Category: India

  • राम को एयरपोर्ट पर खड़ा देखकर तुरंत जमीन पर लोट गई ये महिला – जमकर वायरल हो रह्या है वीडियो


    डेस्क : साल 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए सुपरहिट सीरियल रामायण की के कलाकारों को आज भी जनता उनके किरदार के रूप में देखती है। करीब 35 वर्ष पूर्व आने वाले इस सीरियल की प्रसाद्धि इतनी थी की आज भी लोग उन कलाकारों को उनके किरदार के रूप में पहचानते हैं। खैर इसकी प्रसिद्धि का हिसाब इस बात से भी लग सकता है कि साल 2020 में जब भारत सरकार ने कोरोना काल में इसके दोबारा प्रसारण का ऐलान किया था तब भी इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में टॉप किया था।

    हालांकि आज भी इस सीरियल की लोकप्रियता इतनी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज की तारीख में भी कई ऐसे लोग हैं जो, अरुण गोविल यानी शो में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता को साक्षात श्रीराम की तरह पूजते हैं या उनका सम्मान करते हैं। इस ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने मिला, जब संभाजीनगर एयरपोर्ट पर अरुण गोविल को देख एक महिला उनके पैरों में लिपट गई। सम्मान पूर्वक महिला उन्हें देख उनके पैरों को पकड़कर लेट गई। अरुण गोविल को देख कर ये महिला इतनी भावविभोर हो गई, जैसे उसने अरुण गोविल की जगह साक्षात श्रीराम के दर्शन कर लिए हों। अब आज शनिवार को इस वाक्या का वीडियो वायरल हो रहा है।

    महिला के छूने पर अरुण गोविल हुए असहज :

    महिला के छूने पर अरुण गोविल हुए असहज : अरुण गोविल शुक्रवार को महाराष्‍ट्र के संभाजीनगर में रामलीला के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब वो एयरपोर्ट से गुजरे तो एक महिला ने उन्हें देखा। अरुण गोविल को देख महिला उनके पैरों में दंडवत हो गई। इतना ही नहीं उन्हें अपने सामने देख महिला की आंखें भी भर आईं। हालांकि जब महिला ने अरुण गोविल के पैर छुए तो वो थोड़ा असहज हो गए। जिसके बाद उन्होंने तुरंत महिला से उठने का अनुरोध किया। फिर बाद में उन्होंने इस महिला के साथ तस्‍वीर भी खिंचवाई।

    पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाक्या :

    पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाक्या : बीते दिन अरुण गोविल के साथ जो हुआ, ये कोई पहली बार नहीं हुआ था। 1987 से लेकर अब तक केवल अरुण गोविल के साथ ही नहीं, रामायण के लगभग सभी कलाकारों को उनके किरदार के रूप में जनता ने पहचाना है। खैर यहां केवल अरुण गोविल को बात करें तो 35 सालों में उनके साथ इससे भी बड़े-बड़े कारनामे हो गए हैं। रामायण के प्रसारण के बाद अरुण गोविल श्रीराम की छवि के रूप में लोगों के मन में बस चुके हैं। इतना ही नहीं एक समय की बात है जब लोग उनकी आरती उतारते थे और उनके सामने दीए जलाया करते थे। इतना ही नहीं इस किरदार को निभाने के बाद उन्होंने अपनी स्मोकिंग की लत को छोड़ दिया था, क्योंकि लोग उन्हें श्रीराम के रूप में देखने लगे थे। धूम्रपान वाली बात का खुलासा खुद अरुण ने एक कार्यक्रम के दौरान किया था।

    घर-घर में पूजे जाने लगे थे :

    घर-घर में पूजे जाने लगे थे : आपको बताते चलें कि रामायण में अरुण गोविल ने श्रीराम, दीपिका चिखालिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इन अहम भूमिका को निभाने के कारण इन तीनों की घर घर में पूजा होने लगी थी। साथ ही आज भी लोग इन्हें इन्हीं किरदारों के लिए जानते हैं। इन तीनों एक्टर्स के अलावा शो में दारा सिंह भी हनुमान के किरदार में नजर आए थे।

    [rule_21]

  • जानिए आखिर कहा से शुरू हुई थी IAS फेमस कपल सृष्टि देशमुख और नागार्जुन के प्यार की शुरुआत


    IAS अधिकारी की कहानी : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, हालाँकि, यदि आप ठीक से तैयारी करते हैं, तो आप इसे पास कर सकते हैं। हाल ही में एस्पिरेंट्स नाम की एक वेब सीरीज में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। आज एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में जानते हैं, जिसने कई मुश्किलों का सामना करने के बाद यूपीएससी पास किया क्योंकि वह एक साथ दो परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। अपने पहले अटेम्प्ट में, भोपाल निवासी सृष्टि जयंत देशमुख ने शानदार AIR 5 हासिल किया।

    सृष्टि जयंत देशमुख अखिल भारतीय रैंक 5 हासिल करके महिला उम्मीदवारों में टॉपर बनीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि जयंत देशमुख ने इंजीनियरिंग के अपने तीसरे वर्ष में सोचा था कि वह एक इंजीनियर के रूप में एक सामान्य नौकरी के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत नहीं कर सकती हैं। जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग के साथ-साथ UPSC की तैयारी भी शुरू की थी।

    सृष्टि जयंत देशमुख अर्जुन गौड़ा का पूरा नाम डॉ नागार्जुन बी गौड़ा है। वे मूल रूप से कर्नाटक के एक गांव के रहने वाले हैं। नागार्जुन बी गौड़ा का जन्म 9 मई 1992 को कर्नाटक के एक सामान्य परिवार में हुआ था। नागार्जुन की अपने स्कूल के दिनों में खेलों में भी रुचि थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो भी साझा की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। नागार्जुन ने साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और 418वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बने।

    LBSNAA दोस्ती प्यार में बदल गई

    LBSNAA दोस्ती प्यार में बदल गई : दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में प्रशिक्षित किया जाता है। इस दौरान कई अफसरों की दोस्ती हो जाती है, जो बाद में प्यार में बदल जाती है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 2019 बैच के आईएएस अधिकारी देशमुख और गौड़ा की प्रेम कहानी भी LBSNAA से शुरू हो गई है।

    ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करता रहता है। दोनों IAS बैच 2019 के हैं। IAS सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गौड़ा के सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस हैं। 2018 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 5 हासिल करने वाले देशमुख ने अप्रैल 2022 में उसी बैच के अपने साथी आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की।

    [rule_21]

  • दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर – अब 2 अक्टूबर को बंद रहेगी ये सेवा


    डेस्क : दिल्ली वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर। यदि आप मेट्रो से यात्रा करते हैं, तो अगले कुछ दिनों में समस्याओं की आशंका है। दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते दो अक्टूबर की दोपहर से सेवा बंद कर दी जाएगी। मेट्रो अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 2 अक्टूबर को मेट्रो को बंद कर दिया जाएगा।

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक इंटरव्यू में कहा: “मेट्रो स्टेशन यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्टर के बीच में पड़ने वाली लाइन यानी लाइन 3/4 (द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली)। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्लू लाइन की मरम्मत कार्य की योजना चालू है। रविवार, 2 अक्टूबर, 2022 को दोपहर तक के लिए निलंबित।

    द्वारका मेट्रो के लिए नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी उपलब्ध नहीं होगी नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेनें दोपहर 2 बजे तक नहीं चलेंगी। एक बयान में सामने आया की , “इस अवधि के चलते, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर 21 के लिए ट्रेन सेवाएं द्वारका सेक्टर 21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक अपने दो लूपों पर उपलब्ध रहेंगी।” कहा। यमुना बैंक को मेट्रो बदलनी चाहिए

    डीएमआरसी के मुताबिक इस लाइन पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने वाले यात्रियों को इस समय के भीतर यमुना बैंक में ट्रेन बदलनी होगी. डीएमआरसी ने कहा कि इस अवधि के दौरान द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के लिए ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। बता दें कि ब्लू मेट्रो लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, यमुना बैंक स्टेशन और वैशाली से जोड़ती है। (इनपुट भाषा)

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब Train बेफिक्र होकर सो जाइए – आपका स्टेशन आने पर Railway आपको उठाएगा..


    Indian Railways : यदि आप ट्रेन में रात में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। वैसे तो रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार काम किए जा रहे हैं। हाई स्‍पीड ट्रेन शुरू करने से लेकर कई स्‍टेशन पर वाई-फाई, एस्‍केलेटर समेत तमाम सुव‍िधाएं शुरू की गई हैं। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की तरफ से शुरू की गई नई सर्व‍िस को सब्‍सक्राइब करने पर आप रात्र‍ि यात्रा के दौरान चैन की नींद ले पाएंगे।

    20 मिनट पहले जाग जाएंगे आप :

    20 मिनट पहले जाग जाएंगे आप : रेलवे ने रात में यात्रा करने वालों के लिए जबरदस्त प्लान शुरू की है। इस सुव‍िधा के शुरू होने के बाद ट्रेन में चैन की नींद ले सकेंगे। आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना होगा, उसके छूटने की चिंता नहीं होगी, खास कर जब आप सो रहे हों। इस सुव‍िधा से आप स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जाग जाएंगे। इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप अच्‍छी तरह नींद ले पाएंगे।

    139 नंबर पर म‍िलेगी यह सुव‍िधा :

    139 नंबर पर म‍िलेगी यह सुव‍िधा : रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सुव‍िधा का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है। यात्रियों द्वारा कई बार रेलवे बोर्ड को ये शिकायत मिली है कि ट्रेन समय से लेट थी ऐसे में यात्री ट्रेन में सोता रह गया और उसे ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना था वह उतर नहीं पाया। इस तरह की क‍िसी भी समस्‍या से छुटकारे के ल‍िए रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है। इस सर्व‍िस का लाभ 139 नंबर की पूछताछ सेवा के जर‍िये ल‍िया जा सकता है।

    3 रुपये का भुगतान करना होगा :

    3 रुपये का भुगतान करना होगा : इसके ल‍िए आप 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मालूम हो यह सुव‍िधा रात 11 से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध होती है। इसका फायदा कोई भी उठा सकता है। इसके तहत आपको स्‍टेशन पर ट्रेन पहुंचने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा। अच्छी बात ये है की आपकी इसका लाभ उठाने के लिए 3 रूपए चुकाने होंगे।

    कैसे ले ये सर्विस? :

    कैसे ले ये सर्विस? : ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ सुव‍िधा का लाभ उठाने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा। अपनी भाषा चुनने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 7 और उसके बाद 2 प्रेस करना होगा। पूछे जाने पर 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें। फिर कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं

    [rule_21]

  • 13072 जमालपुर – हावड़ा सुपर एक्सप्रेस के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें – नया समय सरणी..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बिहार से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से नई समय सारिणी पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। भागलपुर रेलखंड की कई ट्रेनों का समय भी बदला दिया गया है। इसमें सबसे प्रमुख है जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस जो कि अब 8.56 की जगह 9.41 बजे रात में भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी और 9.51 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। इसके अलावा कविगुरु एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर, फरक्का एक्सप्रेस, दानापुर मालदा इंटरसिटी समेत अन्य कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है।

    कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से चलकर सुबह 5.50 बजे भागलपुर आती थी और 6.15 बजे से रवाना होती थी। अब यह ट्रेन 6.35 बजे भागलपुर आयेगी और 6.40 बजे रवाना हो जाएगी। मसलन भागलपुर में 25 मिनट की जगह महज अब 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। भागलपुर-बांका पैसेंजर पहले 6.35 बजे भागलपुर से खुलती थी और अब 5.45 बजे ही रवाना होगी।

    सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर का जमालपुर तक होगा विस्तार :

    सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर का जमालपुर तक होगा विस्तार : सुत्लानगंज से देवघर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर को 1 अक्टूबर से जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है। पिछले दिनों ही श्रावणी मेला के दौरान अस्थायी तौर पर जमालपुर तक विस्तारित किया गया था। इसके अलावा मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से 15 मिनट पहले तक रवाना होगी। गोड्डा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की रफ्तार भी पहले से बढ़ाई गई है।

    [rule_21]

  • Air India में छात्रों और सीनियर सिटीजन का सफर हुआ महंगा, अब देने होंगे अधिक पैसे, जानें अब कितना मिलेगा छूट


    न्यूज़ डेस्क : एयर इंडिया (Air India ) ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen )और छात्रों के लिए छूट में कटौती की है। टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और इकोनॉमी क्लास के छात्रों को दी जाने वाली मूल किराया छूट को आधा कर दिया है।

    कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मूल किराए में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी। हालांकि, एयरलाइन 12 अलग-अलग श्रेणियों में मूल किराए में छूट देना जारी रखेगी। नियमों के मुताबिक कुछ अन्य कैटेगरी में 50 फीसदी तक की छूट दी गई है।

    क्या है Air India का एलान

    क्या है Air India का एलान : एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 29 सितंबर या उसके बाद जारी टिकटों के मूल किराए पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट इकोनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर उपलब्ध होगी।

    टाटा समूह Tata Group’s airline ने इस साल 27 जनवरी को सरकार से घाटे में चल रही एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। बयान के मुताबिक, देश में 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को फोटो आईडी दिखाने पर किराए में छूट दी जाएगी। साथ ही 12 से 26 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र कॉलेज या स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर छूट प्राप्त कर सकते हैं। अग्रिम बुकिंग के लिए चेक-इन के समय मूल दस्तावेज दिखाने होंगे। ऐसा नहीं करने पर टिकट रद्द कर दिया जाएगा और राशि जब्त कर ली जाएगी।

    एयरलाइन के मुताबिक, 12 कैटेगरी में किराए में छूट मिलती रहेगी। इसमें सेना, सुरक्षा बल, पदक विजेता, शहीदों के परिजन आदि शामिल हैं। नए नियम 29 सितंबर से लागू हो गए हैं।

    एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए छूट में कटौती की है। टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और इकोनॉमी क्लास के छात्रों को दी जाने वाली मूल किराया छूट को आधा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मूल किराए में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी। हालांकि, एयरलाइन 12 अलग-अलग श्रेणियों में मूल किराए में छूट देना जारी रखेगी। नियमों के मुताबिक कुछ अन्य कैटेगरी में 50 फीसदी तक की छूट दी गई है।

    ये पढ़ें : –

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब SBI YONO ऐप से बेहद सस्ते दाम में बुक करें Train Ticket, ये है पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : सस्ते दरों पर सामान हर किसी को ही चाहिए होता हैं अगर आप को पता चलें कि ट्रेन की टिकटें सस्ते दरों पर उपलब्ध हैं तो आप तुरंत कही न कही के लिए टिकट बुक करके इसे कन्फर्म करेंगे,तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं और टिकट महंगी पड़ रही है, तो आपके लिए SBI एक बेहद अच्छा ऑफर लेकर आयी है.

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है. दरअसल SBI ने अपने ग्राहकों को एक नोटिफिकेशन भेजा है. इसमें कहा गया है कि योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से जब ग्राहक ट्रेन के टिकट बुक करेंगे, तो यात्रियों को थोड़े कम पैसे देने होंगे.

    एक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI अपने ग्राहकों से Yono App के जरिये Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) पर ट्रेन टिकट बुक करने पर यात्रियों को किसी भी प्रकार का पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं देना होगा. SBI का कहना है कि Yono App के जरिए टिकट खरीदने पर पेमेंट गेटवे की फीस माफ होगी. अगर आप इस App के जरिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप भी टिकट बुक कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • दिल्ली के इन इलाक़ों में मिलेगी शराब! जगह देने के लिए हवाई अड्डे ने निकाली NOC


    डेस्क : दिल्ली एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल के मैदान में जल्द ही शराब की दुकान हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टूरिज्म अथॉरिटी समेत दो कंपनियों ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से टर्मिनलों के अंदर दुकानें खोलने की इजाजत मांगी है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा विवादास्पद दिल्ली आबकारी निर्देश 2021-22 को निरस्त करने के बाद इस महीने से शुरू की गई पुरानी आबकारी व्यवस्था के तहत अब तक हवाई अड्डों में कोई भी दुकान नहीं खुली है।

    एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “डीटीटीडीसी (दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम) और उन्होंने डीएससीएससी (दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड) ने हवाईअड्डा टर्मिनल में शराब की दुकान खोलने की अनुमति के लिए हवाईअड्डा अधिकारियों से संपर्क किया है।”हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक पर्यटन ब्यूरो ने अब तक उनसे संपर्क किया है और उन्हें हवाईअड्डा टर्मिनल में शराब की दुकान खोलने के लिए खाली जगह आवंटित करने को कहा है. AAI देगा अनुमति , उन्होंने कहा, “यदि ऑपरेटर सभी मानदंडों को पूरा करता है, तो हवाईअड्डा प्राधिकरण परिसर में स्टोर खोलने के लिए एक लेआउट योजना को मंजूरी देगा और प्रदान करेगा।”

    [rule_21]

  • मुकेश अंबानी की जान को ख़तरा – गृह मंत्रालय ने दी Z+ सिक्योरिटी


    डेस्क : गृह मंत्रालय ने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस सर्विस (आईबी) की रिपोर्ट के बाद यह फैसला किया गया है। आईबी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अंबानी की सुरक्षा खतरे में है। गृह कार्यालय ने तब से सुरक्षा कवरेज को ‘जेड+’ श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। पहले अंबानी को केवल जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मुकेश अंबानी को पहले “जेड” सुरक्षा मिली थी। बता दें कि मुकेश अंबानी की एंटीलिया हवेली के बाहर पिछले साल हुए विस्फोट के बाद गृह मंत्रालय सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है.

    भारत में मान्यता प्राप्त यानी लोकप्रिय लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान की जाती है। हालांकि, ऐसा करने से पहले, गृह कार्यालय से धमकी पर एक रिपोर्ट प्राप्त की जाती है। यदि सुरक्षा अधिकारी व्यक्ति की रिपोर्ट मंत्रालय को देते हैं, तो उन्हें उसी आधार पर ऐसा करने के लिए कहा जाएगा। लेकिन यह सुरक्षित है। धमकी, एजेंसी द्वारा उसे पांच श्रेणियों में दर्जा दिया गया है। इन्हें X, Y, Z, Z+ और SPG के नाम से जाना जाता है। एसपीजी की सुरक्षा प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों को दी जाती है। Z+ सुरक्षा क्या है?

    सेफ्टी के मामले में Z+ सेफ्टी दूसरे नंबर पर है। इस सुरक्षा कवर में उनके 55 लोग शामिल हैं। इनमें उनके एनएसजी विशेष बल के 10 से अधिक जवान और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। हर कमांडो हर तरह से मुकाबला करने में सक्षम है। वर्तमान में, भारत में Z+ की सुरक्षा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, संघीय वित्त मंत्री और अन्य हस्तियों को सौंपी गई है।

    [rule_21]

  • अगर जल्दी बनवाना हैं पासपोर्ट? तो नजदीकी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की मदद से ऐसे उठाए लाभ


    क्या आपको अपना पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुआ है? क्या आप पुलिस अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं? यदि उत्तर हाँ है, तो आप भारत में किसी भी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) पर पुलिस क्लियर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की मांग में अप्रत्याशित उछाल के जवाब में की गई कार्रवाई के बारे में बताया।

    मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से पीसीसी नियुक्तियों के लिए स्लॉट की उपलब्धता में काफी वृद्धि होगी और वह भी पहले की तारीख में। विदेश मंत्रालय ने कहा, “पीओपीएसके को इस पीसीसी आवेदन सुविधा का विस्तार करने में मंत्रालय द्वारा की गई कार्रवाई से न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि शिक्षा, दीर्घकालिक जैसी अन्य पीसीसी आवश्यकताओं की मांगों को भी पूरा किया जा सकेगा। वीजा, उत्प्रवास आदि के मामले में’

    डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आकांक्षी जिलों में 65 पीओपीएसके सहित 428 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) हैं। विदेश मंत्रालय पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए नई रणनीतियां लागू कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने हाल ही में आवेदकों को कम समय में अपना पासपोर्ट प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए तत्काल योजना शुरू की है। मंत्रालय और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस साल की शुरुआत में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए सहमति जताई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत टेक दिग्गज को सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हायर किया गया था।

    [rule_21]