कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपनगर स्तिथ कोसुक घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी । ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व इस नदी में स्नान कर दीप दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । कहा जाता है कि महाभारत कालीन जब भगवान कृष्ण मगध नरेश जरासंध का वध करने राजगीर आए थे तो इस जगह पंचाने नदी में स्नान कर तुलसी का पेड़ लगाकर पूजा अर्चना किए थे। उस वक्त इस क्षेत्र को गोविंद क्षेत्र कहा जाता था । इस कारण आज के दिन यहां भारी संख्या में लोग कार्तिक स्नान कर तुलसी के पौधे का पूजा अर्चना करते है । इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें मिट्टी के बर्तन और सुथनी एक प्रकार का फल की खूब बिक्री होती है । दूर दूर से लोग मिट्टी के बर्तन और सुथनी खरीदने पहुंचते है। साथ ही पास के गांव में बाबा चौहरमल का मेला भी लगता है । जिसमें भी लोग दूर दूर से आकर पूजा अर्चना करते है। आज दिन दिन भर यहां कई तरह के खेल तमाशा और झूले भी लगाए जाते हैं । जिसका बच्चे और युवक जमकर लुफ्त उठाते हैं ।
Category: Devotional
-
न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..
महाभारत कालीन भगवान भास्कर के उपासना का केंद्र बड़गांव में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया । छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया । छठ व्रती माताए बाजे गाजे के साथ दोपहर बाद छठ घाटों पर पहुंचने लगी । इसके बाद पवित्र स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों की सुख में जीवन की कामना की ।
न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..
बड़गांव की ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम कुष्ठ रोग से पीड़ित थे । वे यहाँ प्रवास कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे । जिससे उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी । तब से लेकर बिहार ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छठव्रती 4 दिनों तक यहाँ प्रवास कर इस महापर्व को करते हैं ।
इसके अलावे बिहारशरीफ के कोसुक , बाबा मणिराम , सोहसराय सूर्य मंदिर , मोरा तालाब समेत अन्य घाटों पर लोग आस्था में डूबे दिखें |
-
न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….
छठ महापर्व के तीसरे दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा एतवारी बाजार मोड़ के समीप छठव्रतियों के बीच दउरा पर रखकर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व पवित्रता का पर्व है इसी के उद्देश्य से हर साल समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है । इस साल भी 301 पैकेट छठ के प्रसाद का वितरण किया गया है । जिनके घरों में छठ महापर्व होता है और जो इस रास्ते से माथे पर दउरा रखकर छठ घाट जाते हैं उन्हें प्रसाद दिया जाता है । इस मौके पर संजय कुमार उर्फ मुन्ना जी , वंशी साव, अजय सिंह, नरेश राम, भारतेंदु कुमार ,पप्पू कुमार, अशोक यादव, मुन्ना कुमार ,मुकेश कुमार, मधु किशोर शर्मा, रंजीत साव,कारू कुमार,नरेश कुमार, चंद्रदीप चौधरी, गुड्डू कुमार ,अजीत कुमार ,आशीष कुमार ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया ।
न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….
-
न्यूज नालंदा – छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, जानें घटना…
लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी मोहल्ला में भीड़ ने छेड़खानी का अारोप लगाकर एक युवक की धुनाई कर दी। दर्जनों लोग युवक पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। युवक पिटाई से बचने के लिए हाथ जोड़ खुद को निर्दोश बता रहा था। कुछ तमाशबीन घटना का वीडियो बना रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस किसी युवक को भीड़ के कब्जे से रिहा करा, उसे अस्पताल लाई।
लोगों ने बताया कि युवक अक्सर मोहल्ला में आकर छेड़खानी करता था। रंगेहाथ पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।न्यूज नालंदा – छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, जानें घटना…
-
न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: केले के पात पर भगवान सूर्य को भोग लगा , व्रतियों ने किया खरना …
छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने देर शाम केले के पात पर भगवान भास्कर को लोहंडा के प्रसाद का भोग लगाया। इसके उपरांत व्रतियों प्रसाद ग्रहण किया।
न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: केले के पात पर भगवान सूर्य को भोग लगा , व्रतियों ने किया खरना …
-
न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से की गयी लक्ष्मी गणेश की अराधना ….
दीपावाली के मौके पर बिहारशरीफ स्थित न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से लक्ष्मी गणेश की अराधना की गयी | इस मौके पर विधिवत पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के सुखमय जीवन की कामना की गयी | इस मौके पर प्रणय कुमार राज , ईं सूरज कुमार , अमित कुमार ,आशीष कुमार , बॉबी कुमार , रोहित कुमार , सौरभ कुमार छोटू , डायमंड कुमार के अलावे जिले के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया |
न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से की गयी लक्ष्मी गणेश की अराधना ….
-
न्यूज नालंदा – इस साल करवा चौथ में बन रहा है दुर्लभ योग, जानें विधि ….
करवा चौथ का पावन त्योहार 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ दिन एक साथ कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इसबार करवा चौथ व्रत के दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रही है। साथ ही इस दिन शुक्र और बुध के एक ही राशि कन्या में रहने से लक्ष्मी नारायण योग बना रहा है। वहीं बुध और सूर्य भी एक ही राशि में रहकर बुधादित्य योग बना रहे हैं। जबकि शनि स्वराशि मकर और गुरु स्वराशि मीन में रहेंगे। साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे। कुल मिलाकर ये सभी ग्रह मिलकर बेहद शुभ स्थितियां बना रहे हैं। लिहाजा ऐसी शुभ स्थिति में की गई पूजा-पाठ पति-पत्नी के लिए सौभाग्य लाएगी।
न्यूज नालंदा – इस साल करवा चौथ में बन रहा है दुर्लभ योग, जानें विधि ….
करवा चौथ की पूजा कैसे करें :-
-
न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को मां दुर्गे के सप्तम रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद शहर के चौक-चौराहों पर बनाये गये पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गे के पट खोल दिये गये। पट खुलने के साथ ही शेर पर सवार माता शेरावाली के विभिन्न रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। आज से चार दिनों तक हर कार्य मां को समर्पित होगा।महामाया के आगे हर कोई नतमस्तक दिखायी पड़े। चाहे बच्चे हो या वृद्ध या फिर युवा। महिला व किशोरियों की तादात भी कम न थी। शहर हो या गांव, हर तरफ मां की जय-जयकार हो रही है। चहुंओर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। सतरंगी लाइटों से हर ओर जगमगाने लगा है। चौक-चौराहों और मोहल्लों भव्य पंडाल बनाकर मां की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। मां के विभिन्न रूपों का दर्शन कर भक्तजन आह्लादित हो रहे हैं।
न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..
-
न्यूज नालंदा – कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू , मां शैलपुत्री की हुई आराधना
कलश स्थापन के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी। इसी के साथ मां शेरावाली की पूजा में हर कोई लीन हो गये। वैदिक मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि से चहुंओर भक्तिमय हो गया। शहर व गांव के पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में दुर्गासप्तशती के श्लोक ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ ’ गूंजने लगा। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गयी।
न्यूज नालंदा – कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू , मां शैलपुत्री की हुई आराधना
-
न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….
नूरसराय थाना क्षेत्र के दहपर ओपी के सरगांव में बदमाशों ने सोमवार की देर शाम शराब पीने से मना करने पर युवक को चाकुओं से गोद दिया। जख्मी 40 वर्षीय बच्चू रविदास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है । शराब पीने से मना करने पर चाकू से हमला की बात बतायी जा रही है ।