Category: Entertainment

  • इस बीमारी से पीड़ित हो गए थे Varun Dhawan, सारा काम करना पड़ा था बंद


    डेस्क: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जनता को बेहद पसंद आया है। जनता को उम्मीद है कि फिल्म में ढेर सारा वीएफएक्स देखने को मिलेगा जिससे फिल्म का मजा दोगुना होने वाला है। इस फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी दोनों साथ में है। इस समय फिल्म की कास्ट यानी वरुण धवन इसके प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं और जगह जगह प्रमोशनल इवेंट्स में जा रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका ये कठिन समय कैसे बीता था।

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन : एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने बताया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित थे। इसका पता चलने के बाद, उन्होंने काम तक करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नही था कि उनके साथ हुआ क्या! इतना ही नहीं वो बोले कि कोविड -19 महामारी के बाद लोग, उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए हैं। वरुण ने याद किया कि उन्होंने खुद को फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के लिए ऐसे तैयार किया था जैसे कि कोई नेता चुनाव के लिए मेहनत करता है।

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग : मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण ने कोरोना के बारे में भी अपना मत रखा। उन्होंने कहा ‘महामारी के बाद जिस मिनट हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वह अब बदल गए हैं? मैं लोगों की हालत देखकर और अधिक मेहनत कर रहा था।’

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था : वरुण धवन ने बताया- ‘हाल ही में मैंने ये सब बंद कर दिया। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित हो गया था जिसमें मूल रूप से आपका संतुलन खराब हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इतनी मेहनत से आगे की तरफ धक्का दिया। हम बस दौड़ रहे थे, कोई हमसे कुछ नहीं पूछ रहा था। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि एक बड़ा उद्देश्य है जिसके लिए हम सब यहां हैं। मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग मुझे अपना पाएंगे।’

    इन फिल्मों में आएंगे नजर

    इन फिल्मों में आएंगे नजर : अब वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन कार्यों में लगे हुए हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में शूट हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया है। इसके अलावा वरुण धवन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ में भी नजर आएंगे।

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर : अभी हाल ही में वरुण धवन की ‘जुग जुग जीयो’ रिलीज हुक थी। ये पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी और इसे फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा बनाया गया था। फिल्म में वरुण धवन के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नजर आए थे।

    [rule_21]

  • साजिद खान पर भड़के सलमान- लगाया ये गंदा आरोप आरोप


    एंटरटेनमेंट डेस्क: जब से साजिद खान ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है तब से ही वो हॉट टॉपिक बने हुए हैं। घर में भी उन्होंने ऐसा कोई खास काम नहीं किया है जिससे दर्शक उन्हें पसंद करें। अब इस वीकेंड कुछ ऐसा हो गया जिससे उनपर सलमान खान भड़क गए हैं। इस वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर बुरी तरह से फूटा है।

    देश के सबसे विवादित रियलिटी शो में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी हद भूल रहा है तो उसे असलियत दिखाई जाती है। कुछ ऐसा ही इस बार साजिद खान के साथ भी हुआ। इस बार साजिद खान को अपनी हरकतों से सलमान खान का गुस्सा झेलना होगा। सलमान खान ने बुरी तरह से साजिद को क्रिटिसाइज किया।

    आग बबूला हुए सलमान

    आग बबूला हुए सलमान : आने वाले एपिसोड में सलमान खान साजिद खान की बेहद बुरी तरह से फटकारेंगे। चैनल टीवी ने बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर सलमान खान बेहद बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने साजिद को हिपोक्रेट तक कह डाला। साफ शब्दों में बात करें तो साजिद के डबल स्टैंडर्ड की पोल सलमान खान ने खोल दी है। सलमान बोले कि साजिद घर में क्या कर रहे हैं। तो साजिद जवाब में कहते हैं कि वक्त आने पर पत्ते खोलूंगा। ये सुनकर भड़क gyr सलमान और उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहते हैं कि वक्त यहां पर नहीं मिलता है।

    जमकर लगाई क्लास

    जमकर लगाई क्लास : सलमान साजिद खान की ‘क्लास लगाते हुए कहते हैं कि आपको निकालने का कारण आप खुद ही दे रहे हो। बात समझ में आ रही है। तुम हिपोक्रेट जैसे लग रहे हो। स्टैंड लेते हो और फिर स्टैंड बदल देते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड्स।’

    गौतम को दी थी गंदी गालियां

    गौतम को दी थी गंदी गालियां : जब गौतम विज कैप्टन बने और घर का सारा राशन दांव पर लग गया, तब साजिद के मुंह से गौतम के लिए गंदी गंदी गालियां निकली थी। इसके पहले साजिद का ये रूप घर में अब तक कभी नजर नहीं आया था।

    साजिद खान ने दिखाई मिडिल फिंगर

    साजिद खान ने दिखाई मिडिल फिंगर : हालांकि, कैप्टेनसी के दौरान गौतम ने सभी घर वालों को नाश्ता, लंच और डिनर देने की पूरी कोशिश की। शिव, एमसी स्टैन, निमृत कौर, अब्दू रोजिक और गोरी नागोरी साजिद के साथ खड़े नजर आए और बाकी ने खाना नहीं खाया। जब गौतम विज साजिद को उनकी ड्यूटी बताने गए, तो साजिद ने गौतम को मिडिल फिंगर दिखाकर गालियां दी।

    [rule_21]

  • काचा बादाम फेम भुबन ने दिखाया अपना रौब! कहा – ‘मूंगफली बेचने के दिन गए..अब मैं सेलिब्रिटी हूं..


    डेस्क: कच्चा बादाम जैसे पॉपुलर ट्रेंड पर बने विडियोज किसने नहीं देखे होंगे। इस वायरल गाने से पॉपुलर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को भी अब लगभग सब कोई जानता है। भुबन का कच्चा बादाम गाना रातों रात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, हिस्से वो रातों-रात सितारा बन गए हैं। इस बाटब्का अंदाजा खुद भुबन को भी नहीं था कि वह अपने गीत के साथ एक सेलिब्रिटी बन जाएंगे। बीते दिनों सोशल मीडिया पर काचा बादाम सॉन्ग बहुत फेमस हुआ था।

    इस गाने पर क्या आम क्या खास हर किसी ने रील बनाया है। आज तक इस गाने के बोल लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। इस गाने को किसी बहुत बड़े स्टार ने नहीं बल्कि बंगाल की गलियों में मूंगफली बेचने वाले एक शख्स ने गाया है, जिनका नाम है भुबन बादायकर।

    भुबन को भी इसका अंदाजा नहीं था कि उनके लफ्ज़ ऐसे वायरल हो जाएंगे कि वो एक सेलिब्रिटी बन जायेंगे। फिर देखते ही देखते भुबन स्टार बन गए। स्टार लाइफ जीते हुए भुबन को अब विभिन्न शो अपना हिस्सा बनाने के लिए बुला रहे हैं। अब जल्द ही वो नए गाने के साथ वापसी करने की तैयारी में हैं।  इतना ही नहीं वो अपने नए एल्बम को रिलीज करने की तैयारी में हैं। उनके मुताबिक, इस एल्बम में तीन गाने होंगे, जो उनकी लाइफ की जर्नी पर आधारित होंगे।

    मीडिया से बातचीत कर भूबन ने अपने नए एलबम के बारे में भी बात की है। इस दौरान उन्होंने एल्बम के नाम से पर्दा उठाया जो काफी दिलचस्प है। एलबम का नाम है- ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’, इस एल्बम के जरिए वो अपने जीवन के अब तक के सफर में बताएंगे।

    उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’ मेरे एल्बम का नाम है इसी में ही मेरी फेमस होने से पहले की कहानी शामिल है। ऐसा नहीं है कि अब मैं इस काम को नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं है। वह अब अपनी लाइफ को जीना चाहते हैं।’

    भुबन ने आगे बताया की अब उनके पास गाड़ी है। वो अपनी गाड़ियों से ही घिरे रहते हैं। अब को जीवन वो जी रहे हैं वो सच है और इसे भी वो गाने के जरिए दिखाना और बताना चाहते हैं। भुबन ने आगे बताया वह कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें लोग अब सुनना चाहते हैं।

    पश्चिम बंगाल के निवासी

    [rule_21]

  • Ramayan के ‘लव’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Reels में लहराते दिखे बंदूक..


    डेस्क : आपने रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ धारावाहिक जरूर देखा होगा, इस धारावाहिक ने अपने समय मे रामायण और राम के चरित्र को चरितार्थ किया था। इस धारावाहिक में सभी किरदारों ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी दिखलाई थी।

    लेकिन इस धारावाहिक में कुश का रोल करने वाले अभिनेता आज बुरे फसे हैं। हम बात कर रहे हैं इस धारावाहिक में कुश का रोल निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाटिल कि जो पेशे से एक बिल्डर हैं और शौकिया रील्स भी बनाते हैं ऐसे में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है अक्सर शो ऑफ वाले रील्स उनके इंस्टा पेज पर दिखाई देते हैं।

    पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया :

    पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया : सुरेंद्र पाटिल ने कुछ दिनों पहले बंदुखों का बेझिझक प्रदर्शन करने वाले वीडियो अपलोड किए थे उनकी ऐसी ही एक रील्स मोहसिन शेख नाम के एक ट्विटर यूज़र्स ने शेयर करते हुए महाराष्ट्र के DGP और थाणे पुलिस के ऑफिसियल हैंडल को टैग करते हुए तुरन्त कार्यवाही की मांग भी की जिसे पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए IPC की धारा 336,500, 170 और आर्म्स एक्ट 30 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिए हैं।

    [rule_21]

  • Sherlyn Chopra ने साजिद और सलमान खान पर लगाएं गंभीर आरोप – बताया योन शोषण में दोनों की मिली भगत


    साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए शर्ली चोपड़ा शनिवार को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं। लेकिन पुलिस ने शर्ली की मदद नहीं की। शर्ली ने दावा किया कि उसे पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि साजिद खान के सिर पर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का हाथ है।

    शर्लीन चोपड़ा बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री का पुरजोर विरोध कर रही हैं। शर्लिन ने पहले सलमान खान और मेकर्स से साजिद को शो से बाहर करने की गुजारिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो शर्लिन ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर निकालने के लिए पुलिस से मदद मांगी। लेकिन शर्ली को भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली.

    पुलिस ने दर्ज नहीं किया शर्लिन का बयान: शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने शनिवार को मुंबई के जुहू थाने पहुंची थीं. लेकिन पुलिस ने शर्ली की मदद नहीं की। शर्ली ने दावा किया कि उसे पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है।

    मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘साजिद खान के सिर पर सलमान खान के अलावा और कोई नहीं है। उनके साथ साजिद खान के बाल कोई खराब नहीं कर सकता। शर्लिन चोपड़ा ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी से अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया, लेकिन वह भी नहीं हुआ।

    “मैंने सहायक पुलिस आयुक्त को फोन किया और उनसे कहा, ‘जुहू पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है। पता नहीं क्या मजबूरी होगी। मेरा बयान न लेने के लिए ऊपर से कुछ दबाव रहा होगा। मैं सोच रहा हूं कि अगर किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम महिला के साथ क्या नहीं होगा। अपना दर्द बयां करते हुए शर्ली की आंखों से आंसू छलक पड़े।

    आपको बता दें कि मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बिग बॉस में कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान का विरोध किया था। शर्ली चोपड़ा भी साजिद खान को शो से हटाने की मांग कर रही हैं।

    [rule_21]

  • नव्या नंदा दे सकती हैं शादी किए हुए बिना बच्चे को जन्म…नानी जया बच्चन ने खोली परिवार की दबी बात


    यह सभी को पता है कि जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ कैसे रिश्ते हैं। उनकी पोती नव्या नंदा नवेली का पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ काफी लोकप्रिय है। ऐसे में शो में जया अब तक कई खुलासे करती आई हैं. हालांकि इस बार जया बच्चन ने रिलेशनशिप को लेकर बेहद दिलचस्प बातें कही हैं। वहीं वह अपनी पोती के बारे में कई ऐसी बातें शेयर करती हैं, जो उनकी पोती के साथ उनके बंधन को साफ तौर पर दर्शाती हैं और यह भी दर्शाती हैं कि जया बच्चन आज के जमाने की दादी हैं और इस पीढ़ी को वह कितनी अच्छी तरह समझती हैं।

    फैंस के लिए मिसाल हैं अमिताभ-जया: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का रिश्ता लाखों फैंस के लिए एक मिसाल है। ऐसे में हाल ही में जया बच्चन ने रिलेशनशिप को लेकर खास बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि किसी भी रिश्ते को अंत तक चलने के लिए शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है। जया बच्चन ने कही ये बात: अपनी पोती नव्या नंदा नवेली के मशहूर पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जया बच्चन ने बताया कि हमारे समय में हम रिश्तों के साथ इतना प्रयोग नहीं कर सकते। शारीरिक बनावट बहुत महत्वपूर्ण है।

    ‘नौसेना भले ही बिना शादी के: जया ने कहा कि प्यार, ताजी हवा और समायोजन पर आधारित रिश्ते अकेले नहीं टिक सकते। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि नव्या नवेली नंदा की शादी के बिना, उन्हें बच्चा पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रिश्तों के बारे में कही खास बातें: जया ने कहा, “लोग इस पर आपत्ति जताएंगे, लेकिन मेरा मानना ​​है कि शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है।” यह प्रयोग हमारे समय में नहीं हो सकता था, लेकिन आज की पीढ़ी कर सकती है और क्यों नहीं? यही बात दीर्घकालिक संबंधों के लिए भी जिम्मेदार होती है।

    युवाओं को दी खास सलाह: नई पीढ़ी को विशेष सलाह देते हुए जया ने कहा कि आज कहीं न कहीं भावनाओं की कमी है. मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपका कोई अच्छा दोस्त होगा जिसके साथ आप कई काम कर सकते हैं। जैसे मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। चलो शादी करते है। क्योंकि समाज यही चाहता है। ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर: मुझे शादी से पहले बच्चे पैदा करने में भी कोई आपत्ति नहीं है। मुझे वास्तव में कोई आपत्ति नहीं है। जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के बारे में भी खूब बातें कीं।

    फिल्म में नजर आएंगी जया बच्चन: श्वेता बच्चन जया और अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी संतान हैं। श्वेता बच्चन का जन्म 1974 में हुआ था और अभिषेक बच्चन का जन्म जय में हुआ था और अमिताभ ने जया बच्चन से शादी की थी, जो करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। फिल्म में रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी हैं। साल में रिलीज होगी फिल्म

    [rule_21]

  • Bharti Singh की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें – NCB ने कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट..


    Bharti Singh Drugs Case : अपनी बेहतरीन कॉमेडी के दम पर दिल जीतने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ मुंबई NCB ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती सिंह की तरफ से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आयी है, हालांकि इस कपल के फैन्स जरूर परेशान हो गए हैं।

    200 पेज की हैं चार्जशीट :

    200 पेज की हैं चार्जशीट : एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के खिलाफ कोर्ट में मुंबई NCB ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा भी मौजूद है। आपको याद दिला दें कि साल 2020 में इस कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन अब इस केस की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।

    क्या हैं पूरा मामला :

    क्या हैं पूरा मामला : आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को NCB ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर-ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 gm गांजा जब्त किया गया था। वहीं ये भी सामने आया था कि पूछताछ में इस कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था।

    [rule_21]

  • बिग बॉस 16 के अब्दुर रोजिक ने इस वजह से जीता साड़ी लड़कियों का दिल


    यूं तो शुरुआत से ही टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ जंग का अखाड़ा बन हुआ है, लेकिन एक कंटेस्टेंट है जिसे सभी का प्यार मिल रहा है. ये कंटेस्टेंट है इंटरनेशनल स्टार अब्दू रोजिक. एक-दूसरे से सभी कंटेस्टेंट्स झगड़ा कर रहे हैं और दुश्मन बने हुए, लेकिन हर कंटेस्टेंट्स के दिल पर अब्दू रोजिक राज कर रहे हैं. शो में उन्हें काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

    उनके साथ शो में मौजूद सभी लड़कियां फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. अब्दू को अब सभी हसीनाओं के बीच डांस करते हुए देखा जा सकता है. 19 साल के तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड में फुल फॉर्म में दिखाई देंगे. उनका पहला हिंदी सॉन्ग ‘छोटा भाईजान’ हाल ही में लॉन्च हुआ. उनकी आवाज का जादू अब बिग बॉस में गूंजेगी और उनकी आवाज में सभी हसीनाएं खो जाएंगी. इंस्टाग्राम अकाउंट पर कलर्स टीवी ने शेयर किए गए प्रोमो में इसका नजारा भी दिखाया है.

    वीडियो में देखा जा सकता है कि अपना गाना हैंडसम अब्दू रोजिक ‘छोटा भाईजान आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. खूबसूरत हसीनाएं उनके इर्द गिर्द डांस कर रही हैं. वहीं, अब्दू की फोटोग्राफर निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी बनी हुई हैं और वह उनके डांस मूव्स समेत सभी मोमेंट को कैप्चर कर रही हैं. वीडियो को देखने से पता चलता है कि अब बिग बॉस के रॉकस्टार अब्दू बन गए हैं.

    सभी कंटेस्टेंट्स के लिए रविवार का वार एपिसोड में जनता द्वारा पूछे गए सवालों का सामना किया गया. एक महिला ने इस दौरान कहा था कि अब्दू बच्चे नहीं हैं तो सभी घरवाले उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट ना करें. अपना गेम वह भी खेल सकते हैं. इस पर अब्दू ने कहा था कि वे बच्चे नहीं हैं और बिग बॉस में बच्चे नहीं आते हैं. वह आदमी हैं.

    [rule_21]

  • बस अब बहुत हुआ! Neha Kakkad ने उठाया फाल्गुनी पाठक के खिलाफ बड़ा कदम


    डेस्क: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के खिलाफ ऐसा कदम उठा लिया है जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। अपने गाने मैंने पायल है छनकाई का रिमिक्स वर्जन बनाने के ऊपर फाल्गुनी नेहा से काफी ज्यादा नाराज है। इस मामले को लेकर के फाल्गुनी लगातार नेहा के खिलाफ बोल रही हैं उन्होंने कहा कि यदि उनके पास अधिकार होता तो वह इसके खिलाफ नेहा पर केस भी कर देती तो वही एक इंटरव्यू में फाल्गुनी ने यह तक कह दिया कि उन्हें नेहा कक्कड़ का गाना सुनकर उल्टी तक आ गई।

    इसके चलते नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है जिससे नेहा कक्कड़ काफी ज्यादा परेशान है बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ के शो इंडियन आइडल के एक एपिसोड में फाल्गुनी पाठक गेस्ट बनकर आई थी, नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक का काफी अच्छा इंट्रो दिया था और इस शो की शूटिंग के दौरान सभी सिंगर्स ने साथ में गरबा भी करा था लेकिन अब नेहा कक्कड़ ने इस शो को प्रमोट करने से मना कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू से यह पता चला कि इस एपिसोड की शूटिंग ऑडिशंस के दौरान ही हो गई थी और उस समय नेहा और फाल्गुनी पाठक के रिश्ते काफी अच्छे थे लेकिन आने वाले समय में उन दोनों के रिश्तो में ऐसी कड़वाहट आ जाएगी और उसी समय इस एपिसोड की टाइमिंग इस तरह बैठेगी यह किसी को नहीं पता था लेकिन चलती हुई परिस्थितियों के दौरान नेहा कक्कड़ ने अब इस शो को प्रमोट करने से सख्त इनकार कर दिया है।

    शो के प्रमोटर्स ने नेहा कक्कड़ को समझाने का काफी ज्यादा प्रयास जारी रखा हुआ है लेकिन नेहा कक्कड़ अपनी बात से टस से मस नहीं होना चाहती हैं 1 एपिसोड की शूटिंग में काफी ज्यादा मेहनत व पैसा खर्च होता है और इसीलिए शो के सभी मेकर्स उसको मिलकर प्रमोट करते हैं और वहीं जहां नेहा कक्कड़ काफी बड़ी सिंगर मानी जाती हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है लेकिन इस शो के प्रमोशन को लेकर के उन्होंने साफ इनकार कर दिया है भड़की हुई फाल्गुनी पाठक तक नेहा कक्कड़ की यह बात भी पहुंचने में देर नहीं लगी कि अब देखना यह है कि नेहा कक्कड़ के इस कदम के ऊपर उनका क्या जवाब रहेगा।

    [rule_21]

  • भाभी जी घर पर हैं के और एक्टर की मौत पर गम में डूबे सभी कलाकार – इतनी सी उम्र में छोड़ा साथ


    डेस्क : भाभी जी घर पर हैं सीरियल के किरदारों के ऊपर मौत के बादल मंडरा रहे हैं अभी हाल ही में सीरियल के एक्टर दीपेश की मौत के गम से उभर नहीं पाए की सीरियल के दूसरे एक्टर जीतू गुप्ता के घर में भी मातम का माहौल छा गया है शो में डॉक्टर की भूमिका का किरदार निभाने वाले एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे आयुष की तड़प तड़प कर मौत हो गई है आपको बता दें कि जीतू गुप्ता के बेटे आयुष महज 19 साल के थे।

    भाभी जी सीरियल के सेट पर मातम बस गया है एक्टर सुनील पाल ने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर करते हुए आयुष के निधन की खबर की पुष्टि की है इसके साथ-साथ उन्होंने कई भावुक शब्द भी लिखे हैं और कहा कि भाभी जी घर पर हैं के मेरे भाई जीतू गुप्ता के बेटे आयुष अब नहीं रहे इसके अलावा जीतू गुप्ता ने भी अपने फेसबुक पेज पर अपने बेटे के निधन की जानकारी दी है।

    जीतू का बेटा कई दिनों से अस्पताल में था। जीतू गुप्ता राजू श्रीवास्तव के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं बता दे कि वह भी इलाहाबाद से थे और उनके बेटे का इलाज भी वही हो रहा था। राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद उन्होंने एक चैनल पर इंटरव्यू दिया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद उन्हें अपने जवान बेटे के शव को कंधा देना पड़ेगा। जवान औलाद का अपनी आंखों के सामने आपको यूं छोड़ कर चले जाना इस दुख से बड़ा संसार में कोई दुख नहीं होता और इस वक्त जीतू इसी दुख से गुजर रहे हैं हमारी जीतू के साथ प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें इस दुख से उभर पाने का साहस प्रदान करें।

    [rule_21]