Category: India

  • सावधान! पटाखे फोड़ने पर ₹200 जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, बचने के लिए जान लीजिए..


    डेस्क : दीवाली पर पटाखों की बिक्री से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किए हैं। त्योहारों पर पटाखे फोड़ने वाले को 200 रुपये जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल भी काटनी पड़ सकती है। जबकि पटाखे, बनाए या बेचने की स्थिति में तीन साल सजा के साथ 5 हजार का फाईन भी भरना पड़ सकता है। पर्यावरण मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा कि प्रशासन सख्ती से काम करेगा जिससे हवा खराब न हो।

    पिछले ही साल की तरह से दिल्ली में इस बार भी दीवाली बिना पटाखों वाली रहने वाली है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में 1 जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू है।

    हालांकि बीजेपी नेता मनोज तिवारी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे थे। याचिका में पटाखों पर लगे बैन को देश की संस्कृति के खिलाफ बताया गया था। लेकिन कोर्ट ने पटाखों पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने प्रदूषण को लेकर दिल्ली-NCR के लिए विशेष आदेश जारी किए थे। हमारा आदेश बेहद स्पष्ट है। इस पर से रोक नहीं हटने वाली ।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अगर Confirm ट्रेन टिकट खो जाए तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए – नियम..


    Indian Railway : अगर आप भी त्योहार में ट्रेन से ही सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अगर सफर के दौरान या पहले अचानक आपका ट्रेन टिकट कहीं पर खो गया है, तब क्या आप बिना टिकट के यात्रा कर पाएंगे या नही ? आइए जानते हैं इस विकट परिस्थिति में आपको क्या कुछ करना चाहिए?

    डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प :

    डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प : अगर आपका ट्रेन का टिकट कहीं पर खो गया है तो घबराएं नहीं. क्योंकि रेलवे को भी पता है कि ये एक सामान्य सी ही भूल है जो किसी से भी हो सकती है. इसलिए इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को ऐसी स्थिति में एक नई सुविधा देता है. अगर आपका ट्रेन टिकट कही खो जाता है तो आप उसकी जगह डुप्लीकेट ट्रेन टिकट जारी करवाकर यात्रा कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको थोड़े अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे.

    टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज :

    टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज : इंडियन रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in के मुताबिक अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने से पहले कन्फर्म/RAC टिकट के गुम होने की सूचना दी जाती है, तो उसकी जगह पर एक डुप्लीकेट टिकट भी जारी कर दिया जाता है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है.

    सेकेंड और स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट आपको 50 रुपये देकर ही मिल जाएगा. बाकी दूसरे क्लास के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म टिकट के गुम होने की सूचना प्राप्त है, तो किराए के 50 फीसदी की वसूली पर डुप्लीकेट टिकट जारी किया जाता है.

    इन बातों का जरूर ध्यान रखें :

    इन बातों का जरूर ध्यान रखें : डुप्लीकेट टिकट से जुड़ी कुछ बातें जरूर ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि ये कहीं न कहीं आपके काम जरूर आ सकती हैं.

    [rule_21]

  • Indian Railway : ट्रेन यात्रा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, वर्ना सलाखों के पीछे मनाना पड़ेगा त्योहार


    डेस्क : देश में त्योहारों ने दस्तक दे दी है। बीते दिन करवाचौथ बीता अब कुछ दिनों में दिवाली भी आने वाली है। ऐसे में घर से दूर गए लोग इस समय अपने घर लौट रहे हैं। इस समय दिवाली को लेकर अलग धूम धाम है। बस स्टैंडो और रेलवे स्टेशनों अच्छी- खासी तादाद में भीड़ भी जुटती अभी से दिख रही है।

    यदि आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको एक जरूरी सूचना पता होनी ही चाहिए। दरअसल कई बार ट्रेन यात्रियों को ट्रेन यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनके सर एक बड़ी मुसीबत आ जाती है। इसलिए भारतीय रेलवे के नियमों की जानकारी होनी चाहिए। ऐसा इसीलिए की प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।

    उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रियों के लिए कड़े नियम और कानून भी बने हैं। तो यदि इन नियमों की अनदेखी कोई करता है तो उसे मोटी रकम जुर्माने के रूप में भरनी पड़ सकती है। यहां तक की कई मामलों में जेल भेजने के प्रावधान भी हैं। आपको बता दें गलती से भी यात्रियों से कोई भूल ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक आदेश जारी किया है।भारतीय रेलवे ने अपने अपने यात्रियों को जागरुक करते हुए रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के बारे में बताया है।

    जानें पूरी बात

    जानें पूरी बात : इस आदेश को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया है कि ‘ट्रेन में आग फैलाने या ज्वलनशील वस्तुएं ले जाना रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।’ इसका मतलब ऐसा कोई भी सामान जिससे आग लगने का खतरा हो और बहुत बड़ी जनसंख्या में लोगों को हानि पहुंचने का खतरा हो, उसे यात्री अपने साथ नहीं ले जा सकते है।

    यदि आप अपनी यात्रा के समय खास कर फेस्टिव सीजन में अगर सफर कर रहे हैं तो मिट्टी का तेल, पटाखे, गैस- सिलेंडर, सूखी घास, स्टोव, माचिस और पेट्रोल भी अपने साथ नहीं रख सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं ये दंडनीय अपराध है और इसके लिए सजा का प्रावधान भी है।

    यदि कोई इस प्रकार से यात्रा करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही साथ में जेल भी जाना पड़ सकता है। मालूम हो ट्रेन में स्मोकिंग करने से भी आप जेल के दर्शन कर सकते हैं। रेलवे नियमों के मुताबिक यदि आप रेलवे परिसर में स्मोकिंग करते पाए जाते हैं तो आपको 3 साल तक की जेल भी हो सकती है।

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार ने दिया किसानों को दोहरा तोहफा अब , किसानों को पैसे के साथ मिला ये गिफ्ट


    दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. अब मोदी कैबिनेट ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करने के बाद गेहूं सहित 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) बढ़ा दी है. मीडिया को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी निर्धारित कर दी है.

    उन्होंने कहा कि 110 रुपये की बढ़ोतरी गेहूं की एमएसपी पर की गई. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 2125 रुपये क्विंटल हो गया. इसी तरह 100 रुपये की वृद्धि जौ की एमएसपी में की गई है. इसके साथ ही 1735 रुपए प्रित क्विंटल जौ की एमएसपी हो गई. वहीं, 105 रुपये की वृद्धि चने की एमएसपी में की गई है. इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 5335 रुपये क्विंटल हो गया है. जबकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य मसूर का 500 की वृद्धि के साथ 6000 रुपये क्विंटल हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 400 रुपए की वृद्धि रिप्सिड सरसों की एमएसपी में की गई है.

    बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते जून महीने में खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी. केंद्रीय कैबिनेट ने तब 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान की MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. इसी तरह अन्य कई खरीफ फसलों पर भी MSP बढ़ा दी गई थी. किसानों को सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली थी. दरअसल, कैबिनेट की बैठक में तब खरीफ की 14 फसलों की 17 वैरायटियों की नई MSP को मंजूरी दी गई थी. ये भी अपको बताते चलें कि तिल की MSP 523 रु, तुअर और उड़द दाल की MSP 300 रुपए बढ़ाई गई थी. वहीं धान (सामान्य) की MSP 1,940 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,040 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई थी. अब ऐसे में MSP का बजट बढ़कर 1 लाख 26 हजार हो गया था.

    पिछले साल भी इसी तरह केंद्र सरकार ने रबी सीजन की छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों और मसूर में जो कि 400-400 रुपये प्रति क्विंटल तक की गई थी. जबकि सबसे कम बढ़ोतरी एमएसपी में जौ में हुई थी. सरकार ने गेहूं, चना, जौ, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के सरकारी खरीद मूल्य में इजाफा किया था. जौ की एमएसपी 1600 रुपये प्रति क्विंटल से 1635 रुपये बढ़ाकर किया गया था. वहीं 130 रुपये की वृद्धि चने की एमएसपी में की गई थी. इसकी कीमत तब 5230 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई थी. इसके अलावा मसूर की एमएसपी में 400 रुपये, सरसों में 400 रुपये और सूरजमुखी की एमएसपी में 114 रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया था.

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब ट्रेन से कीजिए मां वैष्णो देवी की यात्रा – महज 1500 में रहने की सुविधा फ्री


    डेस्क : जो भी लोग वैष्णो देवी जाने की तैयारी कर रहे थे उनके लिए बड़ी खबर है। यदि आप भी इसी महीने वैष्णो देवी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अच्छे दर्शन रेलवे करवाएगा। रेलवे आपको अच्छे दर्शन कराने के लिए खास ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होगी। इसके तहत आपको ट्रेन में सीट के साथ साथ खाने की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं रहने की सुविधा भी रेलवे के ओर से मुहैया कराई जाएगी। आपको अलग से कोई भी खर्चा नहीं करना होगा।

    रहने खाने की भी नहीं होगी चिंता :

    रहने खाने की भी नहीं होगी चिंता : रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में वैष्णों देवी की यात्रा के लिए आपको सिर्फ 2845 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात ये की इतने में ही आपका रहना-खाना सब हो जायेगा। रहने के लिए आपसे कोई भी अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा।

    ये हैं पैकेज डिटेल्स

    ये हैं पैकेज डिटेल्स

    इस पैकेज में आपको रहने के लिए आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस कटरा में ठहरने के इंतजाम किए जाएंगे। या फिर कुछ ऐसे ही दूसरे होटल का भी इंतजाम किया जाएगा।

    कितना लगेगा किराया?

    कितना लगेगा किराया? इस पैकेज में आप अगर सिंगल जा रहे में 5330 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। यदि आप 2 लोग साथ में जा रहे तो रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा। इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी में आपको 2845 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्चा आएगा। अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का टिकट 1835 रुपये प्रति बच्चे भुगतान करना होगा।

    कैसे होगी यात्रा

    कैसे होगी यात्रा : रेलवे के इस पैकेज के तहत पहले दिन आप दिल्ली से कटरा के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर अगली सुबह आप कटरा पहुंच जाएंगे। फिर मॉर्निग ब्रेकफास्ट के बाद तैयार होकर आप दर्शन के लिए निकल सकते हैं। फिर तीसरे दिन 19:55 बजे कटरा से ट्रेन खुलेगी और चौथे दिन आप दिल्ली पहुंच जाएंगे।

    [rule_21]

  • दिवाली से पहले करोड़ों राशन कार्ड धारकों की निकली लॉटरी, सरकार ने शुरू की ये ख़ास योजना


    अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और इसके जरिए सरकार की राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई योजना के बारे में सुनकर आप कहेंगे कि इस बार राशन कार्ड धारकों के लिए लॉटरी शुरू हो गई है। योजना के तहत अब राशन वितरण की दुकानों पर सब्सिडी दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे। यह योजना सरकार द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई है।

    5 किलो गैस सिलेंडर: इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो गैस सिलेंडर दिया जाएगा। दीपावली से पहले गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू होने जा रही है। योजना को लागू करने के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और तेल कंपनियों के बीच बैठक भी हो चुकी है। राशन दुकानदार लगातार सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच पिछली दरों पर कमीशन अपर्याप्त है।

    जन सुविधा केंद्र खोलने की मंजूरी : लेकिन सरकार ने सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले लोगों की आय बढ़ाने के लिए कमीशन बढ़ाने के बजाय यह व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत अंतिम दिन राशन की दुकानों पर जन सुविधा केंद्र खोलने की भी स्वीकृति दी गई। आय और निवास प्रमाण पत्र आदि किसी भी सार्वजनिक सुविधा केंद्र में रखे जा सकते हैं। नई योजना के तहत राशन की दुकानों पर 5 किलो एलपीजी सिलेंडर बेचे जाएंगे।

    राशन की दुकानों पर सिलेंडर के दाम: तेल कंपनियां सिलेंडर की बिक्री पर दुकानदारों को कमीशन देंगी. उज्जवल गैस कनेक्शन धारकों को 5 किलो एलपीजी सिलेंडर रियायती दर पर दिया जाएगा। ये कीमतें बाद में बढ़ या घट सकती हैं। दूसरों को सिलेंडर के लिए 526 रुपये देने होंगे। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और छोटे कारोबारियों को गैस सिलेंडर के लिए एजेंसियों या शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

    राशन दुकान के मालिक एक बार में अधिकतम 20 भरे हुए सिलेंडर रख सकते हैं। साथ ही दुकान पर आग से बचाव के उपाय करने चाहिए। प्रमुख सचिव के आदेश के बाद आपूर्ति विभाग और तेल कंपनियों के अधिकारियों ने राशन डीलरों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी दी.

    [rule_21]

  • आखिर रेल पटरी के किनारे C/T का मतलब क्‍या है? डिब्‍बों पर क्‍यों लिखा होता है LV, आज जानिए अंदर की बात..


    Indian Railway : भारत में यात्रा के लिए सबसे बेहतर साधन रेलवे को माना जाता है। आप भी कई बार रेलवे से यात्रा किए होंगे। लेकिन क्या आपके ट्रेन पर लिखे शब्दों पर गौर किया? यदि हां तो उन शब्दों का मतलब जानने की जिज्ञासा मन में जरुर उत्पन्न हुई होगी। तो आइए आज ट्रेन पर लिखे C/T, X, W/L और T/G या T/P का मतलब जानते हैं।

    C/T का क्या है मतलब?

    C/T का क्या है मतलब? पहले बात करते हैं C/T की तो आपने इसे रेलवे ट्रैक के किनारे लगे बोर्ड पर लिखा देखा होगा। पीली तख्ती पर लिखे C/T का मतलब है कि आगे सुरंग है। ये साइन ड्राइवर को सावधानी बरतने के लिए लगाया जाता है।

    ट्रेन के आखिरी डिब्‍बे क्यों होता है X का साइन?

    ट्रेन के आखिरी डिब्‍बे क्यों होता है X का साइन? अब बात करेंगे ट्रेन के आखिरी कोच पर लिखे X के साइन के बारे में। तो ये शब्द ट्रेन के सुपरवाइजर को इन्फोम करता है कि पूरी ट्रेन निकल चुकी है। यदि सुपरवाइजर को X न दिखे तो वे समझ जाते हैं कि ट्रेन के डिब्बे अलग हुए हैं। गौर किया होगा कि आखिरी कोच में इलेक्ट्रिक लैंप भी लगाया गया होता है।

    W/L का क्या है मतलब :

    W/L का क्या है मतलब : ये एक व्हिसल इंडिकेटर बोर्ड के तौर पर काम करता है। ये W/L सिंबल देख कर ड्राइवर को इस बात की जानकारी होती है कि अब सिटी बजानी है। इसका फुल फॉर्म व्हिसल फॉर लेवल क्रॉसिंग है। इसके अलावा W/B से सिग्नल से मतलब आगे पुल होने के कारण सीटी बजाना है।

    इस बोर्ड का ये है मतलब :

    इस बोर्ड का ये है मतलब : अब बात करें T/G या T/P की तो ये स्पीड टर्मिनेशन के इंडिकेटर हैं। T/G का अर्थ मालगाड़ियों की गति सीमा को उठाना है और T/P का अर्थ यात्री ट्रेनों के लिए है। इससे ड्राइवर को पता चलता है कि अब ट्रेन को पूरी रफ्तार से चलाया जा सकता है. इसके अलावा आयताकार सिग्नल बोर्ड भी होते हैं जिनमें एक वृत्त और दो क्षैतिज रेखाएँ होती हैं। चालक सीखता है कि आगे एक संकेत है।

    [rule_21]

  • अब दूसरे के Ticket से आसानी से करें सफर – कुछ नहीं कहेगा TTE, जानें – रेलवे का नियम..


    Indian Railway : यदि आपके पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं है पर आपके जन पहचान वाले के पास है। और वो किन्हीं कारणों के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो उनके टिकट पर यात्रा आप सकते हैं। इसके 2 फायदे हैं, पहला आप यात्रा कर पाएंगे और दूसरा टिकट कैंसल करने के चार्ज का भुगतान आपको नहीं करना होगा। रेलवे ने ये खास सुविधा जारी की है। तो चलिए आपको बताएं ये सुविधा।

    यात्रियों को मिली खास सुविधा :

    यात्रियों को मिली खास सुविधा : यात्रियों को अक्सर ये समस्या आती है कि कन्फर्म टिकट मिलने के बाद भी वे यात्रा नहीं कर पाते। तो इन हालातों में उनको अपना टिकट कैंसल करना होता है और यदि किसी अन्य व्यक्ति को भेजना है तो उसके लिए लिए नया टिकट लेना पड़ता है। पर उसमें भी कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। तभी रेलवे ने ये सुविधा लागू की है। ये सुविधा तो मौजूद पहले से है पर काफी कम लोगों को ही जानकारी है। तो चलिए आपको बताएं कि रेलवे की इस सुविधा का लाभ कैसे उठाए।

    इतना पहले करना होगा अप्लाई :

    इतना पहले करना होगा अप्लाई : अगर यात्री कोई सरकारी कर्मचारी है और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वो ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट दे सकता है, ये टिकट उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट की गई है। अगर किसी शादी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है। यही सुविधा NCC कैडेट्स को भी मिलती है।

    एक बार ही मिलेगा मौका :

    एक बार ही मिलेगा मौका : भारतीय रेलवे का कहना है कि टिकटों का ट्रांसफर सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि अगर आपने अपना टिकट किसी दूसरे इंसान को दे दिया तो अब वो इसे नहीं बदल सकता, यानी अब किसी और को ये टिकट ट्रांसफर नहीं की जा सकती है।

    ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

    ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

    [rule_21]

  • ‘ब्लैक कलर’ की कारों से है दुर्घटना का सबसे ज्यादा खतरा? आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा


    डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कभी अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा मोटिवेशनल बातें करते हैं तो कभी कोई नई जानकारी भी देते हैं। आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें काले रंग की कार को सबसे खतरनाक बताया गया है। आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए इस बात का खुलासा किया।

    इन रंगों से होती है सबसे ज्यादा दुर्घटना

    इन रंगों से होती है सबसे ज्यादा दुर्घटना : आनंद महिंद्रा द्वारा साझा किए गए वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स पोस्ट के अनुसार, काले रंग के वाहनों में 47 प्रतिशत, भूरे रंग के वाहनों में 11 प्रतिशत, चांदी के रंग के वाहनों में 10 प्रतिशत, नीले और लाल रंग के वाहनों में दुर्घटना का जोखिम है। दुर्घटना का 7 प्रतिशत जोखिम है। आंकड़ों के अनुसार सफेद, पीले, नारंगी और सुनहरे रंग के वाहनों में दुर्घटना का जोखिम सबसे कम होता है। हालांकि, आनंद महिंद्रा द्वारा साझा किए गए आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है। महिंद्रा ने इस आंकड़े का श्रेय अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन को दिया है।

    आनंद महिंद्रा ने इन आंकड़ों को बताया गलत

    आनंद महिंद्रा ने इन आंकड़ों को बताया गलत : आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को शेयर करते हुए आंकड़ों को सफेद झूठ बताया है। उन्होंने फिगर को खारिज करते हुए लिखा कि इस तरह के झूठ ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने अपने फीलिंग को जाहिर करते हुए लिखा- कुछ भी? यानी उन्हें इस रिपोर्ट पर विश्वास नहीं है।

    [rule_21]

  • Vande Bharat Express : 180 KMPH की रफ्तार से दौड़ रही देश की चौथी हाई स्पीड ट्रेन, जानें – किराया


    Vande Bharat Express : रेल और सड़क राजमार्ग मंत्रालय देश के कोने-कोने में तेज परिवहन सेवाओं की उपलब्धता के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। एक तरफ देश में हाईवे और सड़क परियोजनाओं को विकसित करने के लिए 27 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रेलवे सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत को पटरी पर ला रहा है। हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की चौथी वंदे भारत ट्रेन 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन की शुरूआत से हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आरामदायक यात्रा के लिए तेज़ साधन उपलब्ध कराने में मदद मिली है। वंदे भारत के रास्ते ऊना से नई दिल्ली के लिए यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा।

    यह वंदे भारत अम्ब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन बन गई है और यह पिछली ट्रेनों की तुलना में अधिक उन्नत है। 430 टन के पिछले संस्करण की तुलना में वजन घटाकर 392 टन कर दिया गया है। हल्की होने के कारण ट्रेन कम समय में तेज गति तक पहुंचने में सक्षम है। वंदे भारत महज 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है।

    वंदे भारत ट्रेन में वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी दी गई है। 24 इंच के बजाय, प्रत्येक डिब्बे में 32 इंच की स्क्रीन होती है जो यात्रियों को सूचना और सूचना प्रदान करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस भी पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसके एसी को 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल बनाया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक बोगी में यात्रियों को साइड रेक्लाइनर सीट की सुविधा भी दी गई है। वहीं, एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री रिसीप्रोकेटिंग सीट लगाई गई है।

    पहली वंदे भारत ट्रेन कब चली थी?

    पहली वंदे भारत ट्रेन कब चली थी? : देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलाई गई थी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन अक्टूबर 2019 में नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलाई गई थी। तीसरी वंदे भारत ट्रेन 30 सितंबर 2022 को गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के लिए शुरू की गई है। अब चौथा वंदे भारत अब हिमाचल के ऊना से शुरू किया गया है।

    [rule_21]