Category: Captain Cool

  • MS Dhoni : क्या IPL 2023 में नहीं खेलेंगे धोनी? कैप्टन कूल ने खुद दिया ये बड़ा अपडेट


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी MS Dhoni के प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं. साल 2020 में एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.कुछ दिनों पहले यह खबरें आ रही थी कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. रिटायरमेंट की इन खबरों पर अब खुद कैप्टन कूल ने बड़ा अपडेट दिया है.

    IPL 2023 में खेलने पर दिया यह बयान-

    IPL 2023 में खेलने पर दिया यह बयान- एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल ही में चेन्नई गए थे. इस दौरान फैंस ने जब उनसे पूछा कि क्या वह आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा,“हम अगले साल जब चेपॉक वापस आएंगे.” बता दें कोरोना महामारी के चलते एमएस धोनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 2019 के बाद से नहीं खेल पाए हैं. धोनी के इस जवाब को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

    चार बार खिताब जीत चुकी है CSK:

    चार बार खिताब जीत चुकी है CSK: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. साल 2022 सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन इसके बाद फिर एक बार एमएस धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया. रविंद्र जडेजा ने 8 मैचों में सीएसके की कप्तानी की जिसमें टीम सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई, बाकी छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2022 सीजन में भी एमएस धोनी ने कहा था कि वह 2023 आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे.

    एमएस धोनी का क्रिकेटिंग करियर-

    एमएस धोनी का क्रिकेटिंग करियर- धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया था. इसके बाद सितंबर 2007 में पहली बार उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्डकप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.

    [rule_21]

  • VIDEO: जयपुर में MS Dhoni ने की शाही कार की सवारी, कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़


    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों जयपुर में है. पिंक सिटी में एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल कप्तान एमएस धोनी 23 सितंबर को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कप्तान धोनी ने जयपुर में खुली कार की सवारी की. इस दौरान फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इससे पहले जब एयरपोर्ट पहुंचे थे तब भी फैंस लंबी तादाद में वहां मौजूद थे.

    दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर का है. इस वीडियो में पूर्व कप्तान एमएस धोनी शाही कार की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल कार ऊपर से खुली थी, जिसके वजह से वहां मौजूद फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देख सकें. वहीं, कैप्टन कूल ने भी हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि धोनी किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    गौरतलब है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. साल 2013 में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनी. वहीं उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

    [rule_21]