Category: IND vs PAK

  • T20 WC: आस्ट्रेलियाई दिग्गज को IND vs PAK फाइनल का है इंतजार, अपने बयान से जीता सबका दिल


    T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए. इस मुकाबले का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शेन वॉटसन के मुताबिक उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है. गौरतलब है भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे का सामना कर चुकीं हैं, जिसमें विराट कोहली की अद्भुत पारी की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था.

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार-

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार- भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. और ऐसे में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से होगा. वहीं पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान-

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा,“हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखना पसंद करेगा, मैं दुर्भाग्यवश MCG में सुपर- 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि उसके 1 दिन पहले मैंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी.”

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना-

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना- ऑस्ट्रेलिया पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आगे कहा, “मैंने जो खबरें पढ़ी है और उस मुकाबले को देखने वाले लोगों से सुना है उनके अनुसार यह मैच बहुत ही खास था. और इसे टीवी पर देखने का भी एक अलग ही आनंद था. यह दोनों टीमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी और एक बार फिर हर कोई इन्हें फाइनल खेलते हुए देखना पसंद करेगा.”

    [rule_21]

  • Wasim Akram ने इस पाक खिलाड़ी की गधे से की तुलना, दिया हैरान कर देने वाला बयान


    Wasim Akram – T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तानी टीम के लिए कुछ भी सही साबित नहीं हो रहा है. पाक टीम अपने शुरुआती दो मुकाबले हार गई है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए तीन मुकाबले जीतना पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद जरूरी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) इस क्रिकेट विश्वकप में पाक टीम के प्रदर्शन से काफी निराश है.

    टीम इंडिया से पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. 27 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया. पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी आवाम और दिग्गज खिलाड़ी दोनों ही टीम से खफा है.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लाइव शो के दौरान वह कप्तान बाबर आजम की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    Wasim Akram ने बाबर की कप्तानी पर खड़े किए सवाल –

    Wasim Akram ने बाबर की कप्तानी पर खड़े किए सवाल – पाकिस्तानी टीम अपने बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी की वजह से फैंस के निशाने पर बनी हुई है. क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस विश्वकप में सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shaoib Malik) को शामिल नहीं करना सिलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती है. वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े तो मैं बना लूं, क्योंकि मेरा मकसद सिर्फ विश्वकप खिताब जीतना है. अकरम ने एक टीवी डिबेट में शोएब मलिक के लिए यह बात कही थी.

    वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक स्पोर्ट्स चैनल के लाइव डिस्कशन में बात करते हुए कहा, “प्लानिंग की जिस तरीके से बात हुई है, सबको बैठना पड़ेगा. पिछले 1 साल से पाकिस्तान में हर कोई, जिसमें हम भी शामिल हैं यह कह रहे हैं कि मिडिल ऑर्डर हिला हुआ है. अब यह लड़का जो यहां बैठा हुआ है शोएब मलिक, अगर मैं कप्तान होता तो मेरा आखरी मकसद क्या होता? टीम को जिताना है कि वर्ल्ड कप कैसे जीतना है.”

    वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बातचीत के दौरान आगे कहा, “अगर खिताब जीत के लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े, तो मैं बना लूंगा. क्योंकि मेरा अपना लक्ष्य है कि मुझे वर्ल्ड कप जीतना है. अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं सिलेक्टर से लड़ जाऊंगा कि मुझे शोएब मलिक चाहिए, नहीं तो मैं टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.”

    [rule_21]

  • World cup से पहले Chahal ने पाक टीम को दी चेतावनी, कहा- ‘पाकिस्तान अच्छी टीम है लेकिन…


    T20 World Cup 2022 : टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत में कुछ दिन का समय बाकी रह गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हर बार की तरह क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्क की टीम अच्छी है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपनी टीम पर है.

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात-

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात- भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा दिलचस्प और रोमांचक का होता है. इस मुकाबले से पहले ही यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंदी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं तो आपको ज्यादा चिंता नहीं होती. हालांकि मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच हम खिलाड़ियों के लिए यह एक और मैच की तरह होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है.”

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब-

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब- अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा,“मैं इंटरनेट पर काफी सक्रिय हूं. लेकिन वहां जो कुछ लिखा जा रहा है उससे मैं खुद को परेशान नहीं होने देता. पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर रहता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, सब कुछ उसी पर निर्भर करता है.”

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला के बाद अब पाक क्रिकेटर नसीम शाह पर फिदा हुई यह टीवी एक्ट्रेस, टीवी इंडस्ट्री का है बड़ा चेहरा


    एशिया कप में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले नसीम शाह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एशिया कप 2022 में इस युवा गेंदबाज ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया. पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए नसीम शाह की तारीफ की थी. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है. दरअसल भारतीय टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी नसीम शाह की फैन बन गई हैं. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सुरभि ज्योति ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.

    अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान के पक्ष में मुकाबला डाल दिया. गौरतलब है पिछले दिनों में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने नसीम शाह को अपने इंस्टाग्राम रील में भी शामिल किया था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले के बाद सुरभि ज्योति ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है.” टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं इस ट्वीट के बाद सुरभि ज्योति भी पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं.

    बता दें सुरभि ज्योति एकता कपूर के मशहूर सुपरनैचुरल शो नागिन सीजन 3 की का हिस्सा थी. नागिन सीजन 3 में सुरभि ज्योति लीड रोल में थी. नागिन सीरियल से पहले सुरभी ज्योति को कुबूल है शो से पहचान मिली. कुबूल है सीरियल के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है. साल 2021 में ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म से सुरभी ज्योति ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला को देखकर फैंस ने लगाया ऋषभ पंत के नाम का नारा, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा,‘ये सब बंद करो वरना…


    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहसबाजी देखने को मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बना रहता है. वहीं फैंस उर्वशी को देखकर ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगे.

    उर्वशी रौतेला बुधवार को मुंबई के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे अभिनेत्री खासी नाराज हो गई. दरअसल जब वह उस कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात की. लेकिन उन्हें देखने के बाद लोग ऋषभ पंत, ऋषभ पंत चिल्लाने लगे फिर भी अभिनेत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

    उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह मालूम होता है कि इस वाकया से एक्ट्रेस काफी नाराज है. उन्होंने लिखा,‘ यह सब बंद करो वरना..’. इससे ऐसा लगता है कि गणेश महोत्सव के दौरान वहां जो भी जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी गुस्सा हैं, और इसको लेकर उन्होंने लोग को चेतावनी दी है. बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था.

    उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची. इस वजह से भी वह सुर्खियों में थी. दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जब वह स्टेडियम में मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

    [rule_21]

  • पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भी नाखुश है सुनील गावस्कर, रोहित-कोहली को सुनाई खरी-खोटी


    भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली(Virat Kohli) को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली. तो उन्हें क्रीज पर टिककर बैटिंग करनी चाहिए थी. कोहली को कम से कम 60 से 70 रनों की पारी खेली चाहिए, लेकिन वह गलत शॉट लगाकर आउट हो गए. उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी जो कि आप करते हुए नजर आए.”

    पूर्व कप्तान ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान को भी खरी-खोटी सुनाई. गावस्कर ने आगे कहा, “केएल राहुल(Kl Rahul) ने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया जिससे उन्हें आप जज नहीं कर सकते. लेकिन रोहित शर्मा के पास मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सकते थे। रोहित को बस भाग्य की जरूरत है. कोहली के भी बहुत सारे कैच छूटे. गेंद अंदरूनी किनारे से लेकर फील्डर के पास चली गई. कोहली और रोहित को कुछ देर तक और विकेट पर टिक ना चाहिए था.”

    इस धमाकेदार मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम थोड़ा संघर्ष करती नजर आई. एक वक्त पर टीम को जीतने के लिए 34 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी. यहां से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को मैच जिताया. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से भी उन्होंने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

    [rule_21]