Category: Happy Birthday Virat Kohli

  • पति Virat Kohli के जन्मदिन पर Anushka ने शेयर की अतरंगी तस्वीरें, देखें बर्थडे ब्वॉय की अनदेखी फोटो


    भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है. विराट कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. अनुष्का की पोस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के करीबी दोस्तों में शुमार एबी डिविलियर्स (AB Develliers) ने भी कमेंट किया है.

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश-

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश- अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट में विराट कोहली की कुछ ऐसी तस्वीरें है, जिसमें उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह के भाव नजर आ रहे हैं. इन अतरंगी तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार. तो जाहिर है कि मैं इस पोस्ट के लिए आप के सबसे अच्छे एंगल की और अच्छी तस्वीरें चुनती हूं. हर तरह, रूप और फॉर्म में आपके लिए बहुत सारा प्यार.”

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट– दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एबी ने लिखा, “ यह चेहरा”. इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए. बता दें एबी डिविलियर्स विराट कोहली की करीबी दोस्तों में से एक हैं. कोहली कई बार एबी को अपना दोस्त और भाई बता चुके हैं.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : अनुष्का नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर फिदा थे विराट, इंटरव्यू में किया खुलासा…


    Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी की है.

    कोहली का आज है जन्मदिन-

    कोहली का आज है जन्मदिन- दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले और इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट की गिनती आज के दौर में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें बंधी रहती हैं. कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह टी20 क्रिकेट विश्वकप में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है और अब तक चार में से तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट-

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में कौन सी अभिनेत्री पसंद थी. कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को बेहद पसंद करते थे. कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई. इन दोनों पावर कपल की एक बेटी है जिसका नाम वामीका है. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : मेलबर्न में टीम इंडिया ने कैसे मनाया विराट का जन्मदिन? अश्विन ने किया खुलासा…


    Virat Kohli’s Birthday: विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है. दिल्ली में जन्मा यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इसी बीच विराट कोहली के साथी खिलाड़ियों ने मेलबर्न में ही उनका जन्मदिन मनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बात की जानकारी दी.

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी-

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी- 6 नवंबर यानी रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया का यह आखिरी मुकाबला है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन अगर जिम्बाब्वे यह मुकाबला जीत जाती है, तो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी. 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. कोहली की आक्रामक पारी ने टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में एक बार फिर फैंस को जीत की उम्मीद है. भारतीय टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है जिसके पास 5 अंक हैं.

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन-

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले से पहले शनिवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने बताया कि विराट का बर्थडे केक अभ्यास से पहले ही काटा गया. अश्विन ने कहा, “टीम ने अभी उनका बर्थडे केक काटा है. हम सब ने अभ्यास पर आने से पहले मिलकर विराट का जन्मदिन मनाया है.”

    [rule_21]