Category: Hyundai Creta

  • हाईएस्ट सेलिंग SUV में आपको मिलेंगे ये फिचर्स, जानकर आपका भी कर जायेगा खरीदने का मन


    डेस्क: इस समय देश में मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा बना हुआ है। बीते महीने ये सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज SUV बन गई है। सितंबर के महीने में इसके कुल 12,866 यूनिट बिके हैं। Hyundai Creta की सेलिंग यूनिट्स में हर बीते महीने साथ बढ़त देखी गई है। वहीं, साल-दर-साल आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि आई है। सितंबर 2021 में इसकी कुल 8,193 यूनिट्स बिकी थीं। आज इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली मिस साइज SUV से जुड़ी जानकारी।

    इंजन

    इंजन
    Hyundai Creta में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) जैसे विकल्प के साथ मौजूद है। साथ ही ये मॉडल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, सीवीटी, आईएमटी गियरबॉक्स, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें ये सारे विकल्प हर वेरिएंट में नहीं मिलेगा।

    माइलेज

    माइलेज
    — क्रेटा डीजल मैनुअल: 21.4 किलोमीटर
    — क्रेटा डीजल ऑटोमैटिक: 18.5 किलोमीटर
    — क्रेटा पेट्रोल ऑटोमैटिक: 16.9 किलोमीटर
    — क्रेटा पेट्रोल मैनुअल: 16.8 किलोमीटर

    फीचर्स

    फीचर्स
    Hyundai Creta में आपको एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें छह एयरबैग, प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे फीचर्स भी हैं।

    कीमत

    कीमत
    कीमत की बात करें तो Hyundai Creta 10.44 लाख रुपए से शुरू होती है। और इसका टॉप मॉडल आपको 18.24 लाख रुपये तक जाती है। जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.15 लाख रुपये के बीच की है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 10.94 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है।

    [rule_21]

  • अपने नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, पहले से होंगे ज्यादा फीचर्स, कीमत भी कम


    Hyundai Creta : दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा (दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा) भारत में 2020 में बिक्री के लिए गई। लॉन्च होते ही यह कार बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। इसके बाद प्रतिस्पर्धा के चलते इस कार का नंबर 1 बेस्टसेलर छिन गया। Tata Nexon जैसी कारों ने इसे कड़ी टक्कर दी। कंपनी अब इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस पर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब तक इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है।

    आंतरिक सज्जा

    आंतरिक सज्जा : एसयूवी के इंटीरियर में केवल मामूली बदलाव देखने की संभावना है। डैशबोर्ड का डिज़ाइन अपरिवर्तित रहेगा, हालाँकि अपहोल्स्ट्री के विकल्प अपडेट किए जा सकते हैं। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को फुल-डिजिटल सिस्टम से बदल दिया जाएगा।

    बाहरी डिजाइन

    बाहरी डिजाइन : फेसलिफ़्टेड Hyundai Creta में सबसे बड़ा बदलाव इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन होगा। इंडोनेशिया जैसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध, अपडेटेड मॉडल को एक बिल्कुल नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन से प्रेरित एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल मिलेगा। मुख्य हेडलैम्प को फिर से डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर नीचे रखा जाएगा।

    [rule_21]

  • सामने आई 2023 Creta की पहली झलक, अभी से Tata-Maruti की बोलती हुई बंद..


    डेस्क : कंपनी द्वारा Hyundai Creta Facelitft को इंडोनेशिया, थाईलैंड और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में लॉन्च किया गया है। पर ये मिड साइज SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन भारत में नहीं आया है। खबर है कि इस फेसलिफ्टेड SUV में मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर और डाले जाएंगे।

    Hyundai Creta SUV का दूसरा जनरल मॉडल साल 2020 में मार्केट में आया था। अभी भी कुछ 6 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ ये काफी डिमांड में है। सामने आई जानकारी के मुताबिक Hyundai Creta Facelift को 2023 की पहली तिमाही तक भारत में लॉन्च हो सकती है। तो अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इस मॉडल में क्या कुछ खास होगा।

    Hyundai Creta Facelift :

    Hyundai Creta Facelift : इस मिड-साइज SUV का फ्रंट फेशिया Hyundai Tucson की तरह ही होगा। इसमें ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ देखा जाएगा। नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल फ्रंट फेशिया के खास हिस्से को कवर करेगा और LED DRL को फिन-शेप भी इसमें होगी। सामने आई लीक तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि इसके हेडलैंप क्लस्टर को बम्पर के निचले हिस्से में रखा गया है। इसमें इंडीकेटर के साथ लो और हाई बीम के लिए अलग-अलग यूनिट्स भी हैं। खबर है कि Creta Facelift में 17-इंच के अलॉय वील्स मिलेंगे।

    2023 Hyundai Creta Facelift का इंटीरियर और फीचर्स :

    2023 Hyundai Creta Facelift का इंटीरियर और फीचर्स : सामने आई जानकारी के मुताबिक SUV का इंटीरियर मौजूदा मॉडल की तरह ही होने वाला है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड फिनिश मिलेगा। हालांकि, इंडिया स्पेसिफिक मॉडल में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। यह नया क्लस्टर टॉप-एंड वेरिएंट तक ही सीमित रहेगा। वहीं निचले वेरिएंट में MID के साथ एनालॉग यूनिट मिलेगी।

    Hyundai Creta SUV में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट को नए इंटरफेस और कुछ एडवांस फीचर्स से लैस होगा। साथ ही इसके अपहोल्स्ट्री में मामूली बदलाव होंगे। खबर है, क्रेटा फेसलिफ्ट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।

    2023 Hyundai Creta Facelift का पावरट्रेन :

    2023 Hyundai Creta Facelift का पावरट्रेन : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV में कोई मशीनरी बदलाव नहीं देखे जायेंगे। पहले की तरह ही इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.4-लीटर tGDi टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड iVT और 7-स्पीड DCT का मौका मिलेगा।

    [rule_21]

  • टॉप 3 बेस्ट सेलिंग SUV सितंबर 2022: मारुति ब्रेज़ा बनी सितंबर की बादशाह, इन SUVs ने पाया पहला और दूसरा स्थान


    डेस्क : एसयूवी बिक्री रिपोर्ट कार निर्माताओं द्वारा सितंबर 2022 को जारी की गई है और इस एसयूवी बिक्री रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार मारुति ब्रेजा अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन और तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा का कब्जा है।

    कार निर्माताओं द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में एसयूवी कारों की मांग में भारी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही आप यह भी जान लें कि सितंबर 2022 में लोगों ने इन टॉप 3 SUVs के कितने यूनिट्स खरीदे हैं।

    कंपनी ने हाल ही में मारुति ब्रेज़ा को एक नए अवतार के साथ बाजार में उतारा है,जिसे बड़ी सफलता मिल रही है और इस सफलता का प्रमाण इस एसयूवी की बिक्री के आंकड़े हैं। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स की बिक्री की है,जिसके आधार पर यह कार सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है।

    इस एसयूवी के पिछले बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने अगस्त 2022 में 1,874 यूनिट्स की बिक्री की थी और इसके लॉन्च के समय यानी जुलाई महीने में इस एसयूवी के लिए वाइब्रेशन को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी।

    टाटा नेक्सन बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022

    टाटा नेक्सन बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022 : Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित SUV कारों में से एक है जो सितंबर 2022 में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है। सितंबर 2022 में Tata Motors ने इस SUV की 14,518 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले महीनों में इस एसयूवी के प्रदर्शन को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट्स की बिक्री की।

    हुंडई क्रेटा बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022

    हुंडई क्रेटा बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022 : Hyundai Creta कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय SUV है जो अपने डिज़ाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। सितंबर 2022 में Hyundai Motors की 12,866 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह SUV सितंबर 2022 में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। सितंबर 2021 की बात करें तो कंपनी ने अपनी 8,193 यूनिट्स की बिक्री की।

    [rule_21]

  • अपने नए अवतार में आ गई Hyundai Creta, देखे – लुक और खास फीचर्स


    डेस्क : Hyundai Motors India Limited (HMIL) कंपनी भारत में अपनी स्पोर्टी N लाइन सीरीज कारों का विस्तार करने की कोशिश कर रही है और i20 N Line के बाद कंपनी ने पिछले दिनों Hyundai Venue N Line को भी लॉन्च किया था। अब आने वाले समय में Hyundai Motors अपनी सबसे खास SUV Creta का N लाइन वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

    अगले कुछ महीनों में, Hyundai Motors भारत में Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी और संभावना है कि Creta N लाइन को भी उसी समय लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि क्रेटा एन लाइन को कैसे देखा जा सकता है और इसमें क्या कुछ खास फीचर देखने को मिल सकते हैं?

    स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स

    स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स : Hyundai Motors की N लाइन कारों की सबसे खास बात उनका लुक्स है। ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले दिखने में काफी स्पोर्टी और रिफ्रेशिंग हैं। क्रेटा एन लाइन में एक नई स्टाइल ग्रिल और बम्पर के साथ-साथ नए मिश्र धातु के पहिये, दोहरे निकास और बाहरी पर कई अन्य विशेषताएं भी दिखाई देंगी। क्रेटा एन लाइन में नया डिजाइन गेट और सिल्वर फिनिश के साथ नया फॉक्स रूफ ग्रिल देखा जा सकता है।

    उसके बाद, इसके बाकी बाहरी के साथ-साथ इंटीरियर में भी लाल लहजे वाले स्थानों में एन-लाइन बैजिंग दिखाई देगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट समेत कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे।

    शक्तिशाली इंजन

    शक्तिशाली इंजन : Hyundai Creta N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 138 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। क्रेटा एन लाइन भी मानक क्रेटा के समान इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा जाएगा।

    बाकी को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ-साथ कई एयरबैग सहित नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ देखा जा सकता है। अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ, क्रेटा एन लाइन को स्लीक लुक और कई विशेषताओं के साथ लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

    [rule_21]

  • सितंबर 2022 में हुंडई की चमक, क्रेटा से वेन्यू तक फैलाया जादू


    डेस्क : Hyundai Motor India ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,087 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 49,700 यूनिट की बिक्री के साथ 50.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। निर्यात के मामले में, कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 13,501 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,704 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

    38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

    38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई : इसमें कुल मिलाकर 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर कंपनी ने सितंबर 2022 में 63,201 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 45,791 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जिसमें कुल 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    इस पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा,’भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछली कुछ तिमाहियों में काफी सुधार और उत्साह देखा गया है। वहीं त्योहारी सीजन में मांग की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। एसयूवी में हमने तीन नए वाहन Hyundai Venue, Venue N Line और Tucson को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इन गाड़ियों को लेकर लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है।

    [rule_21]