Category: Independence day 2022

  • भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार जब वो देश को संबोधित कर रहे थे तो बार-बार 130 करोड़ जनता की सामूहिक चेतना और ताकत का जिक्र हुआ. वहीं नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दे दिए कि देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे. राजनीति में परिवारवाद नहीं चलेगा. 80 मिनट से ज्यादा के भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण और महिलाओं के सम्मान से लेकर कई बातों का जिक्र किया. दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान की बात की. उन्होंने देशवासियों को महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प दिलवाया. आइये आगे जानते हैं लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

    लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-डिजिटल ट्रांजैक्शन जिस तेजी से बढ़ा है, उससे पता चलता है कि हम कितनी तेजी से बदल सकते हैं. डिजिटल इंडिया का सपना गांव से पूरा होगा. जल्दी ही वहां 5 जी जाएगा. आज चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर चल रहा है. ये प्रमाण है कि हम डिजिटल हब बन सकते हैं ये देशक टेक्नोलॉजी का होने वाला है और हमें अपने युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास काफी अवसर है.

    2.पीएम मोदी ने कहा-हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं. ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

    3.पीएम मोदी बोले-दो बीमारियों का जिक्र करना चाहूंगा-भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद. एक तरफ रहने के लिए घर नहीं है और दूसरी तरफ चोरी का माल रखने के लिए जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है. हमने डीबीटी के जरिए 2 लाख करोड़ रुएप गलत हाथों में जाने से बचाए हैं, हमारी कोशिश है जिसने देश को लूटा है वो लौटाएगा भी. बचने नहीं देंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत हो, मुझे इसका 130 करोड़ लोगों से आशीर्वाद चाहिए, ताकत चाहिए. ये दीमक है। देश को खा रहा है.

    4.पीएम मोदी बोले-परिवारवाद हमारी अनेक संस्थाओं को अपने लपेटे में ले चुका है. मैं देशवासियों से कहता हूं हम देश को परिवारवाद से मुक्ति दिलाएं. राजनीति में भी परिवारवाद ने नुकसान पहुंचाया है. भाई भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ और आशीर्वाद चाहता हूं.

    5.पीएम मोदी बोले-जब दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर शक हो रहा था तब हमारे गांव देहात से लेकर शहरों तक 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका दिया

    6.पीएम मोदी बोले-अब राज्य हो या केंद्र, कोई सरकार को उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं के लिए काम करना होगा. वो इंतजार के मूड में नहीं हैं. 75 साल के सपने को अपनी आंखों के सामने पूरा होते हुए देखना चाहते हैं.

    7.पीएम मोदी बोले-आइए आज पांच प्रण लेते हैं, पंचप्रण ताकि आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे हो सकें पहला-विकसित भारत, दूसरा-गुलामी के सारे अंश को दूर कर दें, तीसरा-अपने विरासत पर गर्व करना सीखिए, चौथा प्रण- एकता और एकजुटता, पांचवां प्रण-नागरिकों का कर्तव्य, और इससे पीएम-सीएम भी बाहर नहीं है.

    8.पीएम मोदी बोले-आने वाले 25 साल में हमें कोई ताकत विकसित भारत बनाने से रोक नहीं सकती. आज जो युवा 20-25 साल के हैं वो जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा तब 50-55 के होंगे. वो आज मेरे साथ संकल्प लेकर चलें. ये बीच वाला समय उनके लिए ही नहीं देश के लिए स्वर्ण काल होगा.

    9.पीएम मोदी बोले-हमें देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए, चाहे हमें वो भाषा आती हो या नहीं. हम सोचे कि हमारे पूर्वजों ने ही इसे दुनिया को दिया है जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे.

    10.पीएम मोदी बोले-हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हर कंकड़ में शंकर देखते हैं, नदी में माँ देखते हैं, घर में भी बेटे-बेटी एक समान हों. इसके बिना एकता नहीं हो सकती. हमें सारे भेद दूर कर इंडिया फर्स्ट एप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

    1. पीएम मोदी बोले-आज मेरी सेना के जवानों के जितना सैल्यूट करूं कम है. मौत को मुट्ठी में लेकर चलता है ये जवान. सेना के अधिकारियों को भी सैल्यूट है जिन्होंने तय कर लिया कि 300 साजो सामान हम बाहर से नहीं खरीदेंगे. इसे भारत में ही बनाने पर जोर दिया. मैं छोटे बच्चों को भी सैल्यूट करता हूं जो कह रहे हैं कि उन्हें विदेशी खिलौना नहीं चाहिए.

    The post भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें appeared first on Live Cities.

  • Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. इस मौके पर पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं और तिरंगा फहराया जा रहा है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य और देश को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में CM नीतीश ने झंडोत्तोलन किया है. महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि सभी राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आजादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में कुल नौ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस बार भी आम लोगों को यहां अनुमति नहीं दी गई है. राज्यवासी टीवी चैनलों पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे. वहीं सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थलों पर 85 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अतिरिक्त बल के साथ एंबुलेंस, दमकल आदि की सुविधा है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में केवल पास धारकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा.

    बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया. इस मौके पर कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य शामिल हुए. बतातें चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर पूरे साल अलग-अलग जगह पर समारोह किए गए हैं. पटना में भी हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आम लोगों को इस समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं है. हालांकि पूर्व की तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

    The post Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश appeared first on Live Cities.

  • देश की बहुत उम्मीदें बेटियों पर, कड़ी मेहनत कर हम बने भाग्य विधाता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम पहला संबोधन

    लाइव सिटीज पटना: आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले आज यानी 14 अगस्त को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहली बार देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वाधीन देश के रूप में भारत 75 साल पूरे कर रहा है. 14 अगस्त के दिन को विभाजन-विभीषिका स्मृति-दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं. समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं. हमारी बेटियां फाइटर पायलट से लेकर स्पेस साइंटिस्ट होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. दरअसल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रत्येक साल राष्ट्रपति देश को संबोधित करते हैं.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम अपने पहले संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमने औपनिवेशिक शासन की बेड़ियों को काट दिया था. उस दिन हमने अपनी नियति को नया स्वरूप देने का निर्णय लिया था. उस शुभ-दिवस की वर्षगांठ मनाते हुए हम लोग सभी स्वाधीनता सेनानियों को सादर नमन करते हैं. उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया ताकि हम सब एक स्वाधीन में सांस ले सकें. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी हमारे साथ-साथ विश्व में लोकतंत्र के हर समर्थक के लिए उत्सव का विषय है. जब भारत स्वाधीन हुआ तो अनेक अंतरराष्ट्रीय नेताओं और विचारकों ने हमारी लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली की सफलता के विषय में आशंका व्यक्त की थी. लेकिन भारतवासियों ने उन लोगों की आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. भारत की मिट्टी में लोकतंत्र की जड़ें लगातार गहरी और मजबूत होती गईं.

    द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अधिकांश लोकतांत्रिक देशों में वोट देने का अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन हमारे गणतंत्र की शुरुआत से ही भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को अपनाया. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि वर्ष 2047 तक हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को पूरी तरह साकार कर लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमने देश में ही निर्मित वैक्सीन के साथ मानव इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया. पिछले महीने हमने दो सौ करोड़ वैक्सीन कवरेज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस महामारी का सामना करने में हमारी उपलब्धियां विश्व के अनेक विकसित देशों से अधिक रही हैं. जब दुनिया कोरोना महामारी के गंभीर संकट के आर्थिक परिणामों से जूझ रही थी तब भारत ने स्वयं को संभाला और अब पुनः तीव्र गति से आगे बढ़ने लगा है. इस समय भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही प्रमुख अर्थ-व्यवस्थाओं में से एक है.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मूल कर्तव्यों के बारे में जानें, उनका पालन करें, जिससे हमारा राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छू सके. भारत के नए आत्म-विश्वास का स्रोत देश के युवा, किसान और सबसे बढ़कर देश की महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं अनेक रूढ़ियों और बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं. समाजिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में उनकी बढ़ती भागीदारी निर्णायक साबित होगी. आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की संख्या चौदह लाख से कहीं अधिक है. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं. समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं. हमारी बेटियां फाइटर पायलट से लेकर स्पेस साइंटिस्ट होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.

    The post देश की बहुत उम्मीदें बेटियों पर, कड़ी मेहनत कर हम बने भाग्य विधाता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम पहला संबोधन appeared first on Live Cities.

  • बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

    प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

    इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
    1- विकास कुमार- SI

    2- बैजनाथ कुमार- SI

    3- संतोश कुमार सिंह- SI

    4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

    5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

    6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

    7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

    इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
    नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
    सुदेश यादव, Inspector of Police

    17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

    1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

    2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

    3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

    6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

    7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

    8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

    9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

    10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

    11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

    14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

    15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

    बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

    The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.