Category: Former Cricketer

  • क्या धोनी की वजह से खत्म हुआ इरफान पठान का करियर? इरफान ने खुद ही किया खुलासा


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन उनके चाहने वालों की गिनती कम नहीं हुई है. इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल से हैं एम एस धोनी के नेतृत्व में कई खिलाड़ियों ने शानदार मुकाबला संख्या लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आज भी इरफान पठान जैसे खिलाड़ी का कैरियर खत्म करने के लिए एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहराते हैं इसी कड़ी में इरफान पठान ने एक ऐसे ही ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    कपिल देव से होती थी तुलना-

    कपिल देव से होती थी तुलना- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की गिनती सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में की जाती थी. अपनी स्विंग और पेस के साथ-साथ ही इरफान बल्ले से भी कमाल दिखाते थे. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी तुलना कपिल देव से की जाने लगी. हालांकि बाद में वह टीम से इस तरह बाहर वे कि फिर जगह नहीं बना पाए. बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 9 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

    धोनी-पठान को लेकर ट्वीट हुआ वायरल-

    धोनी-पठान को लेकर ट्वीट हुआ वायरल- ट्विटर पर हाल ही में एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट किया. उसने अपने ट्वीट में लिखा, “जब भी मैं इरफान पठान को देखता हूं मैं एमएस धोनी और उनके मैनेजमेंट को और कोसता हूं. भरोसा नहीं हो रहा है कि इरफान पठान ने सिर्फ 29 साल की उम्र में लिमिटेड ऊपर क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेला था. यह बिल्कुल सही नहीं है. सातवें नंबर के लिए कोई भी टीम इरफान पठान को लेना चाहेगी, लेकिन भारत ने रवींद्र जडेजा यहां तक कि स्टुअर्ट बिन्नी को उनसे ऊपर मौका दिया.”

    इरफान ने दिया यह जवाब-

    इरफान ने दिया यह जवाब- इरफान पठान ने जब या ट्वीट देखा तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी इस ट्वीट पर अपने जवाब से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए इरफान ने लिखा, “किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार मत ठहराइए. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.”

    [rule_21]

  • VIDEO: जयपुर में MS Dhoni ने की शाही कार की सवारी, कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़


    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों जयपुर में है. पिंक सिटी में एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल कप्तान एमएस धोनी 23 सितंबर को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कप्तान धोनी ने जयपुर में खुली कार की सवारी की. इस दौरान फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इससे पहले जब एयरपोर्ट पहुंचे थे तब भी फैंस लंबी तादाद में वहां मौजूद थे.

    दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर का है. इस वीडियो में पूर्व कप्तान एमएस धोनी शाही कार की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल कार ऊपर से खुली थी, जिसके वजह से वहां मौजूद फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देख सकें. वहीं, कैप्टन कूल ने भी हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि धोनी किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    गौरतलब है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. साल 2013 में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनी. वहीं उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

    [rule_21]

  • पूर्व हेड कोच ने भारतीय टीम को लगाई लताड़, कहा- “ जडेजा नहीं, कोई प्रतिभा नहीं, ऐसे कैसे जीतेंगे मैच”


    तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल नहीं हुए.

    खराब गेंदबाजी के साथ साथ भारतीय टीम की फील्डिंग भी औसत ही रही. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन अहम कैच छोड़े जिनमें एक कैच प्लेयर ऑफ द मैच बने कैमरून ग्रीन का था. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार (52) और हर्षल पटेल(49) ने मिलकर 8 ओवरों में कुल 101 रन खर्चे. यह सभी चीजें भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रही.

    अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम में आप अभी देखेंगे तो कोई प्रतिभा (बेस्ट फील्डर) नहीं दिखती. रविंद्र जडेजा टीम में नहीं है, कोई एक्स- फैक्टर नहीं है. ऐसे में कैसे मैच जीते जायेगें.

    शास्त्री ने कहा, “बतौर फील्डिंग पिछले 5-6 सालों की टॉप भारतीय टीमों के आसपास भी नहीं है मौजूदा टीम. बड़े टूर्नामेंट में इसका बुरा असर पड़ेगा. इसका मतलब है कि आपको बैटिंग में 15-20 रन ज्यादा बनाने होंगे. क्योंकि आप मैदान में देखेंगे प्रतिभा कहां है? रवींद्र जडेजा नहीं है एक्स फैक्टर कहां हैं?” शास्त्री ने आगे कहा, “टीम का फील्डिंग स्टैंडर्ड देखकर मैं आज सबसे ज्यादा निराश था. मेरा मतलब है कि यह बहुत ही लचर थी. जब फील्डिंग की बात आती है, तो आपको बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराने की जरूरत है.”

    [rule_21]