Category: darbhanga

  • दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी

    लाइव सिटीज, दरभंगा: सिमरी थानाक्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बुधवार को पुलिस गश्त गाड़ी में कंटनेर ने टक्कर मार दी. इसमें पुलिस गश्त गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सहायक दारोगा अजीत कुमार और सिपाही पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं चालक प्रवीण कुमार चोटिल है.

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन पर पुलिस गश्त गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच सिल्लीगुड़ी से दवा लेकर इंदौर जा रही कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी.

    इसके बाद पुलिस गश्त गाड़ी दरभंगा-मुजफ्फरपुर लेन से मुजफ्फरपुर-दरभंगा लेन पर चली गईस्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    The post दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान बाजार में दो युवकों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई. गंभीर रूप से बीमार युवक को दरभंगा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी चिकित्सा चल रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि तीनों युवक की एक साथ शराब का सेवन किया था. घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

    लोगों का कहना है कि तीनों युवकों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद सभी घर चले गए. इस बीच तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी हालत लगातार चिंताजनक होने लगी. आनन-फानन में स्वजन सभी लोगों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. इलाज के क्रम में दो की मौत हो गई. जबकि तीसरे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है. इस बीच मौत के बाद दोनों युवकों के शवों का दाह-संस्कार कर दिया गया है. इस कारण से उनके मौत के कारणों के पीछे स्पष्ट तौर पर शराब को वजह नहीं माना जा रहा है.

    इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का यह दावा है कि युवकों को बुखार लग रहा था और अचानक से उनकी मौत हो गई. स्वजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है.

    The post दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति appeared first on Live Cities.