Category: India

  • चंडीगढ़ एमएमएस कांड के बाद से सहमी छात्राएं – अब बाथरूम जाने में लग रहा है डर


    डेस्क : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियां MMS कांड के बाद हॉस्टल की काफी डरी हु हुई हैं। उनका कहना है कि उन्हें वॉशरूम जाने में भी अब डर लग रहा है। वहीं, पुलिस टीम की ओर से यह जांच की जा रही है कि कैमरे कहीं छिपाकर तो नहीं लगाए गए हैं। हालांकि, अब छात्रों का गुस्सा शांत होता नजर आ रहा है। मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मानने के बाद उन्होंने धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक प्रदर्शनकारी लड़की ने कहा कि हां, हॉस्टल की लड़कियां काफ़ी डरी हुई हैं। उनमें इस तरह की घटना के बाद डर होना स्वभाविक है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर उन्होंने पुलिस को घूस देने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस की ओर से पूरा सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है।

    वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान पर एक छात्रा ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर लड़की ने बस अपना वीडियो शेयर किया तो वह लॉक-अप में क्यों है? उनके बयान का तो कोई मतलब नहीं निकल रहा है। हम चाहते हैं कि फिर से क्लास शुरू हों। हम सब नॉर्मल चाहते हैं। हालांकि, हमें जांच को लेकर कोई दुविधा भरी स्थिति नहीं चाहिए।

    [rule_21]

  • फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ी अपडेट, सरकार के फैसले से हो जाएंगे खुश


    यदि आप ने भी केंद्र या फिर राज्य सरकार की स्कीम के तहत फ्री राशन (Free Ration) लिया है तो अब आपकी बड़ा फायदा होने वाला है। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है। जिसके तहत अब से अंत्‍योदय कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ-साथ फ्री इलाज की भी सुविधा मिलेगी।

    सरकार चला रही है अभियान

    सरकार चला रही है अभियान आपको बता दें उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा फैसला किया गया है क‍ि ‘सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) के न‍िशुल्‍क इलाज के ल‍िए आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए बड़े लेवल पर अभियान चलाया जा रहा है।’

    कई केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

    कई केंद्रों पर मिलेगी सुविधा सरकार द्वारा कई केंद्रों पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके तहत आप राशन कार्ड द‍िखाकर जन सुव‍िधा केंद्र पर आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कर पाएंगे। इस बारे में राज्य सरकार द्वारा बताया गया कि अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश दे रखा है। यह अभियान ज‍िला स्‍तर पर चलाया जा रहा है।

    [rule_21]

  • दिवाली से पहले इन कर्मचारियों के खाते में होगी पैसों की बारिश


    डेस्क : इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कर्मचारियों की जेब दिवाली से पहले भरने जा रही है। जी हां, ईपीएफओ ने 65 करोड़ खाताधारकों को दिवाली का तोहफा देने की योजना बनाई है। जिसे दिवाली से पहले पात्र कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

    इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कर्मचारियों की जेब दिवाली से पहले भरने जा रही है। जी हां, ईपीएफओ ने 65 करोड़ खाताधारकों को दिवाली का तोहफा देने की योजना बनाई है। जिसे दिवाली से पहले पात्र कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ 8.1 फीसदी ब्याज ईपीएफ ग्राहकों के खातों में भेजेगा। यह सुविधा निजी और सरकारी नौकरियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी। पिछली बार केवाईसी में दिक्कत के चलते कर्मचारियों को अब तक लाभ नहीं मिल सका था। कर्मचारियों को करीब 10 महीने तक ईपीएफओ कार्यालयों का चक्कर भी लगाना पड़ा।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, (EPFO) ने सोमवार तक नोटिफिकेशन जारी करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत कंपनियों को अपने कर्मचारियों के वेतन का 12 फीसदी पीएफ में जमा करना होता है। उसी हिस्से को कंपनी द्वारा उसी खाते में जमा किया जाता है। कंपनी आपकी सैलरी से पीएफ काटती है। कंपनी आपके पीएफ के पैसे को ईपीएफओ में समय पर जमा करने के लिए जिम्मेदार है।

    EPFO खाताधारक (EPF balance) जानने के लिए आप ईपीएफओ में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल नंबर से लिखित में एसएमएस (EPFOHO UAN) 7738299899। इसके अलावा, EPFO ​​खाते का बैलेंस जानने के कई तरीके हैं। उदाहरण के तौर पर आप उमंग एप के जरिए भी अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पर अपना यूएएन नंबर डालकर भी सीधे अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं, अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं, जानकारी के मुताबिक इस बार जिन खातों में ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा, उनकी संख्या 65 मिलियन है। हालांकि इस साल कुछ नए खातों को भविष्य निधि संगठनों से भी जोड़ा गया है।

    [rule_21]

  • पेट्रोल-पंप वाले आपको खुलेआम ऐसे लगाते हैं चूना! बचने के उपाय जान लीजिए, कभी नहीं होगी ठगी..


    डेस्क : देश में इस वक्त पेट्रोल- डीजल की कीमत आसमान पर है, लेकिन फिर भी लोग किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, कई बार ऐसा होता है कि लोग पेट्रोल पंप पर ठगी के शिकार हो जाते हैं, उन्हें ठगी का पता तब चलता है, जब 100₹ का पेट्रोल भरवाने पर गाड़ी अपने हिसाब से माइलेज नहीं दे पाता है, उन्हें लगता है कि गाड़ी का माइलेज ही खराब हो गया, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि आपको पेट्रोल पंप वाले ने चूना लगा दिया है, 100₹ की जगह ₹50 का तेल भर दिया है।

    तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि पेट्रोल पंप पर ठगी के शिकार से कैसे बच सकते हैं, उसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर तेल लेते वक्त विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना होगा, क्योंकि आपकी जरा सी भी चूक, आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। तो चलिए बिना किसी देरी कि आप को पूरा टिप्स बताते हैं।

    जिस पेट्रोल पंप पर मीटर डिजिटल हो वही तेल भरवाएं :

    जिस पेट्रोल पंप पर मीटर डिजिटल हो वही तेल भरवाएं : अगर आप पेट्रोल पंप पर तेल लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इन बातों को ध्यान रखना होगा कि यह पेट्रोल पंप का मीटर डिजिटल है या नहीं.. क्योंकी बिना डिजिटल मीटर वाली पेट्रोल पंप मशीनों पर पेट्रोल कम भरे जाने की संभावना ज्‍यादा होती है, इसे पकड़ पाना भी मुश्किल होता है जबकि डिजिटल(digital) मीटर वाले पम्प पर ठगी की संभावना कम होती है।

    तेल लेते समय अगर मीटर रुक रुक कर चल रहा है तो अलर्ट रहे :

    तेल लेते समय अगर मीटर रुक रुक कर चल रहा है तो अलर्ट रहे : पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय कई बार आप लोगों ने देखा होगा मशीन 3 मीटर रुक रुक कर चलता है, तो ऐसे में आपको संभालने की जरूरत है, क्योंकि बार-बार मीटर के रुकने से पेट्रोल का नुकसान होता है, जो असल में आपका ही नुकसान है, इसीलिए जब ऐसा आपके साथ हो तो तुरंत ही मशीन ऑपरेटर को बोलें।

    तेल डालने से पहले मशीन के मीटर का जीरो जरूर देख लें :

    तेल डालने से पहले मशीन के मीटर का जीरो जरूर देख लें : कई बार ऐसा होता है कि आप जल्दबाजी होते हैं, और पेट्रोल पंप बालों को सीधा बोलते हैं तेल भर दीजिए, तो ऐसे समय में पेट्रोल पंप कर्मी तेल भरते समय मशीन को जीरो से न शुरू करके ज्यादा संख्या से शुरू करते हैं। यह ठगी का एक तरीका है, तो ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, जब भी पेट्रोल भरवाएं तो मशीन के मीटर में हमेशा 0 देख लें, 0 दिखे तभी पेट्रोल भरवाएं।

    मशीन के रीडिंग स्टार्ट पर ध्यान दें :

    मशीन के रीडिंग स्टार्ट पर ध्यान दें : कई बार ऐसा भी होता है कि पेट्रोल पंप मशीन में जीरो फिगर देखने के साथ-साथ आपको यह भी देखना होगा कि पेट्रोल भरवाते समय मीटर की रीडिंग किस संख्या से शुरू हो रही है, अगर यह रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 से शुरू होती है तो समझ लीजिए आपके साथ जरूर ठगी हो रही है, मीटर की रीडिंग ज्यादा से ज्यादा 3 अंक से स्टार्ट होनी चाहिए।

    [rule_21]

  • MBBS : महज 1628 रुपये फीस में बन सकते हैं MBBS डॉक्टर, देखिए – टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट…


    डेस्क : नीट यूजी का रिजल्ट आ चुका है। नीट यूजी के लिए छात्र-छात्राएं दिन- रात कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफल होते हैं। NEET का परिणाम आते ही लोग टॉप मेडिकल कॉलेजेस का नाम सर्च करने लगते हैं। हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लें।

    इसके लिए उन्हें कट ऑफ तक पहुंचना होता है। इस साल देश में 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं नीट परीक्षा पास किए। अब उन्हें टॉप कॉलेज की तलाश है। बता दें कि नीट एग्जाम पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी कॉलेज अलॉट किया जाता है। इसमें उन्हें एकदम निम्न फीस के साथ पढ़ाई करने का मौका मिलता है।

    इस साल नीट यूजी में अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 715-117 और आरक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 116-93 रही है। आज हम उन उम्मीदवारों के लिए सरकारी कॉलेज की फीस बता रहे हैं जिन्होंने NEET UG में अच्छा स्कोर किया है। इंडिया टुडे सर्वे में देश के शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची तैयार की गई है, जहां शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची तैयार की गई है, जहां शीर्ष स्कोर करने वाले उम्मीदवार 30 हजार से कम फीस के साथ एमबीबीएस कंप्लीट कर सकते हैं।

    टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के लिस्ट

    टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के लिस्ट

    [rule_21]

  • Taj Mahal पर स्पेनिश पर्यटक को बंदर ने काटा, बंदरों की सेल्फी रहा था कपल…


    डेस्क : आगरा का ताजमहल अपनी खुबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं जिसकी अनूठी छटा देखने पर्यटक दुनिया के कोने कोने से आते हैं। लेकिन हाल फिलहाल में ताजमहल परिसर में कुछ ऐसी घटनाए घटी हैं जिससे पर्यटकों के मन मे एक भय समा गया हैं। दरअसल, आजकल ताजमहल परिसर में बंदरों ने खूब आतंक मचाया हुआ हैं इन्हें नियंत्रित करने के लिए ASI ने कुछ कर्मचारी भी रखें हुए हैं लेकिन ये बदमाश बंदर बाज़ नही आ रहे हैं।

    ताजा जानकारी के अनुसार, पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा डंडा लेकर ड्यूटी करने के बाद भी सोमवार को एक विदेशी पर्यटक को बंदर ने काट कर घायल कर दिया। वहां मौजूद फोटोग्राफरों और एएसआई कर्मचारियों ने पर्यटक का प्राथमिक इलाज किया। आपको बता दे की ताजमहल पर बंदरों का आतंक चरम पर है। दशहरा घाट और शमशान घाट की तरफ से सैकड़ों की संख्या में बंदर भोजन की तलाश में ताजमहल पर डेरा जमा लेते हैं। इस दौरान पर्यटकों से सामान छीनने या पर्यटकों के पास आने पर बंदर हमलावर हो जाते हैं

    बताते चलें कि कुछ समय से ताजमहल पर बंदर कुछ ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। बीते 10 दिनों के अंदर ताजमहल पर बंदर दो विदेशी और एक भारतीय पर्यटक को काट चुके हैं।बंदरों से बचाव के लिए पुरातत्व विभाग में ताजमहल पर जगह जगह बंदरों से सावधान रहने के नोटिस लगा रखे हैं। इसके साथ ही गुरुवार से ताजमहल के अंदर 4 एएसआई कर्मचारियों को डंडा लेकर बंदर भगाने की ड्यूटी लगाई गई है।

    [rule_21]

  • चंडीगढ़ युनिवर्सिटी में छात्रा के फोन से मिले नए 4 ऐसे वीडियो जिससे खुलेगी पूरे मामले की गुत्थी, पुलिस ने दी जानकारी


    इन दिनों पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो लीक का मामला गर्माया हुआ है। इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी युवती के फोन से उन्हें केवल चार वीडियो बरामद हुए हैं। युवती पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि हॉस्टल की कई लड़कियों के उसने अश्लील वीडियो बनाकर रिलीज कर दिए हैं। हालांकि, इस बात की जांच पुलिस कर रही है।

    जानकारी के अनुसार मोहाली के शीर्ष पुलिस अधिकारी नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि केवल चार वीडियो युवती के फोन से मिले हैं। उसी युवती के ये सभी वीडियो हैं, जो उसने बॉयफ्रेंड को भेजे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ ससे वीडियोज का मिलना अभी बाकी है। वहीं यूनिवर्सिटी में आत्महत्या के प्रयास को भी अफवाह बताया जा रहा है।

    लगातार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्र पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर कर रहे हैं। पुलिस की इस बात को उन्होंने मानने से इनकार कर दिया है कि प्रथम दृष्टया इस बात का कोई सबूत नहीं है कि होस्टल की बाथरूम में छात्रा ने अन्य महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए हैं।

    इस मामले में पुलिस ने युवती के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। शिमला के रहने वाले आरोपी युवती का बॉयफ्रेंड और बेकरी में काम करने वाला एक अन्य शख्स इसमें भी शामिल है। हालांकि, अब तक मामले में दूसरे युवक की भूमिका साफ नहीं हो सकी है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की तरफ से जांच का ऐलान पुलिस ने कर दिया है।

    इसके अलावा युवती के फोन से अगर कोई वीडियो डिलीट हुए हैं, तो उन्हें रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि वह बाथरूम की भी जांच कर रहे हैं, जहां कथित तौर पर महिला ने अन्य महिलाओं को वीडियो शूट किए।

    [rule_21]

  • Ticket Booking : दीपावली-छठ में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत! चुटकियों में ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट..


    Indian Railway : त्योहार के सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस दौरान कन्फर्म टिकट हासिल करना काफी मुश्किल काम होता है जिसकी वजह से लोग तत्काल बुकिंग का ऑप्शन भी चुनते हैं. हालांकि त्योहार के सीजन के दौरान ऐसा बहुत बार होता है कि तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए IRCTC से टिकट तत्काल बुक करवाना कहीं बेहतर है. आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं:-

    टिकट तुरंत बुक कराने के लिए आपको IRCTC APP और मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करना होगा जो कि Desktop Site, मोबाइल एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे मोबाइल एप पर आप तेजी से टिकट बुकिंग करा सकते हैं.

    मास्टर लिस्ट फीचर का ये हैं फायदा :

    मास्टर लिस्ट फीचर का ये हैं फायदा : मास्टर लिस्ट फीचर का फायदा यह है कि इसमें यात्री की सारी डिटेल पहले ही भर कर सकते हैं और टिकट बुकिंग के समय आपको डिटेल नहीं भरनी पड़ती. यह फीचर आपका टाइम बचाता है और तत्काल टिकट बुक कराने में टाइमिंग का भी बहुत महत्व होता है.

    IRCTC से तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका:-

    IRCTC से तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका:-

    [rule_21]

  • दिल्ली के हर मॉल में मिलेगी शराब की दुकान- 500 तरह की ब्रैंड होगी उपलब्ध जानें डिटेल


    डेस्क : दिल्ली में एक नई उत्पाद कर नीति लागू होने के बाद, रिश्वत के दिन, जब लोग थोक में शराब खरीदते थे, जल्दी से बीत गए। हालाँकि, नई नीति को जल्द ही स्थगित कर दिया गया और सरकार की पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया गया। घोषणा की कि दिल्ली में उपभोग कर नीति को फिर से बदलने के बाद, पुन: लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी हो गई और हमने उन शराब को बेचना शुरू कर दिया जो पहले दिल्ली में नहीं बेची जाती थीं, अब कुल 500 ब्रांड दिल्ली में बेचे जाते हैं। करने के लिए। हमारे पास शराब है।

    प्रीमियम सरकारी दुकान का उद्घाटन। राजधानी दिल्ली में एक सरकारी प्रीमियम शराब की दुकान भी खुल गई है और पुरानी आबकारी नीति के तहत पहला सरकारी प्रीमियम स्टोर गैलेरिया मॉल, मयूर विहार फेज 1 में खुला है. हम दुकान में निर्माणाधीन हैं, लेकिन हमने शराब बेचना शुरू कर दिया है…लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर, दिल्ली में सरकारी लग्जरी शराब की दुकानें खुल रही हैं, जिसमें कम से कम 30 लग्जरी स्टोर अगले महीने तक खुलने की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली में अब तक करीब 400 सरकारी शराब की दुकानें खुल चुकी हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

    [rule_21]

  • चीता पर सियासत शुरू! एक को पालने में आता है लाख का खर्च, जानें – कैसे होगा मेंटेनेंस


    न्यूज डेस्क : भारत में चीते के आगमन को लेकर चर्चा जोरों पर है। बीते कल नामीबिया से चीते को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। अब नामीबिया से लाए कुल 8 चीते इसी पार्क में रहेंगे। कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम के तहत चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। पीएम मोदी भी खुद वहां मौजूद रहे। एक तरफ चीते के आने से लोग खुशी मना रहे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता चीते को भारत लाने पर तंज कस रहे हैं। दरअसल भारत में चीते को विलुप्त घोषित कर दिया गया था, जिसे फिर से देश में लाया गया है। यह पर्यावरण के लिए एक शुभ संकेत है। क्या आपको पता है कि एक चीते का बच्चा कितने रुपए में खरीदा जाता है उसे पालने में कितने खर्च लगते हैं यदि नहीं तो आइए इन सभी चीजों को इस लेख में जानते हैं।

    चीते की कीमत :

    चीते की कीमत : पिछले 2 दिनों से चीतों को लेकर देश में काफी चर्चा चल रही है। बता दें कि एक चीते के शावक की औसत कीमत 3 लाख से लेकर 16 लाख रुपए तक है। बता दें कि एक ऐसा भी दौर था जब भारत में चीते पाए जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे विलुप्त होते चले गए। इसके बाद 1947 में एक चीता स्पॉट किया गया। इसके बाद साल 1952 में चीतों को देश में लुप्त घोषित कर दिया गया।

    इतने खर्च रखरखाव में :

    इतने खर्च रखरखाव में : देश में चीतों को फिर से बसाने के लिए नामीबिया से कुल 8 सीटें लाकर कुनो नेशनल पार्क में रिलीज किया गया। चीते को रखने में मेंटेनेंस काफी हाई है। एक शोध के मुताबिक एक चीते को पालने में करीब एक लाख से लेकर 14 लाख रुपए तक का खर्च पड़ सकता है। इन खर्चों में चीते की रखरखाव खुराक सब शामिल है।

    चीते को भारत लाया गया है। कहा जा रहा है कि आगामी समय में इनकी जनसंख्या बढ़ेगी। किसी भी स्थान को चीतों के लिए अधिक आरामदायक बनाने के लिए उनकी संख्या 20-24 के बीच अच्छा माना गया है। अब चीतों पर राजनीति कितना तूल पकड़ता है ये देखना होगा। फिलहाल तो लोग चीतों के स्वागत में लगे हुए हैं।

    [rule_21]