Category: Entertainment

  • कपिल शर्मा ने तोड़ी अपनी शादी! परिवार के इस सदस्य को लगा झटका, वापस रिश्ता जोड़ने की कर रहे सास ससुर गुहार


    डेस्क : अब बस फैंस का इंतजार खत्म होने ही वाला है। द कपिल शर्मा शो सीजन 4, 10 सितंबर से आपके टीवी स्क्रीन पर होगा। कपिल शर्मा नए परिवार के साथ नए लुक और टशन में भरपूर तड़का लगाने वाले हैं। अब तक शो के जो भी प्रोमो सामने आए हैं, उन्हें काफी पसंद किया गया है। कपिल और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती के बीच नोकझोंक वाले सबसे मजेदार प्रोमो हैं। कपिल और सुमोना की खट्टी मीठी नोकझोंक को सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है। ये काफी एंटरटेनिंग प्रोमो वीडियो है।

    सबके प्यारे कप्पू शर्मा को इसमें उनकी पत्नी बिंदू को याद दिलाने की भरपूर कोशिश हो रही है, लेकिन कप्पू शर्मा हैं कि पत्नी से जुड़ी कोई भी बात वो याद नहीं करना चाहते हैं। इस कोशिश में कप्पू शर्मा के सास ससुर लगे हैं कि उनके दामाद को किसी तरह से अपनी पत्नी याद आ जाए। मगर कप्पू ने तो कुछ ऐसा याद करने से मना कर दिया है। प्रोमो में सुमोना कपिल से कहती हैं- शर्मा जी, साल पहले हमारी शादी हुई थी। जवाब में कपिल कहते हैं- लॉकडाउन में जो भी हुआ था वह कैंसिल। मैं वो नहीं मानता। अब ये जवाब सुन सुमोना चौंक जाती हैं और फिर कपिल के ससुर उन्हें याद दिलाने की कोशिश कराते हैं।

    कपिल को वे अपनी उंगली दिखाकर पूछते हैं ये कितने नंबर हैं? तब कपिल उनका तो सही जवाब देते हैं, लेकिन जब बीवी की तरफ इशारा किया जाता है तो वह कहते हैं- पता नहीं। कपिल कहते हैं- ये वाली, पर मैं नहीं मानने वाला, कोई और पीस है तो मुझे दिखाओ। फिर कपिल की सास कहती है- आपको याद है जैसे ही आप गेट पर पहुंचे थे, 11 सालियों ने आपकी आरती उतारी थी। इसके बाद कपिल कहते हैं- उसमें 1 असली थी, बाकी के 10 लड़कों को आपने साड़ी पहनाई थी। तभी सुमोना कहती हैं कि उसके बाद आपने मेरी मांग भरी थी और इतनी सी बात सुनते ही लाउड होकर कपिल कहते हैं- वो मुझे बिल्कुल याद नहीं है। वहीं इस सीन को वहां बैठी ऑडियंस और परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह काफी एंजॉय कर रहे थे।

    [rule_21]

  • क्यों उठ रही है सिंगर जुबीन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग- कर दिया ये असमाजिक काम


    डेस्क : जब भी हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार सिंगर्स की चर्चा की जाएगी तो उसमें जुबिन नौटियाल का नाम जरूर शामिल होगा। इसी बीच जुबिन नौटियाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर की जा रही है। इसके पीछे की वजह सिंगर का जय सिंह नाम के शख्स का म्यूजिक कॉन्सर्ट करना है, जो कि मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है।

    गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल के अपकमिंग म्यूजिक कॉन्सर्ट का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्टर समाने आया है। इस पोस्टर में जो शो का ऑर्गनाइजर है, उसका नाम जय सिंह लिखा हुआ है और इसी शख्स को लेकर सारा बवाल शुरू हुआ है। ये कई सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि भारत का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। आप इन यूजर्स के ट्वीट्स में ये जानकारी आसानी से देख सकते हैं। कई यूजर्स ने ये दावा भी किया है कि जय सिंह का असली नाम रेहान सिद्दिकी है।

    बताया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी से लेकर आतंकवादी संगठन आईएसआई से जय सिंह नाम का ये शख्स जुड़ा हुआ है। पुलिस इस क्रिमिनल को 30 साल से तलाश रही है। ऐसे में ट्विटर पर इस व्यक्ति के म्यूजिक कॉन्सर्ट को करने की वजह से जुबिन नौटियाल का नाम #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड कर रहा है।

    [rule_21]

  • Raj Kundra : पॉर्न केस में राज कुंद्रा ने लगाई कोर्ट से गुहार, बोले- ‘मेरा नाम हटाया जाए, मैं निर्दोष हूं….


    डेस्क : मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी मामले में बुरा फंसे थे। इनपर कई तरह के आरोप भी लगे थे। हालांकि बाद में इन्हें राहत भी मिल गई थी। अब राज कुंद्रा ने कोर्ट से गुहार लगाई है। राज ने गुहार यह लगाई है कि उन्हें अब इन आरोपों से बरी कर दिया जाए और केस से उनका नाम हटा दिया जाए। उनका कहना है कि वो निर्दोष हैं। लेकिन इस मामले में ओपोजिशन ने विरोध जताया है। ओपोजिशन ने अपने जवाब में कहा है कि हमारे पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी है और हम इस मांग का विरोध भी करते हैं।

    वहीं राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इस बारें में कहा है कि ‘हम लोग केस में बहस करने के लिए भी तैयार हैं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सच अब सामने आ चुका है।’ प्रशांत पाटिल ने कहा है कि भले ही प्रथम दृष्टया राज कुंद्रा पर केस बनता है लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वह इसमें शामिल थे। उन्होंने कहा है कि वह न्यायालय में इस मुद्दे पर बहस करेंगे जो तथ्यों पर आधारित होने वाला है।

    मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिज़नेस मैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के पहले मुंबई पुलिस ने फरवरी में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। आपको बता दे कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ 11 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

    [rule_21]

  • रैपर Yo Yo Honey Singh का पत्नी शालिनी तलवार से हुआ तलाख, एलीमोनी में मिले करोड़ो रूपए


    डेस्क : हनी सिंह पर पिछले साल उनकी पूर्व पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा और शादी में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अदालती कार्यवाही के बाद, वे अब कानूनी रूप से अलग हो गए हैं। हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने पिछले साल पूर्व के खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा मामले पर अदालत के बाहर एक समझौता किया है। शालिनी ने आरोप लगाया था कि उनके पति और उनके परिवार ने उन्हें शारीरिक, मौखिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण की कई घटनाओं का शिकार बनाया था।

    मामला पिछले साल दायर किया गया था और अदालत ने उन्हें अलग होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का समय दिया था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मामला एक निष्कर्ष पर पहुंच गया क्योंकि जिला अदालत साकेत ने उनकी तलाक की याचिका को स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनी ने अपने सेटलमेंट डील के तहत शालिनी को गुजारा भत्ता के तौर पर 1 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है।

    हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक :

    हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक : पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार अब कानूनी रूप से अलग हो गए हैं। दिल्ली की साकेत जिला अदालत में हनी ने सीलबंद लिफाफे में इस पूर्व पत्नी को गुजारा भत्ता के तौर पर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. वे अब अपने अलग रास्ते चले गए हैं। शालिनी द्वारा हनी पर घरेलू हिंसा और शादी में धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद वे सुनवाई के लिए कई बार कोर्ट में पेश हुए. उनके बयान दर्ज किए गए और आरोपों और जवाबी आरोपों की एक श्रृंखला का पालन किया गया।

    अब, वे व्यक्तिगत रूप से अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। अदालत की कार्यवाही में, 38 वर्षीय शालिनी तलवार ने दावा किया कि हनी सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में उसे कई बार पीटा और वह लगातार डर में रहती थी क्योंकि उसने और उसके परिवार ने उसे शारीरिक नुकसान की धमकी दी थी। अधिवक्ताओं के माध्यम से दायर याचिका में उसने कहा, “मानसिक उत्पीड़न और समय के साथ उस पर थोपी गई क्रूरता के कारण, वह मानसिक बीमारी जैसे डिप्रेशन के लक्षणों से भी पीड़ित थी और उन्होंने चिकित्सा सहायता भी मांगी।”याचिका में शालिनी ने विस्तार से बताया कि कैसे पिछले 10 वर्षों में हनी द्वारा उसका शारीरिक उत्पीड़न किया गया।

    उसने खुलासा किया कि कैसे हनी और उसके परिवार ने उसे मानसिक और भावनात्मक रूप से इतना तोड़ दिया कि वे स्वयं को “खेत के किसी जानवर के रूप में देखने लग गई थी , जो क्रूर व्यवहार करते हुए इधर-उधर चरता था”। शालिनी तलवार ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर कई महिलाओं के साथ अनौपचारिक यौन संबंध रखता था, अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनता था, और अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन जारी करने के लिए बेरहमी से उसे मारता था।

    उसने अदालत से घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत उसके खिलाफ आदेश जारी करने का अनुरोध किया। शालिनी ने अदालत से निर्देश मांगा कि वह अपने पति से उसके खिलाफ घरेलू हिंसा के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहे।

    [rule_21]

  • Sushmita Sen ने साबित किया की वह एक गोल्ड डिगर हैं, Lalit Modi का साथ छोड़ थामा पुराने आशिक का हाथ


    डेस्क : हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना करने वाले बिजनेस टाइकून ललित मोदी ने अभिनेता सुष्मिता सेन के साथ अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल तस्वीर को हटा दिया। दो महीने पहले सार्वजनिक किए गए रिश्ते के अंत की अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए अपना नाम हटाने के लिए अपना बायो बदल दिया। जैसा कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी के संबंधों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बंगाली दिवा हवा को साफ करने की जल्दी में नहीं है। इसके बजाय उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी रेनी के जन्मदिन समारोह से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और ऋतिक भसीन दोनों दोनों नज़र आ रहे हैं।

    सुष्मिता ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “4 सितंबर को मेरे #firstlove @reneesen47 ने अपना 23 वां जन्मदिन मनाया… #timeflies। परिवार के साथ रात के खाने से लेकर रेनी के सभी दोस्तों के साथ रात को नाचने तक … जन्मदिन की खूबसूरत लड़की ने हमारी सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया जो कि केवल वह कर सकती है !!! इतने प्यार और स्टाइल के साथ रेनी का जन्मदिन मनाने के लिए @ritik_bhasin और @145cafeandbar को धन्यवाद !!! तुम लोग कमाल हो… मैं तो फैन हूँ!!! यहाँ आपके लिए है शोना @ reneesen47। आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा !!! अलीशा और मैं हमेशा के लिए तुम्हारा रहूँगी !!!” तस्वीरों में सुष्मिता के साथ रेनी और अलीसा, साथ ही ऋतिक, रोहमन और अन्य मेहमान थे।

    रविवार को सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया। रेनी ने अपने सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को उनकी इंस्टाग्राम कहानियों पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। सुष्मिता सेन के पूर्व प्रेमी और मॉडल रोहमन शॉल ने भी रविवार को रेनी के लिए एक शुभकामनाएं पोस्ट कीं। रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि किड्डो 23 साल की हो गई। हैप्पी बर्थडे रेनस्टर।“ वहीं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहमन का शुक्रिया अदा करते हुए रेनी ने लिखा कि बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपको अगले साल के लिए एक नई तस्वीर भेज रही हूं।

    सुष्मिता सेन बेटी अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं – सुष्मिता ने 2000 में रेनी को गोद लिया था। जबकि अलीसा 2010 में परिवार में शामिल हुईं। बता दें कि रेनी ने एक लघु फिल्म के साथ अभिनय की शुरुआत की।

    [rule_21]

  • राजू श्रीवास्तव की तबीयत में हुआ सुधार , आंख खुलते ही पत्नी को छूने लगे कॉमेडियन


    दिल्ली एम्स में भर्ती देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने हेल्थ अपडेट देते हुए जानकारी दी कि जल्दी से राजू ठीक हो जाएंगे। अजीत सक्सेना ने बताया कि राजू भैया के हाथ पैर अब हिलने लगे हैं औऱ वे आंख खोलकर अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से बात भी करने की कोशिश कर रहे है।

    वे यह बताने की कोशिश करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे। बता दें कि अस्पताल में राजू को भर्ती हुए 27 दिन हो गए हैं। सक्सेना का कहना है कि उनकी पत्नी ही इंफेक्शन से बचाव करने के लिए राजू से मिलने जाती हैं। आकर वह बताती हैं कि राजू जी उनके हाथों छूते हैं, आंख खोलकर देखते हैं, एकदम नॉर्मल ढंग से देखते हैं।

    बता दें कि दिल्ली के एक जिम में 10 अगस्त को वर्कआउट करने के दौरान राजू को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते दिल्ली के एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था। राजू की सेहत के बारे में जानने के लिए पीएम मोदी और योगी अदित्यनाथ ने भी फोन कर हाल जाना था। साथ ही मेडिकल ट्रीटमेंट सही से देने की बात भी कही थी। इसके अलावा राजू की अच्छी सेहत के लिए मेगा स्टार अमिताभ बच्चन समेत कई उनके दोस्तों ने भी भगवान से कामना की।

    [rule_21]

  • 30 साल बाद बुरा हाल हुआ Rahul Roy का लड़खड़ाते हुए बेहोश नजर आए एक्टर


    डेस्क : बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त काफी चौका देने वाली खबर सामने आ रही है बॉलीवुड एक्टर राहुल राय को तो सभी जानते हैं बॉलीवुड में न जाने कितने ही कलाकारों और एक्टरों को चुप होते और खुद को बॉलीवुड की चकाचौंध में होते हुए देखा है। एक समय था जब बॉलीवुड में कदम रखते ही राहुल रॉय ने अपनी एक्टिंग और अपनी फिल्मों के दम पर तहलका मचा दिया था अपनी फिल्म जैसे आशिकी और उसमें दिए गए हिट गाने आज भी लोगों की जुबान से नहीं हटते।

    अपने करियर की इतनी बड़ी हिट शुरुआत के बाद आ गए दूसरी पिक्चरों के लिए उन्हें किसी बड़े डायरेक्टर रिया प्रड्यूसर ने अपने साथ काम करने के लिए नहीं रखा उनके साथ के बाकी कलाकार जैसे शाहरुख और अक्षय कुमार तो इस दौड़ में आगे निकल गए लेकिन वह काफी पीछे रह गए थे। अपनी इस दुख भरी दास्तां को छुपाते हुए राहुल ने कई साल बॉलीवुड का हिस्सा रह कर निकाल दिए आपको बता दें कि साल 2020 में राहुल को ब्रेन स्ट्रोक आया था उनकी हालत काफी ज्यादा नाजुक थी।

    जिंदगी और मौत की उस लड़ाई में राहुल ने अपनी जिंदगी वापस तो पाली लेकिन मैं पिछले राहुल की तरह वापस नहीं आ पाए हाल ही में उन्हें सपोर्ट कर आ गया बता दें कि उन्होंने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है और साथ ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म भी बना ली है इस इवेंट के दौरान जब राहुल मीडिया को वह अपने फैंस को दिखाई दिए तो सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई थी राहुल बाहर से तो काफी ज्यादा फिट लग रहे थे लेकिन अंदर से उनके हालात क्या है यह है साफ दिखाई दे रहा था।

    उनको दे करके यह कोई भी बता देगा कि अभी भी उनकी हालत ठीक नहीं है और वह अंदर से काफी ज्यादा बीमार बा परेशान है इवेंट के दौरान जब राहुल बातचीत करते नजर आए तो उनकी आवाज काफी ज्यादा नाजुक हो गई थी ठीक से शब्दों का चयन भी नहीं कर पा रहे थे और बोलते हुए उनकी आवाज में काफी ज्यादा कब-कब आहट वह डर साफ दिखाई दे रहा था। राहुल एक ऐसे मंजे हुए कलाकार हैं जिससे कई लोगों की पुरानी यादें जुड़ी हुई है वह आज भी लोगों के पसंदीदा एक्टर है और उन्हें देखकर लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान आ जाती है लेकिन अब उन्हें ऐसी हालत में देखना उनके फैंस के लिए काफी सावधान मुश्किल होगा ईश्वर से यही प्रार्थना है कि राहुल जल्द से जल्द ठीक हो जाए और अपनी पुरानी फॉर्म में वापस अपने फैंस के आगे आ पाएं।

    [rule_21]

  • बिना कपड़े के शीशे के सामने आई सोफिया अंसारी, बाथरूम से लीक हुई तस्वीरें


    सोशल मीडिया पर कई हसीनाएं हैं जो आग फैलाती नजर आ रही हैं। इन्हीं में से एक हैं सोफिया अंसारी जो आज भी अपने करिश्मे की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सोफिया अंसारी आए दिन अपनी हॉट फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. अब एक बार फिर सोफिया अंसारी ने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक फोटो शेयर की है. जिससे इंटरनेट पर काफी हलचल मची हुई है। उनकी इन तस्वीरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. सोफिया अंसारी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

    सोफिया अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. सोफिया अंसारी ने क्रॉप टॉप ब्लैक ट्राउजर पहना है। वहीं उन्होंने लाइफ में कभी भी ऐसा हेयर बन बनाया है जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं. इन फोटोज में सोफिया अंसारी फैन्स को मदहोश कर रही हैं. उन्होंने अपनी पतली कमर से फैन्स को मात दी.

    सोफिया अंसारी मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इस सेल्फी को देखना बंद नहीं कर पा रहे हैं. तस्वीर ने सोशल मीडिया का तापमान ऊंचा कर दिया है। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. वहीं लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा: “आप इसे भी क्यों पहन रहे हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा: ‘तुम अलग हो।’ यूजर्स ने ऐसे कई कमेंट्स किए हैं.

    [rule_21]

  • केआरके की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस के हिरासत में अभिनेता- नाबालिग को छेड़ने एवं प्रताड़ित करने का लगा आरोप


    अक्सर किसी ना किसी मामले को लेकर विवाद में घिरे रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके मुश्किलें इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को लेकर बीते दिनों किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कानूनी पचड़ों में फंसे की केआरके अब एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं। अभिनेता को हाल ही में मुंबई की वरसोवा पुलिस ने छेड़खानी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। रविवार 4 सितंबर को अभिनेता को एक पुराने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि केआरके खिलाफ जून 2021 में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और आईपीसी 509 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। अभिनेता पर आरोप है कि जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में उन्होंने शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी। बता दें कि पहले ही अभिनेता एक मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ यह नया मामला बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।

    दरअसल पिछले हफ्ते ही मंगलवार को मुंबई की मलाड पुलिस ने कमाल राशिद खान को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक केआरके को दुबई से आने के बाद ही एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बोरीवली में मजिस्ट्रेट की एक अदालत में उन्हें पेश किया गया था। इस दौरान केआरके को अदालत ने पुलिस हिरासत में दिए जाने के पुलिस के अनुरोध को खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

    [rule_21]

  • लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद बौखलाए आमिर खान- वीडियो पोस्ट करके हटा दी और हुए परेशान


    अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने के बाद सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर देखने को मिला। अब आमिर खान ने फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस से माफी मांगी। लेकिन लोगों ने उनको इस माफी के कारण फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

    बता दें आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिशियल हैंडल पर माफी मांगने का एक वीडियो हाल ही में जारी किया गया था, लेकिन कुछ देर में उसे डिलीट कर दिया गया। इसके बाद फिर उसे 5 मिनट के बाद फिर से पोस्ट कर दिया गया। ये देखने के बाद फैंस एक बार फिर से आमिर खान पर भड़क गए। साथ ही उन्हें दूबारा ट्रोल कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ़ से जारी इस वीडियो में माफी मांगी गई है और कहा गया है कि हम सब इंसान है और गलतियां हमसे ही होती हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में। कभी नहीं बात करने से। मैंने किसी भी तरह से अगर कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मन, वचन काया से क्षमा मांगता हूं। मिच्छामी दुक्कड़म’। ना ही आमिर खान की आवाज है और ना आमिर खान का चेहरा इस वीडियो में।

    जैसी ही वीडियो आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया, लोगों ने दुबारा आमिर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।एक यूजर ने इस वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा है कि अब माफी मांगने का कोई फायदा नहीं है। दूसरे ने लिखा कि माफी गलतियों की होती है, गुनाहों की नहीं।

    बता दें कि इस समय आमिर खान सैन फ्रांसिस्को में छुट्टियां मना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इससे पहले दावा किया गया था कि सुपरस्टार दो महीने के ब्रेक पर हैं और यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं। वह अपनी अगली फिल्म ब्रेक के बाद मुंबई वापस आने के बाद शुरू करेंगे।

    [rule_21]