Category: Fast Bowler

  • शमी की पत्नी के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी, TTE पर लगाए बदतमीजी के गंभीर आरोप


    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में देरी से शामिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) है. शमी से तलाक होने के बाद उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह किसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी-

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी- अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हसीन जहां ट्रेन में बिहार से कोलकाता वापस आ रही थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए टीटी पर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हसीन जहां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी में बिहार (कटिहार) गई थी, जहां फ्लाइट्स की सुविधा नहीं थी. जोगबनी ट्रेन से कोलकाता वापसी कर रही थी. मेरा सीट नंबर 6 था, ट्रेन में ऊपर वाली 7 संख्या सीट खाली थी. एक अन्य पैसेंजर ने मुझसे कहा मैडम इसी में सो जाएं तभी मैंने सीट बदली और दूसरी जगह सो गई. जब मालदा स्टेशन आया तभी वहां एक टीटी या टीसी एक बंदे को लेकर आया और मुझसे बहुत गलत तरीके से पूछताछ की. मुझे हटने के लिए बोला और मेरी सीट से मेरा मोबाइल फेंक दिया.”

    उन्होंने आगे लिखा, “मैंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की. अगला स्टेशन फरक्का से पुलिस टीम आई मेरी शिकायत सुनी और पूरी पुलिस ने मेरी सुरक्षा पूरे रास्ते में की और कोलकाता मैं पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची. रेलवे पुलिस टीम को मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन इस व्यवहार से बहुत परेशान हूं. पता नहीं साधारण पब्लिक के साथ यह लोग कैसे व्यवहार करते होंगे.”

    [rule_21]

  • सैलून चलाने वाले के बेटे का दमदार प्रदर्शन, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बनेगा हथियार


    ईरानी कप में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में युवा गेंदबाज कुलदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया अब तक उन्होंने टीम के लिए बेहद सटीक गेंदबाजी की है मुकाबले के पहले दिन मुकाबले के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही टेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के सामने सौराष्ट्र के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और महज 98 रन के स्कोर पर स्वराज के टीम ऑल आउट हो गई.

    कुलदीप सेन का धमाकेदार प्रदर्शन-

    कुलदीप सेन का धमाकेदार प्रदर्शन- सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के मुकाबले में बेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया उनमें से कुलदीप से भी रहे विपक्षी टीम परवाह कहर बनकर टूटे शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट झटका इस दौरान कई करो मेरे 5.85 कर रहा 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुलदीप से ने 1 ओवर मेडन डाला. स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (1), प्रेरक मांकड़ (9) और पार्थ भट (1) कुलदीप सेन का शिकार बने. उनके अलावा उमरान मलिक और मुकेश कुमार ने भी कमाल की गेंदबाजी की. खराब बल्लेबाजी के की वजह से सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर सिमट गई.

    सैलून में काम करते हैं कुलदीप सेन के पिता-

    सैलून में काम करते हैं कुलदीप सेन के पिता- 28 अक्टूबर 1996 में रीवा के गांव हरिहरपुर में हुआ था. कुलदीप के पिता रामलाल सेन सिरमोर की सैलून की दुकान है. इस युवा गेंदबाज के दो भाई है और वो सबसे बड़े हैं. दूसरे नंबर का भाई मध्यप्रदेश पुलिस में हैं जबकि तीसरा भाई जगदीप सेन कोचिंग चलाता है.

    साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप सेन 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदबाजी की है. कुलदीप सेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 28 पारियों में 44 विकेट लिए हैं. एशिया कप 2022 में उन्हें बतौर नेट बॉलर टीम में जगह मिली है. अब फैंस को उस पल का इंतजार है, जब वह टीम इंडिया के दल में उनको शामिल किया जाएगा और वह भारतीय टीम के लिए डेब्यू करेगें.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]