Category: India

  • गजब! महज 34 दिन में..20 देश और 20 हजार KM.. अमेरिका से कार लेकर भारत पहुंचा शख्स..


    डेस्क : मशहूर घुम्मकड़ शायर ख्वाजा मीर की एक लाइन है कि सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां, जिंदगी गर रही तो नौजवानी फिर कहां. यह लाइनें घुमक्क्ड़ी के शौकीनों के लिए बेहद खास हैं. लंबी दूरी तक रोड ट्रिप करने वाला मुसाफिर आखिर कहां तक जा सकता है.

    एक शहर से दूसरे शहर, एक राज्य से दूसरे राज्य. या फिर ज्यादा से ज्यादा देश के इस छोर से लेकर उस छोर तक ही. लेकिन पंजाब के एक साहब ऐसे भी हैं जिन्होंने अमेरिका से भारत आने के लिए अपनी कार को दौड़ा दिया और रोड ट्रिप के जरिए वे 7 समंदर पार आ गए.

    रोड ट्रिप से अमेरिका से जालंधर का सफर :

    रोड ट्रिप से अमेरिका से जालंधर का सफर : दरअसल, पंजाब के जालंधर के रहने वाले लखविंदर सिंह ने अपनी कार से रोड ट्रिप के जरिए अमेरिका से जालंधर तक का सफर तय किया है. वे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित सैक्रामेंटो शहर में रहते हैं और वहां उनके परिवार का पुराना बिजनेस है. उन्होंने कोरोना के समय में यह ठान लिया था कि अपने गांव अपनी ही गाड़ी से जाएंगे. लेकिन किसी कारणवश वे तब नहीं आ सके थे. इसके बाद उन्होंने अब यह लम्बा और थकाऊ सफर पूरा कर दिखाया है. उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी गाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं.

    अमेरिका से ब्रिटेन तक समुद्री जहाज से :

    अमेरिका से ब्रिटेन तक समुद्री जहाज से : लखविंदर सिंह ने 34 दिनों में कुल 20 देशों का भ्रमण किया और 20 हजार किलोमीटर सफर तय करके वे भारत पहुंचे. इस दौरान रास्ते में तमाम देशों के लोगों के साथ उनकी मुलाकात भी हुई. आखिरकार लखविंदर अमेरिका के कैलिफोर्निया से चले और करीब डेढ़ महीने बाद जालंधर पहुंच गए. सबसे पहले उन्होंने अमेरिका से ब्रिटेन तक समुद्री जहाज के माध्यम से सफर किया और अपनी कार जहाज में ही रखकर ले आये. इसके बाद ब्रिटेन ने उन्होंने रोड ट्रिप शुरू करी तो वह फिर आकर भारत में ही समाप्त हुयी.

    ‘ईरान में थोड़ा अलग रहा था अनुभव :

    ‘ईरान में थोड़ा अलग रहा था अनुभव : लखविंदर अमेरिका से ब्रिटेन, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, हंगरी, तुर्की, ईरान और पाकिस्तान होकर भारत पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखविंदर का यह कहना है कि ईरान में थोड़ा अलग अनुभव रहा क्योंकि वहां अमेरिकी कार को चलाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए वहां कार को टैक्सी के साथ बांधकर लाना पड़ा. लखविंदर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में ढेर सारा प्यार मिला.

    [rule_21]

  • Indian Railway में कैसे बने लोको पायलट? जानें – जरूरी योग्यता…


    डेस्क : सरकारी नौकरी आज के समय में हर कोई पाना ही चाहता है. इसमें ज़्यादातर कैंडिडेट्स IAS, प्रोफेसर या फिर टीचर बनना चाहते हैं. लेकिन इनके अलावा भी ऐसी कई अच्छी सरकारी नौकरियां भी हैं. जिसमे कैंडिडेट्स अपना भविष्य एकदम सुरक्षित कर सकते हैं. इन्ही में से एक है नौकरी हैं लोको पायलट. ये भी एक बहुत अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है. इस पद को पाने के लिए सन्ताक या पोस्ट ग्रेजुएशन करने की ज़रुरत भी नहीं होगी.

    इस अहम पद पर कैंडिडेट्स को सीधी भर्ती नहीं मिलती है. इसमें सबसे पहले कैंडिडेट को असिस्टेंट लोको पायलट का पद मिलती है, जिसके बाद सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट और फिर ज कैंडिडेट्स लोको पायलट बन जाते हैं. लेकिन इस पद को हासिल करने से पहले कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा.

    रेलवे का ये पद सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं है, भारतीय रेलवे में बहुत सी महिलाएं भी लोको पायलट बनकर अपने करियर को एक अच्छी दिशा देती है. आपको बता दें, सुरेखा शंकर यादव भारत रेलवे की सबसे पहली महिला लोको पायलट बनी हैं जिन्होंने अपनी अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में शुरु की थी.

    योग्यता :

    योग्यता :

    [rule_21]

  • अब सरकार आपके खाते में सीधा डालेगी 50 हजार रुपए, ऐसे होगा क्रेडिट जाने


    देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि खाद्यान्न देने वालों को फसल की खेती में किसी तरह की दिक्कत न हो. इस संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को मसाले की खेती के लिए भारी लाभ दे रही है। सरकार ने मसाला क्षेत्र विस्तार योजना भी शुरू की है।

    इस योजना के तहत किसानों को मसाले उगाने के लिए 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और किसान हैं तो आपको बंपर कमाई होने वाली है। दरअसल, आपको बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक किसानों के लिए बेहतरीन लाभकारी योजनाएं आ रही हैं.

    मसाला क्षेत्र विस्तार योजना क्या है?: राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में मसाले की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक मसाला क्षेत्र विस्तार योजना जारी की है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य में 11 प्रकार के मसालों की खेती के लिए किसानों को 40% तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके तहत किसान 12,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 48,000 रुपये तक सब्सिडी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसान मसाला फसलों की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं जिनकी बाजार में साल भर मांग रहती है।

    मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत किसान 11 प्रकार की मसाला फसलों जैसे धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवायन, सौंफ, सौंफ, अजमोद, सौंफ और काला जीरा की खेती का लाभ उठा सकते हैं।मसालों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें: मसालों पर सब्सिडी के लिए आप फ्री में अप्लाई कर सकते हैं। यानी किसानों से उनके आवेदन के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने भी मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के लिए किसानों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

    इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान मध्यप्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारिक पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/new-application पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Mukesh Ambani को धमकी देने वाला निकला बिहारी – मुंबई पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार..


    डेस्क : रिलायंस चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को जान से धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. आरोपी शख्स को बिहार के दरभंगा जिले (Darbhanga) से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा है. इसकी उम्र 30 वर्ष है.

    धमकी देने के मामले में आरोपी राकेश कुमार मिश्रा (Rakesh Kumar Mishra) को IPC की धारा 506(2), 507 के तहत गिरफ़्तार किया गया. बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में बैठे एक 30 साल के युवक ने रिलायंस फाउंडेशन में फोन कर RIL के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी.

    अंबानी परिवार को धमकी देने वाले की हुई पहचान :

    अंबानी परिवार को धमकी देने वाले की हुई पहचान : मुंबई जोन-2 के DCP नीलोत्पल ने ABP न्यूज़ को जानकारी दी कि बुधवार (5 अक्टूबर) को क़रीब 1 बजे HN रिलायंस अस्पताल के लैंडलाइन पर एक काल आया था, जिसमें कॉलर ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस मामले की जांच DB मार्ग पुलिस कर रही है. जानकारी मिलने के बाद से कॉलर की पहचान 2 घंटे के भीतर कर ली गई और टेक्निकल मदद से आरोपी की लोकेशन भी निकली गई और फिर एक टीम तुरंत बिहार के दरभंगा के लिए रवाना कर दी गयी.

    बिहार के दरभंगा से हुयी गिरफ्तारी :

    बिहार के दरभंगा से हुयी गिरफ्तारी : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से बिहार पुलिस (Bihar Police) को भी इस बात की जानकारी दी गयी और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा. इसे IPC की धारा 506(2) और 507 के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

    सूत्रों ने बताया कि गिरफ़्तार हुआ आरोपी बेरोज़गार है और उसने ऐसा क्यों किया, इस बात की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है. आपको बता दें कि इसके पहले भी रिलायंस फ़ाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर एक कॉल आया था और कॉलर ने अंबानी परिवार को धमकी भी दी थी. इस मामले में मुम्बई पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था.

    [rule_21]

  • भैंसों के झुंड से टकराई नई Vande Bharat Expres – 6 दिन पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन


    Vande Bharat Express : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद से देश के सबसे हाईटेक ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लेकिन शुभारंभ के मात्र 6 दिन बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हादसे का शिकार हो गयी।

    इस हादसे से वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज भी हो गया। इस हादसे के बाद ट्रेन के बिगड़े सूरत-ए-हाल की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है। जिसे देखकर लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मजबूती पर भी सवाल उठा रहे हैं।

    मिली हुई जानकारी के अनुसार यह हादसा मुंबई से आते वक्त अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के समीप हुआ। यहां वंदे भारत एक्स्प्रेस भैंसों के झुंड से टकरा गयी। यह घटना आज सुबह 11:18 मिनट पर हुयी। भैसों के झुंड से टकराने पर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज भी हो गया। इस हादसे के कारण ट्रेन को कुछ देर तक रोकना भी पड़ा।

    मवेशियों की टक्कर से पुरानी ट्रेनों में नहीं होता हैं ऐसा डैमेज :

    मवेशियों की टक्कर से पुरानी ट्रेनों में नहीं होता हैं ऐसा डैमेज : बताया गया कि भैंसों के झुंड से हुयी टक्कर के कारण वंदे भारत ट्रेन करीब 9 मिनट तक घटनास्थल पर ही रुकी रही। फिर 11:27 बजे उसे वहां से रवाना कर दिया गया। मवेशियों के टक्कर के कारण वंदे भारत का फेस बुरी तरह से बिगड़ गया है।

    इस मामूली हादसे में इंजन का इस तरह से डैमेज होने से लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का यह कहना है कि मवेशियों के टक्कर से सामान्य ट्रेनों का कुछ नहीं बिगड़ता वहीं वंदे भारत जैसी भारत की सबसे सुपरटेक ट्रेन का अस्थि पंजर भैस की टक्कर से हिल गयी। यह इसकी मजबूती पर भी सवाल खड़े करता है।

    [rule_21]

  • रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 3 गुना महंगा हुआ Train सुपरफास्ट चार्ज, जानिए – नया रेट..


    Indian Railway : रेलवे ने देशभर की 130 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा देकर सभी श्रणियों के किराये में भारी बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत ट्रेनों के AC-1 व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 75 रुपये प्रति यात्री, AC-2,3, चेयरकार में 45 रुपये व स्लीपर श्रेणी में 30 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ा दिया है।

    इस प्रकार यात्रियों को एक PNR (6 यात्री) की बुकिंग में AC-1 में 450 रुपये, AC-2,3 में 270 और स्लीपर में 180 रुपये यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था 1 अक्तूबर से लागू कर दी गई है।

    हालांकि, इन सभी ट्रेनों में खानपान, यात्री सुरक्षा अथवा सुविधाओं में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गयी है। इस मद में एक पैसा खर्च किए बगैर ही रेलवे ने सभी श्रेणियों में किराया बढ़ा दिया है। रेल नियम के मुताबिक, 56 KMPH की औसत रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को टाइम टेबल में सुपरफास्ट का दर्जा दे दिया जाता है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि इंडियन रेल 45 साल से ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने में नाकाम रही है। इसमें 4 दशक से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 50 से 58 KMPH है, जबकि रेलवे की प्रीमियम राजधानी, शताब्दी, दुरंतों ट्रेनों आदि की औसत रफ्तार 70 से 85 किमी प्रतिघंटा है। 15 से 20 फीसदी ट्रेनें कभी भी निर्धारित टाइम पर गंतव्य नहीं पहुचती हैं।

    [rule_21]

  • ये है 200Kmph की स्पीड से दौड़ने वाली नई Vande Bharat Express – एक डिब्बा का कीमत 9 करोड़..


    Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन देश की हाई स्पीड रेलगाड़ियों में से एक हैं। इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ‘मध्य महाराष्ट्र के लातूर स्थित मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी आने वाले सालों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अपडेट वेरिएंट के लिए करीब 1,600 डिब्बों का निर्माण करेगी और इनमें से प्रत्येक पर 8 करोड़ रुपये से लेकर 9 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    ‘केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘वंदे भारत ट्रेन का अपडेट वेरिएंट 200 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने में सक्षम होंगी।’ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में के दौरान केंद्रीय मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुलासा किया है

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वंदे भारत ट्रेन के अगले संस्करण का निर्माण मराठवाड़ा में किया जाएगा लातूर स्थित कारखाने में लगभग 1,600 कोच का निर्माण किया जाएगा प्रत्येक कोच की लागत 8 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के दायरे में स्थित कंपनियों के लिए अवसर पैदा करेगी।”

    डेढ़ साल बाद आ जाएगी अपडेट ट्रेन :

    डेढ़ साल बाद आ जाएगी अपडेट ट्रेन : केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की अगली पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहा, “इन रेलगाड़ियों की अधिकतम गति वर्तमान के 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तुलना में 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस वेरिएंट का पहला कोच अगले 15 से 16 महीनों में तैयार हो जाएगा।”

    घाटा मुंबई से गांधीनगर तक यात्रा का समय :

    घाटा मुंबई से गांधीनगर तक यात्रा का समय : बुधवार से शुरू हुई नई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा का समय पश्चिम रेलवे ने और कम कर दिया है। जिसके बाद अब वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने के लिए पहले से पांच मिनट कम समय लेगी। मगर गांधीनगर से आते समय ट्रेन 20 मिनट पहले मुंबई सेंट्रल आ जायेगी। रेलवे ने बताया कि नया समय 5 अक्टूबर से प्रभाव में आ जाएगा।

    हाल ही में शुरू हुई है तीसरी ट्रेन :

    हाल ही में शुरू हुई है तीसरी ट्रेन : आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के एक दिन बाद गांधीनगर में ट्रेन ने एक अक्टूबर से अपना कमर्शियल वर्क शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए और वेरिएंट को हरी झंडी दिखायी है। ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस महाराष्ट्र और गुजरात की राजधानियों को जोड़ती है।

    [rule_21]

  • रुक-रुक के चल रही है दिल्ली मेट्रो! हर लाइन वाले लोग हुए परेशान


    डेस्क : दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए एक खबर है। आज सुबह से ही ब्लू लाइन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो में वह आज दूसरे सबसे व्यस्त ब्लू लाइन ट्रैफिक से पीछे हैं। मेट्रो अपने यात्रियों तक पहुंचने में काफी समय लेती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के लिए सेवाओं में देरी होगी। अन्य सभी लाइनों पर सेवा ठीक काम करती है। हालांकि, चूंकि विजयादशमी पर आज सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए उस दिन की तुलना में यात्रियों की संख्या काफी कम है।

    ब्लू लाइन के यात्रियों को आज सुबह से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो को आने में थोड़ा समय लगा। नतीजतन, विशेष रूप से नोएडा के यात्रियों को एक बड़ी समस्या थी। यात्रियों को बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन तक 40 मिनट लगते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी आज सुबह ट्वीट किया कि द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और बैसल तक मेट्रो सेवाओं में देरी हुई है। अन्य मार्ग सामान्य रूप से संचालित होंगे।

    गौरतलब है कि रविवार 2 अक्टूबर को भी ब्लू लाइन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह रविवार को ब्लू लाइन यमुना बैंक से अक्षरधाम बीच मेट्रो मार्ग पर चल रहे रखरखाव कार्य का परिणाम था। द्वारका से नोएडा के लिए मेट्रो उस दिन दो बार दोपहर 2:00 बजे तक चली। हालांकि, डीएमआरसी ने उस समय यात्रियों को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी।

    [rule_21]

  • SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! ऐसा किए बिना नहीं निकल सकता एटीएम से कैश


    डेस्क : स्कैमर्स अब उपभोक्ताओं को ठगने और उनके खातों से पैसे चुराने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। यह समस्या और भी विकट हो जाती है क्योंकि आज भी अधिक लोग एटीएम से नकदी निकालते हैं। फ्रॉड को रोकने के लिए SBI ने अब ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है। एटीएम ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए बैंकों ने नया नियम जारी किया है। आइए एक नजर डालते हैं नियम पर।

    नए नियम के मुताबिक ग्राहक बिना ओटीपी के एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते हैं। नकद निकासी के समय ग्राहकों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने के बाद ही रूपए निकाला जा सकता है।

    एसबीआई ने कहा,”एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ एक टीकाकरण है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता होगी।एसबीआई ग्राहकों को पता होना चाहिए कि ओटीपी आधारित रूपए निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी।

    बैंक के मुताबिक नया नियम सिर्फ 10,000 रुपये और इससे ज्यादा की निकासी पर ही लागू है। निकासी करते समय, ग्राहकों को डेबिट कार्ड पिन के साथ ओटीपी दर्ज करना होगा।

    स्टेप बाय स्टेप समझें

    स्टेप बाय स्टेप समझें
    ओटीपी एक चार अंकों का नंबर होगा जो ग्राहक को एक लेनदेन के लिए मिलेगा।

    एक बार जब आप निकलने वाली वह राशि दर्ज कर लेते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

    [rule_21]

  • दिल्ली में सीधा 5 दिनों के लिए ड्राई डे घोषित – रखना होगा ख़ास ध्यान


    बुधवार को देशभर में दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। अक्टूबर और नवंबर में कई त्योहार हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली में इस महीने पांच विशेष दिनों को शुष्क घोषित किया गया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विजयादशमी पर दिल्ली में सभी लाइसेंसी शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. दिल्ली आबकारी आयुक्त कार्यालय ने दिन को Dry Day घोषित किया है।

    दिल्ली आबकारी आयुक्त कार्यालय ने Dry day को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार लाइसेंसधारी शराब की दुकानें अक्टूबर को पूरे दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानों को भी 9 और 24 अक्टूबर और 8 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया गया है और 2022 में शेष महीनों के लिए इन तिथियों को Dry day घोषित किया गया है.

    आबकारी आयुक्त कार्यालय के आदेश के अनुसार, दशहरा बुधवार, 9 अक्टूबर को मनाया जाता है, पैगंबर मुहम्मद, मिलाद-उल-नबी, ईद-उल-मिलाद, महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। दिवाली 24 अक्टूबर को है। साथ ही नवंबर के महीने में 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती और नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस है। इन पांच दिनों के दौरान, पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी अन्यथा यह एक सूखा दिन होगा।

    [rule_21]