Category: cricket

  • Venkatesh Iyer को टीम से बाहर करने पर भड़के Aakash Chopra, कहा- ये तो उदाहरण…


    Aakash Chopra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर अपनी बातें खुलकर सबके सामने रखते हैं, वह अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी शेयर करते रहते हैं जिसमें मैच और खिलाड़ियों के लेकर बातचीत होती है. हाल ही मैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसे खिलाड़ी का जिक्र किया है, जिसे भारतीय टीम में तो मौका मिला लेकिन फिर बिना किसी वजह से उसे बाहर कर दिया गया. आकाश ने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए है.

    वेंकटेश अय्यर का का किया जिक्र-

    वेंकटेश अय्यर का का किया जिक्र- क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर वेंकटेश अय्यर की कहानी का जिक्र किया है. 27 वर्षीय मध्यप्रदेश से आने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर को टीम इंडिया में मौका तो मिला लेकिन उन्हें अचानक टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इसी मामले को लेकर ट्वीट करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, “आईपीएल के प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ियों को चुनने का एक उदाहरण- पहले चुना और फिर उससे अलग भूमिका निभाने के लिए कहा. फिर आईपीएल में ही फेल होने के बाद उन्हें टीम से पूरी तरह ड्रॉप कर दिया गया. वेंकटेश अय्यर से मिलिए पहले केकेआर के लिए ओपनिंग की फिर फिनिशर के तौर पर चुना गया और फिर ड्रॉप कर दिया गया.”

    यह कैसे ठीक है-

    यह कैसे ठीक है- 45 वर्षीय क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “साथ ही भारतीय सेलेक्टर्स को आईपीएल के परफॉर्मर को चुनने के संबंध में फैसला लेना होगा. यह सभी खिलाड़ी टॉप- 3 में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए हम चाहते हैं कि वह अलग अलग भूमिका निभाएं. यह कैसे ठीक है?”

    अभी तक खेले हैं मात्र 11 मुकाबले-

    अभी तक खेले हैं मात्र 11 मुकाबले- आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम वेंकटेश अय्यर को मिला और पिछले साल उन्होंने टी20 के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि वह 1 साल में क्रिकेट के दो प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए केवल 11 मुकाबले ही खेल पाए हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 9 मुकाबलों में 123 वहीं 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए हैं.

    [rule_21]

  • सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? MS Dhoni ने किसे चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती रही है. कभी-कभी कप्तानी के मामले में उनकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी की जाती है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने विराट की सचिन के साथ तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?

    धोनी ने दिया यह जवाब-

    धोनी ने दिया यह जवाब- पूर्व कप्तान एमएस धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में वे किसे बेस्ट मानते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने हमेशा माना है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं करनी चाहिए. लेकिन हां आप उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर सकते हैं. सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है. जब वर्क एथिक्स की बात आती है तो मुझे लगता है, विराट और सचिन दोनों ही शानदार रहे हैं. जब भी वे अगले सत्र के लिए आते, वह कुछ प्राप्त करने का प्रयास करते रहे.”

    फिटनेस पर कही यह बात-

    फिटनेस पर कही यह बात- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व कप्तान धोनी ने आगे कहा, “वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो जिस तरह से सचिन ने 20 साल से ज्यादा खुद को फिट रखा है, वह काबिले-तारीफ है. दूसरी तरफ अगर विराट की बात की जाए तो वह फिटनेस में हमेशा से ही शानदार रहे हैं और वह अगले 10 साल तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर मुझे कुछ कहना है तो मुझे लगता है कि भारत सौभाग्यशाली है कि वे दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.”

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर-

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर- विश्वक्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की 452 पारियों में उनके बल्ले से 18426 आए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 टेस्ट मुकाबलों में 8074 रन बनाएं हैं जबकि 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम 12344 रन हैं. 101 टी20 पारियों में कोहली ने 3712 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ही टी20 मुकाबला खेला है और 10 रन बनाए हैं.

    [rule_21]

  • नवरात्रि की बधाई देना इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना


    नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है दुनिया भर के लोग नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हैं. इस मौके पर खिलाड़ी अपने फैंस को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक धाकड़ खिलाड़ी पर कट्टरपंथियों ने निशाना साधा है. हाल ही में सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी थी. लेकिन कुछ कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया और वे अब इस खिलाड़ी को इस्लाम अपनाने की सलाह दे रहे हैं. खिलाड़ी पहले भी कई मौकों पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुका है.

    इस खिलाड़ी पर साधा निशाना-

    इस खिलाड़ी पर साधा निशाना- नवरात्रि के अवसर पर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी को धर्म परिवर्तन करने को कहा. गौरतलब है पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और कई मंदिर तोड़ने की भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी बीच हिंदू क्रिकेटर लिटन दास भी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं.

    कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल-

    कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल- इससे पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी फैंस को बधाई दी थी. तब भी कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इस बार फेसबुक पर देवी दुर्गा जी की एक मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए लिटन दास ने लिखा, ‘शुभो महालय मां दुर्गा आ रही है.’ उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.

    लिटन दास का क्रिकेट करियर-

    लिटन दास का क्रिकेट करियर- 27 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए अब तक 35 टेस्ट मैच, 57 एकदिवसीय मुकाबले और 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 35.2 की औसत से 2112 रन, एकदिवसीय क्रिकेट में 33.98 की औसत से 1835 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.64 की औसत से 1094 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 और वनडे में 5 शतक भी लगाए हैं.

    [rule_21]

  • Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए कपिल देव, आलचकों की लगाई क्लास


    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) लॉर्ड्स में तीसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग कर आउट किया था. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात कहकर लगातार दीप्ति की आलोचना कर रहे हैं. लॉर्ड्स वनडे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था. लेकिन दीप्ति शर्मा के मांकडिंग के बाद गोस्वामी को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. बहरहाल इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत बटा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों का मानना है कि दीप्ति शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया.

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात-

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात- अब इस पूरे मामले पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी प्रतिक्रिया दी है. कपिल देव ने कहा है कि इस तरह के हालात में ज्यादा डिबेट होने की बजाय एक सामान्य नियम होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ कर बाहर निकलते हैं तो शॉर्ट-रन करार देना चाहिए. अब भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी इस पर अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को मैंने कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब बल्लेबाज ने चेतावनी को अनसुना कर दिया तब मैंने ऐसा किया था, क्योंकि बार-बार वह ऐसा कर रही थी.

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं-

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं- इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हमने जो किया वह नियमों के खिलाफ नहीं था, बल्कि नियमों के मुताबिक सही था. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को बार-बार चेतावनी देने के अलावा अंपायर से भी इस बात की शिकायत की थी. लेकिन सब ने मेरी बातों को ज्यादा तबज्जों नहीं दी. जिसके बाद मजबूरन मैंने ऐसा किया. मैंने जो भी क्रिकेट के नियम के मुताबिक सही था. इसमें कुछ गलत नहीं है. गौरतलब है आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी.

    [rule_21]

  • VIDEO: जयपुर में MS Dhoni ने की शाही कार की सवारी, कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़


    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों जयपुर में है. पिंक सिटी में एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल कप्तान एमएस धोनी 23 सितंबर को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कप्तान धोनी ने जयपुर में खुली कार की सवारी की. इस दौरान फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इससे पहले जब एयरपोर्ट पहुंचे थे तब भी फैंस लंबी तादाद में वहां मौजूद थे.

    दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर का है. इस वीडियो में पूर्व कप्तान एमएस धोनी शाही कार की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल कार ऊपर से खुली थी, जिसके वजह से वहां मौजूद फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देख सकें. वहीं, कैप्टन कूल ने भी हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि धोनी किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    गौरतलब है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. साल 2013 में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनी. वहीं उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

    [rule_21]