Category: India

  • तीसरी बार बाप बनेंगे Manoj Tiwari – गोद भराई सेरेमनी की रस्म शुरू..


    डेस्क : दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नही हैं। अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार वो व्यक्तिगत कारणों से सुर्खियों में आये हैं दरअसल 51 साल की उम्र में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और हाल ही में उनकी धर्मपत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई सम्पन्न हुई है। जिससे मनोज तिवारी के घर मे खुशियों का माहौल बना हुआ हैं, गोद भराई के कार्यक्रम का वीडियो इंटनेट से लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खुद इस वीडियो को शेयर भी किया हैं

    मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

    मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

    मनोज तिवारी ने अपने खुशनुमा पलों को शेयर करते हुए अपने फैन्स को बताया है कि कुछ चीजें शब्दों में बयां नहीं की जा सकती हैं. तीसरी बार पिता बनने को लेकर वह बेहद ही खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. पत्नी सुरभि तिवारी के बेबी शावर का वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा कि, “कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते… सिर्फ महसूस कर सकते हैं.” इसके साथ ही नजरबट्टू इमोजी भी उन्होंने लगायी है.

    [rule_21]

  • आयुषी हत्याकांड : दूसरी जाति के लड़के से शादी करने पर नाराज था परिवार, लाश फेंकने मां गई थी साथ


    डेस्क : यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर मिले लाल सूटकेस के अंदर मिली लकड़ी की लाश की गुत्थी सुलझ चुकी है। सूटकेस से बरामद लड़की की पहचान दिल्ली की आयुषी यादव (21) के तौर पर हुई। आयुषी की हत्या उसके नाराज पिता ने ही की।

    इस हत्याकांड की वजह बनी आयुषी की दूसरे जाति के लड़की से शादी। इतना ही नहीं शादी के बाद से आयुषी अपने परिजनों के साथ ही रहती है और आये दिन उसका अपने माता-पिता से झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार को बरामद कर लिया गया है।

    झगड़े में पिता ने खोया आपा, फिर…(subhead)

    झगड़े में पिता ने खोया आपा, फिर…(subhead)

    बताया गया कि आयुषी ने परिवार की मर्जी के बगैर दूसरी जाति के प्रेमी छत्रपाल से आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली थी। बेटी की इस हरकत से परिवार काफी नाराज था। शादी के बावजूद आयुषी अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रह रही थी और आए दिन बिना बताए घर से बाहर चली जाती थी। इसको लेकर अक्सर उसका अपने माता-पिता से झगड़ा होता था। 17 नवंबर को भी बिना बताए घर से गई आयुषी जब वापस लौटी उसका अपने पिता नीतेश यादव से झगड़ा हुआ।

    इस दौरान नाराज पिता ने आपा खो दिया और बहस के बीच बेटी को अपनी पिस्तौल से दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से घायल हुई आयुषी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुस्से में हुए कांड के बाद पिता ने बेटी की लाश को ठिकाने लगाने का सोचा। इस पूरी वारदात में आयुषी की मां ब्रजबाला यादव ने साथ दिया। शव को हाईवे तक फेंकने के लिए मां खुद साथ गई थी। हत्या की रात उन्होंने बेटी का शव अपने घर (बदरपुर, दिल्ली के मोड़बंद गांव) में रखा और इसके बाद लाल रंग के ट्रॉली बैग में लाश को पैक करके अपनी कार से तड़के 3 बजे घर से निकले। फिर करीब 150 किलोमीटर दूर मथुरा जिले के राया इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर फेंककर वापस दिल्ली लौट आए।

    18 नवंबर की सुबह 11 बजे यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ शव मिला था। जब बेग खोला गया तो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। मामले की जांच आगे बढ़ी तो मामले की परते खुलती चली गई। मृतका के पिता नितेश यादव और मां ब्रजबाला यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    [rule_21]

  • आफताब ने नशे में की थी श्रद्धा की निर्मम हत्या, शव के पास बैठकर रात भर पिया था गांजा..


    डेस्क : चर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब को गांजा पीने की लत है.इसको लेकर उसका श्रद्धा के साथ अक्सर झगड़ा भी होता था. आफताब पूनावाला का गांजा पीना प्रेमिका श्रद्धा को पसंद नहीं आता था. आफताब ने पुलिस को पूछताछ में यह बताया है कि जिस दिन उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या की थी, उस दिन भी वह गांजे के नशे में ही था. उसने बताया है कि हत्या के बाद वह पूरी रात शव के पास बैठकर ही गांजा फूंकता रहा था. वहीं दिल्ली पुलिस का यह कहना है कि वह हत्या की कड़ियों को जोड़ने के लिए उत्तराखंड के देहरादून भी जा सकती है.

    कैसे की श्रद्धा वाकर की हत्या

    कैसे की श्रद्धा वाकर की हत्या

    इस हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला को बीते शनिवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया था. दिल्ली के साकेत की एक अदालत ने गुरुवार को आफताब को फिर से 5 दिन के लिए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को उससे कत्ल और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार और श्रद्धा के शव के टुकड़ों की भी तलाश करनी है.

    पूछताछ के दौरान इस मामले के आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के सामने कई तरह के खुलासे भी किए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हत्यारे आफताब बताया है कि वह गांजा पीने का आदी है. उसने बताया है कि गांजे पीने को लेकर श्रद्धा अक्सर टोका-टाकी करती रहती थी . इसी बात पर अक्सर उन दोनों में झगड़ा भी होता था. आफताब पूनावाला ने पुलिस को यह बताया है कि श्रद्धा वाकर का जिस दिन कत्ल हुआ यानी 18 मई के दिन भी वो गांजे के नशे में ही था.

    शव के पास बैठकर रातभर फूंका गांजा

    शव के पास बैठकर रातभर फूंका गांजा

    आफताब ने पुलिस को यह बताया है कि पहले घर का खर्च चलाने और फिर मुंबई से कुछ सामान दिल्ली कौन लाएगा इस बात पर उसकी और श्रद्धा की लड़ाई हुई थी. इसी बात पर दोनों दिन भर लड़ते रहे थे. इसके बाद आफताब घर के बाहर गया और गांजे की सिगरेट पीकर वापस आ गया. आफताब पूनावाला ने बताया वो उसने गांजे के नशे में श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना ही बंद कर दिया. उसने बताया है कि 18 मई को रात 9 से 10 बजे के बीच उसने गला दबाकर श्रद्धा वाकर की हत्या की थी. हत्या के बाद वह रात भर श्रद्धा वाकर के शव के पास ही बैठा रहा और गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा.

    [rule_21]

  • Dream-11 ने पलट दी किस्मत – महज 3 घंटे में गरीब किसान का बेटा बन गया करोड़पति..


    डेस्क : Dream-11 ऐप ने लातेहार में एक शख्स मंटू प्रसाद की किस्मत को बदल दिया. जिसके बाद वह रातों रात करोड़पति बन गया (Latehar Mantu Prasad won one crore). मंटू प्रसाद ने Dream 11 नाम की गेमिंग ऐप में पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में एक टीम बनाई और 1 करोड़ रूपए का इनाम जीत लिया.

    दरअसल, पुरनी हेरहंज के रहने वाले छोटे से किसान केश्वर साव के बेटे मंटू ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच में Dream-11 में टीम बनाकर 49 रुपये लगाए थे. इस Dream-11 मैच में मंटू 1 करोड़ रुपये जीत गया. मंटू ने बताया कि वह ड्रीम 11 में मैच खेलने का आदी हो गया था. लेकिन, लगातार मिल रही हार के बाद उसने अपने मोबाइल से इस App को डिलीट कर दिया था.

    टी20 विश्व कप आरंभ होने के बाद उसने एक बार फिर अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड किया और टीम बनाकर किस्मत आजमाने लगा. पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में उसने अपनी टीम बनाई थी. उसकी बनाई टीम सर्वश्रेष्ठ हुई और उसने 1 करोड़ रुपए का इनाम भी जीत लिया (

    चतरा के गांव में चलाता है एक मेडिकल स्टोर :

    चतरा के गांव में चलाता है एक मेडिकल स्टोर : मंटू प्रसाद वर्तमान में चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के जबड़ा गांव में एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं. जबकि उनके पिता एक किसान हैं. मंटू ने कहा कि छोटे से मेडिकल स्टोर चलाकर ही वह अपने परिवार का गुजारा भत्ता करते हैं. लेकिन, अब उनका सपना है कि अपना एक बड़ा मेडिकल स्टोर खोलें. इसके अलावा वे कुछ धार्मिक कार्यों में भी जीते हुए पैसे खर्च करेंगे.

    लंबे समय से आजमा रहे थे अपनी किस्मत :

    लंबे समय से आजमा रहे थे अपनी किस्मत : मंटू प्रसाद ने बताया कि वह लंबे समय से लगातार Dream 11 पर टीम बनाकर पैसा लगा रहे थे. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना था. लगातार हार के कारण उन्होंने गेम खेलना बंद कर दिया था. पिछले 10 से15 दिनों से दोबारा टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे. इस बीच 30 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में उनकी किस्मत एकदम से बदल गयी.

    [rule_21]

  • Indian Railway : बुजुर्ग नागरिकों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, जारी किए नए नियम..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके काम की खबर है. भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है. अब से सीनियर सिटीजन्स के लिए सरकार ने नए नियम भी बनाएं हैं, जिसके तहत आप टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. आइये जानिए रेलवे के नए नियम क्या कहते हैं-

    रेलवे ने दी ये जानकारी

    रेलवे ने दी ये जानकारी

    रेलवे हर दिन अपनी सेवाओं को अपग्रेड रखता है, जिससे यात्रियों को सफर करने में ज्यादा आसानी रहे. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से लोअर बर्थ देने के लिए एक खास जानकारी दी है.

    सामने आयी यह घटना

    सामने आयी यह घटना

    हाल ही में एक घटना सामने आयी है, जिसमें एक यात्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैने अपने अंकल के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था, जिसमें मैने लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी क्योंकि उनके पैर में समस्या है जिस वजह से वह अपर या फिर मिडिल बर्थ पर यात्रा नहीं सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको अपर बर्थ ही मिली है.

    इस तरह से करें अपनी बुकिंग

    इस तरह से करें अपनी बुकिंग

    TTE से कर सकते हैं संपर्क

    TTE से कर सकते हैं संपर्क

    इसके साथ ही इंडियन रेलवे ने बताया कि सामान्य कोटा के तहत बुकिंग करने वालों को अलॉटमेंट पूरी तरह से उपलब्धता के आधार पर ही दिया जाता है. इसमें किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है. इसके अलावा इस तरह की स्थिति में आप TTE से संपर्क कर सकते हैं और लोअर बर्थ के लिए बात भी कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • Indian Railway : 3 महीनों के लिए रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें कहीं आपका ट्रेन तो नहीं


    डेस्क : अगर आने वाले तीन महीनों में आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। दरअसल, भारतीय रेल (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। सर्दियों में होने वाले कोहरे चलते ये फैसला लिया गया है।
    जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर से फरवरी तक उत्तर भारत कोहरा की चपेट में रहता है। जिसकी वजह से
    कई स्थानों पर विजिबिलिटी डाउन हो जाती है और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कई बार सर्दियों में ट्रेन हादसों का कारण कोहरा ही बनता है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जिन यात्रियों ने काउंटर से बुकिंग कराई है, उन्हें वहां से अपना टिकट कैंसिल करवाना होगा, वहीं ऑनलाइन बुक टिकटों को कैंसिल करवाना होगा, जिसकी राशि बैंक खातों में वापस कर दी जाएगी।

    रद्द की गई ट्रेनें :

    रद्द की गई ट्रेनें : गाड़ी संख्या (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या (14003 )मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या- (14004) नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 01 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।
    इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जो पूरी तरह से रद्द होंगी। जैसे अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358), 05 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी। कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317), 04 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।
    वहीं अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस ( 12318), 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द।
    हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (12369), 01 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द। देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस (12370), 02 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द। कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620), 05 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द। और गया-कामाख्या एक्सप्रेस (15619) भी, 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।

    [rule_21]

  • ISRO का कमाल – देश का पहला प्राइवेट रॉकेट Vikram-S किया लॉन्च – जानिए – खूबियां..


    डेस्क : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने आज एक और कीर्तिमान रचते हुए देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम- S को लॉन्च कर दिया। ISRO ने बताए समयानुसार सुबह 11:30 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया है। इस बेहतरीन मिशन का नाम प्रारंभ रखा गया है।

    स्काईरूट एयरोस्पेस के को -फाउंडर पवन कुमार चंदाना ने इसे नये भारत का प्रतीक बताया वहीं ISRO ने भारत के साथ लॉन्च के दौरान सहयोग करने वाले लोगों को भी बधाई दी। प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S को हैदराबाद की एक स्टॉर्टअप कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने तैयार किया है। पहले इसके लॉन्च की तरीख 15 नवंबर रखी गयी थी लेकिन मौसम में आये बदलाव के चलते इसे 18 नवंबर को लॉन्च किया गया।

    विक्रम-S नए भारत का प्रतीक’

    विक्रम-S नए भारत का प्रतीक’

    ISRO ने पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S के सफल लॉन्च की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है। उन्होंने कहा कि मिशन प्रारंभ सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस खास मौके पर स्काईरूट और भारत को हार्दिक बधाई। स्काईरूट एयरोस्पेस के को -फाउंडर पवन कुमार चंदाना ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा हैं कि हमने आज भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S के लॉन्च के साथ इतिहास रचा है। यह एक नए भारत का प्रतीक और उज्जवल भविष्य का प्रारंभ है।

    [rule_21]

  • भारत-नेपाल बॉर्डर सील, जानें – कब तक आने-जाने पर रहेगा प्रतिबंध..


    डेस्क : नेपाल बॉर्डर पर अगले 72 घण्टे आने जाने पर रोक होगी. शाम 8 बजे से ही इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. ऐसा पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है. हमारे पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को संसदीय चुनाव होना है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सील करने का भी निर्णय लिया गया है.

    SSB 21वीं वाहिनी के गंडक बराज कंपनी कमांडर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवल परासी जिला के चुनाव कमिश्नर के द्वारा बंदी को लेकर एक पत्र प्राप्त हुआ है. इसी आधार पर बंदी की जा रहा है. हालांकि 20 तारीख यानी रविवार शाम 8:00 बजे के बाद बॉर्डर को खोल दिया जाएगा.

    एंबुलेंस और विषम परिस्थितियों के लिए होगी छूट

    एंबुलेंस और विषम परिस्थितियों के लिए होगी छूट

    नेपाल में प्रतिनिधि सभा-सांसद प्रदेश सभा सदस्य व विधायक पद के लिए इसी 20 नवंबर को चुनाव होगा. चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगेगी. रोगियों व विषम परिस्थितियों में लोगों को आवागमन की छूट भी होगी.

    इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सीमाई क्षेत्र में चौकन्ना भी हैं. एक दूसरे देश में आवाजाही करने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. संदिग्ध होने पर पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है. भारत व नेपाल दोनों देश की खुफिया एजेंसी सीमाई क्षेत्र में पैनी नजर भी बनाए हुए हैं.

    [rule_21]

  • बेटा हो तो ऐसा! जब पुलिस ने पिता को मारा थप्पड़! बेटे ने जज बनकर दिया ‘करारा जवाब’


    डेस्क : आज हम आप लोगों को एक ऐसे कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी प्रेरित हो जाएंगे। ये कहानी उन युवाओं को प्रेरित करती है जो बदलते दौर में अपने पेरेंट्स को भला बुरा कहते हैं। बता दे की अभी वर्तमान समय में बिहार के सहरसा जिले के कमलेश कुमार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हैं।

    बता दे की कमलेश ने 2022 में हुए Bihar Judiciary Exam में 64वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस कठिन सफलता में वर्षों की मेहनत और पिता का त्याग शामिल है। घर चलाने के लिए उनके पिता ने कभी कुली का काम किया तो कभी रिक्शा चलाया। उन्होंने ठेले पर छोले-भटूरे भी बेचे। एक बार पुलिसवाले ने कमलेश के पिता पर हाथ उठा दिया था। यह घटना कमलेश के जिंदगी के लिए बहुत टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

    कमलेश बताते हैं कि उनके पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उसने परिवार पर रहने का संकट आ गया। फिर उन्होंने किराये के घर में रहना शुरू किया। गुजर-बसर के लिए कमलेश के पिता चांदनी चौक पर ठेला लगाने लगे। इस वक्त तक कमलेश ने दसवीं पास कर लिया था। एक दिन जब कमलेश अपने पिता के साथ ठेले पर थे तभी एक पुलिस ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया और जबरन दुकान बंद करवा दिया।

    कमलेश बताते है की इस घटना का उन पर गहरा असर हुआ। उन्होंने कहा मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आया लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था। फिर एक दिन पिता ने मुझे बताया कि ये पुलिस जज से बहुत डरते हैं। बस यही बात कमलेश के मन में बैठ गई और उन्होंने जज बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला कर लिया.

    [rule_21]

  • ऋषिकेश में होगा देश का पहला शानदार ग्लास ब्रिज, बीच से गुजरेंगे वाहन..


    डेस्क : ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। लोग यहां घूमने के लिए देश- विदेश से आते हैं। इस स्थान को लोग राम और लक्ष्मण झूले में सवारी को लेकर भी जानते हैं। इसी के साथ अब ऋषिकेश में देश का पहला ऐसा ग्लास ब्रिज बनेगा, जिस पर लोग आवाजाही करेंगे। जी हां इस ग्लास ब्रिज से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाएंगे देश के कई अन्य जगह ग्लास ब्रिज है।

    लेकिन यहां पर्यटक सिर्फ कुछ देर के लिए ही नजारा देखने के लिए जाते हैं लेकिन ऋषिकेश वाले ब्रिज से होते हुए आवाजाही शुरू की जाएगी। पुल निर्माण से जुड़े कार्य जोरों पर है। ग्लास ब्रिज का निर्माण करने वाले कंपनी लोक निर्माण विभाग के अनुसार जुलाई 2023 तक स्कूल को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा।

    ऋषिकेश में गंगा नदी के ऊपर तैयार किए जा रहे क्लास ब्रिज अपने आप में मनमोहक होगा। इस ब्रिज से आसपास के दृश्य को बखूबी देखा जा सकेगा। इस ब्रिज का नाम “हनुमान सेतु” रखा गया है। जी हां राम और लक्ष्मण जी के नाम से झूला पहले से स्थित है। ऐसे में हनुमान सेतू लोगों को अपनी और भी श्रद्धा से आकर्षित करेगा। इस ग्लास ब्रिज को तीन लेन में तैयार किया जा रहा है। ब्रिज के दोनों तरफ से पैदल यात्री ग्लास पर चलेंगे। वहीं बीच में पुल निर्माण किया जाएगा, जिस पर छोटी गाड़ियां चलेंगी।

    ये हैं ग्लास ब्रिज का ढांचा

    ग्लास ब्रिज काफी मजबूती से बनाया जा रहा है। इस ब्रिज को बनाने में 65 एमएम के शीशे का इस्तेमाल किया जाएगा। पुल गंगा नदी से करीब 57 मीटर की ऊंचाई पर होगा। कांच का पुल करीब 133 मीटर लंबा होगा। यह पुल कुल 8 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें पैदल यात्री कांच का पुल और वाहन पुल दोनों शामिल हैं।

    [rule_21]