Category: India

  • क्या दिवाली पर फूटने वाले पटाखे मुग़लों की देन हैं ? कैसे हुई थी शुरुआत -जानें


    हर छोटी-बड़ी खुशियों में मुगलों के दौर में पटाखे छुड़ाए जाते थे. मुगल साम्राज्य में पटाखों की परंपरा काफी हावी रही. यह बात यहीं से चली कि क्या भारत में पटाखे मुगल लेकर आए थे. कई ऐसी जानकारियां इतिहास के पन्ने पलटने पर सामने आती हैं जो चौंकाती हैं. इतिहासकारों का मानना है कि दीपावली को प्राचीन ग्रंथ में रोशनी का त्योहार माना गया है, शोर-शराबे का नहीं. समृद्धि के उत्सव के दौर पर इसे पेश किया गया है.

    कुछ इतिहासकारों का कहना है कि जब 1526 में काबुल सुल्तान बाबर मुगल सेना के साथ दिल्ली के सुल्तान पर हमला करने के लिए पहुंचा तो बारूदी तोपें अपने साथ लाया. भारतीय सैनिक तोपों की आवाजें सुनकर डर गए. तर्क दिया गया कि देश में उस दौर तक पटाखे जलाने की परंपरा नहीं थीं. ऐसा अगर होता तो भारतीय सैनिक घबराते नहीं और न ही तेज आवाज से डरते.

    कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है कि मुगलों के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, हालांकि,उनमें इस बात को लेकर अलग-अलग मत हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में मुगल इतिहास की जानकारी रखने वाले प्रोफेसर नजफ हैदर का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि भारत में मुगल पटाखे या उसका चलन लेकर आए थे. इसके पीछे कई वजह हैं जैसे कि मुगलों के दौर की पेंटिंग्स को देखने से इसका पता चलता है. पटाखों को जलते हुए दारा शिकोह की शादी से जुड़ी पुरानी पेंटिंग्स में दिखाया गया है. मुगलों से पहले ऐसा ही नजारा बनी पेंटिंग में भी नजर आता है. इससे यह बात पुख्ता होती है कि उनसे ज्यादा पुराना पटाखों और आतिशबाजी का दौर है.

    [rule_21]

  • नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधन


    Mulayam Singh Yadav passes away : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 8.16 बजे अंतिम सांस ली। वह बयासी वर्ष का था। वह मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

    पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी राजनीतिक पारी खेली। वे तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री। वह अपने साहसिक राजनीतिक फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं। आपको बता दें कि 22 अगस्त को उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह को 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां उनका इलाज इलाज मेदांता के डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया जा रहा था।

    उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य हैं। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लखनऊ लाने की तैयारी चल रही है। यहां से इसे फिर से इटावा ले जाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे आदरणीय पिता और सभी के नेता अब नहीं रहे।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निधन पर व्यक्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदना व्यक्त की।

    [rule_21]

  • Indian Railway : एक PNR पर कई टिकटों की बुकिंग, तो उसमें से 1 को कैसे करें कैंसिल? जानें –


    डेस्क : अकसर ऐसा होता है कि कहीं ग्रुप में जाना हो तो एक ही PNR पर कई लोगों के ट्रेन टिकट की बुकिंग की जाती है. इसमें हर यात्री के लिए अलग-अलग टिकटों की जरूरत नहीं होती. लेकिन उसमें से किसी एक व्यक्ति का प्लान अगर बदल जाए और वह ट्रिप कैंसिल कर दे, तो फिर क्या होगा.

    ऐसे में उसे अपना टिकट कैंसिल करना होगा, वरना बिना यात्रा किए ही उसका पैसा कट जाता है. चूंकि एक ही PNR पर कई लोगों के टिकट हैं, तो वह यात्री क्या करेगा जिसे अब सफर नहीं करना है. तो यह जान लीजिए कि इसका नियम थोड़ा सा अलग है. सिंगल टिकट को कैंसिल कराना बेहद आसान होता है, एकमुश्त टिकट की तुलना में.

    टिकटों की बुकिंग अगर रेलवे काउंटर से करायी गई है तो कैंसिलेशन के लिए भी काउंटर पर ही जाना होगा. अगर टिकट की बुकिंग IRCTC की E-टिकटिंग वेबसाइट से कराई गयी है तो ऑनलाइन आसानी से टिकट को कैंसिल किया जा सकता है. कई टिकट में से अगर एक को कैंसिल करना है तो उसे पार्शियल कैंसिलेशन कहते हैं. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. IRCTC चार्ट बनने तक कंफर्म टिकट को कैंसिल करने की सुविधा देता है. ध्यान रहे कि आपको यह काम ऑनलाइन ही कराना होगा क्योंकि टिकट की बुकिंग अब ऑनलाइन की गयी है.

    [rule_21]

  • देश का पहला सोलर विलेज बनकर तैयार, जानें – PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में…


    आज देश के प्रधानमंत्री भारत के पहले सोलर विलेज का उद्घाटन करेंगे ।जो कि प्रधानमंत्री के सोलर पावर से जुड़े सारे प्रोजेक्ट में से ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इसका उद्घाटन गुजरात के मेहसाणा जिले में किया जाएगा। यहां पर देश के पहले सोलर विलेज का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके जरिए वैकल्पिक ऊर्जा को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि इससे सबसे ज्यादा कमी वातावरण में फैले प्रदूषण पर आएगी।

    सुजान पूरा के 12 हेक्टेयर ज़मीन पर लगाया गया है पावर प्लांट :

    सुजान पूरा के 12 हेक्टेयर ज़मीन पर लगाया गया है पावर प्लांट : मेहसाणा जिले के मोढेरा के पास यह तैयार किया गया। सोलर पावर प्लांट से आसपास के तीन गांवों के घरों में बिजली पहुंचाई जा सकेगी। पिछले कुछ महीनों से ही लगातार सोलर विलेज के प्लांट के लिए टेस्टिंग की जा रही थी और रोडमैप तैयार किया जा रहा था। फलतः अब यह प्रोजेक्ट बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

    रिपोर्ट के अनुसार सुजानपुरा में 12 हेक्टेयर जमीन पर यह प्लांट लगाया गया है। सुजानपुरा में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न होती है। वह डीसी करंट होती है। उसे एसी करंट में तब्दील किया जाता है और उसके बाद बिजली को स्टोर करके ग्रेड में भेज दिया जाता है।

    सूर्य मंदिर को भी मिलेगी 3 डी प्रक्षेपण की सुविधा :

    सूर्य मंदिर को भी मिलेगी 3 डी प्रक्षेपण की सुविधा : देश का पहला सोलर पावर विलेज बनाने के लिए यहां गांव के करीब एक हजार घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।जिनसे बिजली की खपत पूरी की जाएगी। साथ ही साथ गांव के लोगों को जीरो कॉस्ट इलेक्ट्रिसिटी देने की योजना भी बनाई गई है।

    मेढेरा गांव के सूर्य मंदिर को इसी महीने 3D प्रक्षेपण की सुविधा भी मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाला यह 3D प्रक्षेपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम वासियों को समर्पित किया जाएगा। यह शाम के 3:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक का कार्यक्रम होगा। जिस दौरान लोग भव्य मंदिर का दर्शन बहुत ही उत्तम तरीके से कर पाएंगे।

    [rule_21]

  • दिवाली पर इस सरकारी बैंक ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, लोगों को मिलेगा अतिरिक्त पैसा


    Fixed Deposit : दिवाली (Diwali 2022) पर हर जगह कोई न कोई ऑफर चल रहा है। इस दौरान लोगों को कई तरह की छूट भी मिलती है। हालांकि अब एक सरकारी बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल,इस बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर बैंक से जुड़े उन लोगों को मिलेगा,जिन्होंने अपनी FD करा ली है। दरअसल,सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 7 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं। ब्याज बढ़ाने से ग्राहकों को ब्याज के रूप में अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा।

    इतनी वृद्धि

    इतनी वृद्धि : बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर अपनी ब्याज दर को 35 बेसिस पॉइंट (bps) बढ़ाकर 2.90% से 3.25% और FD पर 46 दिनों में 90 दिनों में 25 bps से 4% से 4.25% तक कर दिया है। इसके अलावा 91 दिन से 179 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर अब 4.50% की दर से ब्याज मिलेगा,पहले यह 4.05% था। इसमें 45 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 180 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.90% से ब्याज मिलेगा। पहले यह 4.65% थी,अब इसमें 125 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।

    इसके अलावा, केनरा बैंक ने 270 दिनों से एक साल से कम की मैच्योरिटी वाली FD पर अपनी ब्याज दर 135 बेसिस पॉइंट्स (bps) 4.65% से बढ़ाकर 6.00% कर दी है। बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 5.50% से बढ़ाकर 2 साल कर दिया है। इसमें 100 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 1 साल या उससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.55 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दी गई है। इसमें 95 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है।

    लंबी अवधि की FD

    लंबी अवधि की FD : इसके अलावा 666 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 6% से बढ़कर 7.00% हो गई है। इसमें 100 आधार अंकों की वृद्धि की गई है जबकि 2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.60% से बढ़कर 6.50% हो गई है। इसमें 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।

    [rule_21]

  • भारत की पहली बुलेट ट्रेन : 2026 तक 320Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी Bullet Train, तैयारियां जोरों पर..


    Bullet Train in India : भारत को बुलेट ट्रेन का कबसे इंतजार रहा है। अब इसके बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 (Bullet Train) में चलेगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हो चुका है।

    2026 से दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन :

    2026 से दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन : इस समय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में उन्होंने एलान किया है कि “देश में पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) 2026 में चलेगी। फिलहाल अभी इसके 92 पिलर बनकर तैयार किए गए हैं। इसके लिए वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा है 199 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मास्टर प्लान चल रहा है।”

    बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन :

    बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन : रेल मंत्री ने आगे बताया कि इस मास्टर प्लान के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन की घोषणा करते हुए ये भी बताया कि “रेलवे में यात्रा कर रहे लोगों को रेल मंत्रालय काफी सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है। जिसमें 6105 रेलवे स्टेशन पर अब तक फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई गई है। यह डाटा 4 अक्टूबर 2022 तक का है। साथ ही साथ वाईफाई के सुविधा काफी सुरक्षित और हाई स्पीड वाली है।”

    [rule_21]

  • 2 दिन बाद फिर गाय को टक्कर मारी Vande Bharat Express – इंजन का हो गया बुरा हाल..


    Vande Bharat Express Crashes : वंदे भारत एक्सप्रे ट्रेन एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई है। आज गांधीनगर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भिड़ंत गुजरात में गायों से हो गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा डैमेज हो गया है। इसके पहले गुरुवार को भी यही ट्रेन भैंसो के झुंड से टकरा गई। ये हादसा अहमदाबाद में हुआ था। इस भिड़ंत में भी भी इंजन का आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था।

    गांधीनगर-मुबंई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को आनंद स्टेशन के पास गाय से टकरा गई। जिसमें ट्रेन के इंजन नोज पैनेल डैमेज हो गया। इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है। आज के शाम करीब 3 बजे कर 48 मिनट पर हुआ। हादसे में ट्रेन को कोई खास क्षति नहीं पहुंची है। फिर भी यार्ड में ले जाकर ट्रेन के इंजन के नोज पैनल को ठीक किया गया।

    भैसों की झुंड से से भी हुई थी टक्कर :

    भैसों की झुंड से से भी हुई थी टक्कर : मालूम हो गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भिड़ंत गुरुवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से हो गई थी। इस हादसे में चार भैसों की मौत हो गई थी। साथ ही ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा भी काफी बुरी तरह से डैमेज हो गया था। हादसे के बाद भैंस मालिक पर एफआईआर की गई है। वटवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147 के तहत भैंस मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    रेलवे मंत्री ने दिया बयान :

    रेलवे मंत्री ने दिया बयान : इस हादसे पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया था। मंत्री ने कहा कि “भारत के अधिकांश हिस्सों में ट्रैक जमीन पर है। इस कारण पशुओं के टकराने के मामले आते रहते हैं। इससे निपटने के लिए ट्रेन का डिजाइन उसी तरह से किया गया है। कल जो कोई हादसा हुआ तो वह मुंबई पहुंचते ठीक भी हो गया है। ट्रेन मजबूत है, उसकी डिजाईन ग्लोबल है। अगला हिस्सा ऐसा ही बनाया जाता है कि कोई टूट-फूट हो तो तुरंत उसे ठीक किया जा सके।”

    [rule_21]

  • किसान के बेटे ने तैयार की हाइड्रोजन से चलने वाली ये धांसू कार – जानिए भारत की कार कितना देगी माइलेज


    डेस्क : पेट्रोल-डीजल के अलावा भारत में दूसरे ईंधन पर जोर दिया जा रहा है। आए दिन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकारी भी हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कारों पर बात करते रहते हैं। ऐसे में एक किसान के बेटे हर्षल नक्शाने ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नियंत्रित हाइड्रोजन से चलने वाली कार बना दी है।

    यह कार मैकेनिकल इंजीनियर हर्षल ने यवतमाल की तहसील वानी में रहने वाले अपने बचपन के दोस्तों के साथ बनाई है, जिसे खुद की बनाई गई वर्कशॉप में ही तैयार किया गया है। इस कार का नाम ‘सोनिक वन’ रखा गया है जो कि पूरी तरह से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक कार है।

    उनका कहना है कि एक लीटर लिक्विड हाइड्रोजन की मदद से यह कार 250 किमी तक का माइलेज देती है। अभी एक लीटर लिक्विड हाइड्रोजन की कीमत 150 रुपए के करीब पड़ती है और सोनिक वन कार में पेट्रोल- डीजल ईंधन वाले वाहनों की तुलना में बेहतर पिकअप है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा की है।

    उनका कहना है कि ‘एआईकार्स’ नाम से उन्होंने इसे कार निर्माता के रूप में पंजीकृत किया है, जिसके संस्थापक और सीईओ हर्षल नक्शाने हैं। 2024 तक इन कारों की डिलीवरी शुरू करना उनका लक्ष्य है। उनका दावा है कि हाल ही में उन्होंने वानी से नागपुर तक कार चलाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी इसके प्रदर्शन को दिखा चुके हैं। जिसके बाद इसके लिए उन्हें व्यावसायिक रूप से लॉन्च करने के लिए सभी प्रकार का समर्थन का आश्वासन भी मिल चुका है।

    हर्षल ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के समय से ही कारों के हम दीवाने थे और तभी से भारत की सुपरकार बनाने का हमें सपना था। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नागपुर के रायसोनी कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की। कंपनी का सीएफओ, सीओओ और सीआईओ क्रमशः उनके बचपन के दोस्त, कुणाल असुतकर, दानिश शेख, प्रज्वल जामदाले को एआईकार्स बनाया गया है। इन्होंने कार बनाने से संबंधित कई कौशल हासिल किए और वानी में वर्कशॉप शुरू करने में पिछले साल खूब मदद भी की।

    अपने इस कार के सफर को विस्तार से बताते हुए हर्षल कहते है कि, ” हमने शुरू से ही कार बनाने का उद्देश्य बना रखा था। पहले से हमने सोच के रखा था कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हम नौकरी नहीं करेंगे। बता दें कि इसकी पेटेंट तकनीक को वह किसी बड़ी कंपनी को नहीं बेचेंगे और यवतमाल में खुद का प्लांट भी स्थापित करेंगे।

    [rule_21]

  • राम कृष्ण को भगवान नहीं मानता मैं – AAP नेता को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग


    राम और कृष्ण को भगवान न मानने और उनकी कभी न पूजा करने की शपथ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में हजारों लोगों द्वारा लेने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो राजेन्द्र पाल गौतम की इस हरकत पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि 5 अक्टूबर के ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे.

    10 हजार लोगों ने दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बौद्ध दीक्षा ली. इसके अलावा इस कार्यक्रम में लोगों को राजेंद्र पाल गौतम ने राम और कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाई. आज इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि इतनी हिंदू विरोधी आम आदमी पार्टी क्यों है? हिंदू धर्म के खिलाफ आप के मंत्री शपथ ले रहे हैं और लोगों को भी दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हिंदू और बौद्ध धर्म का अपमान है. आप के मंत्री दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें तुरंत पार्टी से हटाया जाना चाहिए. अब उनके खिलाफ हम शिकायत दर्ज करा रहे हैं.

    वहीं इस वीडियो को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री राजेन्द्र गौतम ने जिस तरह हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है, वो बेहद निंदनीय है और उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. हमेशा से ही आम आदमी पार्टी का इतिहास नफरत फैलाना और हिंदू धर्म के अपमान करने का रहा है. इसको लेकर आदेश गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें इस कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाई जा रही है कि वे किसी भी हिंदू-देवी देवता की पूजा न करें. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि एक बार फिर AAP का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब। लोगों से अरविंद केजरीवाल के मंत्री शपथ दिलवा रहे हैं कि मैं किसी ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा! तो चुनाव के दौरान फिर मंदिरों में क्या दर्शाने के लिए जाते हो? क्या इतना हिंदू धर्म चुभता है AAP की आंखों में? फिर इतनी नफरत क्यों?

    इस वीडियो पर राजेंद्र पाल गौतम ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशद्रोही है और मेरी बौद्ध धर्म में आस्था है, तो इससे किसी को परेशानी क्यों है? आगे गौतम ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) को शिकायत करने दो. हमें किसी भी धर्म को मानने की इजाजत संविधान देता है. आप से बीजेपी डरी हुई है। केवल हमारे खिलाफ वे फर्जी मामले दर्ज कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • शेतकऱ्यांनी केले विक्रमी उसाचे उत्पादन, भारत बनला जगातील सर्वात मोठा साखर उत्पादक

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : कृषीप्रधान देश म्हणून ओळखला जाणारा भारत 21व्या शतकात अन्न उत्पादनाच्या क्षेत्रात नवा अध्याय लिहित आहे. जगातील अव्वल गहू आणि तांदूळ उत्पादक देशांपैकी एक असलेल्या भारताने आता साखर उत्पादनाच्या बाबतीत इतिहासात आपले नाव नोंदवले आहे. ज्या अंतर्गत भारत जगातील सर्वात मोठा साखर उत्पादक देश बनला आहे. भारताचा हा ऐतिहासिक प्रवास देशातील शेतकऱ्यांनी यशस्वी केला आहे. उदाहरणार्थ, देशातील शेतकऱ्यांनी यंदा विक्रमी उसाचे उत्पादन घेतले आहे. त्यामुळे भारत जगातील सर्वात मोठा साखर उत्पादक देश बनण्यात यशस्वी ठरला आहे.

    भारतीय साखर उद्योगासाठी हे वर्ष अनेक अर्थांनी ऐतिहासिक ठरले आहे. उदाहरणार्थ, ऊस उत्पादन, साखर उत्पादन, साखर निर्यात, ऊस खरेदी, उसाची थकबाकी भरणे आणि इथेनॉल उत्पादनाच्या सर्व नोंदी या हंगामात करण्यात आल्या आहेत.

    5 हजार लाख मेट्रिक टन ऊस उत्पादन

    चालू हंगामात देशात विक्रमी उसाचे उत्पादन झाले आहे. कृषी आणि शेतकरी कल्याण मंत्रालयाच्या आकडेवारीनुसार, देशात या हंगामात 5 हजार लाख मेट्रिक टनांहून अधिक उसाचे उत्पादन झाले आहे. तर यापूर्वी 2021-22 मध्ये देशात 419 मेट्रिक टन ऊस उत्पादनाचा अंदाज जाहीर करण्यात आला होता.

    359 लाख मेट्रिक टन साखर उत्पादन

    देशात विक्रमी साखरेचे उत्पादन झाल्याचे चित्र समोर आले आहे. प्रत्यक्षात यंदा ५ हजार एलएमटी उसापैकी ३५७४ एलएमटी उसाचे गाळप साखर कारखान्यांनी केले. यामध्ये सुमारे ३९४ एलएमटी साखरेचे (सुक्रोज) उत्पादन झाले आहे. यापैकी 35 एलएमटी साखर इथेनॉल तयार करण्यासाठी वापरली गेली आणि 359 एलएमटी साखर साखर कारखान्यांनी तयार केली.

    भारताने साखर निर्यातीच्या क्षेत्रातही नवा अध्याय लिहिला आहे. उदाहरणार्थ, चालू हंगामात भारताने विक्रमी १०९.८ लाख मेट्रिक टन साखर निर्यात केली आहे. यासह भारत साखर निर्यातीत जगातील दुसऱ्या क्रमांकाचा देश बनला आहे. कृषी आणि शेतकरी कल्याण मंत्रालयाने जारी केलेल्या आकडेवारीनुसार, साखर निर्यातीतून देशाला सुमारे 40,000 कोटी रुपयांचे परकीय चलन मिळाले आहे.