Category: cbi raid

  • विपक्ष पर ही CBI रेड क्यों?, BJP के MP और हजार से अधिक विधायकों पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं: तेजस्वी यादव

    लाइव सिटीज पटना: सीबीआई रेड को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार जांच एजेंसियां का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार से पूछा है कि सीबीआई की रेड विपक्ष पर ही क्यों बीजेपी के नेताओं पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं हुई. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहां के नेताओं पर छापे मारकर अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां हुई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और सीबीआई पर जमकर निशाना साधा था.

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि जांच एजेंसियां केवल व केवल विपक्ष शासित राज्य और वहां के नेताओं पर छापे मारकर अपने राजनीतिक मालिकों को प्रसन्न करने की कोशिश करती है. BJP के लगभग 300 से ऊपर MP और 1000 से अधिक विधायकों पर इन एजेंसियों द्वारा आज तक कोई रेड नहीं पड़ी. इसलिए इनके Political Character से हमारा विरोध है. उन्होंने आगे लिखा है कि केंद्र सरकार ने बीते 8 वर्ष में जांच एजेंसियों को राजनीतिक प्रतिशोध का एक उपकरण बना दिया है. 8 साल पूर्व देशवासियों ने इनकी इंटेग्रिटी व कार्यप्रणाली पर इस तरह के सवाल कभी नहीं उठाए थे. अभी हमारा CBI से विरोध Institution से नहीं बल्कि इनकी राजनीति से प्रेरित कार्यप्रणाली से है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि एजेंसी के अधिकारियों से हमारा न कभी विरोध था और ना है. हम जानते है कि ये आदेश का अनुपालन कर रहे है. लेकिन CBI का इस्तेमाल राजनीतिक instrument की तरह जो हो रहा है उसका हम विरोध करते रहेंगे. हमारे यहां संविधान को मानने वाली न्यायप्रिय समाजवादी सरकार है जहां हर कोई सुरक्षित है. वहीं तेजस्वी यादब एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बीते 8 वर्षों में विपक्ष के कई नेताओं पर इसी IT/ED/CBI के माध्यम से छापे पड़े. ढेर सारे आरोप तय हुए, गोदी मीडिया के माध्यम से चरित्रहनन हुआ लेकिन जैसे ही उन कथित भ्रष्ट विपक्षी नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन किया वो पवित्रता का प्रमाण पत्र पा गए. कोई मंत्री बन गया तो कोई मुख्यमंत्री बन गया.

    बता दें कि बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां हुई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और सीबीआई पर जमकर निशाना साधा था. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों को सरकार का दामाद बताया था. वहीं जदयू की ओर से सीबीआई और मोदी सरकार पर हमला किया गया था. वहीं हाल ही में खबर आयी कि बिहार में सीबीआई जांच के लिए सरकार की अनुमति लेने के नियम लागू करने की बात हो रही है. आरजेडी नेता ने दावा किया था कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में सीबीआई मंजूरी पर विचार करने वाली है. जिसके बाद बिहार में सीबीआई को जांच करने से पहले सरकार से अनुमति लेनी है. हालांकि जेडीयू ने आरजेडी के बयान से अलग बयान दिया था और कहा था सरकार में इस तरह की कोई चर्चा नहीं है.

    The post विपक्ष पर ही CBI रेड क्यों?, BJP के MP और हजार से अधिक विधायकों पर आज तक कोई रेड क्यों नहीं: तेजस्वी यादव appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

  • पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड जारी है. पटना में सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम सुनील सिंह की पत्नी को लेकर पटना के एसके पूरी स्थित SBI ब्रांच पहुंची है. यहां सुनील सिंह का बैंक लॉकर खोला जाएगा. सुनील सिंह की पत्नी सीबीआई के साथ बैंक में ही मौजूद हैं. उनके नाम के लॉकर को खोला जा रहा है. इस समय सीबीआई के चार अधिकारी बैंक के अंदर मौजूद हैं पर मीडियाकर्मियों के किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दे रहें हैं. इससे पहले बुधवार को आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है.

    इससे पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने सीलिंग को भी तोड़ डाला, उसके बाद मेरे बेटा जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, उसका लैपटॉप लिया है और कुछ सीडी ले गए, पत्नी के नाम के कुछ फिक्स डिपॉजिट और कागजात लेकर गई है. आरजेडी एमएलसी का आरोप है कि महागठबंधन तोड़ने के लिए सीबीआई द्वारा छापेमारी कराई जा रही है, मेरे यहां से इसकी शुरुआत हुई है, लगता है कि आरजेडी के कई और नेता के घर पर भी छापामारी हो सकती है.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को नेता घोषित किया है. नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी. वहीं आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. अगर आप सही है तो घबराहट क्यों हो रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में पहली बार सीबीआई बिहार आई थी. तब दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की सरकार थी और देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. ऐसे में लालू जी को पहले देवगौड़ा से पूछना चाहिए कि उन्होंने सीबीआई को बिहार क्यों भेजा. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा से लेकर अभी तक नौकरी देकर जमीन लेने का जो मामला चल रहा है. इन सब में तो JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए. इस में हमलोग क्या कहें, सीबीआई तो उनके आवेदन पर काम कर रही है.

    इससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षचुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. बीजेपी के 23 और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी और मजबूती के साथ पूरा विपक्ष पूरे बिहार में आंदोलन भी करेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है.

    बतातें चलें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला appeared first on Live Cities.

  • RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में सीबीआई की रेड को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जाता है. बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत आरजेडी नेताओं ने सीबीआई छापों पर कहा कि जनता सब देख रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, ये लोग डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं. हमारे पास बहुमत है. सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं हो रहा है. वहीं लालू यादव की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.

    सीबीआई की रेड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा था कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

    बता दें कि लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आयी है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत राजद नेताओं के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. वहीं आरजेडी के एक राज्‍यसभा सदस्‍य फैयाज अहमद के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. पटना में ही राजद के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे. ऐसे में इस कार्रवाई से बिहार में बवाल मचा हुआ है.

    The post लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल appeared first on Live Cities.

  • CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है

    लाइव सिटीज पटना: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं से सवाल उठाया है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी का जाना है.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI-ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. ये सारे लोग एकजुट है. देश में विपक्षी एकता औए मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सत्ता मिलती है तो वह कुछ काम नहीं करती है. और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है. आरजेडी नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हुई है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी को जाना है. सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे.

    सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगातार टारगेट किया जाता है. सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे पाप धूल जाते हैं. रितु जायसवाल ने कहा कि सत्ता पाने की ललक में भाजपा वाले कहां तक गिर गए, अब तो बीजेपी के ऊपर तरस आता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो. आप भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ सीबीआई-ED की कार्रवाई होती रहेगी.

    बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं. वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि CBI आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है.

    The post CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है appeared first on Live Cities.