Category: Celebs Relation

  • रोमांटिक अंदाज में Yuzvendra Chahal ने पत्नी धनश्री वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो वायरल


    इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का आज 27वां जन्मदिन है. धनश्री वर्मा के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति युजवेंद्र चहल ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही अच्छे बुरे समय में चहल का साथ देने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने अपनी पत्नी से यह वादा किया है कि वह जल्द पार्टी करेंगे. बता दें चहल इस समय भारतीय टीम के साथ है जिसे साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा.

    यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने धनश्री के साथ एक साथ कई तस्वीरें जोड़ी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा,“ हर समय में साथ रहने के लिए धन्यवाद. साथ ही मैं आपको अपनी सबसे अच्छी और हमेशा प्यार करने वाली पत्नी के रूप में पाकर बहुत धन्य हूं. आज,कल और आने वाली कई और वर्षों के लिए आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं तुम्हारे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. लव यू.”

    युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. हाल ही में उन्हें घुटनों की सर्जरी करवानी पड़ी थी. वह डांस प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गई थी. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ में अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. चहल के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने भी धनश्री को बर्थडे विश किया है. आईपीएल 2022 के दौरान कई मौकों पर उन्हें एक साथ देखा गया था.

    [rule_21]

  • इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है इंटरनेट सेंसेशन, कातिलाना तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan) का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन भले ना हुआ हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी फेमस है. युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और एक मॉडल है.

    भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया फाइनललिस्ट रह चुकी है. और 2018 में में सुपरनैचुरल इंडिया का खिताब जीत चुकीं हैं. बता दें अब तक ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. ईशान किशन को अक्सर अदिति के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है. कई खबरों में दावा किया गया है कि अदिति ईशान की गर्लफ्रेंड है. ईशान किशन के साथ अतिथि की तस्वीरें 3 साल पहले उनके जन्मदिन पर जमकर वायरल हुई थी. मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों के दौरान भी अदिति ईशान किशन को सपोर्ट करने पहुंची थी.

    अदिति ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की और फिर सेंट जेवियर कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया. अदिति पेशे से एक मॉडल है जो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से भी पता चलता है. वह पेशे से एक मॉडल है इसलिए अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें अदिति के ग्लैमरस होने की कहानी बयां करते हैं.

    ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अब तक अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की उपलब्धियों के बारे में अदिति हंडिया के एक पोस्ट ने उनके कनेक्शन की लगभग पुष्टि कर दी थी. जब ईशान किशन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल की थी. तब अदिति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप समारोह का एक वीडियो शेयर किया था.

    [rule_21]

  • एशिया कप से बाहर होते ही पत्नी के साथ घूमते नजर आए रोहित शर्मा, पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


    एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया अपने दो मुकाबले हार गई जिसके चलते वह फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप के बाहर होने के बाद दुबई में घूमते हुए नजर आए.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इन दोनों की यह तस्वीर दुबई की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान अपनी पत्नी के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. एशिया कप 2022 के दौरान कई बार रितिका सजदेह अपने पति रोहित शर्मा और टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंची. रितिका हमेशा रोहित के साथ ही ट्रैवल करती हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनकी मैनेजर भी है.

    एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने चार मुकाबले खेले जिनमें 33.25 की औसत से 133 रन ही बनाए. टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाद में हांगकांग पर जीत हासिल की. लेकिन सुपर- 4 राउंड में भारतीय टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को मात दी जिसके चलते टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. हालांकि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया.

    [rule_21]