Category: Crime

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में भिड़ंत, मारपीट व फायरिंग…

    रहुई थाना अंतर्गत निजांय गांव में पंचायती के दौरान छेड़खानी के आरोपियों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दी। मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए। जख्मी सुनील पासवान, धुरी पासवान और अशोक पासवान का इलाज अस्पताल में कराया गया। पीड़ित ने चार बदमाशों को आरोपित कर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में भिड़ंत, मारपीट व फायरिंग…

    इसी तरह खुदागंज थाना क्षेत्र के अर्जुन सेरथुआ सराय गांव गुरुवार को भूमि-विवाद में दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी की गई। घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मारपीट में दर्जनभर लोग जख्मी हुए।

    गांव के लोगों ने बताया कि भारती और रीना देवी के बीच भूमि विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्ष के लोग विवादित भूमि पर दावा कर रहे थे। इसी कारण विवाद हो गया। मारपीट व रोड़ेबाजी के बाद दोनों ओर से गोलीबारी की जाने लगी। मारपीट में जख्मी हुए लोगों में भारती देवी, रेणु देवी, चंदन पांडेय, अजय पांडेय, रीना देवी, लक्ष्मण पाल, लाला पाल, सुरेश पाल, राम पाल समेत अन्य शामिल हैं।
    थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि दोनों पक्ष विवादित भूमि पर दावा कर रहा था। इसी कारण भिड़ंत हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  • न्यूज नालंदा – दो की गई जान, अधेड़ की मौत हो हत्या बता आगजनी कर हंगामा…

    हिलसा थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास स्कॉर्पियो की टक्कर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक पूनाडीह गांव निवासी बुन्देल प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार सिंह हैं। गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने घटना को सुनियोजित तरीके से हत्या बता, हंगामा करने लगें। हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर भीड़ आगजनी करते हुए लाश रख हंगामा कर रही थी। लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने और मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना पर एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ सोनू कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुलाम सरबर दलबल के साथ पहुंच गए।

    न्यूज नालंदा – दो की गई जान, अधेड़ की मौत हो हत्या बता आगजनी कर हंगामा…

    इसी तरह नूरसराय थाना अंतर्गत रसलपुर गांव के पास बुधवार की शाम ऑटो की टक्कर से बाइक सवार बच्चे की मौत हो गई। जबकि, दो लोग जख्मी हो गए। मृतक नूरसराय के दुरुआरा गांव निवासी संतोष रविदास का 12 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है। अपने परिजनों के साथ बच्चा एकंगरसराय से गांव लौट रहा था। उसी दौरान घटना हुई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि ऑटो जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – युवक का हथियार लिए फोटो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस…

    बिंद थाना इलाके के जखौर गांव निवासी एक बदमाश को हथियार लिए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बदमाश कई तरह के हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। हथियार प्रदर्शन करने वाला बदमाश जखौर निवासी शुत्रध्न ढाढ़ी का पुत्र गोपाल कुमार बताया जा रहा है। युवक पर पूर्व से कई केस दर्ज है। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही है।

    न्यूज नालंदा – युवक का हथियार लिए फोटो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस…

  • न्यूज नालंदा – बदमाश सक्रिय, बुजुर्ग को लगाया 40 हजार का चूना…

    बिहार थाना क्षेत्र के खंदक मोड़ के पास स्थित पीएनबी के एटीएम कैफे से बदमाश ने बुजुर्ग का कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार की निकासी कर ली। पीड़ित पटना के अनिसाबाद निवासी बुजुर्ग प्रमोद कुमार चौधरी ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है।

    न्यूज नालंदा – बदमाश सक्रिय, बुजुर्ग को लगाया 40 हजार का चूना…

  • न्यूज नालंदा – मार्केटिंग करने आए नवादा व्यवसायी की मौत, जानें घटना

    नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवसी स्व. कमलदेव सिंह 49 वर्षीय व्यवसायी पुत्र उदय सिंह की बुधवार को दीपनगर थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। व्यवसायी मार्केटिंग कर बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान बिजवनपर गांव के समीप ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – मार्केटिंग करने आए नवादा व्यवसायी की मौत, जानें घटना

    थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

  • न्यूज नालंदा – पुलिस से बेखौफ चोर, पुलपर दुकान का ताला तोड़ पेड़ा खा व लस्सी पीकर की चोरी

    शहर का सबसे व्यस्त इलाका नगर थाना क्षेत्र के पुलपर मोड़ के समीप रविवार की रात सक्रिय बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की। पुलपर अतिव्यस्त इलाका है। पुलिस चौबीसों घंटे गश्ती का दावा करती है। इसके बाद भी बदमाशों ने न सिर्फ चोरी की बल्कि दुकान का पेड़ा खाकर लस्सी भी पी। इसके अलावा घी व मावे को सड़क पर फेंक दिया। अगली सुबह संचालक गौतम प्रसाद को पड़ोसियों ने दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी। तब घटना का खुलासा हुआ।
    दुकानदार ने बताया कि पुल चौराहा के पास उनकी बाबा लस्सी नामक दुकान है। सुबह में पड़ोसियों से ताला टूटे होने की खबर कॉल कर दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे। गल्ला तोड़कर बदमाशों ने 16 हजार नकदी पर हाथ साफ किया। इसके अलावा दुकान में रखा पेड़ा खाकर बदमाशों ने बची हुई लस्सी पी ली। चोर पुलिस से बेखौफ थे। घी और मावा को सड़क पर फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

    न्यूज नालंदा – पुलिस से बेखौफ चोर, पुलपर दुकान का ताला तोड़ पेड़ा खा व लस्सी पीकर की चोरी

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

     

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

    रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक गांव के पास रविवार की रात दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गया। मृतक सैदल्ली गांव निवसी अजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी है। जख्मी रवि कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया।

    इसी तरह बेना थाना क्षेत्र के बिरनावां गांव में रविवार की रात शौच गए युवक की तालाब में डूबकर जान चली गई। सोमवार की सुबह शव मिलने पर मौत का खुलासा हुआ। मृतक राजकुमार यादव का पुत्र रणवीर कुमार है। परिजनों ने बताया कि युवक शाम में शौच के लिए निकला था। देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। अगली सुबह तालाब में उपलाई युवक की लाश मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से तालाब में डूबकर युवक की जान गई।

    वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के कुरथौर गांव में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका राजकिशोर शर्मा की पत्नी कुंदन देवी है। मायके के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    इसी तरह रहुई के डिहरा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा वासुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान सोमवार को विम्स में मौत हो गई। परिजन संदिग्ध महिला समेत दो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

    मृतक की साली नेहा कुमारी व पिता ने बताया कि सुबह में उनलोगों को बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आाया कि रजनीश कुमार इलाजरत था। एक महिला व एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए। परिजन जब पावापुरी पहुंचें तो रजनीश मृत मिला। महिला-पुरुष फरार था। सीसीटीवी मे उनलोगों को संदिग्ध महिला समेत दो का फुटेज मिला। परिवार ने बताया कि उनलोगों को पता चला कि महिला विधवा है। साजिश के तहत युवक की महिला ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।

    वहीं, बिन्द थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर अल्लीपुर गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। सोमवार को उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी 51 वर्षीय रामविलास पासवान है। एक जख्मी का अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डिहरा गांव में मातम छा गया है। गांव के तीन लोगों की मौत से लोग सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

  • न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..

    पावापुरी ओपी अंतर्गत स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान सोमवार काे घंटों रणक्षेत्र बन गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन आंसू बहाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिन्हें इंटर्न छात्रों और उनके सहयोगियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सबसे शर्मनाक तो यह हुआ कि शव लोड वाहन पर रोड़ेबाजी व लाठी बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..

  • न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…

    सारे थाना अंतर्गत बहादी बिगहा गांव में चोरों ने रिटायर्ड फौजी अलखदेव नारायण सिंह के बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी की चोरी कर ली। गृहस्वामी इलाज कराने के लिए 2 महीना से परिवार के साथ दिल्ली में थे। शनिवार को लौटने पर घर में चोरी का खुलासा हुआ।
    गृहस्वामी ने बताया कि बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। कमरे में रखा चाबी खोज स्टोरवेल खोल बदमाशों ने 40 हजार नगदी और दो लाख के जेवर की चोरी कर ली। अंदेशा है कि उन्हें जानने वाले ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

    न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…

  • न्यूज नालंदा – आधा दर्जन की गई जान, हाइवा से कुचलकर एक साथ दो की मौत…

    जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। बिंद में हाइवा से कुचलकर एक साथ दो युवकों की जान गई। संबंधित थाना पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

    न्यूज नालंदा – आधा दर्जन की गई जान, हाइवा से कुचलकर एक साथ दो की मौत…

    भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के खाजेएतबारसराय गांव में शनिवार को खंधा में घास काट रहे किसान की करंट से मौत हो गई। मृतक परमेश्वर गोप के 40 वर्षीय पुत्र अजय गोप हैं। किसान पशुओं के चारा के लिए खंधा में घास काट रहे थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई।

    मौत नं. 02

    छबिलापुर थाना अंतर्गत पथरौरा गांव में रविवार की सुबह करंट से महिला की जान चली गई। मृतका इंदर चौधरी की पत्नी रश्मि देवी हैं। महिला खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई।

    मौत नं. 03

    नूरसराय थाना क्षेत्र के मनारा गांव में शनिवार को सर्पदंश से मजदूर की मौत हो गई। मृतक छोटे लाल मांझी हैं। अधेड़ गांव के समीप मजदूरी कर रहे थे। उसी दौरान वह सर्पदंश का शिकार हो गए। परिजन अधेड़ को चिंताजक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।

    मौत नं. 4-5