Category: crime news

  • छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत

    लाइव सिटीज, छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक व उनके सहायक से गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने 12 लाख 27 हजार नौ सौ रुपये लूट लिए. वारदात मढ़ौरा-अमनौर स्टेट हाइवे पर पुरानी बाजार के पास हुई. लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तरैया की ओर फरार हो गए. यह घटना मढ़ौरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई है.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक बैग में 12 लाख 27 हजार नौ सै रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर जैसे ही वे थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें रोक लिए.

    इस दौरान बदमाश उनके पास से रुपये से भरा बैग लूटने लगे. शाखा प्रबंधक द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई. इसके बाद डर से शाखा प्रबंधक ने रुपयों से भरा बैग उन्हें दे दिया. लूट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत appeared first on Live Cities.

  • रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां गोलीबारी, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों में कोई डर नहीं दिखाई दे रहा. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. आए दिन अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    घटना रोहतास के करगहर पंचायत की है. करगहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी थे.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है.ताजा मामला बेगूसराय जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में सरपंच मीना देवी के दो पुत्रोंं को गोली मार दी गई. इसमें एक बेटे की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मारपीट में सरपंच के पति सुबोध राय भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्‍पताल में कराया जा रहा है. 

    बताया जाता है कि सरपंच के दरवाजे पर लगा ट्रैक्‍टर लूटने अपराधी आए थे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने मीना देवी के पुत्र अवनीश और रजनीश को गोली मार दी. गोली लगने से अवनीश की मौत हो गई. रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान विरोध करने पर सरपंच के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

    The post बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला वैशाली जिले से है, जहां बेखऔफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह में गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 1 गोली किशोर सिंह के सिर में और दूसरी गोली उनके सीने में लगी.

    घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

    The post वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम appeared first on Live Cities.

  • समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर जिला इन दिनों पूरी तरह से अपराधियों की गिरफ्त में आ चुका है. लगातार होते अपराधिक वारदात के बाद समस्तीपुर में शहर से लेकर गांव तक दहशत का माहौल बनता जा रहा है. ताज मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र का है जहां खानपुर थाना इलाके सिरोपट्टी गांव में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक स्वर्ण कारोबारी सह समस्तीपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य और खानपुर मंडल प्रभारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथू जी थे.

    अपराधियों ने बीजेपी नेता और उनके सहयोगी दिलीप कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में भाजपा नेता रघुवीर कुमार स्वर्णकार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं उनके सहयोगी दिलीप कुमार के हाथ में गोली लगी जो जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है.

    गोलीबारी की इस वारदात को दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने अंजाम दिया. अपराधियों के द्वारा इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बीजेपी नेता नगर चौक स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर अपने घर पर पहुंचे थे और गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर रहे थे.

    लोगों की मानें तो अपराधियों के द्वारा लगातार पांच राउंड फायरिंग की गया जिसमें भाजपा नेता और उनके सहयोगी जख्मी हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग भाजपा नेता को बाइक के सहारे समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.

    The post समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश

    लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 9 कांंडों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत गंभीर धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

    गया एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो बोधगया में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उसके चिन्हित ठिकाने की घेराबंदी की गई और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

    दुर्गा महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दुर्गा महतो की निशानदेही के आधार पर बुनियादगंज थाना के खंजाहांपुर में शमशाद आलम उर्फ नानहुं मियां पेहानी बुनियादगंज निवासी के घर भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने इसके द्वारा छुपाए गए 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.

    मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई है. निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

    The post गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश appeared first on Live Cities.

  • भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

    लाइव सिटीज, भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहे कि चोरों ने एक एनआरआई के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी मिली है कि एनआरआई के घर से चोरों ने 12 लाख के हीरे और सोने के गहने समेट कर ले गए. साथ ही चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव की बताई गई है

    The post भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ appeared first on Live Cities.

  • डबल मर्डर से दहल गया खगड़िया, ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोलियों से भूना

    लाइव सिटीज, खगड़िया: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. पुलिस के नाक के निचे लगातार अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया से आ रही है, जहां दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की असल वजह क्या थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

    बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों में एक ट्रक का ड्राइवर और दूसरा खलासी था. पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान भी कर ली है. दोनों छपरा के रहने वाले हैं. वारदात महेशखूंट थाना इलाके के NH-31 के गौछारी में हुई. ट्रक ड्राइवर राख लेकर बरौनी से एनजीपी जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच में जुट गयी है.

    The post डबल मर्डर से दहल गया खगड़िया, ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोलियों से भूना appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब नाबालिग घर में अकेली थी. घटना के वक्त आरोपी युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी था. दुष्कर्म करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. मामले में नाबालिग की बड़ी बहन ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने गांव के ही दो युवकों को आरोपी बनाया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज इलाके की है.

    एफआईआर में लड़की ने बताया कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए हुए थे. नाबालिग घर में अकेली थी और नहा रही थी. उसी समय दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद नाबालिग को नहाते हुए देख मोहम्मद फैज उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर देंगे. जब वह रोने लगी तो चुप रहने के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना में आरोपी के बड़े भाई ने भी उसका साथ दिया.

    नाबालिग ने एफआईआर में यह भी खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले आरोपी के बड़े भाई ने भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित लड़की को मेडिकल और बयान दर्ज करने के लिए बेतिया भेज दिया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

    The post बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी appeared first on Live Cities.

  • पूर्णिया में शादी के बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

    लाइव सिटीज, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जिले के बायसी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन इकबाल पर प्रेम जाल में फंसाकर पहले नाबालिग से शादी करने और अब उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.

     दरअसल यह मामला बायसी थाना क्षेत्र के हाथीबंदा गांव का है. जहां एक नाबालिग चमन नूरी (16 वर्ष) को कुम्हरवा गांव निवासी इकबाल से प्यार हो गया. जिसके बाद इकबाल ने नाबालिग चमन नूरी से शादी कर लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी को दिल्ली लेकर गया. दिल्ली से लौटने के बाद उसने पत्नी को कटिहार जिला के तेलता थाना के बालूगंज गांव में अपने खाला के घर पर लाकर उसकी हत्या करने के बाद सॉकर से लगे फंदे से लटका दिया. जिससे किसी को ये खबर न हो कि इसकी हत्या की गई है.

    मृतक महिला के मायके वालों ने पति इकबाल, उसके पिता मंसूर, मां नरगिस, मौसी अनवरी खातून, भाई नबूवत और इकबाल की पहली पत्नी बबली पर तेलता थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं एफआईआर दर्ज करने के बाद तेलता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है.

    The post पूर्णिया में शादी के बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप appeared first on Live Cities.