Category: Gold Price

  • Gold खरीदने में ना करें देरी – अब 29758 रुपये में खरीदे 10 ग्राम सोना


    Gold Rate : करवा चौथ के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में काफी जबरदस्त रौनक देखने को मिली। अब दिवाली और धनतेरस भी आने वाले हैं। करवा चौथ के दिन गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गयी । जबकि चांदी कीमत में गिरावट का दौर जारी ही रहा। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार को गोल्ड 51000 रुपये प्रति 10 Gm और चांदी 57000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के करीब बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 22800 रुपये जाकर सस्ता मिल रही है

    गुरुवार को गोल्ड (Gold Price) 114 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Rate) 19 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 18 रुपये सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 510 रुपये प्रति किगर की दर से सस्ता होकर 57104 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 114 महंगा होकर 50869 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 112 रुपया महंगा होकर 50665 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 104 रुपया महंगा होकर 46596 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 86 रुपया महंगा होकर 38152 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 66 रुपये महंगा होकर 29758 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था

    [rule_21]

  • Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! अचानक ₹5400 सस्ता हुआ सोना, जानें – 10 ग्राम का नया रेट..


    Gold Rate : करवा चौथ का पतित पावन पर्व कल यानी गुरुवार को है। इससे पहले मंगलवार को सोने (Gold ) के साथ-साथ चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold ) गिरकर 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    मंगलवार को सोना (Gold Price) 384 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 645 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 1335 रुपये सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1899 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 58949 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 384 सस्ता होकर 50736 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 382 रुपया सस्ता होकर 50533 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 352 रुपया सस्ता होकर 46474 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपया सस्ता होकर 38052 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपये सस्ता होकर 29681 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • करवा चौथ से पहले ₹5080 सस्ता हुआ Gold – अब 30000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम


    Gold latest Rate : कारवा चौथ का पावन पर्व इसी गुरुवार को है। इससे पहले सोमवार को गोल्ड(Gold) के साथ-साथ चांदी कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी, इस कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को गोल्ड (Gold) 51120 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58949 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5000 और चांदी 21000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    सोमवार को गोल्ड (Gold Price) 645 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Rate) 73 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 1899 रुपये सस्ता होकर 58949 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 178 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 645 सस्ता होकर 51120 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 643 रुपया सस्ता होकर 50915 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 591 रुपया सस्ता होकर 46826 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 483 रुपया सस्ता होकर 38340 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 378 रुपये सस्ता होकर 29905 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • विजयादशमी पर 7वें आसमान पर Gold – चांदी भी उछला, जानें – ताजा भाव


    डेस्क : आजकल त्योहारों के सीजन में एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में तेजी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई।

    इस तेजी के बाद सोना 51300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के ऊपर ही बिक रही है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4900 और चांदी 18000 रुपये तक सस्ता मिल रही है। सोमवार को सोना (Gold Price) 899 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 51286 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ।

    जबकि, पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 85 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50387 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 3717 रुपये महंगा होकर 61034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 979 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 57317 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 899 महंगा होकर 51286 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 896 रुपया महंगा होकर 51081 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 823 रुपया महंगा होकर 46978 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 675 रुपया महंगा होकर 38465 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 526 रुपये महंगा होकर 30002 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – मार्केट में आई भारी गिरावट, जानें – 10 ग्राम का नया भाव..


    Gold Rate : त्योहारी सीजन में एकबार फिर से सोने के चांदी की चमक लौटने लगी है। लगातार गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से पीली धातु की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 50,302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56,338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।

    दो दिन बाद जारी होगा नया रेट

    दो दिन बाद जारी होगा नया रेट : आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

    शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट

    शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट : पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50,003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56,338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1,134 रुपये प्रति किलो की रेट से बढ़कर 55,658 रुपये प्रति किलो तक गई थी।

    हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

    हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना : सोना खरीदते समय ग्राहकों को इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत में एकमात्र एजेंसी है जो हॉलमार्क निर्धारित करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, नियम और विनियम के तहत काम करती है।

    [rule_21]

  • नवरात्रि में सोना खरीदने वाले की बल्ले बल्ले! अचनाक 6695 रूपए सस्ता Gold, जाने – नया रेट..


    अगर आप भी नवरात्रि के मौके पर सोने या सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबार के तीसरे दिन बुधवार को चांदी के साथ सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इस कटौती के बाद सोना फिलहाल 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54524 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है।

    इतना ही नहीं सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6600 रुपये और चांदी 25400 रुपये सस्ता हो रहा है। बुधवार को सोना 24 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ वहीं चांदी 867 रुपये सस्ता होकर 54524 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 17 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55391 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 49505 रुपये, 23 कैरेट सोना 24 रुपये बढ़कर 49307 रुपये, 22 कैरेट सोना 22 रुपये 45347 रुपये, 18 कैरेट सोना 18 रुपये बढ़कर 37129 रुपये हो गया। सोना फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6695 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25456 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

    [rule_21]

  • Gold Price : सोने की कीमत में हुई रिकॉर्डतोड़ गिरावट, तुरंत करें खरीदारी, जानें 10 ग्राम का क्‍या है भाव


    Gold Price : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में बुधवार 21 सितंबर को लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के भाव घटे हैं, जबकि भारतीय वायदा बाजार में सोने के भाव में कमी आई है। पर आज चांदी की कीमत में उछाल देखा गया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी आज 0.42 फीसदी का उछाल दिखा।

    सोने-चांदी की क्या है कीमत?

    सोने-चांदी की क्या है कीमत? हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 22 रुपये गिरकर 49,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी की कीमत में 234 रुपये बढ़कर प्रति किलो 56,577 रुपये हो गया है। सोने में आज कारोबार 49,189 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ, जबकि चांदी में आज ट्रेडिंग 56,578 रूपए से खुली थी।

    मंगलवार को क्या थी कीमत?

    मंगलवार को क्या थी कीमत? बीते दिन एमसीएक्‍स पर सोना 91 रुपये गिरकर 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी का वायदा भाव भी 319 रुपये लुढ़क गया था और इसका भाव 56,365 प्रति किलोग्राम पर आ गया था। मतलब सोने की कीमत में लगातार की भारतीय बाजार में देखी जा रही है।

    अंतरराष्‍ट्रीय बाजार का क्या है हाल?

    अंतरराष्‍ट्रीय बाजार का क्या है हाल? अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी ग्लोबल मार्केट की बात करें तो बुधवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में गिरावट देखी गई है। बुधवार को सोने कि कीमत में जहां 0.71 फीसदी की गिरावट दिखी वहीं चांदी की कीमत में भी 1.08 फीसदी की नरमी दर्ज की गई। आज सोने का भाव 1,663.35 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का हाजिर भाव गिरकर 19.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

    [rule_21]

  • Gold Price : सोना खरीदना है तो बिलकुल न करें देरी, इतने हजार सस्ते में तुरंत करें खरीदारी, जानिए ताजा भाव


    Gold Price : त्योहारों के मौसम की शुरुआत लगभग हो चुकी है। दुर्गापूजा और दिवाली जैसे त्योहार आने ही वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ता सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत बढ़ियां मौका है। सोने की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

    आलम यह है कि शुक्रवार को सोने और चांदी का रेट ग‍िरकर छह महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंच चुका है। इससे पहले फरवरी 2022 में सोने के दाम टूटकर 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ चुका था। भारतीय सर्राफा बाजार में फिलहाल सोना 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55144 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6800 और चांदी 24700 रुपये सस्ता बिक रही है।

    शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट

    शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट बता दे कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किया जाता हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 374 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 49926 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं अगर चांदी (Silver Price) की बात करे तो 1186 रुपये सस्ता हुआ और 55144 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 20 रुपये सस्ता हुआ और 56330 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 585 सस्ता हुआ और 49341 रुपये पर बंद हुआ, 23 कैरेट वाला सोना 582 रुपया सस्ता हुआ और 49144 रुपये पर बंद हुआ, 22 कैरेट वाला सोना 536 रुपया सस्ता हुआ और 45196 रुपये बंद हुआ, 18 कैरेट वाला सोना 439 रुपया सस्ता हुआ और 37006 रुपये पर बंद हुआ और 14 कैरेट वाला सोना 343 रुपये सस्ता हुआ और 28864 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    ऑलटाइम हाई से सोना 6800 और चांदी 24700 रुपये मिल रहा है सस्ता

    ऑलटाइम हाई से सोना 6800 और चांदी 24700 रुपये मिल रहा है सस्ता सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6859 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई रिकॉड बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24736 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो रहा है।

    [rule_21]

  • Gold Price : सोना खरीदना है तो बिलकुल न करें देरी, इतने हजार सस्ते में तुरंत करें खरीदारी


    Gold Price यदि आपको भी सोना चांदी या गहने खरीदने के योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बीते कुछ दिनों में दोनो ही धातुओं की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। वर्तमान की बात करें तो सोना 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54700 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार कर रहा है। मालूम हो सोना इस समय अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5600 और चांदी 27500 रुपये सस्ता मिल रही है।

    आज यानी सोमवार से कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी गई थी। तो आज के सबके लिए ध्यान देने वाली बात ये होगी कि हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

    शुक्रवार को इस रेट पर बंद हुआ सोना

    शुक्रवार को इस रेट पर बंद हुआ सोना पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 25 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करती।

    वहीं चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज जारी हुए ताजा धातुओं के रेट से हम आपको अपडेट कराते रहेंगे।

    [rule_21]