Category: Entertainment

  • Jacqueline Fernandez ने पैसों के लालच में आकर, नहीं देखा सुकेश का अपराधिक अतीत, अब हो रहा पछतावा


    डेस्क : पिछले कुछ समय से जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम जुड़ने के बाद तो जैकलीन मुश्किलों में फंसती जा रही हैं। ईडी ने अब जैकलीन को लेकर चार्जशीट में ऐसा स्टेटमेंट दिया है जो एक्ट्रेस की मुसीबतें और बढ़ा सकती है। दरअसल, ईडी की चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ कहा गया है कि एक्ट्रेस ने न केवल जानबूझकर चोर सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज किया, बल्कि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी उसके साथ जारी रखा। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया कि जैकलीन के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और दोस्त को भी आर्थिक रूप से इस रिश्ते से फायदा हुआ है।

    बता दें कि फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर जेल में है और उससे पूछताछ की जा रही है। जैकलीन और सुकेश के रिलेशनशिप की कई खबरें आई थीं, लेकिन इसे एक्ट्रेस ने हमेशा गलत बताया है। इस केस में ईडी ने एक्ट्रेस को भी आरोपी बताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जो चार्जशीट दायर की है उसमें लिखा है कि अभी तक की इन्वेस्टिगेशन से जो पता चला है उसमें डायरेक्टली और इनडायरेक्टली क्राइम के प्रोसेस में जैकलीन शामिल रही हैं।

    ईडी ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जैकलीन के लिए उपहार खरीदने के लिए सुकेश ने पैसों का इस्तेमाल किया। यह उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा देकर निकाला था। एजेंसी ने चार्जशीट में यह भी कहा है कि जैकलीन ने लगातार अपना रुख सुकेश से मिले उपहारों के बारे में बदला है। कुछ चीजों की डिटेल तो उन्होंने दी, लेकिन सुकेश द्वारा उसके लिए खरीदी गई कुछ संपत्तियों से वह इनकार करती रहीं और अब उस पहलू पर भी जांच चल रही है।

    [rule_21]

  • मुन्नवर फारूकी ने जिंदगी को लेकर लिया बड़ा फैसला , कहा मैं सुसाइड करने जा रहा हू


    डेस्क : आज के समय में स्टैन्ड-अप कॉमेडियन्स काफी पॉपुलर हैं और कई लोग उनके शोज में जाते हैं। देश में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपने लिए कॉमेडी की दुनिया में एक नाम कमाया है और उन्हीं में एक नाम मुनव्वर फारूकी का है। पिछले कुछ समय से मुनव्वर फारूकी इस बात के लिए सुर्खियों में रहे हैं कि उनके लाइव शोज कई जगहों पर लास्ट मिनट पर कैंसिल कर दिए गए हैं। सबको हंसाने वाला ये कॉमेडियन इतनी परेशानियों में घिरा हुआ है कि अब वो आत्महत्या करना चाहता है। ये बात खुद मुनव्वर फारूकी ने कही है।

    कुछ समय पहले नई दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के एक शो को लास्ट मिनट कैंसिल कर दिया गया। मुनव्वर फारूकी ने शो के कैंसिल होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि इन सब कॉन्ट्रोवर्सीज से वो काफी टूट गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में यह बताया कि उनके दिमाग में कई बार यह बात आती है कि खुद के साथ वो कुछ कर लें, खुद को खत्म कर लें, अपनी जान दे दें। फिर उन्होंने सोचा कि मरने के बाद जहन्नुम नहीं जाना चाहते और इसलिए रुक जाते हैं।

    मुनव्वर फारूकी मानते हैं कि उनके दिमाग में कई बार आत्महत्या का ख्याल आया है, लेकिन इसके बाद वो सोचते हैं कि ये गलत है। उन्हें परेशानियों का सामना करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें तमाम दिक्कतों के बाद ही कुछ अच्छा मिल सकता है जीवन में और उन्होंने अब अपने अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली है। इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने कहा कि अब वो इतने वेवड़ों को झेल चुके हैं कि उन्हें अब आदत हो गई है।

    [rule_21]

  • पंजाबी सिंगर मूसेवाला को गोली मारने के बाद बीच पर जश्न मना रहे थे हत्यारे, देखें मस्ती करते हुए सबकी वायरल तस्वीरें


    डेस्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से अब भी उनके गांव में मातम छाया है। जबकि उनका हत्यारा उनकी मौत का जश्न मना रहा था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी गनमैन ने बीच पर गुजराती करेंसी के साथ जश्न मनाया. इन लोगों ने फोटोशूट भी करवाया था।

    आपको बता दें कि सिद्धू मुसेवला को मारने के बाद सभी मुजरिम सीधे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह गए, जहां उन सभी ने अपने मिशन के पूरा होने का जश्न मनाया। इसके अलावा, प्रतिवादी फोटो सेशन भी हुआ। इस बीच, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस ने उनकी तलाश जारी रखी। सामने आई फोटो में अंकित, दीपक मुंडी (एस्केप), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ ​​कुलदीप लाल शर्ट पहने हुए हैं। इनमें कपिल पंडित और सचिन ने शूटर को पंजाब से भगाने और हत्या के बाद छिपने में मदद की।

    इस हत्या के सिलसिले में मनसा पुलिस ने हाल ही में मुससेवाला हत्याकांड में अभियोग दर्ज किया था, जिसमें 20 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है। इन सबके बीच, सिद्धू मुससेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोय को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है और अगले 15 दिनों के भीतर पंजाब पुलिस द्वारा भारत को डिपोर्ट किया जा सकता है। बता दें कि 29 मई, 2022 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी गई थी।

    [rule_21]

  • सर्जरी से पहले ही राखी सावंत से नहीं रुका गया! नए बॉयफ्रेंड के साथ अस्पताल में की गंदी हरकत- देखें वीडियो


    सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ यानी एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी ही वजहों को लेकर छाई रहती हैं। उनका कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होता रहता है। इसी बीच राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब देखा जा रहा है।

    राखी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि मुझे किसी भी हालत में डांस नहीं छोड़ता #हॉस्पिटल प्री सर्जरी डांस…! फैंस और स्टार्स राखी सावंत के इस वीडियो पर कमेंट कर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    बता दें, इन दिनों राखी सावंत आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। अब अक्सर कपल को मीडिया के सामने एक साथ स्पॉट भी किया जाता है।

    [rule_21]

  • जल्द आ रही हैं Mirzapur Season 3 और Asur 2 जैसी दर्जनों सीरीज, देखें Upcoming Web Series की लिस्ट

    इसमें कोई दो राय नहीं है कि पैनडेमिक के बाद से दर्शकों का सिनेमा के प्रति नजरिया बहुत बदल गया है. सिनेमा फैन्स में अब मसाला फिल्मों की जगह कौन सी वेबसीरीज रिलीज हुई है? या वेब सीरीज का क्या कंटेंट था? अब इस बारे में ज्यादा चर्चा करते हुए देख सकते हैं. वेबसीरीज हो या OTT पर रिलीज हुई फिल्में दर्शको के लिए एंटरटेनमेंट की अब यही डोज है. फिल्ममेकर्स भी OTT प्लेटफॉर्म पर हिट हुई सीरीज के दूसरे, तीसरे सीजन को रिलीज करने में मेहनत कर रहे है.

    वेबसीरीज का पूरा सीजन वन टाइम वॉच में खत्म

    वेबसीरीज का पूरा सीजन वन टाइम वॉच में खत्म लीक से हट के और सेंसरशिप की केंची से दूर इन वेबसीरीज का क्रेज इस तरह है कि दर्शक वन टाइम वॉच में ही पूरा सीजन देख लेते हैं और फिर सीरीज की अगली पारी के लिए उत्सुक नजर आते हैं. OTT व्यूअर्स अब मिर्जापुर 3, असुर, द फैमिली मैन जैसी सुपरहिट रहीं वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आपको बता दें इस साल Amazon Prime Video, Netflix, Disney Plus Hotstar, Zee5 जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, मिस्ट्री और कॉमेडी जैसे कई जॉनर्स की नई सीरीज,फिल्में, सीक्वल्स, नए सीजन दस्तक देने को तैयार हैं.

    मिर्जापुर सीजन 3 Mirzapur Season 3
    रिलीज डेट :

    मिर्जापुर सीजन 3 Mirzapur Season 3
    रिलीज डेट :
    घोषित नहीं हुई है
    कहां देखें : अमेजॉन प्राइम वीडियो
    क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर के फैन्स के लिए गुड न्यूज है . जल्द ही इस हिट सीरीज के सीजन 3 के रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. एक बार फिर गुड्डू भैया और कालेन भैया को देखने का मौका आपको मिलेगा.

    असुर सीजन 2 Asur Season 2

    असुर सीजन 2 Asur Season 2
    कहां देखें वूट सेलेक्ट
    रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है
    अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाध जैसे स्टार्स की दमदार एक्टिंग वाली हिट वेबसीरीज असुर के दूसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये साइकोथ्रिलर जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है इसका संकेत फिल्म मेकर्स ने दे दिया है.

    फैमिली मैन 3 The Family Man 3
    रिलीज डेट :

    फैमिली मैन 3 The Family Man 3
    रिलीज डेट :
    नवंबर, 2022
    कहां देखें : अमेजॉन प्राइम वीडियो
    मनोज बाजपेई की हिट वेब सीरीज The Family Man की तीसरे सीजन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को इस सीरीज में मनोज बाजपेई का श्रीकांत तिवारी का किरदार बेहद पसंद आया था. आपको बता दें जल्द ही द फैमिली मैन 3 भी रिलीज होगी लेकिन इस सीरीज की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

    फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स Fabulous Lives of Bollywood Wives सीजन 2
    रिलीज डेट –

    फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स Fabulous Lives of Bollywood Wives सीजन 2
    रिलीज डेट –
    2 सितंबर 2022
    कहां देखें- नेटफ्लिक्स
    स्टार्स की पत्नियों की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड Fabulous Lives of Bollywood Wives के सीजन 2 का पहला प्रोमो जारी करके इस सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट ऐलान की गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज इस सीरीज का ये दूसरा सीजन है. आपको बता दें इस सीरीज में भावना पांडे, गौरी खान और करण जौहर की चिटचैट के कुछ सीन्स शामिल किए गए हैं.

    ‘जामताड़ा’ सीजन 2 Jamtara 2

    ‘जामताड़ा’ सीजन 2 Jamtara 2
    रिलीज डेट- 23 सितंबर 2022
    कहां देखें- नेटफ्लिक्स
    जामताड़ा सबका नंबर आयेगा छोटे शहरों के युवा दोस्तों की कहानी है जो फ़िशिंग रैकेट में शामिल हैं. जामताड़ा, झारखंड के स्कैमर्स पर आधारित है, जो देश भर के लोगों के बैंक खातों के कई फंडों का गबन करते हैं.