Category: Chhaurahi News

  • छौड़ाही : मालपुर पंचायत में गैरमजरूआ जमीन पर छौड़ाही अंचलाधिकारी का चला बुलडोजर


    छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत के बतौर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथौल के बगल से लेकर लाला टोला तक गैरमजरूआ भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना रखा था। जिला से हाईकोर्ट तक मामला चला।अब, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने उक्त भूमि पर बने घरों को बुलडोजर से शुक्रवार को ढहा ढहा दिया।

    कार्रवाई राजस्व पदाधिकारी बीडीओ के उपस्थिति में की गई एवं रिपोर्ट हाईकोर्ट भेज दी गई है मालपुर पंचायत के बतौर निवासी यतेंद्र प्रसाद, कमल प्रसाद, विनोद सिन्हा एवं प्रभात रंजन के विरुद्ध हाईकोर्ट में अतिक्रमण बाद चल रहा था। कागजात के अनुसार उक्त लोगों ने सरकारी गैरमजरूआ भूमि पर घर बना रखे थे। हाई कोर्ट द्वारा आदेश जारी कर उक्त भूमि पर बने घर को अवैध करार दे सरकारी भूमि से घर को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया था।

    गृहस्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा गया था। काफी समय भी दिया गया था। आज प्रशासन की टीम आने से पहले गृस्वामियों ने हालांकि घर तोड़ना प्रारंभ कर दिए थे। लेकिन देर हो रही थी और हाईकोर्ट के आदेश का आज पालना जरूरी था।जिस कारण आज बुलडोजर से उक्त जमीन पर बने चार घर को हटा जगह को मुक्त करा लिया गया है।

    वहीं गृहस्वामी छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बथौल गांव निवासी यतेंद्र प्रसाद, कमल प्रसाद, विनोद सिन्हा एवं प्रभात रंजन का कहना था कि उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं ।गांव के कुछ लोग गलत कागजात प्रस्तुत कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। हाई कोर्ट का आदेश था हम लोग अपने स्तर से घर हटा रहे थे।

    [rule_21]

  • परोड़ा पंचायत में प्रेम प्रसंग मामले में अपराधियों ने मां पिता एवं पुत्रकी पिटाई


    छौड़ाही (बेगूसराय) : युवक-युवती के प्रेम प्रसंग से गुस्साए बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा गांव से एक युवक के अपहरण का करने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवक के पिता को पीट कर घायल कर दिया। वहीं ग्रामीणों से घिरते देख अपहरण करने में विफल अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। अपराधियों की पिटाई से युवक एवं उनकी मां भी घायल हो गई।

    घायलों का इलाज पीएचसी छौड़ाही में चल रहा है। घटना के संदर्भ में छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी हुई है। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा निवासी उमेश सहनी का कहना है कि उनके 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार सहनी का विगत एक वर्ष से गढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बराबर मिलना जुलना था। कुछ दिन पूर्व दोनों कहीं चले गए फिर घर वापस आ गए थे।बहला-फुसलाकर लड़की को उनके घर वाले अपने साथ लेते चले गए। परंतु मानिकपुर के कुछ लोग इसी बात से कुछ लोग नाराज हो गए थे।

    इसी बात को लेकर मंगलवार सुबह बोलेरो एवं बाइक पर सवार हाथ में पिस्तौल बंदूक तलवार आदि घातक हथियार से लैस हो गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मणिकपुर निवासी भगलू सहनी, छत्तीस कुमार, राजू सहनी, सचिन कुमार आधे दर्जनभर आरोपित उनके घर पर धावा बोल दिया आरोपित उनके पुत्र गुड्डू कुमार के सर पर पिस्तौल सटा अपहरण कर ले जाने लगे। इस बात का उनके पिता उमेश सहनी एवं मां कौशल्या देवी ने विरोध किया तो आरोपित पिस्तौल के बट एवं धारदार हथियार से तीनों व्यक्ति पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे उमेश सहनी का सर फट गया।

    उनकी पत्नी कौशल्या देवी के हाथ में तलवार भोंक घायल कर दिया। वहीं पुत्र गुड्डू कुमार को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घसीटते हुए युवक गुड्डू कुमार को आरोपित गाड़ी में बैठने लगे तो हल्ला सुनकर ग्रामीण भी वहां जुट । आरोपित हथियार लहराते हुए ग्रामीणों को हटने को कहा इस पर ग्रामीण बदमाशों की घेराबंदी करने लगे। मौका पाकर आरोपित भी गाड़ी समेत भागने में सफल रहे। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई हेतु प्राथमिकी करवा दी है।

    [rule_21]

  • फंदे से लटकी मिली महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी


    छौड़ाही (बेगूसराय): छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा गांव में गुरुवार की सुबह एक घर के अंदर महिला का शव फंदे से लटके मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। शव छत पंखा मे बंधे रस्सी के फंदे में लटके एवं जमीन पर घुटने के बल बैठी स्थिति मे थी। कुछ लोग इसे खुदकुशी तो कई लोग हत्या कर शव को फंदे से लटका देने की बात कह रहे थे। छौड़ाही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।

    छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी मृतका 35 वर्षीय मनीषा पति संजीत रजक ब्यूटी पार्लर संचालिका भी थी। पति संजीत रजक मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं । घटना की सूचना पर घर की ओर चले हैं।घटना के संदर्भ में सिहमा पंचायत के उप मुखिया एवं वार्ड छह के वार्ड सदस्य उमेश राय उर्फ बूटन सरदार ने बताया कि गुरुवार सुबह दुर्गा माता के मंदिर में माता की पूजा अर्चना सैकड़ों ग्रामीण कर रहे थे।

    मंदिर से 10 कदम आगे मृतका का घर है। घर के बाहर बच्चे रो रहे थे। ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि उसकी मां घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। तुरंत छौड़ाही पुलिस को सूचना दिए। पुलिस के साथ घर के अंदर गए तो देखा गया कि शव पंखा में बंधे है रस्सी के फंदे से लटका एवं घुटने के बल जमीन पर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया फंदे पर वजन के कारण शव जमीन पर आ गया। यह खुदकुशी का मामला है।

    दूसरी तरफ, मृतका मनीषा देवी के मायके वालों क भी घटना की सूचना पर पहुंचे। उन लोगों का कहना था कि घर के अंदर बचाव के बहुत साधन थे।शव घुटने के बल जमीन पर बैठा हुआ है। यह खुदकुशी का मामला नहीं है। कई लोगों का कहना था कि कुछ दिनों पहले पति पत्नी में आपसी विवाद के कारण पति ने ब्यूटी पार्लर बंद करवा दिया था ।उसके बाद पति बाहर चले गए और इसी बीच या घटना हो गई।

    मामला संदेहास्पद है।मृतका मनीषा देवी के तीन बच्चे चार वर्षीय आदित्य, आठ वर्षीय सुप्रीया भारती और 12 वर्षीय जानकी हैं जो, घटना के वक्त मां के साथ घर के अंदर ही थे। इन बच्चों का कहना था कि रात में मेला देख कर आए थे। मां ने कहा कपड़ा बदल लो और सो जाओ। हम तीनो भाई बहन घर में सो गए थे। मां उस वक्त जगी हुई थी। मृतका की बड़ी बेटी जानकी का कहना था कि सुबह नींद खुली तो देखा मां चौकी के नीचे घुटने के बल बैठी हुई है ।

    ऊपर नजर दिए तो गर्दन पर रस्सी का मजबूत फंदा पड़ा था जो छत के पंखे से लटक रहा था। हम लोग डर गए और घर के बाहर आकर रोने लगे तब, सभी ग्रामीण आए। रात से सुबह के बीच में क्या हुआ उन्हें कुछ पता नहीं है।घटना के संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि महिला का शव उसके घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

    [rule_21]

  • दहेज के लिए ससुराल वालो ने किया बुरी तरह से पिटाई,पीएचसी छौड़ाही मे चल रहा ईलाज


    छौड़ाही (बेगूसराय) : दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा दी जा रही दर्दनाक प्रताड़ना एवं बचाने की गुहार पोती ने मोबाइल पर दादा से लगाई। वृद्ध दादा सोमवार सुबह भागे भागे पोती की ससुराल पहुंचे। जहां पोती से तो भेंट नहीं हुई लेकिन, उसके ससुराल वालों ने दादा की बेरहमी से पिटाई कर दी।

    वृद्ध का हाथ भी तोड़ डाला। जिनका इलाज पीएचसी छौड़ाही में चल रहा है। घायल वृद्ध ने पोती के साथ अनहोनी की आशंका जता छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी कराई है। घटना छौड़ाही बाजार की है। इस संदर्भ में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी वैद्यनाथ महतो का कहना है कि उन्होंने अपनी पोती अंजली कुमारी का विवाह छौड़ाही ओपी क्षेत्र के छौराही गांव निवासी श्री राम महतो के पुत्र राहुल कुमार के साथ चार महीने पहले की थी।

    विवाह के उपरांत ससुराल पहुंचने पर अंजलि के ससुर श्री राम महतो एवं अन्य ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल एवं 50 हजार नगद मांगने लाने का दबाव बनाने लगे। अंजलि अपने पिता एवं दादा द्वारा इतना दहेज देने में असमर्थता व्यक्त की तो ससुराल वाले रोजाना पिटाई कर अन्य तरह से प्रताड़ना देने लगे। रविवार को अंजलि ने मोबाइल से अपने दादा को बताया कि ससुराल वाले तुरंत दहेज का मोटरसाइकिल एवं रुपया देने अन्यथा जान से मार देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

    काफी पिटाई भी किए हैं। आज कुछ अनहोनी हो सकती है कृपया आकर मुझे बचा लीजिए। घायल वृद्ध ने बताया कि पोती की घबराई आवाज सुन जब आनन-फानन में उसके ससुराल छौराही पहुंचे तब तक ससुराल वालों ने उसे गायब कर दिया था। जब पोती के संबंध में उसके पति राहुल कुमार से पूछताछ की तो वह अपने भाई रोहित कुमार, विकास कुमार, पिता श्री राम महतो के साथ लाठी डंडे से उन पर हमला कर पीट कर अधमरा कर दिया।

    लाठी के प्रहार से उनका एक हाथ भी तोड़ दिया गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गए। तब स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज अभी भी चल रहा है। प्राथमिकी में घायल वृद्ध ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी पोती के साथ ससुराल वालों ने अनहोनी कर उसे गायब कर दिया है। इस संदर्भ में छौड़ाही पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

    [rule_21]

  • ऐजनी पंचायत में भुमि विवाद को लेकर कई लोग हुआ घायल, छौडाही ओपी में मामला दर्ज


    छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर तलवार एवं लाठी से एक दूसरे पर प्रहार किया गया। झड़प में महिला समेत आठ व्यक्ति घायल हो गए। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज छौड़ाही पीएचसी एवं निजी अस्पतालों में चल रहा है।

    एक पक्ष के घायलों ने छौड़ाही पुलिस पर प्राथमिकी करने में भेदभाव एवं प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप भी लगाया है। दोनों पक्षों ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दी है। घटना के संदर्भ में एक पक्ष छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी निवासी मो. शहनवाज का कहना है कि उनके घर के सामने गैरमजरुआ आम रास्ता का जमीन खाता नंबर 280 खेसरा नंबर 1603 में है। आवागमन के लिए आम रास्ता बना है।

    इस जमीन पर आम रास्ता बंद कर ऐजनी निवासी तसगीर आलम ऐजनी जबरदस्ती चहारदीवारी से घेराबंदी हेतु बुनियाद खोदा गया। मना करने पर तसगीर एवं अन्य आरोपित द्वारा किसी भी समय शांतिभंग एवं अप्रिय घटना घट सकने संबंधी आवेदन पूर्व में ओपी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया था। रात में चौकीदार स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन चौकीदार आरोपितों के घर से चाय पी कर चले आया। सोमवार सुबह आरोपित फिर घेराबंदी करने लगे तो थाने आ लिखित शिकायत की गई।

    जिससे गुस्साए आरोपितों ने तलवार लाठी आदि से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनके घर की महिला जन्नती खातुन, जुबैदा खातुन समेत पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के मो. तसगीर आलम का कहना है कि वह अपने निजी जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे।

    तभी ऐजनी निवासी मो. आजाद, मो0 सलाउद्दीन, मो0 बबलू, मो0 शहनवाज, मो अलकममा, मो0 सफी अहमद उपरोक्त सभी व्यक्ति डंडा, ईट से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उनके परिवार कि महिला अनवरी खातून का हाथ का उंगली कट गया, कुददूस के उपर लोहे के छर से हमला किया गया। घायल होकर सभी जमीन पर गिर गए । तब जेब से 3500 नगद एवं घड़ी मो. अजाद ने छीन लिया। पुलिस को सूचना दे घायलों को उठाकर छौड़ाही हॉस्पिटल में भर्ती कराया। छौड़ाही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    [rule_21]

  • योजना में गड़बड़ी : नाला निर्माण हुआ ध्वस्त, ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग 


    छौड़ाही (बेगूसराय) : एक सड़क पर दो अलग-अलग वर्ष में दो अलग-अलग योजना खोलकर सात निश्चय योजना के तहत बन रही नाली दोनों नाली दो वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है। निम्न गुणवत्ता के समान के प्रयोग के कारण नाला जगह-जगह ध्वस्त होना भी शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

    इस संदर्भ में छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के परोड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पुर्व मुखिया उमेश यादव एवं पुर्व मुखिया अबोध साह सुबोध आदि ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि परोड़ा चौक से नारायणपीपड़ जाने वाली पक्की सड़क के किनारे नाला ऊंची करण एवं ढक्कन लगाने का कार्य दो वर्ष पहले प्रारंभ किया गया था। निम्न गुणवत्ता के सामग्री और अधूरा निर्माण कार्य के कारण नाला ध्वस्त होने लगा है। कई बार शिकायत के बावजूद भी घटिया निर्माण किया गया है।

    ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि इसी सड़क में फिर एक नाली का निर्माण सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्य शंभू चौधरी एवं पंचायत सचिव उपेन्द्र पासवान द्वारा करवाया जा रहा है। नाली निर्माण में फिर तीन नंबर ईट एवं निम्न गुणवत्ता के सीमेंट का प्रयोग किया गया है। इतने दिन बीतने के बावजूद अभी तक नाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नाली निर्माण के दोनों योजनाओं का अभी तक सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया। जिस कारण भाड़ी अनियमितता की आशंका ग्रामीणों को है। ग्रामीणों ने अनियमितता की जांच कर कार्य ऐजेंसी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

    कहते हैं अधिकारी :

    कहते हैं अधिकारी : इस संदर्भ में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का कहना है कि परोड़ा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव एवं पूर्व मुखिया सुबोध साह अबोध द्वारा नाली निर्माण में अनियमितता संबंधित आवेदन दिया गया है। स्थल जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

    [rule_21]