Category: ICC

  • Shahid Afridi पर भड़के BCCI अध्यक्ष, दिया मुंहतोड़ जवाब…


    BCCI: इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में रोमांचक अंदाज में 5 रनों से जीत हासिल की. विराट कोहली ने बल्ले से तो वहीं अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. एक समय तक बांग्लादेश की टीम आगे चल रही थी फिर बारिश हुई और बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टारगेट दिया गया.

    बारिश के बाद भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम पर बड़ा आरोप लगाया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान-

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा था,“टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए ICC हर हाल में कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि मैदान गीला होने के बावजूद बांग्लादेश के साथ मैच करवाया गया. जब भारतीय टीम खेल रही होती है तो ICC के ऊपर बड़ा दबाव होता है, इसके अंदर बहुत सारी चीजें शामिल है. ओवरऑल बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया.” हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अंपायर ने दोनों कप्तानी की सहमति से ही मैच शुरू करवाया था.

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब-

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब- रोजर बिन्नी ने हाल ही में कहा,“आईसीसी द्वारा भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप सही नहीं है. सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है, हमें अन्य टीमों से अलग क्या मिलता है? भारत क्रिकेट में एक पावरहाउस है लेकिन आईसीसी हमारे साथ दूसरी टीमों की तरह ही व्यवहार करता है.”

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान-

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान- साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होगा. लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है. इस मामले पर बात करते हुए रॉजर बिन्नी ने कहा, “यह बीसीसीआई के हाथों में नहीं है. यह फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा, सब सरकार की मंजूरी से ही होगा.”

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड के बीच में इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, अचानक छोड़ी टीम की कप्तानी


    Mohammad Nabi: वर्ल्ड कप में फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. नबी के इस फैसले से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. इस क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी-

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी- ट्विटर के माध्यम से मोहम्मद नबी ने अपने फैसले की जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि वह अब अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई नहीं देंगे. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नबी ने लिखा, “टी20 वर्ल्ड कप में हमारा सफर अब खत्म हो गया है. हमें जो भी नतीजे मिले उसकी हमें और हमारे फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. पिछले 1 साल में मेरी तैयारी उस तरह से नहीं रही जैसे एक कप्तान के तौर पर बड़े टूर्नामेंट के लिए मैं चाहता था. पिछले कुछ दौरों में सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और मेरी एक राय नहीं बन पाई, इसलिए मैं कप्तानी का पद छोड़ रहा हूं. मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा जब भी मेरी टीम और मेरे देश को मेरी जरूरत होगी मैं हाज़िर हूं.”

    आगे नबी ने लिखा, “मैं उन सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया. और जो लोग बारिश होने के बावजूद मैच देखने के लिए मैदान पर आए, उन सभी का धन्यवाद. आपका प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन-

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन- नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम इस क्रिकेट विश्वकप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. 5 में से 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार मिली इस. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही.

    [rule_21]

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]