Category: Cricket fans

  • बीच मुकाबले में नन्हे फैन ने David Warner से मांगी टीशर्ट, क्रिकेटर ने यूं दिखाई ‘दिलदारी’


    टी20 क्रिकेट विश्वकप के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनो टीमों के बीच हो रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान में गुरुवार को खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, यह वीडियो इसी मैच का है. इस मुकाबले में 102 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की पारी खेली.

    नन्हे फैन ने वॉर्नर से मांगी इस टीशर्ट-

    नन्हे फैन ने वॉर्नर से मांगी इस टीशर्ट- तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की. ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की. 19 गेंद शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में यह मुकाबला अपने नाम किया. इस मुकाबले में न सिर्फ अपने बल्लेबाजी बल्कि अपने हाजिर जवाबी की वजह से भी वॉर्नर छा गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46वें ओवर तक पहुंची थी जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर एक छोटा फैन पोस्टर लिए दिखाई दिया. इस पोस्टर पर लिखा हुआ था डेविड वॉर्नर क्या मुझे आपकी टीशर्ट मिल सकती है?

    वॉर्नर ने अपने जवाब से लूटी महफिल-

    वॉर्नर ने अपने जवाब से लूटी महफिल- इस वाकए के दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद डेविड वॉर्नर ने जब इस बच्चे को स्क्रीन पर देखा तो उन्होंने जवाब देने में देर नहीं की. नन्हे क्रिकेट फैन की तरह ही उन्होंने एक पोस्टर हाथ में लिखा लिया जिस पर लिखा था, “मार्नस से एक ले लो.” वॉर्नर के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन उनके पास ही बैठे थे. तभी इस नन्हे क्रिकेट फैन के पास बैठे एक और बच्चा उठा और उसने अपने हाथ में लिया पोस्टर दिखाया जिस पर लिखा था, “मार्नस क्या मुझे आपकी टीशर्ट मिल सकती है?” नन्हे क्रिकेट फैंस की इस हरकत को देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भी तालियां बजाने लगे. कमेंटेटर और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी इस पर हंसी निकल गई. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने स्क्रीन पर थम्सअप का इशारा करते हुए नन्हे फैन को शर्ट देने पर सहमति जताई.

    [rule_21]

  • Shreyas Iyer के विजयी शतक के झूम उठे फैंस, बताया नया ‘चेज मास्टर’


    Shreyas Iyer : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबर की. 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इतना ही नही श्रेयस ने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया. साथ ही वह अंत तक नाबाद भी रहे जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर-

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर- अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने दमदार शतक बनाया और भारतीय टीम को यह मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई. 111 गेंदों का सामना करते हुए 101.80 से उन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें 15 चौके भी शामिल रहे.

    इतना ही नहीं एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाते हुए उन्होंने भारतीय टीम के लिए विनिंग रन भी बनाए. श्रेयस अय्यर के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का यह दूसरा शतक है जो कि भारतीय टीम के लिहाज से बिल्कुल सही समय पर आया. श्रेयस अय्यर ने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम को संभाला और मैच भी जिताया. उनकी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

    ऐसा रहा मुकाबला-

    ऐसा रहा मुकाबला- रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है.

    [rule_21]

  • IND vs AUS: ‘देश के लिए खेलना मजाक है?’ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किए जाने पर भड़के फैंस


    तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. मोहाली में हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी. 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर 211 रन बनाए. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस बुमराह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

    एशिया कप 2022 में चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं ले पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने इस ओर इशारा किया है कि वह दूसरे व तीसरे टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.

    भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (71*) और केएल राहुल (55) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि 209 रनों के विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने में भारतीय असफल रही. डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. ऐसे में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को खल रही है और फैंस बुमराह की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

    [rule_21]