Category: Gold Price Update

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम, अब 4362 रुपये कम में करें सोना की खरीदारी..


    डेस्क : इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। शरद पूर्णिमा के बाद अब लोग करवा चौथ का इंतजार कर रहे हैं। करवा चौथ के मौके पर लोग बड़ी संख्या में सोना, चांदी या ज्वैलरी खरीदते हैं। फिलहाल सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रही है। सोना अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 4300 रुपये और चांदी 19000 रुपये सस्ता है।

    दरअसल आज से एक नया बिजनेस वीक शुरू हो रहा है। नए कारोबारी सप्ताह का आज पहला दिन है। इससे पहले सर्राफा बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह में सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली थी। ऐसे में आज सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी किस तरह चलता है।

    पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 73 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

    वहीं चांदी 178 रुपये महंगी होकर 60848 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा गई थी। जबकि गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 364 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    [rule_21]

  • नवरात्रि पर 7वे आसमान से धड़ाम हुआ Gold – अब 30000 में खरीदें 10 ग्राम सोना


    Gold Price Update : इस बार त्योहारों में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में हलचल के बीच इस कारोबारी पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।

    Gold Price

    फिलहाल सोना 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56338 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना (Gold Price) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 23600 रुपये सस्ता मिल रही है। शुक्रवार को सोना (Gold) 299 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोने का भाव 498 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़कर 50003 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

    वहीं चांदी 680 रुपये महंगा होकर 56338 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले दिन गुरुवार को चांदी को चांदी 1134 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55658 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इसी तरह से शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 299 महंगा होकर 50302 रुपये, 23 कैरेट सोना 298 रुपया महंगा होकर 50101 रुपये, 22 कैरेट सोना 274 रुपया महंगा होकर 46077 रुपये, 18 कैरेट सोना 225 रुपया महंगा होकर 37727 रुपये और 14 कैरेट सोना 175 रुपये महंगा होकर 29427 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    Gold Price

    सोना ((Gold Price) फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5898 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23642 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल पा रहा था।

    [rule_21]