Category: ICC T20 Rankings

  • Team India: विराट-रोहित नहीं गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल


    Gautam Gambhir: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है. और उसे सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी भी बताया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं है.

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान-

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान- हाल ही में टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव की गंभीर ने जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को सबसे अधिक मूल्यवान बताया है. गौतम गंभीर ने कहा, “सूर्या के पास टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह सबसे अच्छा कवरड्राइव तो नहीं है, पर उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है. जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा अधिक कीमती है.”

    टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की उठाई मांग- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने आगे कहा,“उनको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. उनके पास बहुत अधिक कौशल है. उनके पास खेलने का बढ़िया तरीका है, उनको पता है कि वह क्या कर रहे हैं. उनके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाते हैं लेकिन फिर भी वह सफल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और हर फॉर्मेट में उन्होंने रन बनाए हैं. उम्मीद है उन्हें जल्दी टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाएगा और वह अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाएंगे.”

    टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 54.66 की औसत से उन्होंने 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.21 का रहा है और साथ ही उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

    [rule_21]

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]