Category: India

  • अब आप भी Free में पा सकते हैं VIP नंबर, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही मौका..


    डेस्क : अकसर कई लोगों का स्पेशल या VIP नंबर लेने का शौख होता है। पर इसके मोटी रकम चुकाने के कारण लोग ऐसा नहीं करते। पर अब आपको फ्री में कोई भी यूनिक नंबर ले सकते हैं। जी हां आज अपनी रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक ऐसा प्रोसेस जिससे आप आप फ्री में वीआईपी नंबर यानी यूनिक नंबर ले पाएंगे। साथी ही इसकी डिलीवरी आपके घर पर हो जाएगी और इसके लिए भी आपको कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं।

    ये कंपनी दे रही है फ्री में VIP Number :

    ये कंपनी दे रही है फ्री में VIP Number : आपको बता दें वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) इन दिनों अपने ग्राहकों फ्री में वीआईपी नंबर यानी खास नंबर दे रही है। यदि आपको भी ऐसा VIP नंबर चाहिए तो इसके लिए आपको कुछ भुगतान करने की जरूरत नहीं है साथ ही ना ही घर से कहीं बाहर जाना होगा। नंबर के लिए अप्लाई करने के बाद आपका नंबर आप तक पहुंच जाएगा।

    ऐसे करें अप्लाई

    ऐसे करें अप्लाई

    ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करने के चंद दिनों में आपके पते पर आपका सिम कार्ड आ जायेगा। मालूम हो कंपनी यूजर्स को उनकी पसंद का फोन नंबर चुनने का भी ऑप्शन देती है। ऐसे में आप अपने पसंद के नंबर को चुन सकते हैं।

    [rule_21]

  • क्या आप जानते हैं Train लेट होने पर बिल्कुल Free मिलती है ये 5 सेवाएं, आज जान लीजिए..


    डेस्क : आपने अपने जिदंगी में कभी ना कभी तो ट्रेन लेट होने की वजह से परेशानी झेली ही होगी. अगर निकट भविष्‍य में कभी ट्रेन लेट हो जाती है तो आप अपनी समस्‍या को कैसे कम कर सकते हैं? क्‍योंकि एक रेल यात्री के तौर पर आपके भी कुछ अधिकार होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही अधिकार के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं अगर ट्रेन लेट हो जाए तो IRCTC (IRCTC Service) आपको कौन सी सेवाएं मुफ्त देता है.

    ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी देता है फ्री खाना :

    ट्रेन लेट होने पर आईआरसीटीसी देता है फ्री खाना : अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है, तो IRCTC आपको खाना और कोई एक कोल्‍ड ड्रिंक भी ऑफर करती है. ये खाना IRCTC की ओर से आपको एकदम मुफ्त दिया जाता है. ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.. रेलवे की सुविधाओं का लुत्फ उठाएं. यह आपका ही अधिकार है. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन मुफ्त दिया जाता है.

    कब मिलती है यह सुविधा :

    कब मिलती है यह सुविधा : IRCTC के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को फ्री मील की सुविधा दी जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ट्रेन अगर आधे घण्टे लेट हो तो आपको मील की सुविधा मिलेगी. कैटरिंग पॉलिसी के तहत अगर ट्रेन अपने समय से 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है, तो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा भी दी जाती है. यानी कि शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है.

    IRCTC की ओर से ये मुफ्त सुविधाएं दी जाती हैं :

    IRCTC की ओर से ये मुफ्त सुविधाएं दी जाती हैं : IRCTC की पॉलिसी के मुताबिक, नाश्‍ते में चाय या कॉफी और 2 बिस्किट, शाम के नाश्‍ते में चाय या कॉफी और 4 ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), 1 बटर चिपलेट दिया जाता है. IRCTC द्वारा लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट भी दिया जाता है. या फिर सात पूड़ी, मिक्स वेज/आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का 1 पैकेट दिया जाता है.

    [rule_21]

  • डॉग लवर्स को कड़ी चेतावनी! बिना लाइसेंस के घुमाया कुत्ता तो भरना होगा मोटा चालान


    डेस्क : दिल्ली शहर ने उन डॉग लवर्स को कड़ी चेतावनी जारी की है जिनके पास अपने डॉग्स के रजिस्ट्रेशन का लाइसेंस नहीं है. कंपनी का कहना है कि बिना लाइसेंस पंजीकरण चिह्न के सार्वजनिक क्षेत्रों में कुत्तों के साथ घूमने पर कुत्तों को जब्त कर लिया जाएगा।इस संबंध में कंपनी के पशु चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल पंजीकृत पालतू कुत्तों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है. कुत्ते के मालिकों ने नए लाइसेंस प्राप्त नहीं किए हैं या पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण नहीं किया है।

    दिल्ली पेट लाइसेंस पाने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली पशु चिकित्सा विभाग की नगर पालिका ने ऑनलाइन ट्रेडिंग लाइसेंस के तहत दिए गए कैरिज लाइसेंस, दूध लाइसेंस और पालतू कुत्ते के पंजीकरण लाइसेंस के लिए नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। 2021 से 2022 तक, दक्षिण दिल्ली में 761 लोगों को पालतू कुत्ते के पंजीकरण के माध्यम से लाइसेंस दिया गया है।

    दिल्ली पेट लाइसेंसिंग सांख्यि : इनमें से 263 दक्षिणी दिल्ली से, 255 उत्तरी दिल्ली से और 243 पूर्वी दिल्ली से आए थे। हालांकि, इस साल जनवरी से 31 अगस्त तक, केवल 405 लोगों ने पंजीकरण कराया और पालतू कुत्ते का लाइसेंस प्राप्त किया। पूर्वी दिल्ली के 43 लोग शामिल हैं। पशु चिकित्सा सेवा के अधिकारियों का कहना है कि ये संख्या स्पष्ट रूप से दिखाती है कि लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुत्ते प्रेमी उदासीन होते जा रहे हैं।

    [rule_21]

  • सस्ता हो सकता है हवाई जहाज का सफर, जानिए क्यों कम हो सकता है किराया?


    सितंबर की शुरुआत के साथ ही सरकार ने एयरफेयर कैप को खत्म कर दिया है, इसलिए एयरलाइंस अब अपने किराए के हिसाब से किराया तय कर सकती हैं। अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। उम्मीद है कि आपका विमान किराया जल्द ही कम हो जाएगा। दरअसल, बुधवार, 31 अगस्त से घरेलू एयरलाइनों को घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए निर्धारित करने का अधिकार दिया गया है। सरकार द्वारा पिछले 27 महीनों से हवाई किराए के निचले और ऊपरी कैप पर लगाई गई कैप को समाप्त कर दिया गया है। एयरलाइंस अब अपना खुद का हवाई किराया निर्धारित कर सकती है जैसा कि उन्होंने कोरोनावायरस से पहले किया था।

    इस महीने के दूसरे सप्ताह में निर्णय की जानकारी देते हुए, उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू उड़ान संचालन की स्थिति और हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग की समीक्षा करने के बाद, घरेलू हवाई यात्रा के लिए हवाई किराया बैंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। समाप्त करने का निर्णय लिया। मई में लगायी गयी किराया सीमा: मार्च 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने पर उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। जब 25 मई, 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू हुईं, तो सरकार ने केवल 33 प्रतिशत उड़ानों के साथ उड़ानों की अनुमति दी और हवाई किराए के लिए निचली और ऊपरी सीमा निर्धारित करना शुरू कर दिया। एयरलाइंस 40 मिनट की उड़ान के लिए 2,900 रुपये से कम और 8,800 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकती थी। इस पर जीएसटी अलग से देना पड़ता था।

    निचले बैंड को एयरलाइंस की सुरक्षा के लिए पेश किया गया था और ऊपरी बैंड यात्रियों की सुविधा के लिए पेश किया गया था। लेकिन 27 महीने बाद सरकार ने व्यवस्था वापस ले ली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस फैसले पर कहा था कि विमानन ईंधन की कीमतों और उसी की दैनिक मांग की समीक्षा करने के बाद, घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की सीमा को हटाने का निर्णय लिया गया। यह क्षेत्र स्थिर हो गया है और हमें घरेलू हवाई यातायात में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद है।

    कच्चे तेल में वृद्धि से एयरलाइन की लागत में वृद्धि हुई:आइए, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद विमानन ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इससे एयरलाइन कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ गया। जबकि उन्हें टिकट का किराया तय करने का अधिकार नहीं था। लेकिन हाल के दिनों में विमानन ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है।

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि हवाई किराए को हटाने से एयरलाइनों को रियायती किराए की पेशकश करके अपने यात्री भार कारक को बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा ने कहा कि वह एक संतुलित मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ जारी रहेगी। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) की अध्यक्ष ज्योति मायाल ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है और विमानन बुनियादी ढांचे का विकास मौजूदा एयरलाइंस को अपने बेड़े का विस्तार करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा।

    [rule_21]

  • दिल्ली मेट्रो में 15 जगह लगेगा ये नया सिस्टम, यात्रा में भी बचेगा समय- करीब से जानें नए एंट्री सिस्टम को


    डेस्क : दिल्ली मेट्रो सुरक्षा जांच के लिए स्टेशनों में नए आधुनिक प्रावधान लागू करेगी। इसके तहत डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर अत्याधुनिक स्कैनर लगाएगी। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर नए स्कैनर सिस्टम में बैग की जांच करने में कम समय लगेगा, लेकिन नवीनतम स्कैनर सामान में सबसे छोटी वस्तुओं को भी स्कैन करेगा। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी प्रभावी और महत्वपूर्ण है।

    एक नया स्कैनर सिस्टम जो सामान की पूरी तरह से जांच कर सकता है, यात्रियों के लिए अपना सामान ले जाना और उठाना आसान बनाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आधुनिक स्कैनर्स को स्कैन करने में कम समय लगता है।

    कश्मीर गेट, एम्स, मयूर विहार फेज 1, नोएडा सेक्टर-18, राजौरी गार्डन और हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम) के अलावा, कई मेट्रो स्टेशन आधुनिक स्कैनर से लैस हैं।साथ ही कई मेट्रो स्टेशनों पर अत्याधुनिक स्कैनर लगाने की तैयारी चल रही है. नई प्रणाली सुरक्षा में सुधार करते हुए आपके सामान में छोटी वस्तुओं को भी दृश्यमान बनाती है। स्कैनर प्रणाली में एक उच्च कन्वेयर गति होती है, जिसका अर्थ है कि माल तेजी से गुजरता है और स्कैनिंग में कम समय लगता है। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन धीरे-धीरे अपने मेट्रो स्टेशनों में नई स्कैनिंग प्रणाली लागू कर रहा है और जल्द ही इसे सभी स्टेशनों पर लागू करेगा।
    आपका आइटम तुरंत स्कैन किया जाएगा।
    नया स्कैनर प्रति घंटे 550 बैग प्रोसेस कर सकता है।
    वर्तमान में मेट्रो स्टेशनों में लगे स्कैनर प्रति घंटे 350 बैग की सफाई करने में सक्षम हैं। नई प्रणाली के लिए कन्वेयर बेल्ट की गति 30 सेमी/सेकंड और पुरानी प्रणाली के लिए 18 सेमी/सेकेंड है। उच्च कन्वेयर गति पीक आवर्स के दौरान स्कैनर बिंदुओं पर यात्रियों के तनाव को कम करती है।

    नई प्रणाली बेहतर छवियां प्रदान करती है और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एक मॉनिटर भी है। बड़े मॉनिटर और उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों के लिए धन्यवाद, यात्री सामान को बहुत गहन रूप से स्कैन किया जाता है। नई प्रणाली 35 मिमी जितनी छोटी स्टील प्लेटों को भी स्कैन करती है।लगेज स्कैनर के ठीक ऊपर 360 डिग्री कैमरा लगाया गया है। यह कैमरा आपके स्कैनर सिस्टम से पूरी तरह से स्पष्ट ऑडियो और वीडियो कैप्चर करता है। यह ऑडियो-वीडियो सामग्री चोरी या सुरक्षा गार्डों और यात्रियों के बीच विवाद जैसी अवांछित घटनाओं के मामलों में उपयोगी है।

    [rule_21]

  • क्या नाना के संपत्ति पर नाती का अधिकार होगा? जानें – क्या कहता है नियम..


    डेस्क : देश में अब पिता के जमीन पर बेटी और उसके बच्चे या नहीं नाती का भी अधिकार होगा। पहले पिता की मृत्यु होने की स्थिति में संपत्ति पर मालिकाना अधिकार घर का बेटा का होता था। वहीं बेटे ना होने की स्थिति में संपत्ति भतीजे या भाई को मिलता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डीके गर्ग के अनुसार 9 सितंबर 2005 को हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में किए गए संशोधन के माध्यम से बेटियों को पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिया गया।

    SC ने दूर की सभी अटकलें :

    SC ने दूर की सभी अटकलें : अधिवक्ता डीके गर्ग ने कहा कि पुश्तैनी संपत्ति में बेटियों को समान अधिकार देने में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी बाधा को दूर किया है। कोर्ट ने साफ किया है कि अगर किसी लड़की के पिता की मृत्यु हिंदू उत्तराधिकार कानून में बदलाव से पहले हो गई है तो वह उसे पैतृक संपत्ति में समान अधिकार से वंचित नहीं कर सकती।

    नाती-नातिन का भी होगा अधिकार :

    नाती-नातिन का भी होगा अधिकार : दरअसल, उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में किया गया संशोधन भूतलक्षी प्रभाव से लागू नहीं था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में सही किया है। अब इस कानून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए सुधारों से देश की बेटियों को अपने पिता की पुश्तैनी संपत्ति पर पूरा अधिकार मिल जाएगा और अगर पोता या पोता भी चाहे तो मां यानी बेटी की मृत्यु के बाद कर सकता है। अपने नाना की संपत्ति पर अधिकार का दावा करें और वे कानूनी रूप से हकदार होंगे।

    सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ :

    सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ : गर्ग का कहना है कि अब कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि कभी भी पिता की मृत्यु हो गई है, इससे बेटी के अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कानून लागू होने से पहले ही बेटी की मौत हो गई हो तो उसके बच्चे यानी पोता या पोती अपनी मां की तरफ से संपत्ति पर दावा कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • सही सही जानें आखिर कितनी थी Sonali Phogat की संपत्ति ?


    डेस्क : BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की 22 अगस्त की रात को मौत हुई थी. सोनाली की मौत के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी मौत के बाद रोज नए खुलासे किए जा रहें हैं. इस बीच सोनाली की संपत्ति के बारे में भी कई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि सोनाली की संपत्ति करीब 110 करोड़ की है. वही आरोप है कि इसी संपत्ति को हड़पने के लिए उनके PA ने उनकी हत्या की है.

    कितनी प्रॉपर्टी थी सोनाली के पास? रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली को आदमपुर सीट का टिकट मिला था. उसी समय सोनाली ने चुनाव आयोग के सामने हलफनामा भी पेश किया था, जिसमें उनकी संपत्ति में जमीनें, कैश, बैंक में जमा रकम और लाखों के जेवर मिलें थे. साल 2019 के हलफनामे में सोनाली ने बताया था कि उनके पास 12 लाख कैश भी थे. उनके बैंक अकाउंट में 5,11,640 रूपये जमा राशी थी. इसके साथ 50 तोला सोना समेत 19 लाख 25 हजार रूपये के गहने भी शामिल थे.

    हलफनामे के मुताबिक उस समय उनके पास कोई कार नही थी. रिपोर्ट की मानें तो, सोनाली के पास हिसार में एक फार्म हाउस भी है. वहीं सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच ढुंढर गांव में सोनाली की 13 एकड़ ज़मीन भी है. इसके साथ सोनाली का 6 एकड़ में फैला एक रिसोर्ट और एक फार्महाउस भी है. सोनाली की 13 एकड़ ज़मीन की कीमत करीब 96 करोड़ रूपये की है. और उनके एक फार्म हाउस की कीमत करीब सात करोड़ रूपये है. संत नगर में सोनाली के नाम कुछ दुकाने भी हैं जिनकी कीमत तीन करोड़ है. इसके अलावा फिलहाल सोनाली के पास तीन गाड़ियां भी थीं.

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे पहली लक्जरियस ट्रेन, एयरलाइन की तरह मिलती है सुविधा, गेट पर होस्टेस करती हैं स्वागत..


    डेस्क : देश में एक ऐसी प्राइवेट ट्रेन भी मौजूद है जिसमें फ्लाइट की तरह सुविधा दी जाती है। इस ट्रेन का नाम तेजस एक्सप्रेस है। यह लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलती है। बता दें कि सभी सुविधाओं से लैस यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है। इस ट्रेन को कई अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है।इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, अटेंडेंट बटन, गैंगवे पर हाई क्वालिटी कैमरे, सीट के ऊपर फ्लैश लाइट जैसी कई हाई क्लास सुविधाएं दी गई है।

    तेजस एक्सप्रेस में बैठने के लिए बेहद आरामदायक सीट की व्यवस्था की गई है। इस में सफर कर रहे यात्रियों को अच्छे क्वालिटी का खाना नाश्ता और पानी दिया जाता है। इस ट्रेन की खासियत यह भी है कि इसमें किसी फ्लाइट की तरह एयर होस्टेस की तरह होस्टेस मौजूद होती है। इस ट्रेन में यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है। साफ-सफाई से लेकर उत्तम खाना-पीना तक। लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाली यह ट्रेन घूमने के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसमें यात्रियों को सफर का आनंद दोगुना मिलता है। यदि आप अपने परिवार के साथ में सफर करते हैं तो आपके लिए यह सबसे शानदार पल हो सकता है।

    तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को मुफ्त बीमा कवर भी मिलता है। यह बीमा कवर 25 लाख रुपए तक का है। इसके अलावा यदि किसी कारणवश ट्रेन लेट हो जाने की स्थिति में यात्रियों को ट्रेन की ओर से मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। आईआरसीटीसी के अनुसार तेजस एक्सप्रेस के अपने निर्धारित समय से 1 घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंचने पर 100 रुपए और 2 घंटे के लिए 250 रूपये यात्रियों को लौटा दिए जाएंगे। तेजस एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान खाना-नाश्ता और पीने के लिए पानी मुफ्त में दिया जाता है।

    [rule_21]

  • नए ट्रैफिक नियम 2022: हेलमेट पहनने पर भी कटेगा 2,000 रुपये का चालान, जानिए ट्रैफिक के नए नियम


    डेस्क : नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये का चालान किया जा सकता है. आइए समझते हैं कि यह कैसे संभव है। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्कूटर और मोटरसाइकिल की अनुमति है।जानिए ट्रैफिक के नए नियम वरना बार-बार कटेंगे चालान

    नए ट्रैफिक नियमों की बात करें तो अब हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये का चालान काटा जा सकता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि आपने स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाते समय अपनी हेलमेट की पट्टी नहीं बांधी है, तो आपको 194डी एमवीए के नियमों के अनुसार 1000 रुपये का चालान देना होगा। इसके अलावा, यदि आपने खराब हेलमेट (बीआईएस के बिना) पहना है, तो आपको रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है।

    ऐसे में अगर आप हेलमेट पहनकर भी नए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है, हमारा उद्देश्य सिर्फ आपसे 2,000 रुपये चार्ज करना नहीं है। इसके बजाय आपको ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक करना होगा। इससे सड़क हादसों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

    20,000 रुपये से अधिक का चालान देना पड़ सकता: नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, ओवरलोड वाहन चलाने पर 2,000 रुपये प्रति टन का भुगतान करने के अलावा 20,000 रुपये का भारी जुर्माना हो सकता है। पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कई हजार के चालान काटे जा चुके हैं।

    यह देखने के लिए यहां देखें कि क्या चालान काटा गया है:सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। “चेक रन स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद इनवॉइस नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के विकल्प होंगे। यहां वाहन नंबर विकल्प चुनें। फिर दिखाई देने वाली आवश्यक जानकारी भरें। फिर “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करें। इस तरह आप चालान की स्थिति देखेंगे।

    ट्रैफिक इनवॉइस ऑनलाइन कैसे भरें: एक बार फिर, लिंक- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए गए कैप्चा में चालान से संबंधित आवश्यक विवरण भरें। फिर “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां चालान का पूरा विवरण दिखाई देगा। आपको यहां वह चालान ढूंढना होगा जिसके लिए आपको भुगतान करना होगा। चालान के ठीक बगल में ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। फिर भुगतान के संबंध में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें। फिर भुगतान की पुष्टि करें। इससे आपकी ऑनलाइन चालान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब चार्ट बनने पर भी मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड, जानें टिकट कैंसल करने को लेकर रेलवे का ये नियम


    Indian Railway : इंडियन रेलवे समय समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए बदलाव लाते रहती हैं। भारतीय रेलवे की गिनती दुन‍िया के बड़े रेल नेटवर्क में होती है। लंबी से लंबी दूरी के ल‍िए भारतीय रेलवे के जर‍िये सफर करना ज्‍यादा आसान और सुरक्षि‍त है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए रेलवे की तरफ से नियमों में बदलाव क‍िया जाता है ताक‍ि यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

    IRCTC द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी

    IRCTC द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी कई बार यात्री ट्रेन का टिकट बुक कराने के बाद उसे कैंसिल करते हैं। जिसके बाद रेलवे द्वारा कुछ पैसे काटकर बाकी र‍िफंड कर द‍िया जाता है। साथ ही ऐसे भी हालात होते हैं जहां इमरजेंसी में यात्री को टिकट कैंस‍िल कराना पड़ता है। ऐसे में शायद आपके मन में भी यही सवाल आये क‍ि क्‍या चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल कराया जा सकता है। इसी बात आईआरसीटीसी द्वारा जानकारी दी गई है।

    ऐसे मिलेगा रिफंड

    ऐसे मिलेगा रिफंड बिना यात्रा किए टिकट कैंसिल पर रेलवे द्वारा रिफंड दिया जाता है। पर इस र‍िफंड को प्राप्त करने के ल‍िए आपको पहले टीडीआर भरना होगा। ऐसा करने करने के लिए आलक्क सबसे पहले IRCTC की साइट www.irctc.co.in पर विजिट करना होगा। यहां My Account के ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करें। यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में माय ट्रांजेक्‍शन का विकल्प दिखेगा।

    यहां File TDR का विकल्प चुनें और एक व‍िकल्‍प को स‍िलेक्‍ट करके टीडीआर भरना होगा। फिर आपको यात्री से जुड़ी जानकरियां दिखेंगी। इसके बाद पीएनआर, ट्रेन नंबर कैप्चा आद‍ि दर्ज करके रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर क्लिक करके सब्‍म‍िट पर क्लिक करें।

    जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर आप अपने पीएनआर डिटेल्स को वेरीफाई करें। इतना करने के बाद रद्द टिकट के विकल्प को स‍िलेक्‍ट करें। जिसके बाद आपको स्क्रीन पर रिफंड की राशि दिखेगी। मालूम हो टिकट बुक करते समय द‍िए गए नंबर पर रिफंड ma कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

    [rule_21]