानें – कैसे ?


    डेस्क : PAN CARD आज के समय में एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. इस कार्ड के बिना कई और महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सकते हैं. इसकी जरूरत हर वित्तीय ट्रांजेक्शन करने और बैंक में एकाउंट खुलवाने के लिए करनी होती है. PAN CARD को अब आधार और सभी जगह लिंक करवा अनिवार्य कर दि गया है. इसी के साथ आपको बता दें कि PAN CARD से जुड़ी एक गलती से आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है.

    2 कार्ड होने पर होगी ये बड़ी दिक्कतें :

    2 कार्ड होने पर होगी ये बड़ी दिक्कतें : PAN CARD पर दिए गए 10 अंकों के पैन नंबर को बिल्कुल सावधानी से भरें. इसमें कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक या नंबर का इधर उधर होना आपको भारी पेनाल्टी भी लगवा सकता है. इसके साथ ही, अगर आपके पास 2 पैन कार्ड हैं तो भी आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. इससे आपका बैंक एकाउंट फ्रीज हो सकता है. इसलिए अगर आपके पास भी 2 पैन कार्ड है तो तुरंत अपना दूसरा PAN CARD विभाग के पास सरेंडर करना होगा. इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के सेक्‍शन 272B में इस बात का प्रावधान भी दिया है.

    ऐसे करें दूसरा PAN CARD सरेंडर :

    ऐसे करें दूसरा PAN CARD सरेंडर : PAN CARD सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है. इसके लिए कॉमन फॉर्म भी हैं. इसे आप इनकम टैक्‍स वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके लिए आप वेबसाइट पर ‘Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data’ लिंक पर क्लिक करखे फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

    इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसको जमा कर दें. दूसरा PAN CARD सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें. ऐसा आप Online भी कर सकते है. आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम आए 2 अलग-अलग PAN CARD इस श्रेणी में आते हैं. अगर आपके पास भी 2 पैन कार्ड हैं तो एक को सरेंडर करना होगा.

    [rule_21]

  • कर्मचारी के लिए जरूरी खबर – अब खत्म होगी पेंशन और ग्रेच्‍युटी, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को DA और बोनस की राशि मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एक सख्‍त चेतावनी जारी की है. इसकी अनदेखी करने पर केंद्रीय कर्मचारियों को अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन व ग्रेच्‍युटी से अब वंचित होना पड़ेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारी आक्रोशित हैं. सरकार के नये फैसले पर उनका क्या रियेक्शन होगा यह तो बाद में पता चलेगा.

    सरकार ने बदला हैं नियम :

    सरकार ने बदला हैं नियम : केंद्र सरकार ने अभी कुछ दिन पहले सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल 2021 के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है.इसके तहत CCS (पेंशन) नियम 2021 के रूल 8 में बदलाव करते हुए इसमें नए प्रावधान को जोड़ा गया है. इस नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि अगर केंद्रीय कर्मचारी अपने सेवाकाल के दौरान किसी गंभीर अपराध या लापरवाही में दोषी पाए जाएंगे तो रिटायरमेंट के बाद उनकी ग्रेच्‍युटी और पेंशन को रोक दिया जाएगी.

    कैसे होगी इसपर कार्रवाई

    कैसे होगी इसपर कार्रवाई

    कौन करेगा इसपर कार्रवाई

    कौन करेगा इसपर कार्रवाई

    [rule_21]

  • अगले 10 साल में तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा Indian – इकोनॉमी पर व‍ित्‍त मंत्री का ऐलान..


    डेस्क : अमेरिकन वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के लिये भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने यह भी कहा कि साझा वैश्विक प्राथमिकताओं को हासिल करने को लेकर अमेरिका G-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिये बहुत उत्सुक है.

    उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापार और निवेश अवसर कार्यक्रम में यह बात कही हैं. इसी कार्यक्रम में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है.

    3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद

    3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद
    व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा क‍ि भारत हाल ही में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले 10 से 15 साल में इसके शीर्ष 3 आर्थिक शक्तियों में शामिल होने की उम्मीद है. भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी मजबूत हैं. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदर है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार वर्ष 2021 में अबतक के उच्चतम स्तर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

    तात्कालिक चुनौतियां भारत-अमेरिका को करीब ला रहीहैं

    तात्कालिक चुनौतियां भारत-अमेरिका को करीब ला रहीहैं

    भारत की आधिकारिक यात्रा पर आयी, येलेन के अनुसार जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था कि भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने कहा, ‘यह आज विशेष रूप से सही भी है. मेरा मानना है कि जो तात्कालिक चुनौतियां हैं, वे भारत और अमेरिका को पहले की तुलना में और करीब ला रही हैं.’

    दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत G-20 की अध्यक्षता संभालने वाला है. येलेन ने कहा, ‘हम G-20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने और साझा वैश्विक प्राथमिकताओं के मामले में आगे बढ़ने को लेकर बेहद उत्सुक हैं.’

    [rule_21]

  • बेटी नही है बोझ! शादी के लिए मिलेंगे 50 लाख का रिटर्न, जानें – कैसे मिलेगा फायदा ?


    डेस्क : अब बेटी की शादी में खर्च को लेकर परेशान होना छोड़ दीजिए। वर्तमान में कई ऐसी स्कीम है, जो बेटियों की बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। इन स्कीमों में कम निवेश पर अधिक रकम दी जा रही है, जिससे बेटियों की शादी या पढ़ाई लिखाई में किसी भी प्रकार से विघ्न बाधा न आए। इसी कड़ी में आपके लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है। इस में आप कम अवधि में निवेश कर अच्छा रिटर्न ले सकते हैं। इसमें 500 रुपए से भी कम निवेश किया जा सकता है।

    SIP में यदि आप कुछ रूपये हर महीने निवेश करते हैं तो बेटी की शादी के समय यानी 20 साल बाद आपको 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। काम निवेश पर यह रकम काफी बड़ी है। इससे आप शादी में खर्च करने के अलावा बेटी के पढ़ाई लिखाई में भी लगा सकते हैं। वही इससे थोड़ी अधिक निवेश पर आपको 50 लाख भी मिल सकते।

    इसके अलावा यदि आप महीने के 1000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको मेच्योरिटी के समय यानी बेटी के शादी के वक्त 20 साल बाद के 20 लाख मिलेंगे। मालूम हो कि यह रकम 12 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर पर गणना की गई है।

    ऐसे मिलेंगे 50 लाख :

    ऐसे मिलेंगे 50 लाख : आपको बता दें कि 7 साल में 50 लाख का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करना होगा। यह गणना 12% की औसत सीएजीआर रिटर्न मान रही है। यह देखा गया है कि लंबी अवधि में इक्विटी बेहतर रिटर्न देती है।

    [rule_21]

  • शानदार मौका! सस्ते में घर और प्रॉपर्टी बेच रही ये Bank, जानें – सभी डिटेल्स..


    डेस्क : यदि आपको सस्ते घर या किसी तरह की प्रॉपर्टी लेनी है तो आपके काम की खबर है। देश के सरकारी बैंक आपको यह खास मौका दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और इंडियन बैंक (Indian Bank) आपके लिए खास मौके लेकर आया है।

    सस्ते में घर खरीदने का खास मौका सरकारी बैंक आप तक लेकर आया है। सरकारी बैंक (Government Bank) अपनी ओर से आम जनता को सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रही है। इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं।

    15 और 16 नवंबर को मिलेगा मौका

    15 और 16 नवंबर को मिलेगा मौका
    इस बात की जानकारी IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से दी गई है। साथ ही इंडियन बैंक ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। इंडियन बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपकी ड्रीम प्रॉपर्टी बस कुछ ही दूर है। आप इंडियन बैंक के मेगा ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। यह ई-ऑक्शन 15 और 16 नवंबर 2022 को किया जाएगा।

    चेक करें ऑफिशियल लिंक

    चेक करें ऑफिशियल लिंक

    इन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी

    इन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी

    [rule_21]

  • Ration Card : अब रद्द होंगे लाखों लोगों के राशन कार्ड – चेक करे इसमें है आपका भी नाम?


    Ration Card : यदि आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, सरकार की ओर से एक लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें ऐसे लोगों को छांटा गया है जो राशन कार्ड के तहत अपात्र हैं। लिस्ट में शामिल लोगों को राशन कार्ड के तहत मुफ्त राशन नहीं दिया जाएगा। देश में ऐसे लाखों अपात्र राशन कार्ड होल्डर हैं। जिनकी संख्या लाखों में है। फिलहाल 10 लाख लोग फर्जी तरीके से राशन का लाभ उठा रहे हैं। इन सभी फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा।

    80 करोड़ लोग मुफ्त राशन का ले रहे हैं लाभ :

    80 करोड़ लोग मुफ्त राशन का ले रहे हैं लाभ : बता दें कि देश में फिलहाल 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं। लेकिन लिस्ट जारी करते की सरकार की ओर से फर्जी राशन कार्ड धारकों से राशन कार्ड वसूली कर ली जाएगी। इसके बाद अपात्र राशन कार्ड होल्डर को मुफ्त में मिलने वाले अनाज नहीं मिलेगी।

    बतादें कि सरकार की ओर से बताया गया कि अपात्र राशन कार्ड धारक को की पूरी लिस्ट उनके डीलर के पास भेज दी जाएगी। इस लिस्ट को देखने के बाद डीलर अपात्र लोगों को राशन देना बंद कर देंगे। इससे पहले डीलर ऐसे लोगों के नाम छांट कर जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इस प्रक्रिया के बाद उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

    ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ :

    ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ : मिली जानकारी के मुताबिक, उन कार्ड धारकों के नाम जो आयकर का भुगतान करते हैं या जिनके पास 10 बीघे से ज्यादा जमीन है, उनके नाम सूची से काट लिए जाएंगे. ऐसे लोगों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुफ्त राशन से कारोबार करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान भी कर ली गई है। इन लोगों के कार्ड भी रद्द कर दिए जाएंगे।

    [rule_21]

  • अब खुशियां होगी चौगुनी! FD पर मिलेगा 8.50% का रिटर्न, यहां मिल रहा बंपर ऑफर..


    डेस्क : यदि आप फिक्स डिपॉजिट करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF SFB) फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एक अच्छा मौका प्रदान कर रहा है। ESAF SFB की ओर से एक विशेष ऑफर पेश किया गया है। इसके तहत 999 दिनों की एफडी पर शानदार ब्याज दर मिल रहा है। इस स्कीम का लाभ 30 नवंबर 2022 तक लिया जा सकता है। इस स्पेशल एफडी ऑफर में आम ग्राहकों को 8 फ़ीस और 8.50 फीसदी सीनियर सिटीजन को ब्यास दर दिया जा रहा है।

    बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह, लघु वित्त बैंकों को आरबीआई द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके अलावा इसमें जमा किए गए पैसे पर DICGC की गारंटी भी है। लघु वित्त बैंक शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले लोगों और किसान-छोटे व्यवसायियों को आसान ऋण प्रदान करना है। ये बैंक बड़ी रकम का कर्ज नहीं देते हैं। इसका दायरा तय होता है और वे इसमें काम करते हैं। इनमें भी आम बैंकों की तरह सेविंग अकाउंट खुलवाए जाते हैं।

    ESAF SFB ब्याज दर

    ESAF SFB ब्याज दर : बता दें कि बैंक 999 दिनों की स्पेशल FD पर 8% ब्याज दे रहा है। बैंक 7 दिन से 14 दिन की FD पर 4% ब्याज देता है। 15 दिनों से 59 दिनों की FD पर 4.50% ब्याज देता है। 60 दिनों से 90 दिनों के लिए 5% और 91 दिनों से 182 दिनों के लिए 5.25% पर ब्याज उपलब्ध है। 183 दिन से 1 साल की FD पर 5.50%, 1 साल 1 दिन और 2 साल 6.60%, 2 साल से 998 दिन 7.25% और 999 दिनों की FD पर 8 फीसदी ब्याज मिलता है।

    [rule_21]

  • Fixed Deposit : बैंक दे रहा है FD पर 8.26% ब्याज रिटर्न, डिटेल्स देखें –


    डेस्क : सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने सभी कार्यकालों में 2 नवंबर, 2022 से प्रभावी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 से 52 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी की है। संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की जमा आय पर आम जनता के लिए 4 फीसदी से 8.01 फीसदी और वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए 4.50 फीसदी से 8.26 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है।

    नियमित ग्राहकों को अब 999 दिनों की जमा पर 8.01 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है, जबकि वरिष्ठ लोगों को 8.26 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा, ‘यह उच्चतम ब्याज दर है जो बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, साथ ही आपकी जमा राशि को इस बैंक में DICGC द्वारा समर्थित भी किया जाता है, जल्द ही एक निवेश निर्णय लेने से आपके 999 दिनों के मध्य-अवधि के लक्ष्यों को भी पूरा किया जाएगा।’

    [rule_21]

  • Indian Railway : रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले – अब चूक पर नहीं म‍िलेगी सीट..


    Indian Railway : भारतीय नागरिक सफर के लिए ट्रेन की यात्रा करना ही पसंद करते हैं। ट्रेन से यात्रा सुरक्षित और सस्ती होती है। ऐसे में लोग भारी तादाद में ट्रेन से यात्रा करते हैं। कई बार तो टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। आज के समय में लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक लेते हैं। अब उन्हें स्टेशन के चक्कर नहीं काटने पड़ते। वहीं टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव को जान लेना आपके लिए अच्छा होगा।

    कोरोना महामारी के बाद रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं यह बदला नियम नियम आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक करने वालों के लिए है दरअसल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आपको अपना आईडी वेरीफाई करना होगा रेलवे के मुताबिक आईआरसीटीसी के आईडी से अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन करना आवश्यक है यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आप टिकट बुक करने में असफल साबित होंगे।

    इस प्रकार करें वेरिफिकेशन

    इस प्रकार करें वेरिफिकेशन

    आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट में दी गई वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें। यहां अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करें। Verify पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। इसी तरह ई-मेल आईडी पर प्राप्त कोड दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी सत्यापित हो जाएगी। अब आप अपने खाते से किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

    [rule_21]