Category: Crime

  • प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

    nalanda news – नालंदा जिले से एक अजीबो गरीब प्यार की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। अब इसे प्रेम कहेंगे या विकृत मानशिकता. एक ओर जहां 55 साल के व्यक्ति ने 21 साल की युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया, तो दूसरी तरफ 75 साल के प्रेमी को एक प्रेमिका ने अपने चार अन्य बुजुर्ग आशिकों से हत्या करवा दी. बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी का एक मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र (Asthawan Police Station in Nalanda District) का है. hindi news nalanda

    यहां पांच बुजुर्ग 30 साल की विधवा से इश्क लड़ा रहे थे. सभी बुजुर्गों की उम्र कमोबेश 60 से ऊपर थी. इश्क जब परवान चढ़ा तो चार बुजुर्ग एक तरफ हो गये और प्रेमिका के इशारे पर 75 वर्षीय बुजुर्ग तृपित शर्मा को मार डाल. दरअसल इश्क की यह कहानी चाय की दुकान से शुरू होती है. विधवा अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज (Asthawan Polytechnic College) के बगल में रहती और चाय की दुकान चलाती थी. वहीं पर चार बुजुर्ग रोज चाय पीने आते थे.

    जानें पूरा मामला

    चाय की चुश्कियों के साथ ही चारों बुजुर्ग उसी महिला से आंखें चार कर बैठे. चाय की गर्माहट के साथ ही इश्क परवान चढ़ता गया. इसी बीच पांचवें बुजुर्ग की इंट्री हो गयी. यह इंट्री चारों बुजुर्गों को नागवार गुजरी. तृपिता शर्मा का विधवा के घर खूब आना-जाना था. तृपित शर्मा जब उस महिला से बात करता था, तो अन्य चार बुजुर्गों इसे नहीं पसंद करते थे. उन्होंने महिला से कहा कि तुम्हारा तो एक और पांचवां आशिक है. इस पर महिला ने कहा कि ऐसा है तो इसे हटा दो. फिर पीनो देवी के घर पर चारों आशिकों ने तृपित शर्मा को हटाने का प्लान तैयार किया. इसी क्रम में 19 अक्टूबर को तृपित शर्मा की हत्या हो जाती है. शव एक मकान की पानी की टंकी में पाया जाता है.

    पानी टंकी से शव मिलने के बाद सामने आया मामला

    घटना के दूसरे दिन जब पानी टंकी से शव को निकाला गया, तो उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में हुई. शव मिलने के बाद पुलिस भी हक्का बक्का रह गयी. पुलिस की छानबीन में धीरे-धीरे इस हत्याकांड पर से पर्दा उठने लगा और शक की सूई उसी चाय बेचने वाली महिला ओर घूमने लगी. पुलिस ने कड़ाई से जब उससे पूछताछ की, तो महिला टूट गयी और इस हत्याकांड का राज खुल गया. पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन विधवा ने अन्य चारों बुजुर्ग आशिकों को अपने घर पर बुलाया था. चारों बुजुर्ग आशिकों ने प्लानिंग के मुताबिक तृपित शर्मा को पीट-पीटकर हत्या दी और साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बने मकान के पानी के टंकी में डाल दिया.

    Nalanda: प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

    19 अक्तूबर की रात हुई बुजुर्ग की हत्या

    सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप नवनिर्मित मकान के पानी टंकी से एक वृद्ध की लाश बरामद हुई थी. उसकी पहचान 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में की गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र मिट्ठू कुमार ने अज्ञात के खिलाफ अस्थावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) के दिशा निर्देशन और उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अस्थावां और जिला आसूचना इकाई के कर्मियों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का खुलासा किया. सदर डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 30 वर्षीय विधवा से पांचों बुजुर्गों का अवैध संबंध था. अवैध संबंध के कारण ही यह घटना हुई है. अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

    ये हुए गिरफ्तार

    सदर डीएसपी (Biharsharif DSP Dr Shibli Nomani) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 30 वर्षीय महिला, बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह शामिल हैं. सदर डीएसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से ब्लाइंड हत्याकांड था. अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि 75 वर्षीय तृपित शर्मा की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है.

    Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

    स्रोत – प्रभात खबर – Bihar: प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

  • न्यूज नालंदा – शराबी पति से तंग आकर महिला ने खायी जहर …..

    नूरसराय थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में शनिवार की रात पति से विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। राजदेव प्रसाद की पत्नी सोनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पति फरार हो गया है।
    ग्रामीणों की माने तो पति अक्सर शराब पीकर घर आता था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था। शनिवार की रात भी वह शराब पीकर आया था। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और महिला ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    न्यूज नालंदा – शराबी पति से तंग आकर महिला ने खायी जहर …..

  • न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

    सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर अस्थावां थाना पुलिस ब्लाइंस केस की गुत्थी सुलझा ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 30 साल की विधवा से अवैध संबंध के कारण बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक के मोबाइल बरामद होने पर पुलिस जांच को गति मिली। जिसके बाद महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
    पिछले माह अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की लाश मिली थी। मृतक बलवापर निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोएब अख्तर, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
    सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र मिठठू कुमार ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मृतक का मोबाइल गायब था। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस के पास किसी तरह का साक्ष्य नहीं था। ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने में तकनीक का सहारा लिया। बदमाशों के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठा। मृतक का विधवा महिला से अवैध संबंध था। यही नहीं, अन्य से भी महिला के संबंध थे। महिला बुजुर्ग से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस कारण सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग को पानी की टंकी में फेंक मौत के घाट उतार दिया।
    कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
    मानपुर थाना इलाके के ताड़ापर निवासी विधवापीनो देवी, अस्थावां निवासीकृष्णनंदन प्रसाद , सूर्यमणी कुमार, बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, मानपुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर निवासी बासुदेव पासवान।

    न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

  • न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….

    बिहार थाना अंतर्गत अम्बेर मोड़ के समीप रविवार को दिन के उजाले में दो बदमाशों ने युवक के गुदे में गोली मार दी। घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया। राहगीरों के सहयोग से पुलिस जख्मी को अस्पताल लाई। जहां इलाज में घंटों देरी पर लोगों ने हंगामा किया। इलाज की खानापूर्ति के बाद जख्मी को विम्स रेफर कर दिया गया।
    जख्मी रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र गौरव कुमार है। फर्द बयान के आधार पर दो बदमाशों पर केस दर्ज किया गया है। जख्मी ने घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया। पुलिस प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा जता रही है।
    बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि जख्मी के बयान पर उसके दो दोस्तों को आरोपित किया गया है। कारण का खुलासा नहीं हो सका है। प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….

  • न्यूज नालंदा – संविधान दिवस: शपथ दिला एसडीओ-डीएसपी ने चौकीदारों का कराया कर्तव्यबोध ….

    संविधान दिवस के मौके पर सोगरा स्कूल के मैदान में शनिवार को बिहारशरीफ अनुमंडल के चौकीदारों की परेड करायी गयी। जिसमें अनुमंडल के सभी थानों के अधिकारी व चौकीदार शामिल हुए। उन्हें कर्तव्यबोध कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि चौकीदार, थाना प्रभारी की आंख होते हैं। जरुरी सूचनाएं एकत्र करना व दूरदराज के इलाकों की खबर उनसे ही मिलती है। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व चौकीदारों को मद्य निषेध की शपथ दिलायी गयी।

    न्यूज नालंदा – संविधान दिवस: शपथ दिला एसडीओ-डीएसपी ने चौकीदारों का कराया कर्तव्यबोध ….

  • न्यूज नालंदा – उत्पाद के महिला सिपाही की सूबे में चर्चा, जानें कारनामा ….

    उत्पाद विभाग के महिला सिपाही रानी कुमारी की सूबे में जोरशोर से चर्चा हो रही है। नशामुक्ति दिवस के मौके पर विभाग के महानिदेशक बी.कार्तिकेय धनजी से प्रशस्त्रि-पत्र मिलने के कारण आरक्षी की सराहना सूबे में हो रही है। कर्तव्यनिष्ठा के लिए महिला सिपाही को सम्मान मिला।

    न्यूज नालंदा – उत्पाद के महिला सिपाही की सूबे में चर्चा, जानें कारनामा ….

  • न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

    शहर के अस्पताल चौक के समीप चार खाकीधारी की बहादुरी देखने को मिली। पुलिस कर्मियों ने साइकिल सवार किशोर की लात-घूंसे और डंडे से पिटाई कर दी। कुछ तमाशबीनों ने घटना का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद नालंदा पुलिस की किरकिरी होने लगी।

    न्यूज नालंदा – खाकी की बहादुरी: सड़क पर 4 कर्मी ने किशोर को लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जानें कसूर…

    किशोर का कसूर इतना था कि वह वनवे रुट में साइकिल लेकर चला गया था। रुट की जानकारी उसे नहीं थी। जिसके बाद उस पर लात-घूंसे और डंडे की बरसात की गई। वायरल वीडियो देख नागरिक घटना को शर्मनाक बता रहे हैं। पिटाई करने वाले कर्मी बिहार थाना के हॉक जवान बताए जा रहे हैं।

    सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि वीडियो की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोर ने पुलिस कर्मियों का गिरेबां पकड़ लिया था। जिसके बाद उसे पीटा गया। पीटना गलत है। वीडियो से कर्मियों की पहचान कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी।

  • न्यूज नालंदा – हादसा: ट्रक ने मारुति में मारा जोरदार टक्कर, परिवार के 6 सदस्य…

    भागन बिगहा ओपी अंतर्गत मोरा तालाब के समीप एनएच 20 पर शनिवार की सुबह ट्रक ने मारुति में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में मारुति सवार परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए। पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जख्मी लोगों में परवलपुर थाना क्षेत्र के डूमरी गांव निवासी जंग बहादुर सिंह, दयावंती देवी, राहुल कुमार, सावित्री देवी, हरिओम कुमार एवं रिद्धि कुमारी शामिल है।

    न्यूज नालंदा – हादसा: ट्रक ने मारुति में मारा जोरदार टक्कर, परिवार के 6 सदस्य…

    भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

  • न्यूज नालंदा – जानें हृदयविदारक घटना, बेटी की विदाई के पहले निकली पिता की अर्थी …

    बेटी की विदाई के पहले घर से पिता की अर्थी निकली। यह हृदयविदारक घटना हिलसा के कृष्णापुर गांव का है। मनोज कुमार बेटी की शादी का कार्ड बांटने बाइक पर सवार हो पटना जा रहे थे। उसी दौरान दनियावां बाजार में ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई। शादी पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर मृतक की पहचान हुई। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बेटी की शादी परिवार ने फिलहाल टाल दी। 2 को गांव में बारात आने वाली थी।

    न्यूज नालंदा – जानें हृदयविदारक घटना, बेटी की विदाई के पहले निकली पिता की अर्थी …

  • न्यूज नालंदा – गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने छीना पिस्टल, बदमाश…

    सिलाव थाना अंतर्गत करियना गांव में गुरुवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़कर बदमाशों से पिस्टल छीन लिया। हालांकि, किसी तरह बदमाश फरार होने में सफल रहा। फरार हुए बदमाश अनीश और विक्की कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस हथियार को जब्त कर ली।
    थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दहशत फैलाने की मंशा से बदमाशों ने फायरिंग की। केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने छीना पिस्टल, बदमाश…