Category: Giriraj singh

  • गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता लगातार जदयू और आरजेडी पर हमलावर हैं. खासकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि महागठबंधन और दूसरी विपक्षी पार्टियों को घेरने वाले गिरिराज सिंह अब अपने बयानों से ही घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों का समर्थन करती है, यहां तक कि मोदी सेना को गाली भी देते हैं. गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आख़िरकार सच जुबान पर आ ही जाता है.

    दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगा दिया. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकियों का साथ देते हैं और सेना को गाली भी देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ख़ालिस्तान के एजेंडे को स्थापित करना चाहता है ये आज से नहीं जब से मोदी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवादियों का समर्थन किया और सेना को गाली दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं.

    मोदी सरकार द्वारा आतंकियों का समर्थन करने और सेना को गाली देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो सच बात थी गिरिराज सिंह ने जुबान पर ला दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हमने तो बीजेपी का पूरा खेल ही बदल दिया उनका पूरा सफाया हो जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आतंकियों के लिए कहते थे. एक सर के बदले दस सर लाएंगे. आज क्या हालात है. प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना तो देश ने नहीं देखा, आठ वर्ष हो गए. अब उनके मंत्री गिरिराज सिंह ने जो कहा-सच बात थी वह जुबान पर आ गया.

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में गलबहियां सरकार बनने के बाद चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा उपमुख्यमंत्री हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश 15-20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 2010 में जदयू ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उनकी पार्टी के 43 विधायक हैं. गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज तक जदयू कभी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में नहीं उतरी और बात की जा रही है पीएम मोदी को हराने की. बिहार में सियासी गठबंधन बदलने के बाद से ही गिरिराज सिंह लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं.

    The post गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया appeared first on Live Cities.

  • KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना सीएम केसीआर के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केसीआर बिहार आकर नीतीश कुमार को भरी सभा में हमारे मुख्यमंत्री का चीर हरण करके चला गया, उठक बैठक कर चले गए. यह बदनामी बिहार की आवाम की हुई है यह मुख्यमंत्री की बदनामी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह दृश्य किसी से छुपा हुआ नहीं है. मुझे लग रहा था कि शायद केसीआर नीतीश बाबू की नाम की घोषणा करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भाजपा से अलग होकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश बाबू गए तो पहला नाम डंका पीटा कि केसीआर का फोन आया. लगा कि यह केसीआर का फोन नहीं है बल्कि यूनाइटेड नेशन का फोन आ गया. कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है यह पता चल गया केसीआर वह भी उम्मीदवार हैं, नीतीश बाबू भी उम्मीदवार हैं कोई किसी का समर्थक नहीं है ना कोई प्रस्तावक है. सभी उम्मीदवार ही हैं, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई यह जो मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है वह डराने वाला हुआ है.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण नीतियों पर चर्चा हुई है जो केसीआर वहां सर तन से अलग करवाने का आंदोलन चला रहे हैं. उसी तरह नीतीश बाबू के राज में भी जब हम शासन में थे तब भी हम ने विरोध किया था पीएफआई का बिहार एक स्लीपर सेल बन रहा है. कमरे में जो घोषित हुआ है वह हुआ है सर तन से जुदा करने का अभियान चलाया हूं आप इस्लामिक कानून लगा रहे हैं. बिहार में देश में यह आंदोलन चलेगा और हिंदू मुक्त भारत अभियान चलाएंगे जो भारत को कबूल नहीं है.

    पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कौन जुमला कौन सा आश्वासन मैं पहले भी कहा था और आज भी चुनौती के साथ कर रहा हूं मुख्यमंत्री जी आपके पेट में और लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश कुमार और लालू यादव ओवैसी की राजनीति करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं आप पोस्टर लगाएं लेकिन किसी राजनीतिक दल के गठबंधन से किसी को वोट नहीं मिलता है. वोट जनता के पास में है. जनता जिसको आशीर्वाद देती है वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 13 में भी तो नीतीश कुमार अलग हुए थे.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू आज तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए जो 2000 में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन हम प्रधानमंत्री इनको नहीं बना सकते हैं और यह अंतिम मुख्यमंत्री हैं आगे वह मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. इतने साल राज्य करने के बाद एक बार भी अकेले दम पर सरकार नहीं बना पाए. पूरे देश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होगा जो इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी सरकार नहीं बनाई होगी. जो मुख्यमंत्री का मटेरियल नहीं बन पाया तो पीएम मैटेरियल क्या होगा, पीएम किसी कार्यालय में प्रोजेक्ट होता है. पोस्टर पर प्रोजेक्ट होता है आज नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीता है मरता है पूरी दुनिया में उसने दिखा दिया है.

    वहीं गिरिराज सिंह ने यूपी में मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि मदरसा का सर्वे उत्तर प्रदेश में योगी जी करा रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उनके मंत्री ने कहा है कि गरीब मुसलमान को अच्छी शिक्षा मिले विज्ञान युक्त शिक्षा मिले हम सर्वे करेंगे. पेट में दर्द हो रहा है जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कट्टरपंथी राजनीति करते हैं उनको पेट में दर्द हो मैं तो कहता हूं बिहार में भी बिहार नेपाल से जुड़ा हुआ है सीमा है बिहार बांग्लादेश से सीमा सटा हुआ है. इसलिए यहां भी हार मदरसे का हर मस्जिदों का सर्वे होना चाहिए. यह कौन रजिस्टर्ड है कौन अन रजिस्टर्ड है कौन इसमें रोहिंग्या है. कौन बाहरी है घुसपैठिए है. आज राज्य और देश के लिए जरूरी है. बिहार सरकार को यह काम करना चाहिए .यह सरकार नहीं करती है इसका मतलब है तुष्टिकरण की राजनीति और चला है.

    The post KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता बारी-बारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेता मंत्री बर्खास्त करने और सीएम से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी की बात को कौन मानता है. इस बीच राजनीतिक बवाल के बीच आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बहाने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. आरजेडी सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि गिरिराज सिंह जैसे 100 हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा.

    आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जुबान में ही जहर है. वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मनोज झा ने सवालिया लहजे में पूछा कि किया इसी भाषा की वजह से नरेंद्र मोदी ने इन्हें सरकार में रखा है? गिरिराज सिंह को चाहे कोई विभाग दिया जाए, उनका एक ही विभाग है समाज में जहर कैसे फैलाया जाए? जहर के कारोबारी अमृतकाल के महत्व को नहीं समझ सकते.

    मनोज झा ने नसीहत देते हुए कहा कि गिरिराज जी जितनी जल्दी इन बातों को समझ उतना अच्छा रहेगा. नहीं तो बेगूसराय की जनता उन्हें समझा देगी.वहीं बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा कि जंगलराज सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह की जुबान से परिलक्षित होती है. आक्रामक मुद्रा में उन्होंने तंज कसा कि उनके जैसे 100 आदमी हो गए तो सही में जंगलराज आ जाएगा. दरअसल बीजेपी के नेता लगातार महागठबंधन सरकार पर जंगल राज का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जंगल राज वालों के साथ हाथ मिला लिया.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंत्री को यह कहते हुए बर्खास्त करने की मांग कर डाली कि मंदिर के बाहर जब लिखा तो मंसूरी क्यों गर्भ में चले गए. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार ने मुसलमान मंत्री को मंदिर में ले जाकर हिंदुओं का अपमान किया है क्योंकि उन्हें हिंदुओं को अपमानित करने में मजा आता है. जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नास्तिक बताते हुए राज्य में हिंदुत्व को असुरक्षित करार दे दिया.

    The post गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला appeared first on Live Cities.

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए पूछा है कि बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका बचाव किया है.

    विष्णुपद मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है. वहीं रोहिणी आचार्य ने इन आरोपों पर बचाव करते हुए कहा है कि जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है. मुख्यमंत्री जी को इसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब appeared first on Live Cities.