Category: Crime

  • न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के महुनी गांव में किसान की करंट से मौत हाे गई। मृतक जागो पासवान के पुत्र रामवरण पासवान हैं। किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान बिजली तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आकर हादसा हुआ। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोनंद गांव निवासी बहन राखी की थाल सजा भाई के आने का इंतेजार कर रही थी। भाई के मौत की खबर मिलने से बहन कलेजा पीटने लगी। मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दे लोगों को शांत करा दिया।
    ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सिर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मौत के बाद रक्षा बंधन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

  • न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

    नगरनौसा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को आक्रोशितों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर, आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया। नगरनौसा के तकियापर निवासी स्व. मटरू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी की मौत पटना जिले के दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगें।

    न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

  • न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव के पास एनएच 20 व एनएच 33 को जोड़ने वाले न्यू बाईपास पर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । कार व दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, नाना-नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

    न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:

    प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोड़धोवा पुल के पास ब्रेकर बना है। वहां दोनों बाइक सवारों ने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों बाइकों में टक्कर मारती हुई सड़क पर पलट गयी। कार ने सड़क पर कई पलटी मारी। कार के साथ दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए विम्स भेजा गया। वहां इलाज के दौरान तीसरे की भी जान चली गयी। इधर, कार का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

     

  • न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पास बुधवार की रात जख्मी हालत में किशोर को बरामद किया गया था। उसके सिर पर चोट के गहरे जख्मे थे। पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। वहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंचे।

    न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    किशोर के चाचा छोटू पासवान ने बताया कि वह बुधवार को ताजिया का मेला देखने निकला था। रात भर घर नहीं लौटा। सुबह घर के लोग खोजबीन करने लगे। तभी सूचना मिली कि सदर अस्पताल में अज्ञात शव है। इसके बाद उसकी पहचान हुई। बदमाशों ने सिर को पूरी तरह से कुचल दिया है। इसके बाद लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। परिजन आरोप लगा रहे हैं। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

     

  • न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

    मानपुर थाना क्षेत्र के मसानी-गोनावां पुल के पास मंगलवार को नकाबपोश अपराधियों ने दो युवकों का अपहरण कर लिया। उनके परिजनों से फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये मांगे। परिजनों से साढ़े सात लाख रुपये वसूलने के बाद भी दोनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार, दोनों युवकों को बुधवार को पुलिस ने अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त कराया। बदमाशों ने दोनों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी पलनी गांव निवासी मानिकचंद प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व राघो चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
    अपहृत छोटू ने बताया कि वह कुंदन के साथ चाउमिन खाने के लिए मानपुर गया था। वहां से दोनों पैदल ही पलनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोनावां-मसानी पुल के पास आठ नकाबपोट बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर उन्हें कार में बैठा लिया। दोनों को कार में बैठाकर अनजान जगह ले गये। वहां बंदूक के कुंदे व लाठी से उन्हें पीटा गया। इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग की।

    न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण, परिजन से वसूले साढ़े 7 लाख …..

    छोटू चौधरी के भाई व बहनोई ने बताया कि फोन से बात होने के बाद बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में बदमाशों को सात लाख रुपये नकद दिये गये। 50 हजार रुपये बदमाशों के अकाउंट पर ट्रांसफर किये गये। कर्ज लेकर बदमाशों को रुपये दिये गये हैं। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये गये वह किसी नीरज के नाम से है।

    रुपये लेकर भी नहीं छोड़ा:

    रुपये लेकर भी बदमाशों ने दोनों को नहीं छोड़ा। बल्कि, आठ लाख की मांग करने लगे। इसके बाद मानपुर थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की नदी के पास से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया। हालांकि, बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है |

     

     

  • न्यूज नालंदा – चीखती रही कुसुम जबरन पिला दिया जहर , जानें मामला …..

    रहुई थाना क्षेत्र के भदवा-इतासंग गांव में मंगलवार को जहर से विवाहिता की मौत हो गयी। मायके वाले जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पति का कहना है कि उसने खुद जहर खा लिया। मृतका अरुण प्रसाद की 32 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।
    कुसुम की भाभी नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव निवासी बेबी देवी ने बताया कि सुबह में उसने फोन कर कहा कि बच्चों की परवरिश कर दीजिएगा, मैं नहीं रहूंगी। यही बात उसने मां से भी दोहरायी थी। भाभी ने बताया कि ससुराल के लोग उसपर अवैध संबंध का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते थे। कई बार समझाने के बाद भी कोई असर नहीं है। मंगलवार को आखिरकार उसकी हत्या कर दी गयी।
    पति का कहना है कि बाजार से घर आया तो पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उसके हाथ में एक पुड़िया थी और मुंह से झाग निकल रही थी। उसमें कीटनाशक था। उसे गांव के ही एक डॉक्टर के पास ले गये। उसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गयी। दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी। तीन बच्चे हैं। सदर अस्पताल में पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद मायके वालों ने उससे हाथापाई की कोशिश की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    न्यूज नालंदा – चीखती रही कुसुम जबरन पिला दिया जहर , जानें मामला …..

  • न्यूज नालंदा – क्लिनिक में हंगामा ,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप …..

    बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन ने किलनिक में जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा और सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया । मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी जगदीश पासवान का 35 वर्षीय पुत्र हीरा पासवान है । मृतक के भाई वीरू कुमार ने बताया कि आज सुबह तेज बुखार आने पर उन्हें इलाज के लिए इस क्लीनिक में भर्ती कराया गया था । करीब आधे घंटे के बाद ही इमरजेंसी कक्ष में ही डॉक्टर की लापरवाही से भाई की मौत हो गई । मृतक के भाई के माने तो 2019 में उसका एक किडनी बदल गया था । तब से किसी तरह का कोई परेशानी नहीं था | आज अचानक तेज बुखार आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद भर्ती कराया गया।

    न्यूज नालंदा – क्लिनिक में हंगामा ,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप …..

    हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया । उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

  • न्यूज नालंदा – हसीना गैंग की करतूत, व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख का जेवर ले फरार…

    करायपरसुराय थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित अल्का ज्वेलरी नामक दुकान से हसीना गैंग की दो सुंदरियों  ने व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख के जेवर की चोरी कर ली। घटना शनिवार को हुई। दोनों युवती ग्राहक बन पायल व चांदी का ब्रासलेट खरीदने आई थी। उसी दौरान दवा स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन पीड़ित दुकानदार अनूज कुमार ने थाने में केस का आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
    पीड़ित ने बताया कि दोपहर में उनकी दुकान में एक युवती आई। उसके साथ एक मोटी अधेड़ महिला थी। दोनों पायल-ब्रासलेंट खरीदने की बात कही। वह जेवर दिखाने लगें। फटाफट दोनों जेवर पसंद कर किनारे रख रही थी। कही उनके रिश्तेदार कुछ देर में आयेंगे। तो पैसा देंगे। दुकान में दाखिल होने से पहले दोनों ने कहा था कि अल्का ज्वेलर्स यही है। इससे उन्हें लगा कि दोनों पुराने ग्राहक हैं। उनका पुत्र खाना खाने चला गया। इसके बाद दोनों सोने के जेवर दिखाने को कही। वह तिजोरी से जेवर दिखा रहे थे। उसी दौरान एक पायल देकर बोली काट दीजिए। वह पायल काट रहे थे। उसी दौरान वह अचेत हो गए। घंटों बाद दूसरे ग्राहक द्वारा उन्हें होश में लाया गया। तब सोने के जेवर चोरी होने का पता चला। चोरी गए जेवर की अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है। अंदेशा है कि दवा स्प्रे कर शातिर ने व्यवसायी को अचेत किया। दोनों महिलाओं के हाथों पर काले रंग का स्टार बना था।
    थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – हसीना गैंग की करतूत, व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख का जेवर ले फरार…

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…

    बेना थाना अंतर्गत सिहुली गांव में खेत में काम कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। घटना सोमवार को हुई। मृतक 60 वर्षीय राजबल्लम यादव हैं। वहीं, समीप के खेत में काम कर रही एक महिला आंखों के सामने करंट से झुलसकर मौत देख अचेत हो गईं। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…

    किसान की मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। थानध्यक्ष ने बताया कि पोस्टामार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।