Category: India

  • Vikramshila Bridge के समानांतर पुल के निर्माण कार्य में बडी बाधा – हाईकोर्ट गयी एजेंसी..


    डेस्क : समानांतर पुल बनाने वाली चयनित एजेंसी की नारजगी को दूर करने के लिए अब मिनिस्ट्री स्तर से बातचीत चल रही है. दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों व एजेंसी के लोगों के साथ एक बैठक भी हो चुकी है. यह बैठक बेनतीजा रही. फिर एक दूसरी बैठक की अब तैयारी की जा रही है. ठेका एजेंसी अगर मान गयी, ताे समानांतर पुल निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा. नहीं तो फिर से रिटेंडर किया जायेगा.

    इस वजह से फंसा हैं पेंच

    इस वजह से फंसा हैं पेंच
    हाल के कुछ दिन पहले मिनिस्ट्री ने ठेका एजेंसी से वर्क प्लान भी मांगा था. इसके बाद से यह पेच में फंस गया है. इस ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया है. लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) भी साइन हो चुका है. सिर्फ चयनित एजेंसी के साथ ही एग्रीमेंट होना बाकी है. समानांतर पुल का निर्माण 994.31 करोड़ रुपये की लागत से ही होना है. दोबारा टेंडर में जुलाई माह में एसपी सिंघला चयनित हुए हैं. समानांतर पुल विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर पूर्व की दिशा में बनना है. यह पहले की तरह ही 29 मीटर चौड़ी एवं 4.455 Km लंबी बननी है.

    पेच में फंसने से अब निर्माण में होगी देरी

    पेच में फंसने से अब निर्माण में होगी देरी

    यह पुल 1460 दिनों में यानी 4 साल में तैयार होना था मगर, पेच में फंसने से अब देरी भी होगी. जबकि, यह तय हुआ था कि पुल बनाने के बाद अगले 10 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एजेंसी की ही होगी.

    मुद्दे पर बोले अधिकारी …

    मुद्दे पर बोले अधिकारी …
    पुल बनाने के मुद्दे पर अधिकारियों का कहना है कि चयनित एजेंसी ने सीधे तौर पर पुल बनाने से इनकार नहीं किया गया है. वह हाइकोर्ट तक चली गयी है. एजेंसी के साथ दिल्ली में एक बैठक भी हो चुकी है. जल्द ही इसका निस्तारण निकाल लिया जायेगा. चार माह में सभी तरह की दिक्कतें भी दूर हो जायेगी-

    [rule_21]

  • गर्व! गांव में पहली बार 12वीं करने वाली आदिवासी छात्रा ने पास की NEET परीक्षा..


    डेस्क : भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नही हैं, संसाधनों की कमी कभी भी किसी प्रतिभा को ज्यादा दिन तक रोक कर नही रख सकती, इसी तर्ज पर कोयंबटूर की एक आदिवासी समुदाय की छात्रा एम शांगवी ने अपने दूसरे प्रयास में NEET परीक्षा पास की है. इसमें खास बात यह है कि एम शांगवी अपने गांव में पहली बार 12वीं कक्षा की सार्वजनिक परीक्षा पास करने वाली पहली छात्रा भी रही हैं. 19 वर्षीय एम शांगवी मदुकराई में बसे मालासर आदिवासी समुदाय से हैं. इस गांव में 40 परिवार हैं और सांगवी वहां से 12वीं कक्षा पास करने वाली पहली छात्रा थीं.

    एम शांगवी ने अपने नीट परीक्षा (NEET Exam) के दूसरे प्रयास में ही कामयाबी प्राप्त की थी और कुल 202 नंबर स्‍कोर किए. उन्‍हें पहले सामुदायिक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. साल 2021 में कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद उन्‍हें प्रमाण पत्र भी मिल सका था. बेहद परेशानियों और अभावों के बीच आदिवासी छात्रा एम शांगवी ने अपनी पढ़ाई कर परीक्षा पास की है.

    एम शांगवी ने बताया कि उनके पिता के गुजरने के बाद उन्‍हें पता चला कि उनके समुदाय के लोगों को मेडिकल सहायता की कितनी ज्यादा जरूरत थी और लॉकडाउन से जूझ रही उनकी मां ने आंशिक रूप से अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी थी. स्टेटबोर्ड की किताबों का इस्तेमाल करके और NGO की सहायता से उन्होंने NEET की परीक्षा पास करी।

    [rule_21]

  • रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले! अब बिना टिकट करें ट्रेन में यात्रा, TTE भी नहीं लगाएगा जुर्माना..


    डेस्क : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे कई तरह की सुविधा प्रदान करता है। इन सुविधाओं को नई तकनीक से यात्रियों तक पहुंचाया जा रहा है। अब यदि यात्री ट्रेन में सफर करने के दौरान जल्दबाजी में टिकट नहीं खरीद पाता है तो परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के तहत उसे टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    रेलवे के द्वारा शुरू की गई इस खास पहल के तहत किराया या फिर किसी भी प्रकार के पेनाल्टी का पेमेंट आप अब डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे। यदि आप ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट नहीं ले पाते हैं तो ट्रेन में सफर के दौरान कार्ड से पेमेंट करके अपना टिकट ले सकते हैं। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिना रुकावट के तेज गति से चलाने के लिए इन्हें 4जी से जोड़ रहा है अब यात्रियों को टीटी के बदमाशियां से नहीं जूझना पड़ेगा अब इलेक्ट्रिक मशीन के माध्यम से उतना ही पेनल्टी कार्ड से पेमेंट होगा जितना ठीक होना है।

    रेलवे बोर्ड में कही ये बात

    रेलवे बोर्ड में कही ये बात

    रेलवे बोर्ड केअनुसार,अधिकारियों के पास प्वाइंट ऑफ सेलिंग (पीओएस) मशीनों में 2जी सिम लगे होते हैं, जिससे दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन मशीनों के लिए रेलवे द्वारा 4जी सिम की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। रेलवे के इस नए नियम के तहत यदि किसी व्यक्ति के पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो भी अब प्लेटफार्म टिकट लेकर भी ट्रेन में एंट्री कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब ट्रेन में TTE नहीं बेच सकेंगे खाली सीटें, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम..


    Indian Railway : यदि अब रिजर्वेशन नहीं है तो आपको सीट नहीं मिलेगी। अब टीटीई चार्टिंग के बाद खाली होने वाली सीटें अपात्रों या चेहतों को नहीं दे पाएंगे। ऐसा हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन के जरिए संभव होगा। पहले स्वर्ण शताब्दी के चलित चेकिंग स्टाफ को रेलवे प्रशासन ने मशीन दी और फिर रविवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस के टीटीई दल को। इससे अतिरिक्त किराए के आकलन के लिए टीटीई को भी माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। अब बस एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि अमुख स्टेशन पर कितना किराया चार्ज करना है।

    ये मशीनें भविष्य में हर चेकिंग दल को दी जाएंगी। यह 1018 एचएचटी जोन को मिली हैं। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने जानकारी दी कि यात्रियों को नई सुविधा से परेशानी नहीं होगी। अब टीटीई भी सीट खाली सीट या आरएसी कंफर्म होने पर प्राथमिकता वाले यात्रियों को आवंटन करेंगे, क्योंकि उन्हें इस मशीन में खाली सीटें आवंटन को फीड करना होगा।

    हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पर टीटीई ट्रेन चलने के 15 मिनट पहले आरक्षण चार्ट डाउनलोड करेगा। रेलवे के आरक्षण सर्वर क्रिस से यह मशीने सीधे कनेक्ट रहेगी। इस चलते चार्टिंग के बाद का सारा अपडेट फीड हो जाएगा। आपको बता दें कि आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने के तीन घंटे पहले प्रिंट होता है और इसके बाद की सीटें खाली होने पर टीटीई अपनी मर्जी से आवंटन करता था। अब यदि रिजर्वेशन नहीं है तो टीटीई से जुगाड़ के बाद भी सीट नहीं मिलेगी। भारतीय रेलवे ने नियमों में कुछ बदलाव कर दिए हैं। अब ये सुविधा कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली इंटरसिटी में नहीं होगी।

    [rule_21]

  • Indian Railway : इस कंपनी को मिलेगा Vande Bharat Express का ठेका? जानें –


    डेस्क : पिछले 2 महीने में वंन्दे भारत ट्रेन कुल 4 व बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है कभी गाय से टकरा कर, तो कभी किसी और वजह से, हाल-फिलहाल में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के दुर्घटनाग्रस्त होने की काफी खबरें आयी और वंदे भारत ट्रेन काफी ट्रोल भी हुई इसलिए अब सरकार ने इनके रखरखाव के लिए अब बोलियां मंगाई हैं. कुल 5 कंपनियों ने अपनी बिड्स भेज दी हैं जिनमें एक सरकारी कंपनी ने भी इसपर बोली लगाई है. वहीं सरकार का साल 2024 से स्लीपर क्लास वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू करने को भी योजना है.

    क्या BHEL को मिलेगी मेंटिनेंस की जिम्मेदारी?

    क्या BHEL को मिलेगी मेंटिनेंस की जिम्मेदारी?

    सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने भी वंदे भारत ट्रेन के मेंटिनेंस (Vande Bharat Maintenence) के लिए बिड्स भेज दी हैं. वह उन कुल 5 कंपनियों में शामिल है, जो 200 वंदे भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर अगले 35 साल तक उनका रखरखाव भी करेगी. इज पूरी डील 58,000 करोड़ रुपये तक की है. BHEL ने इसके लिए टीटागढ़ वैगन्स के साथ एक गठजोड़ भी बनाया है.

    कंपनी के कुछ अधिकारियों ने बताया कि इस सौदे के तहत कुल 26,000 करोड़ रुपये रेलगाड़ियों की आपूर्ति के लिए पहले दिए जाएंगे. वहीं इनके रखरखाव के लिए कुल 35 साल की अवधि में 32,000 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जाएगा.

    ये कंपनियां भी हैं कतार में

    ये कंपनियां भी हैं कतार में

    सरकारी कम्पनी BHEL के अलावा नई वंदे भारत ट्रेन के लिए बोली लगाने वाली अन्य कंपनियों में फ्रांसीसी रेलवे कंपनी एल्सटॉम, इसके अलावा स्विटजरलैंड की रेलवे रोलिंग स्टॉक विनिर्माता स्टैडलर रेल और हैदराबाद स्थित मीडिया सर्वो ड्राइव्स का कंसोर्टियम, इसके अलावा मेधा-स्टैडलर, BEML और सीमेंस का कंपनी समूह और एक भारतीय फर्म के साथ रूसी रोलिंग स्टॉक विनिर्माता ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH) का कंसोर्टियम शामिल हैं.

    [rule_21]

  • अब होगा हवाई सफर – ATF की कीमत में आई 2.3% की गिरावट..


    डेस्क : हवाई जहाज यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही आपकी जेब को राहत भी मिल सकती है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में नरमी आने के बाद से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में गुरुवार को 2.3 फीसदी तक की कटौती की गई. वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 8 वें महीने में भी कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

    न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी एक मूल्य नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर(KL) या 2.3 फीसदी घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर(KL) तक कर दी गई है.

    जानिए क्या होता है ATF

    जानिए क्या होता है ATF

    हवाई जहाज की उड़ान भरने में एविएशन टर्बाइन फ्यूल ATF का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन होता है. इसकी जरूरत विमानों के परिचालन के लिए जरूरी है. इसका उपयोग जेट औैर टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए भी किया जाता है. एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है.

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब ट्रेन में आराम से सो जाइए – नहीं होगा स्टेशन छूटने का डर..


    डेस्क : यदि किसी को लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है तो अक्सर वो ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करता है। जिसके पीछे 2 कारण है। पहला की रात के सफर में थकान कम होती है और नींद भी पूरी हो जाती है। बात ये भी है कि लगातार रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सुधार कर रही है। भारतीय रेलवे का प्‍लान अगले दो सालों में 400 सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन चलाने का है। साथ ही साथ 15 अगस्‍त 2023 तक ही 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की तैयारी है।

    अब नहीं होगा ट्रेन छूटने का डर :

    अब नहीं होगा ट्रेन छूटने का डर : बता दें वर्तमान में रेलवे द्वारा कई स्टेशनों पर वाई-फाई, एस्‍केलेटर समेत कई सुव‍िधाएं शुरू कर दी गईं हैं। इसके अलावा रेलवे द्वारा दी जा रही एक और सर्विस से आप आराम से रात में चैन की नींद ले सकते हैं। क‍िसी भी स्‍थ‍ित‍ि में आपको स्‍टेशन छूटने का डर नहीं रहेगा। लेक‍िन इसके ल‍िए आपको रेलवे की यह सर्व‍िस सब्‍सक्राइब करनी होगी और इसका तय चार्ज देना होगा।

    सफर में चैन की नींद ले पाएंगे :

    सफर में चैन की नींद ले पाएंगे : रात में सफर करने वाले यात्र‍ियों को ध्‍यान में रखकर ही रेलवे की तरफ से यह सुविधा शुरू हुई है। इसके जरिए आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके आने से 20 म‍िनट पहले आपको जगा द‍िया जाएगा। इससे आप सफर में चैन की नींद ले पाएंगे और आपको स्‍टेशन छूटने की च‍िंता नहीं होगी। रेलवे की इस सर्व‍िस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है।

    ऐसे शुरू हुई सुविधा :

    ऐसे शुरू हुई सुविधा : दरअसल, रेलवे बोर्ड को ऐसी तमाम श‍िकायतें लगातार आ रही थीं क‍ि ट्रेन के लेट होने पर यात्री ट्रेन में सोता रह गया और उसे ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना था वह उतर नहीं पाया। जिसके बाद इस तरह के समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रेलवे ने इस सुविधा की शुरुवात की ही। इस सर्व‍िस का लाभ 139 नंबर की पूछताछ सेवा के जर‍िये ल‍िया जा सकता है।

    20 म‍िनट पहले बज जायेगा अलार्म :

    20 म‍िनट पहले बज जायेगा अलार्म : आपको भी अगर ये सर्विस का लाभ उठाना है तो आप 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर कॉल कर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं। मालूम हो इसका लाभ आप केवल रात 11 से सुबह 7 बजे तक उठा सकते हैं। की भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। तो आपको स्‍टेशन पर ट्रेन पहुंचने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा। इस सुविधा के लिए आपको केवल 3 रूपए का भुगतान करना होगा।

    ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ :

    ऐसे उठाएं इस सुविधा का लाभ : ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ सुव‍िधा का लाभ उठाने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना है। भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 7 और उसके बाद 2 प्रेस करना होगा। फिर आपको अपना 10 अंको वाला पीएनआर दर्ज करना होगा। फिर उसे कन्फर्म 1 दबा कर करें।

    [rule_21]

  • Indian Railway : वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलेगी भरी छूट, जानें – रेलवे का नई घोषणा..


    डेस्क : रेल में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे जल्द ही उनके लिए रियायतें बहाल करने की योजना भी बना सकता है। इसके अलावा, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उनके लिए पात्रता मानदंड में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।

    कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इंडियन रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए उम्र सीमा में बदलाव करने की भी योजना बना रहा है और रियायत को केवल कुछ श्रेणियों के टिकटों तक सीमित करने की भी योजना बना रहा है। आपको बता दें कि पहले, सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये रियायत उपलब्ध थी।

    इस उम्र के लोगों को मिलेगा अब फायदा

    इस उम्र के लोगों को मिलेगा अब फायदा

    कुछ रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे बोर्ड उन वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की भी योजना बना रहा है जो सामान्य और स्लीपर क्लास के लिए 70 वर्ष या उससे अधिक के उम्र के हैं। इंडियन रेलवे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का भी विचार है। हालांकि अभी तक नियम और शर्तें तय नहीं हुई हैं।

    इतनी मिलती थी आयु छूट :

    इतनी मिलती थी आयु छूट : साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से पहले, 58 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों और 60 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुषों के लिए वरिष्ठ नागरिक रियायतें उपलब्ध थीं।

    इंडियन रेलवे की योजना के अनुसार, महिला यात्रियों को सभी श्रेणियों में टिकट की कीमत पर 50 फीसदी की छूट और पुरुषों को 40 फीसदी की छूट तय गई थी। कोरोना महामारी फैलने के बाद, इंडियन रेलवे ने रियायती दरों को वापस ले लिया।

    [rule_21]

  • ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में लगे पाकिस्तान के नारे? पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन..


    डेस्क : कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन वाले नारे लगाए जाने के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस की ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. खरगोन के SP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि सनावद पुलिस थाने में शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा- 153(B) और 188 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है, इसलिए फिलहाल इस मामले में कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती.

    पाकिस्तान के समर्थन में लगे हैं नारे?

    पाकिस्तान के समर्थन में लगे हैं नारे?

    आपको बताते चलें कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर 21 सेकंड का एक यह वीडियो वायरल हुआ. करीब 21 सेकंड के इस विवादित वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पैदल चलते हुए दिखाई रहे हैं. इस वीडियो के अंत में कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की आवाज भी सुनाई देती है.

    25 नवंबर का बताया जा रहा है ये वीडियो

    25 नवंबर का बताया जा रहा है ये वीडियो

    बताया यह जा रहा है कि यह वीडियो 25 नवंबर की सुबह का है, जब कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र के भनभरड गांव से गुजर रही थी. अब ये यात्रा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से BJP और कांग्रेस में राजनीति तेज हो चुकी है. कांग्रेस (Congress) का कहना है कि यह एक फर्जी वीडियो है, जिसके जरिए बीजेपी (BJP) राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस पदयात्रा को बदनाम करने की कोशिश भी कर रही है.

    [rule_21]

  • औरतें बिना कपड़ो के अच्छी लगती हैं – विवादित बयान देकर फंसे बाबा रामदेव


    योग शिक्षक और पतंजलि आयुर्वेद के रामदेव की महिलाओं के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिसके बाद एक नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार कमीज या बिना कुछ पहने भी किसी भी चीज में अच्छी दिख सकती हैं। उनकी टिप्पणियों की निंदा करते हुए, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि रामदेव को “देश से माफी मांगनी चाहिए”।

    एक भाषण में बाबा रामदेव ने बयान दी। हालांकि इस वीडियो में उनके साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी थीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे।

    मुस्कुराते हुए बाबा रामदेव बोले “देख रहा हूँ सब बहुत खुश लग रहे हैं। तुम्हारी भी किस्मत अच्छी है। आगे वालों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया। पीछे वालों को तो मौका ही नहीं मिला। शायद घर से साड़ी बांधकर ले आए लेकिन बदलने की फुर्सत नहीं थी।”

    “आप साड़ी में खूबसूरत लगती हैं। आप भी अमृता जी की तरह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं। और अगर मेरी तरह कोई इसे नहीं पहनता है, तो वह भी अच्छा लगता है।”। इस बात पर कैमरामैन मैन ने कैमरे को दर्शकों की ओर घुमाया तो महिलाएं एक-दूसरे को घबराहट में देख रही थीं।

    बाबा रामदेव ने हंसते हुए कहा”आप सामाजिक मानदंडों के लिए कपड़े पहनते है, बच्चों को कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं है। हम आठ या 10 साल की उम्र तक नग्न घूमते थे। केवल इन दिनों बच्चे पांच परतों वाले कपड़े पहनते हैं।”

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो शेयर करते हुए मालीवाल ने अपने ट्वीट में कहा “स्वामी रामदेव द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर की गई टिप्पणी अशोभनीय और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कहा इस बयान के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

    जहां विपक्ष ने इस मामले को गंभीर रूप से पकड़ लिया है। वहीं, भाजपा ने टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया है। रामदेव या पतंजलि की ओर से भी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

    [rule_21]